आज कल के युग में रोजाना कुछ ना कुछ अविष्कार होते रहते है। जिससे इन्सान का काम आसान हो जाता है। उसी तरह फोटो एडिटिंग के दौर में Canva App का अविष्कार करके फोटो और ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग को आसान बना दिया है।
अगर आप करे Canva की तो यह All-In-One टूल है। जिसके सभी प्रकार के काम को आसान बना दिया है। जैसे- फोटो एडिटिंग, विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाईन, टेम्पलेट आदि है।
आज का पोस्ट उन्ही लोगो के लिए बनाया जा रहा है। जिसे Canva App का इस्तेमाल करना नहीं आता है और इससे जुड़ी कामो के बारे में मालूम नहीं है। उन्ही लोगो को सिखाने के लिए यह पोस्ट लिखा गया है।
अगर किसी इन्सान को फोटो डिजाइनिंग का “अ” भी मालूम नहीं है, तो घबराने की जरुरत नहीं है, बलके यह पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़े।
What is Canva?
कैनवा एक फ्री Web Based Platform है जो लोगों को आसानी से असरदार ग्राफिक डिज़ाइन और मल्टीमीडिया कंटेंट बनाने देता है। इसमें प्री-डिज़ाइन टेम्पलेट, फ़ोटो एडिटिंग टूल्स, फ़ॉन्ट्स, स्टॉक इमेजेस और चित्रों का बहुत बड़ा Collection शामिल है।
कैनवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है। इसमें ग्राफिक डिज़ाइन का कोई पूर्व अनुभव नहीं होना आवश्यक। आप खुद की क्रिएटिविटी के साथ आकर्षक डिजाइन बना सकते हैं।
कैनवा से लोग Logo, Poster, Infographic, प्रेजेंटेशंस, सोशल मीडिया ग्राफिक्स, वीडियो थंबनेल और अन्य डिजिटल कंटेंट को डिज़ाइन कर सकते हैं।
कैनवा की शुरुआत 28 जून 2012 को Melanie Perkins, Cliff Obrecht and Cameron Adams नामक तीन व्यक्तियों द्वारा की गई थी। ये एक Cloud वेबसाइट है, आप इसको बिना डाउनलोड करे भी इसका ऑनलाइन उपयोग कर सकते है।
कैनवा ऐप क्या है?
कैनवा ऐप एक मोबाइल वर्शन है। जो एंड्राइड और एप्पल यूजर के लिए बनाया गया है। जिस तरह से मोबाइल फ़ोन सभी लोगो के पास है। उस तरह से सभी लोगो के पास कंप्यूटर और लैपटॉप नहीं है।
इसीलिए कैनवा की कंपनी ने डिजाइनिंग की डिमांड देखकर इसकी मोबाइल वर्शन में भी लांच कर दिया है। अगर बात करे इसकी डाउनलोड संख्या की तो गूगल प्ले स्टोर से इसको 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया है। अथवा iOS डिवाइस की संख्या भी यही आँकी गई है।
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है, फिर सर्च बार में “Canva” टाइप करके सर्च करे। इसके बाद “Install” बटन पर क्लिक करे।
इसके साथी ही कैनवा ऐप आपको 85 भाषाओ मे से कोई भी भाषा चुनने की अनुमति देता है। जिससे आप अपनी भाषा इस ऐप को रन करके इसमे अपना कार्य कर सकते है।
कैनवा ऐप में कितने प्रकार के फीचर और टूल है?
