अगर आप भी सेल्फी लेने का शौक रखते है और एक अच्छे कैमरा ऐप की तलाश कर रहे है तो B612 App आपको सभी लोगो को बेहद पसंद आएगा।
इस ऐप के बारे मे सिर्फ लोग इतना जानते है, की ये सिर्फ फोटो को अलग अलग फ़िल्टर मे क्लिक खींचता है। लेकिन ऐसा नहीं है, ये ऐप फोटो को एडिटिंग करने के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है।
दोस्तों अगर आप B612 ऐप क्या है, इस बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए EditingOkay.Com द्वारा इस लेख को पढ़ रहे है। तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे, ताकि आप इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके।
B612 App क्या है?
B612 एक सेल्फी कैमरा ऐप है जो आपको सेल्फी लेने और सजाने-संवारने के लिए कई फीचर्स प्रदान करता है। इस ऐप की शुरुआत सिर्फ फोटो को शूट करने के लिए हुआ था। जब इसके चर्चे ज्यादा बढ़ गए, तो इसको फोटो शूट करने के साथ इसमे फोटो और वीडियो एडिट करने का अलग टूल डाल दिया गया।
जिसकी वजह से इस ऐप को आज भी काफी अच्छा Response मिला, क्युकी इसकी कंपनी समय समय पर आने वाली टेक्नोलॉजी को देखते हुए अपने ऐप में सुधार और नए फीचर लाते गए।
दोस्तों आप लोगो को यकीन नहीं होगा की B६१२ ऐप Oct 9, 2014 को प्ले स्टोर पर रिलीज़ हुआ था। तब से लेकर अभी तक इसने 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड ले चूका है।
जब बात इस ऐप की चल ही रही है तो आपको मै बता दूँ की B612 App को बनाने वाली कंपनी का नाम SNOW Corporation है। जिसने इस ऐप के अलावा EPIK Photo & Vita Video Editor जैसा ऐप बनाया है, जिसपर करोड़ो में प्ले स्टोर पर डाउनलोड है।
मै B612 मे कौन सी एडिटिंग कर सकता हूँ?
वैसे तो खास B612 फोटो फ़िल्टर वाला ऐप है, लेकिन आप इसमे अल इन वन फोटो एडिटिंग तथा विडिओ एडिटिंग भी आप इसमे आसानी से कर सकते है।
जिस तरह से आप फोटो को एडिट कर सकते है, उसी तरह विडिओ को जोड़ कर आप इस ऐप मे विडिओ एडिटिंग भी कर सकते है।
B612 के खास फीचर्स
B612 एक ऐसा ऐप है जिसमे आपको फीचर्स भरमार है, सबसे पहले आपको इस ऐप को इनस्टॉल करते ही आपको कैमरा का ऑप्शन मिलता है। जिसमे आप अपनी सेल्फ़ी ले सकते है।
सेल्फ़ी के साथ उसमे आप अपनी पसंद का फ़िल्टर लगा सकते है, इस ऐप को इसलिए ही चुना गया तो सबसे पहले इस फीचर का लोग प्रयोग करते है।
अन्यथा आप इसके फीचर के बारे मे जानकारी चाहते है, तो निम्नलिखित रूप से नीचे दिए है:
- कलर एडिटिंग: B612 मे कलर एडिटिंग के लिए फेस पर ब्यूटी इफेक्ट के साथ बालों का रंग तथा बॉडी एडिटिंग टूल सरल तरीके से काम करता है।
- नया दिन नया तस्वीर: हर पल हर दिन के लिए इसमे नए नए फ़िल्टर दिए जाते है, चाहे कोई फेस्टिवल हो या अकैशन सभी प्रकार के फ़िल्टर दिए गए है।
- एआर मेकअप: नैच्रल मेकअप से लेकर ट्रेंडिंग मेकअप अपने फोटो मे कर सकते है, अथवा अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए अजस्ट का प्रयोग करे।
- फ़िल्टर और इफेक्ट: विभिन्न प्रकार के फ़िल्टर और इफेक्ट मोजूद है, जो सेल्फ़ी को अलग अलग रूप मे खींचने के लिए अनुमति देते है।
- बेसिक ग्रिड टूल: फोटो को अलग अलग कोलाज बनाकर सेट करे, अथवा उसमे सैचरैशन और ब्राइट्निस अपने तरीके से सेट करे।
- बॉर्डर्स और क्रॉप: फोटो मे अलग से बॉर्डर को जोड़े, इसके अलावा फोटो अपने तरिक क्रॉप करके उसमे अजस्ट्मन्ट टूल की एडिटिंग का प्रभाव डाले।
- सजावट स्टिकर और Text: फोटो को विभिन्न रूप से स्टिकर और Text से सजा सकते है, अथवा अपना कस्टम स्टिकर बनाकर पिक्चर मे लगा सकते है।
B612 का ऐप का इस्तेमाल कैसे करे
