ActionDirector क्या है? इसे फ्री मे डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तों क्या आप ActionDirector क्या है? इस ऐप को जानते है, अगर नहीं जानते तो आज की पोस्ट केवल आपके लिए है, जिसमे हमने इस ऐप की खासियत के बारे मे बताया है।

एक्शनडायरेक्टर एकमात्र विडिओ एडिटिंग के लिए ऐसा विकल्प है, जिसके अंदर विडिओ को ही रिकार्ड करके ही उसके अंदर एडिटिंग को कर सकते है, जब आप कोई भी विडिओ को एडिट करते है, तो उसमे हर कोई अपने एडिटिंग का ट्यूटोरियल को नहीं देता।

लेकिन एक्शनडायरेक्टर इस विकल्प को आपके लिए देता है, जिसकी सूझ बूझ से विडिओ को आसानी से एडिट किया जा सकता है, इस ऐप को Taiwan देश मे 11 May 2016 को Cyberlink Corp. द्वारा इंटरनेट पर विकसित किया गया है।

- Advertisement -

तो आज इस पोस्ट मे हमारा विषय यही है, की एक्शनडायरेक्टर क्या है? अथवा इसके उपयोग के बारे मे भी हम आपको बताने वाले है, साथ मे इसके फीचर के बारे मे भी हमने नीचे बताया हुआ है।

ActionDirector क्या है?

ActionDirector एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग कार्य निर्देशन और वीडियो पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए किया जाता है। यह मूवी मेकिंग और वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में एक लोकप्रिय टूल है।

ActionDirector में टाइमलाइन आधारित वीडियो एडिटिंग, ऑडियो मिक्सिंग, कलर करेक्शन, टाइटल और क्रेडिट जोड़ना जैसी विशेषताएं होती हैं। यह 2डी/3डी एनिमेशन, विशेष प्रभाव और ट्रांज़िशन को भी सपोर्ट करता है।

- Advertisement -

इसका उपयोग फिल्म निर्माताओं, वीडियो एडिटर्स, ग्राफिक डिजाइनर्स, यूट्यूबर्स और वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा किया जाता है। यह विंडोज और मैक ओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

इस ऐप का उपयोग आप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस मे आसानी से कर सकते है, इसका लास्ट अपडेट पिछले साल 2 August 2023 आया था, अपडेट होकर इसकी प्रीमियम सुविधाओ को Unlock किया गया है।

ActionDirector Without Watermark कैसे डाउनलोड करे?

ActionDirector को बिना वोर्टमर्क आपको डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, आप इसको ऐसे ही प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है, एंड्रॉयड डिवाइस मे इसे आप उसके गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा iOS डिवाइस मे आप इसको उसी के स्टोर से प्राप्त कर सकते है, इन केस iOS डिवाइस के लिए उसमे वोर्टमर्क शो हो रहा है, तो आप इसकी प्रीमियम की सुविधा को खरीद कर उसके वोर्टमर्क को रिमूव कर सकते है।

लेकिन अगर ऐसा एंड्रॉयड डिवाइस मे भी दिखा रहा है, और आप इसकी प्रीमियम सुविधा नहीं खरीदना चाहते तो आप हमारे बताए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बिना वोर्टमर्क वाला ActionDirector को डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाईल डिवाइस के प्लेस्टोर को छोड़ कर कोई भी ब्राउजर को ओपन करे।
  • उसमे आपको ActionDirector Apk लिख कर सर्च करना है या फिर आप Without Watermark लिख कर भी सर्च कर सकते है।
  • वहाँ आप कोई भी साइट पर विज़िट कर सकते है, जो की गूगल आपको काफी सारी साइट सग्जेस्ट कर देगा।
  • अब आप वहाँ से कोई भी एक्शनडायरेक्टर ऐप को डाउनलोड कर सकते है, ये आपको बिना वोर्टमर्क मे ही मिल जाएगा।

एक्शनडायरेक्टर ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

एक्शनडायरेक्टर का इस्तेमाल काफी आसान तरीके से किया जा सकता है, अथवा इसके फीचर इतने आसान है और इसका इंटरफेस भी काफी ज्यादा आसान दिया गया है, जिससे नॉर्मल विडिओ को प्रोफेशनल विडिओ मे बदला जा सकता है, चलिए बताते है इसका इस्तेमाल कैसे करते है।