Canva App बहुत तरह के फीचर और टूल डिज़ाइनर को प्रोवाइड करता है। जिसकी मदद से आसानी के साथ किसी भी तरह का फोटो, पोस्टर, इन्फोग्राफ़िक और थंबनेल बना सके।
इस ऐप में इतने सारे फीचर दिया गया है की आप थक जायेंगे इस्तेमाल करते करते लेकिन इसकी फीचर में कमी नहीं हो सकती।
आप को बता दे की इसमें कुछ फीचर Paid है, यानि आपको इस्तेमाल करने के लिए पैसा देकर खरीदना होगा। वैसे फ्री वाले प्लान में ही बहुत कुछ है। जिससे आपका काम हो जायेगा।
यहाँ आपको कैनवा ऐप के फीचर और टूल्स निम्नलिखित रूप में दिया जा रहा है:
Presentation – ऑफिस कार्य या अपना निजी कार्य के लिए प्रेज़न्टैशन का उपयोग कर सकते है।
Template & Infographics – डिजिटल मार्केटिंग के लिए इंफोरग्राफिक्स को बना सकते है, उसके अलावा अनेक प्रकार के टेम्पलेट जैसे बर्थ्डै, वेडिंग, ऐनवर्सरी, इन्विटैशन आदि के टेम्पलेट को तैयार कर सकते है।
Logo & Banner – अपने नाम के लोगों या अपने व्यवसाय के नाम से लोगों या कोई भी बैनर को बनाकर सजा सकते है।
Easy Editing Use – फोटो को क्रॉप करने या उसमे प्रभाव को डालने के लिए सभी टूल इस ऐप मे उपलब्ध है, जिससे आप सरल एडिटिंग कर सकते है।
Short Screen – बार बार आ रहे विज्ञापनों से बचने के लिए शॉर्ट स्क्रीन का कैनवा ऐप मे प्रयोग कर सकते है।
Photo Grid – ढेर सारे आकर्षक फोटो ग्रिड और फोटो कॉलेज बना सकते है, एक ग्रिड मे 5 से ज्यादा फोटो को अलग अलग स्टाइल मे रख सकते है।
Social Media Template – इंस्टाग्राम, टिकटॉक, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, स्नैपचैट, लिंक्डइन आदि के लिए हजारों टेम्पलेट खोजे।
Products Design – अपने बनाए गए उत्पादों पर आसानी से डिजाइन करे, अथवा उत्पाद के लोगों को भी डिजाइन करे।
Mobile Design to Desktop – मोबाइल पर डिज़ाइन प्रारंभ करें और अपने डेस्कटॉप पर निर्बाध रूप से समाप्त करें।
इसके अलावा बहुत सारे फीचर दिया गया है। जिसे आपको यूज़ करना चाहिए।
कैनवा का इस्तेमाल ज्यादातर किस काम के लिए किया जाता है?
वर्तमान समय मे कैनवा ऐप एक बेहतरीन डिज़ाइनिंग टूल है, जिससे आप किसी भी तरह के बैनर या यूट्यूब की विडिओ के कवर फोटो पर लगाने के लिए बना सकते है।
इसके अलावा इस ऐप मे प्रमाण पत्र निमंत्रण पत्र का भी आप आसानी से बना सकते है। इसमे हजारों टेम्पलेट की तादाद भी मिल जाएगी, अथवा किसी भी तरह के टेम्पलेट को आप इसमे खोज सकते है।
इसके अलावा हजारों एलिमेंट्स यानि लोगों आप अपने बैनर या इन्फोग्राफिक्स के लिए खोज सकते है।उसी तरह 5 सबसे चर्चित को जो आसानी से कर सकते है, निम्नलिखित रूप से बताए है।
#1. प्रेज़न्टैशन बनाने लिए कैनवा का प्रयोग
दोस्तों अक्सर ऑफिस के कार्य या कोई भी प्रोफेशनल कम के लिए हमे प्रेज़न्टैशन की जरूरत पढ़ती है। प्रेज़न्टैशन बनाने के लिए वैसे तो लोग और ऐप का इस्तेमाल करते है।