B612 App का प्रयोग करना कोई ज्यादा कठिन नहीं है, कुछ लोग इसमे फ़िल्टर से फोटो को शूट करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है। लेकिन फोटो एडिटिंग के टूल देख कर शॉक मे रह जाते है।
तो आप लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं हम इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करते है, वो भी निम्नलिखित रूप से बता रहे है:
- सबसे पहले आप एंड्रॉयड डिवाइस मे इनस्टॉल करने के प्ले स्टोर से करेंगे। यदि आप iOS डिवाइस है, तो उसके स्टोर Get के बटन को दबाकर प्राप्त करेंगे।
- ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपको इसकी प्रीमियम की सुविधा का ऑप्शन मिलेगा जिसे आप स्किप करके, आगे बढ़े आपको इसमे अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है।
- B612 के होम बार पर जाने के बाद आपको आपको सारी फोटो का एक्सेस को अनुमति देना है, जिसके बाद से गॅलरी की कोई भी फोटो चुन सकते है।
- लेकिन उससे पहले आपको सबसे पहले कैमरा का ऑप्शन मिलेगा, जिसमे आप अपनी सेल्फ़ी या फोटो को ले सकते है। जिसमे अनेक प्रकार के फ़िल्टर से अपनी फोटो की खूबसूरती को बढ़ा सकते है।
- यदि आप सिर्फ फोटो को जोड़ कर एडिट करना चाहते है, तो कैमरा के साइड मे एडिट का ऑप्शन पर क्लिक करके आपका फोटो एडिटिंग टूल मे प्रवेश कर जाएगा।
- जिसके बाद नॉर्मल फोटो से खींचा हुआ फोटो के लिए ब्यूटी का ऑप्शन मिलता है, जिसमे आप अलग तरह इफेक्ट फेस या बॉडी पर डाल सकते है।
- उसके बाद एन्हैन्स का ऑप्शन मे जाकर अपने फोटो को AI द्वारा उसमे इफेक्ट का या कोई भी फ़िल्टर को डाल सकते है, तथा उसी ऑप्शन मे आपके धुंधले फोटो को साफ कर सकते है।
- इसके बाद आपको बैकग्राउंड या उस बैकग्राउंड से अपनी फोटो को रिमूव करना है, तो रिमूव ऑप्शन से जाकर कर सकते है।
- उसके बाद B612 ऐप मे वो सभी फीचर मिलते है, जो नॉर्मली से सभी ऐप मे मिलते है। जैसे स्टिकर, Text फ़िल्टर, क्रॉप, हेयर कलर, मेकअप आदि ऑप्शन मिल जाते है।
इस तरह से आप B612 ऐप का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, फोटो को एडिट करने के बाद आप अपने डिवाइस मे आसानी से सेव कर सकते है। अन्यथा उसको डायरेक्ट कोई भी सोशल मीडिया से साझा भी कर सकते है।
B612 ऐप का उपयोग कहां किया जा सकता है?
B612 App का उपयोग कहा किया जा सकता है? इसके बारे में बताने की जरुरत नहीं है। अगर आप एक प्रोफेशनल फोटो और विडियो एडिटर है तो आपको बखूबी मालूम होगा।
लेकिन फिर भी मै बता देता हूँ की इस ऐप का इस्तेमाल यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा बहुत सारे सोशल मीडिया की इमेज बनाने के लिए उपयोग करते है।
इसके अलावा B612 ऐप का उपयोग फोटो एडिटिंग, सेल्फ़ी फोटो क्लिकींग अथवा विडिओ एडिटिंग भी आप आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों आप जान गए होंगे किस तरह से फोटो को B612 App में एडिटिंग कर सकते है, तथा आप इसके फ़िल्टर की मात्रा भी आप जान गए होंगे। हमने इस लेख के माध्यम से इस ऐप की पूरी जानकारी आपको दी है।
हमारी प्राप्त जानकारी के अनुसार ये B612 ऐप साउथ कोरिया Snow Inc. द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है। साथ ही यह सबसे अच्छा फोटो बनाने वाले ऐप्स की लिस्ट में बहुत पोपुलर ऐप है।
इसलिए हम उम्मीद करते है आपको B612 क्या है पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, हमने अपनी कोशिश से इस ऐप को किस तरह से इस्तेमाल करते है। अथवा इस ऐप के सभी फीचर के बारे मे आप जान गए होंगे।
यदि आपको ये लेख पसंद आया तो अपने फोटो एडिटिंग मे दिलचस्प रखने वाले दोस्तों को सोशल अकाउंट के जरिए साझा कर सकते है। अथवा इस लेख से संबंधित कोई भी परिक्रिया आप देना चाहते है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।