  • सबसे पहले मान कर चलते है अपने इस ऐप को अपने मोबाईल डिवाइस मे पहले ही इंस्टॉल करके रखा हुआ है।
  • इस ऐप को ओपन करेंगे उसकी सभी पर्मिशन को अलाउ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद न्यू प्रोजेक्ट के ऑप्शन को चुनेंगे।
  • अब उसके बाद अपने कोई भी मीडिया फाइल को चुनेंगे विडिओ या कोई बड़ी विडिओ को भी आप चुन सकते है।
  • जब आप अपनी विडिओ को चुनेंगे तो उसको ड्रैग ड्रॉप करके वो आपके एडिटिंग ऑप्शन मे आकार एडिट होने के लिए रेडी होगी जो की आपको Manually करनी है।
  • जब आप अपनी विडिओ को चुनेंगे तो सबसे पहले उसमे एक ऑप्शन को क्लेयर करना होगा जैसे विडिओ का फ्रेम रेट, आकार, आदि को सेट करना होगा।
  • अब उसके बाद आप टाइमलाइन पर अपनी मीडिया क्लिप्स को सम्मिलित करें, आपको ट्रिम, कट, स्प्लिट करने का विकल्प मिलेगा।
  • उसके अलावा विडिओ मे कोई भी सॉन्ग को जोड़ सकते है, अगर आपके पास औडियो सॉन्ग नहीं है, विडिओ मे कोई भी सॉन्ग तो उसे आप Mp3 मे कम्प्रेस करके जोड़ सकते है।
  • अपना कोई भी बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते है, उसके साथ कोई भी डाइलॉग को जोड़ सकते है, या फिर विडिओ कलर अजस्ट्मन्ट कर सकते है।
  • एडिट टैब पर जाकर ऑडियो, एनिमेशन, फिल्टर्स और ट्रांज़िशन जैसे विशेष प्रभाव जोड़ सकते है।
  • विडिओ एडिट होने के बाद उसको कहीं भी शेयर कर सकते है, अथवा अपनी विडिओ की Fps को बढ़ा सकते है या फिर HD क्वालिटी मे उसको सेव कर सकते है।

ActionDirector App के Features

ActionDirector के फीचर तो काफी सारे दिए गए है, लेकिन सभी ऐप के कुछ फीचर मुख्य होते है, ऐसे ही कुछ मुख्य फीचर इसमे भी दिए गए है, जिनसे विडिओ को जबरदस्त बना सकते है, अथवा उसे प्रोफेशनल भी बना सकते है, तो चलिए बताते है कुछ फीचर इस ऐप के।

  • टाइमलाइन के आधार पर विडिओ एडिट कर सकते है, उसे ट्रिम, कट या मर्ज कर सकते है
  • विडिओ मे औडियो को जोड़ कर उसके बैकग्राउंड से मिक्स कर सकते है
  • बैकग्राउंड के स्कोर और उसके नॉइज़ को कम कर सकते है या फिर उसी मे वॉयसओवर भी लगा सकते है
  • कलर करेक्शन के टूल दिए गए है, जिसमे आप अपनी विडिओ के कलर को अजस्ट कर सकते है, उसकी ब्राइट्निस, सैचरैशन, व्हाइट बैलन्स, कन्ट्रैस्ट को कंट्रोल कर सकते है
  • डी/3डी एनिमेशन और विशेष प्रभाव, टाइटल, ट्रेंज़िशंस, ओवरले आदि जोड़ सकते है
  • हाई क्वालिटी विडिओ एक्सपोर्ट से लेकर 4K क्वालिटी मे विडिओ को एक्सपोर्ट कर सकते है
  • मल्टीकैम एडिटिंग एक से अधिक कैमरे की फुटेज को एक साथ एडिट कर सकते है
  • एक्सपोर्टिंग कई फॉर्मेट में एमपी4, एवीआई, एमकेवी आदि दिए गए है

अकसर पूछे जाने वाले सवाल

ActionDirector से क्या होता है?

एक्शनडायरेक्टर एक विडिओ एडिटिंग ऐप जिसके अंदर विडिओ को अच्छी तरह से एडिट किया जा सकता है।

क्या ActionDirector फ्री में यूज़ कर सकते है?

जी हाँ दोस्तों आप इस ऐप का उपयोग फ्री मे कर सकते है, अन्यथा आप इसकी प्रीमियम सुविधा खरीद कर भी इसके अड्वान्स फीचर को उपयोग मे ले सकते है।

क्या ActionDirector iOS मे भी काम करता है?

एक्शनडायरेक्टर केवल अभी एंड्रॉयड डिवाइस मे विकसित किया गया है, जल्द ही ये ऐप iOS डिवाइस के लिए भी विकसित किया जाएगा।

Conclusion Point

दोस्तों आपने ActionDirector के फीचर को तो पढ़ लिया होगा, अथवा इसकी पूर्ण जानकारी को दिया हूँ इसके अलावा इसमे हमने मुख फीचर को बताया है, अन्यथा इसके फीचर तो काफी सारे दिए गए है, जिससे आप बड़ी लेंथ की विडिओ को एडिट कर सकते है।

जिस तरह के फीचर को KineMaster मे दिया गया है, उसी तरह के फीचर भी एक्शनडायरेक्टर मे है, ये दोनों काफी लोकप्रिये ऐप है।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा हमने इस पोस्ट की माध्यम से इसके फीचर और इसका इस्तेमाल करने का तरीका बताया है, ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, अन्यथा कोई डाउट है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे अपनी राय दे सकते है।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment