हैलो दोस्तों आज हम आपको Glitch App क्या है? इसके बारे मे बताने वाले है, ग्लिच एक बहुत ही जबरदस्त विडिओ एडिटिंग ऐप है, जो की विडिओ को एक से बढ़कर एक प्रभाव के लिए भी जाना जाता है।
इस ऐप की लोकप्रियता भी दूसरे लोकप्रिय ऐप की तरह है, जिस तरह से काइनमास्टर, पावरडायरेक्टर, फिलमोरा गो ये सभी ऐप है, उसी तरह से भी Glitch ऐप भी अपनी सरल एडिटिंग को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओ मे आ चुका है।
इस ऐप का नाम दूसरे इसके प्रभाव को देख कर रखा गया है, क्युकी इसके अंदर काफी सारे प्रभाव जो विभिन्न तरह के है, लेकिन और भी विभिन्न तरह के प्रभाव इसमे विडिओ मे गड़बड़ के दिए है।
तो आज का विषय हमारा Glitch ऐप क्या है? इसके ऊपर होने वाला है, अगर आप भी इस ऐप से अपनी विडिओ को सुंदर बनाना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, तो चलिए ग्लिच ऐप के बारे मे।
Glitch App क्या है?
Glitch एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो में क्रिएटिव इफेक्ट्स और ग्लिच ऐड कर सकते हैं।
Glitch, iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एक फोटो और वीडियो ऐप है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 100 से अधिक प्रकार के वीडियो इफेक्ट्स और ग्लिच मिलते हैं।
इन इफेक्ट्स की मदद से आप अपने वीडियो को अनोखा और क्रिएटिव बना सकते हैं। ग्लिच इफेक्ट VHS, टेप, नॉइज़, डिस्टोर्शन जैसे रिट्रो और विंटेज स्टाइल में होते हैं।
इस ऐप को यूज करना बेहद आसान है। इसमें वीडियो इम्पोर्ट कर, इफेक्ट्स लगाकर एक्सपोर्ट किया जा सकता है। Glitch का उपयोग करके वीडियो को अनोखा बनाया जा सकता है।
Glitch ऐप को डाउनलोड कैसे करे?
Glitch ऐप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है, अथवा आप सबसे पहले इस बात को जान सकते है, इस ऐप को आप एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे आसानी से उपयोग कर सकते है, एंड्रॉयड मे इसकी यूजर की संख्या 10 करोड़ हो चुकी है, तो चलिए बताते है इस ऐप को दोनों डिवाइस मे कैसे डाउनलोड करे?
एंड्रॉयड डिवाइस मे इंस्टॉल करे:
- सबसे पहले अपने मोबाईल डिवाइस के गूगल प्लेस्टोर पर जाएंगे वहाँ आप सर्च बर टैप करेंगे।
- अब आपको सर्च बार मे Glitch App लिख कर सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद आपकी स्क्रीन पर काफी सारे विडिओ ऐप निकाल कर आ जाएंगे, उसमे आपको ग्लिच ऐप के आइकन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अब आप इस ऐप को Install पर क्लिक करना है, जिसके बाद यह इंस्टालिग के लिए लग जाएगा अब आपके इंटरनेट की स्पीड के अनुसार ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
iOS डिवाइस मे इंस्टॉल करे:
- अगर आपके पास iOS डिवाइस मे आईफोन मोबाईल है, तो आप अपने मोबाईल के स्टोर पर जा सकते है।
- उसके बाद स्टोर के सर्च आइकन पर जाकर Glitch App लिख कर सर्च करेंगे।
- अब उसके बाद आपकी स्क्रीन पर काफी सारे ऐप की लिस्ट आ जाएगी Glitch ऐप पर क्लिक करेंगे।
- अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको इस ऐप को इंस्टॉल करना है।
- अब आप Get पर क्लिक करेंगे और इसके बाद यह ऐप डाउनलोड होने लगेगी, डाउनलोड होते है ग्लिच ऐप इंस्टॉल हो जाएगी।
Glitch ऐप के फीचर
Glitch ऐप के फीचर भी काफी ज्यादा शानदार दिए गए है, यदि आप इससे विडिओ को एडिट कर रहे है, तो आप इसके सभी फीचर को अपने विडिओ पर लगाकर ट्राइ जरूर करे, अथवा आप एक विडिओ ट्यूटोरियल बनाकर इसके फीचर को चेक करे सकते है, तो चलिए बताते है इसके फीचर को।
- 100 से अधिक प्रकार के वीडियो इफेक्ट्स और ग्लिच उपलब्ध है जैसे – VHS, टेप, नॉइज़, डिस्टोर्शन आदि।
- इसके अलावा रेट्रो, विंटेज इफेक्ट का काफी बाद संग्रह दिया गया है।
- विडिओ मे क्विक फोटो, टेक्स्ट और ओवर्ले को जोड़ा जा सकता है।
- विडिओ के अलग अलग भाग करने के लिए कट, ट्रिम कर सकते है, इसके अलावा ट्रैन्ज़िशन का उपयोग कर सकते है।
- विडिओ को स्पीड को एडजस्टेबल कंट्रोल दिया गया है, अथवा रीवर्स विडिओ भी बना सकते है।
- विडिओ मे कोई भी गाना या बैकग्राउंड की आवाज बंद करके अपना पसंद के म्यूजिक को सेट कर सकते है।
- एडिट हुई विडिओ को ज़ूम आउट ज़ूम इन करने की सुविधा भी दी गई है।
- अथवा एडिट करने के बाद विडिओ को उच्च क्वालिटी मे सेव कर सकते है, अन्यथा उसको कोई भी सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।
Glitch ऐप का इस्तेमाल कैसे करे?
इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है, जिस तरह से PowerDirector को आप इस्तेमाल करते है, या फिर यूं कहलों आप काइनमास्टर का उपयोग करते है, उसी तरह से Glitch ऐप को भी इस्तेमाल कर सकते है, तो चलिए बताते है, इसको किस तरह से इस्तेमाल करे।
- सबसे पहले आप प्लेस्टोर से Glitch ऐप को डाउनलोड करेंगे, अन्यथा आपने इसको डाउनलोड किया है।
- इस ऐप को ओपन करेंगे इसकी प्रीमियम सुविधा को स्किप कर देंगे, इसके बाद ऐप मे लॉगिन करे या फिर साइन अप भी कर सकते है।
- उसके बाद जो भी विडिओ को एडिट करना है, न्यू प्रोजेक्ट मे जाकर विडिओ गॅलरी मे जाएंगे तो उससे पहले Permission को Allow को करेंगे।
- अब अपने पसंद की विडिओ को चुनेंगे, उसके बाद विडिओ को ड्रैग करके एडिटिंग ऑप्शन पर लेकर आना है।
- अगर आप इसके लैटस्ट इफेक्ट जैसे गड़बड़ इफेक्ट या VHS को लगाना चाहते है, तो विडिओ मे उसको चुनेंगे।
- इसके अलावा उससे अलग इफेक्ट रेट्रो, विंटेज इफेक्ट को लगाना चाहते है, तो उसको चुनेंगे।
- अब आप अपनी विडिओ मे कोई भी म्यूजिक कोई जोड़ना चाहते है या फिर बैकग्राउंड साउन्ड को हटाना चाहते है, तो म्यूजिक पर क्लिक करेंगे।
- इसके अलावा अगर आप विडिओ के कलर को बनाना चाहते है, तो Enhancement पर जाकर उसकी ब्राइट्निस, सैचरैशन या कन्ट्रैस्ट आदि को सेट कर सकते है।
- अब आप चाहते है, विडिओ की स्पीड को कंट्रोल कैसे किया जाए तो आप Speed के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे कंट्रोल कर सकते है।
अब आपकी विडिओ एडिट हो जाएगी, उसको सेव करने के लिए कौने मे डाउनलोड ऑप्शन पर जाएंगे वहाँ विडिओ क्वालिटी को चुन कर विडिओ को अपने डिवाइस मे सेव कर सकते है।
Conclusion
उम्मीद है, दोस्तों Glitch ऐप क्या है, पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से इसकी पूर्ण जानकारी को आपको दिया है, अथवा इस लेख मे विडिओ एडिट करने के लिए पूर्ण रूप से बताया गया है, अथवा इस ऐप के फीचर को भी बताया है।
अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के द्वारा इस ऐप की सारी खूबिया बता सकते है, अन्यथा आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मेससगे कर सकते है।