या फिर कंप्युटर या लैपटॉप पर अपनी प्रेज़न्टैशन की फाइल को तैयार करते है, लेकिन आप कैनवा का प्रयोग करके अपनी प्रेज़न्टैशन को तैयार कर सकते है।
कैनवा ऐप मे परेसेटटीऑन बनाने के लिए काफी ज्यादा फीचर दिए गए है, प्रेज़न्टैशन बनाने के लिए अपनी पसंद के Text को चुन सकते है। अथवा आप उसमे इमेज का प्रयोग भी कर सकते है।
#2. कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए कैनवा का प्रयोग
आज के युग मे छोटे से लेकर बड़े इंसान तक महिला से लड़की तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है। जिसमे वो अच्छे अच्छे फोटो व विडिओ को पोस्ट करते है।
कुछ लोग ऐसे होते है जो केवल मनोरंजन के लिए ही सोशल का प्रयोग करते है। और कुछ ऐसे भी होते है, अपने फायदे के लिए या फिर ये कहलों पैसा कमाने के लिए सोशल पर ऐक्टिव रहते है।
लेकिन पोस्ट तैयार करने के लिए एडिटिंग ऐप का प्रयोग किया जाता है, जो कैनवा से कर सकते है। जी हाँ दोस्तों आप कोई भी सोशल की पोस्ट कैनवा ऐप से बना सकते है।
#3. यूट्यूब थम्नैल बनाने के लिए
दोस्तों हमारा मानना तो यही है, यदि आप एक अच्छे ओर बड़े यूट्यूबर है। तो आप कैनवा ऐप का जरूर इस्तेमाल करे, क्युकी यूट्यूब की विडिओ मे कवर लगाने के लिए एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।
जिसे यूट्यूब थम्नैल भी कहा जाता है, तो उसके लिए एक मात्र विकल्प कैनवा ऐप है। जिससे आप किसी भी तरह का थम्नैल बनाकर अपने यूट्यूब पर ट्राफिक बटोर सकते है।
वैसे तो पिक्सआर्ट भी थम्नैल बनाने मे काफी ज्यादा कारगर है, लेकिन कैनवा ऐप भी कुछ कम नहीं है। तो आप भी थम्नैल बनाने के लिए एक बार कैनवा का प्रयोग जरूर करे।
#4. ग्राफिक्स बनाने के लिए कैनवा का प्रयोग करे
ग्राफिक्स एक ऐसा होता है, जिसमे कोई भी लोगों या डाटा को प्रदर्शित कर सकते है। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे ग्राफिक्स बनाने के लिए तो अलग ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।
या फिर उस ऐप को खरीदना होता है, जो हम ग्राफिक्स बनाना चाहते है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, आप कैनवा ऐप मे भी किसी भी तरह के ग्राफिक्स को बना सकते है।
सिर्फ कैनवा ऐप मे ही इस टूल का प्रयोग किया जाता है, और कोई भी ऐप इस टूल की या ग्राफिक को बनाने की अनुमति प्रदान नहीं करता है।
#5. इन्फोग्राफिक्स बनाने के लिए कैनवा का उपयोग करे
आज के डिजिटल युग मे काफी लोग इंटरनेट से जुड़ चुके है, कुछ लोग अपने काम को छोड़ कर अब इंटरनेट से कमाना शुरू कर रहे है। सबसे ज्यादा लोग आज कल डिजिटल मार्केट का प्रयोग कर रहे है।
डिजिटल मार्केट अलग अलग लेवल के काम होते है, लेकिन उसमे इन्फोग्राफिक्स का उपयोग जरूर किया जाता है।
इंफोरग्राफिक्स को बनाने के लिए आप कैनवा का उपयोग कर सकते है, उसमे अलग अलग तरह टेम्पलेट तैयार करके अपने ब्लॉग या डिजिटल मार्केटिंग के कोई कार्य मे प्रयोग कर सकते है।
Canva App ka Use Kaise Kare?
