क्या आप PicsArt App में Curve Text करने का तरीका की तलाश में है? यदि हाँ तो आज का हमारी पोस्ट इसी के बारे में है। जिसमे स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी प्रदान कराया जाएगा।
अभी भी बहुत सारे लोग है। जिनको पिक्सआर्ट से फोटो एडिट करना नहीं आता है। इसमें शर्माने वाली कोई बात नहीं है। क्युकी जिसके पास नया नया फ़ोन मिलता है, तो यूज़ करना धेरे धेरे आता है।
मगर मेरा दावा है की आज का पोस्ट कोई भी शख्स शुरू से आखिर तक पढ़ लेता है। वह पिक्सआर्ट में या किसी भी ऐप्स में Text को Curve करना सीख जायेगा।
Curve Text Kya Hota Hai?
Curve text एक text formatting का तरीका है जहाँ टेक्स्ट को सीढ़ी लाइन्स में नहीं, बल्कि एक curve या arch की शेप में डिजाईन किया जाता है। ये एक फोटो एडिटिंग और ग्राफ़िक डिजाईन का कांसेप्ट है जिसमे टेक्स्ट को visually appealing और interesting बनाना होता है।
इसमें टेक्स्ट को एक arch या wave जैसे Curve लाइन के अराउंड किया जाता है, straight लाइन्स से अलग। इस तरह टेक्स्ट को एक स्मूथ, फ्लोविंग शेप में प्रेजेंट किया जाता है। ये logo, taglines, quotes, headings या किसी भी और टेक्स्ट एलिमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि visual impact क्रिएट हो।
फोटोशोप, Illustrator और पिक्सआर्ट जैसे सॉफ्टवेर टूल्स इस्तेमाल करके आसानी से किसी भी फॉण्ट स्टाइल और साइज़ के टेक्स्ट को कर्वे बनाया जा सकता है।
डिज़ाइनर curve टूल का इस्तेमाल करके खुद मैन्युअली भी टेक्स्ट को बेंड कर सकते हैं। Curve की orientation, डेप्थ और स्पेसिंग आदि proportions को अडजस्ट करके अलग अलग इफेक्ट्स पाए जा सकते हैं।
Shadows, lighting, reflections जैसे 3D इफेक्ट्स और स्लाइडशो प्रेजेंटेशन में एनीमेशन भी ऐड किये जा सकते हैं, curve text में ताकि डायनामिक और अपीलिंग लगे। ये फोटो एडिटिंग और ग्राफ़िक डिजाईन का एक फ्लेक्सिबल तरीका है टेक्स्ट को visually dramatic style में प्रेजेंट करने के लिए।
How to Curve Text in Picsart
दोस्तों अब फाइनली जानते है की पिक्सआर्ट ऐप में टेक्स्ट को curve कैसे किया जाता है। मै मान के चलता हूँ की आप PicsArt App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लिए है।
पिक्सआर्ट ऐप में Curve Text बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले इस ऐप को ओपन करे और फोटो या बैकग्राउंड को सेलेक्ट करे।
- जब आप फोटो या बैकग्राउंड को सेलेक्ट कर लेते है, तो यह एडिट मोड में खुल जाता है। जिसके बाद इस ऐप के जितने भी फीचर और टूल है। उन सभी इस्तेमाल कर सकते है।
- निचे बॉटम में टूल वाले विकल्प में से “text” वाले आप्शन पर क्लिक करे। उस पर क्लिक करते है आपको “Enter Your Text” करके एक इनपुट बॉक्स ओपन हो जायेगा। जिसमे आप से टेक्स्ट लिखने के लिए बोला जायेगा।
- जब कुछ टेक्स्ट लिखने के बाद टॉप राईट साइड में सही के निशान पर क्लिक करते ही निचे बॉटम में फिर अलग तरह का टूल खुल जाएगा। जो सिर्फ टेक्स्ट को डिजाईन करने के लिए होता है।
- निचे से “Bend” नाम का टूल का इस्तेमाल करे। जब इस पर क्लिक करते है, तो सीधी लाइन मिलती है। जिसमे पॉइंटर मिलता है, जिससे टेक्स्ट को कितना Curve करना है। आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
- अब आपका एडिटिंग कम्पलीट हुआ।
इस तरह से बड़ी ही आसानी से पिक्सआर्ट या किसी भी एडिटिंग ऐप्स में टेक्स्ट को Curve या bend कर सकते हो।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है की इस तरह का जानकारी बेहद पसंद आया होगा। जिसमे पिक्सआर्ट के तुतोराइल के बारे में बात किया जा रहा है।
इसी तरह इस ब्लॉग पर फोटो एडिटिंग के रिलेटेड जितने भी सलवा या डाउट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे। जिससे आपकी प्रॉब्लम मुझ तक पहुँच पाए और उसकी जल्दी से समाधान निकाला जाए।
वैसे तो यह ऐप बहुत पुरानी है, लेकिन अभी भी इसका Craze पहले के मुकाबले ज्यादा हुआ है। जब इसमें ऐआई का फीचर लांच हुआ है। तब से तो इसने धूम मचा रखी है।