दोस्तों बहुत लोग कैनवा ऐप का प्रयोग करना काफी कठिन समझते है, लेकिन ऐसा नहीं है। आप जिस तरह से दुसरे फोटो एडिटिंग ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।
उसी तरह फोटो एडिटिंग के लिए इसको भी प्रयोग मे ले सकते है, बस कुछ लोगों को इसमे प्रेज़न्टैशन और इन्फोग्राफिक्स बनाने के लिए इसकी बेसिक टूल को सीखना पढ़ता है।
अब जानते है की Canva App को मोबाइल में कैसे इस्तेमाल करते है। इसके लिए सबसे पहले आप इस ऐप को प्ले स्टोर से अपने फोन इंस्टॉल करेंगे। फिर इसके बाद ऐप को ओपन करेंगे।
फिर Skip बटन पर Click करके आगे बढ़ जाए।
अब आपको Canva App में Register करना होगा। बिना रजिस्टर किये आगे का स्टेप को पूरा नहीं कर सकते हो। Register करने के लिए आपके पास “Continue with Google”, “Continue with Facebook” और “Continue Another Way” का Option है।
आप चाहे तो डायरेक्ट फेसबुक से कर सकते है, लेकिन मै गूगल से करता हूँ। गूगल पर क्लिक करने के बाद जीमेल को choose करने का option मिलता है।
एक बार जब इस ऐप में लॉग इन हो जायेंगे तब बहुत सारे आप्शन देखने को मिलता है। जिसमे टॉप में For you, Social Media, Videos , Presentations, search आदि का आप्शन मिलता है।
टॉप के बाद बॉटम में भी पांच आप्शन मिलता है जिसमे Home, Projects, “+”, Templates, Pro आदि मिलता है।
जब “+” वाले आइकॉन पर क्लिक करते है, तो इमेज का फॉर्मेट choose करने के लिए बहुत सारे आप्शन मिलता है। जैसे – Mobile Video, Presentation, Instagram Post, Resume, Logo आदि।
जब एक बारे साइज़ को सेलेक्ट कर लेते है तो फिर निचे बॉटम में बहुत सारे टूल मिलता है। जिसका अलग अलग काम होता है।
एक बार जब फोटो एडिटिंग पूरा हो जायेगा, फिर टॉप में डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके एडिटिंग किया हुआ फोटो को अपने गैलरी में सेव कर सकते है।
दोस्तों इस तरह से आप बड़े ही आसानी से Canva App का इस्तेमाल कर सकते हो। बाकि ऐप्स के मुकाबले में यह ऐप का इंटरफ़ेस काफी आसान है।
कैनवा में डिजाईन करने का तरीका कहा से सीखे?
दोस्तों कैनवा में डिजाइन करने के लिए आप हमारे लेख को पढ़कर सीख सकते है, अन्यथा आप यूट्यूब से भी सीख सकते है। लेकिन हमने भी इसके पूरे ट्यूटोरियल को बताया है।
उसके अलावा इसके सभी फीचर और टूल से प्रेज़न्टैशन, लोगों, बैनर या इन्फोग्राफिक्स भी बनाने के लिए भी बताया है।
Canva Free और Canva Pro में क्या अंतर है?
अगर फ्री और प्रो की बात करे तो बस इतना फर्क है की आपको फ्री वाले आप्शन में प्रीसेट टेम्पलेट जिसमे आलरेडी आपके बिज़नस या स्कूल का टेम्पलेट बना होता है वह paid वाले आप्शन में मिलता है।
इसके अलावा निचे बताने जा रहा हूँ, की प्रो वर्शन खरीदने पर क्या बेनेफिट्स मिलता है।
Canva Free
दोस्तों कैनवा फ्री के जो फीचर है, वो नॉर्मल तरीके के होते है। लेकिन जब हम कैनवा प्रो को उपयोग करते है। तो उसमे हमे जरूरत के अनुसार से भी ज्यादा फीचर मिल जाते है।
फ्री वाले वर्शन में आप वह हर काम कर सकते हो, जिसकी आपको जरुरत है। लेकिन जब बात आती है की प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग या कम टाइम में ज्यादा काम करना तब फ्री वाले वर्शन से काम नहीं बनता है।
आप फ्री वाले वर्शन में भी Youtube Thumbnail, Website Cover Photo, Instagram Photo इसके अलावा बहुत कुछ जो आप डिजाईन करना चाहते है।
Canva Pro
कैनवा प्रो का प्रीमियम प्लान दो तरह का होता है। पहला जिसमे हर महीने आपको पैसे देने पड़ते है। जिसकी कीमत 499/ Month है।
दूसरा सालाना पैसा देना पड़ता है। जिसकी कीमत एक साल का 3,999/Year है। इसके अलावा 14 दिन के लिए Free Trail भी ले सकते है।
दोस्तों आपको यह भी जान लेना चाहिए की अगर प्रो प्लान खरीदते है तो क्या क्या फीचर और टूल आपको मिलते है। जिसके लिए आपको निचे लिस्ट की माध्यम से बताया गया है।
Background Remover:- सिर्फ एक टैप से ही फोटो का पूरा बैकग्राउंड को हटाए, अथवा पिक्चर को बैकग्राउंड से निकले।
Magic Resize:- तुरंत अपने प्रोजेक्ट का आकार किसी भी फोटो और वीडियो लेआउट में बदलें।
Resources:- आपको 100+ मिलियन से भी ज्यादा फोटोज, templates, ग्राफ़िक्स और वीडियोस का अनलिमिटेड एक्सेस मिलता है।
Fonts:- इसमें आप खुद का पर्सनल फॉण्ट डाल सकते है और गूगल का फॉण्ट भी डाल सकते है।
Storage:- साथ ही Projects के लिए 100 GB Storage और कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है।
कैनवा के अलावा और कितने वैकल्पिक है?
दोस्तों कैनवा के वैकल्पिक तो बहुत है, जिसमे फोटो एडिट कर सकते है। वो ऐप से आप फोटो और विडिओ दोनों एडिट कर सकते है।
PicsArt:- दोस्तों Photo Banane Wala Apps की लिस्ट में कभी भी PicsArt App को पहले स्थान पर रखा जाता है। इसके पीछे का कारण यह है की इसमें एडिटिंग करने के लिए बहुत सारे प्रीसेट और टेम्पलेट के साथ एडिटिंग टूल मिलता है। जो किसी भी ऐप शायद ही मिलता है।
Snapseed:- यह Light Weight ऐप है। जिसको लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। पिक्सआर्ट के मुकाबले यह बहुत अच्छा है, क्युकी इसमें फ्री में भी बहुत सारा फीचर दिया है। जिसको लेने के लिए लाइटरूम या फोटोशॉप एक्सप्रेस को पैसा देना पड़ता है।
Lightroom:- एडोबी कंपनी की तरफ से बहुत सारे ऐप लांच किया गया है। जो फोटो एडिटिंग की दुनिया में एक अलग ही पहचान रखती है। जिसमे एडिटिंग कमाल की होती है, जो काफी ज्यादा हाई क्वालिटी फोटो बनती है।
Photoshop Express:- इस ऐप को भी अडोबी कंपनी ने बनाया है। यह वही ऐप है, जिसको कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन जब से मोबाइल जमाना आया, तब से इसको भी मोबाइल वर्शन में लांच किया गया है।
आज का आखिरी चर्चा
दोस्तों Canva App का प्रयोग काफी सरल है, कुछ लोग जब डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करते है। तो उनको कैनवा की सारी बेसिक एडिटिंग को सिखाई जाती है। लेकिन आप हमारे लेख को पढ़कर भी जान गए होंगे, की इस ऐप को प्रयोग करना कोई ज्यादा कठिन नहीं है।
इसके साथ ही हमने इसकी वो हर जानकारी आपको दी है, जिसके लिए आप हमारी वेबसाईट Editingokay द्वारा इस लेख पर आए थे, दोस्तों हमारा मानना तो ये है। अगर आप कोई अनलाइन बिजनेस करते है, तो किसी भी तरह टेम्पलेट या ग्राफिक्स जरूर बनाते होंगे। उसके लिए इस ऐप का सबसे अच्छा और बेहतर विकल्प है।
दोस्तों आशा करता हूँ Canva App से जुड़ी जानकरी को पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख के माध्यम से इसकी पूर्ण जानकारी जैसे कैनवा फ्री और कैनवा प्रो मे अंतर, सबसे ज्यादा किस काम मे उपयोग किया जाता है, और सबसे जरूरी इस ऐप का उपयोग कैसे करते है। ये सभी इस लेख बताया गया है।
यदि आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने उस दोस्त को साझा करे, जो कैनवा का उपयोग करना सीख रहे है। या इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है। हम जरूर अपनी प्रतिक्रिया आपको देंगे।