Inshot vs CapCut: आपके लिए विडिओ एडिटिंग मे कौन सा बेहतर टूल है?

हैलो दोस्तों क्या आप Inshot vs CapCut के बारे मे जानते है, अगर आप इन दोनों मे एक बेहतर टूल की तलाश मे है या फिर विडिओ एडिटिंग मे आपको इन दोनों के कॉमपेयर मे कन्फ़्युशन हो रही है, तो हम आपको इनशॉट और कैपकट मे एक बेहतर टूल के बारे मे बता रहे है।

दोनों ही ऐप बहुत ही जाने माने है, इन दोनों ने अपनी लोकप्रियता को लेकर काफी ज्यादा महारत हासिल की है, अथवा दोनों का उपयोग ही आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है ज्यादातर इनके यूजर अपनी शॉर्ट विडिओ को एडिट करने के लिए उपयोग करते है।

क्युकी इन दोनों मे शॉर्ट विडिओ के काफी सारे फीचर टूल दिए गए है, वैसे तो यह दोनों ऐप बड़ी लेंथ की विडिओ को भी आसानी से एडिट कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपके पास एक बेहतर स्किल होना जरूरी है।

- Advertisement -

दोस्तों अगर आप Inshot vs CapCut ऐप मे अंतर ढूँढने के लिए हमारी वेबसाईट पर आए है, तो इन दोनों की जानकारी को हमने पूर्ण रूप से बताया है आप इसके फीचर और उपयोग से दोनों मे अंतर देख सकते है।

Inshot क्या है?

InShot एक लोकप्रिय मोबाइल वीडियो एडिटिंग एप्लिकेशन है जो आपको वीडियो को आसानी से संपादित करने और कस्टमाइज़ करने की अनुमति देता है। यह एप्लिकेशन अत्यधिक सरल और उपयोगकर्ता के अनुकूल है।

इसमे आप वीडियो को ट्रिम कर सकते हैं, वीडियो और ऑडियो ट्रैक को जोड़ सकते हैं, फिल्टर लगा सकते है, टेक्स्ट ओवरले जोड़ सकते हैं, और बहुत कुछ कर सकते है। इसके अलावा, इसमें एक संगीत लाइब्रेरी भी शामिल है जिससे आप अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूज़िक जोड़ सकते है।

- Advertisement -

InShot एप्लिकेशन का उपयोग करना बहुत आसान है। आपको बस अपना वीडियो इंपोर्ट करना है और फिर आप चाहे उतनी एडिटिंग कर सकते हैं। एप्लिकेशन में एक ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफेस है जो संपादन प्रक्रिया को और भी आसान बनाता है।

CapCut क्या है?

CapCut एक अन्य लोकप्रिय मोबाइल वीडियो एडिटिंग एप्लिकेशन है जो उपयोगकर्ताओं को उनके वीडियो को संपादित और कस्टमाइज़ करने में सक्षम बनाता है। यह एप्लिकेशन भी जैसे InShot की तरह ही उपयोगकर्ता के अनुकूल है और कई उन्नत फीचर शामिल है।

CapCut में बहुत सारी बुनियादी वीडियो एडिटिंग सुविधाएं शामिल हैं जैसे ट्रिमिंग, स्प्लिटिंग, क्रॉपिंग, रोटेटिंग और बहुत कुछ साथ ही, इसमें कई उन्नत फीचर भी हैं जैसे टेक्स्ट ओवरले, स्टिकर, फिल्टर, ट्रांज़िशन इफेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूज़िक जोड़ने की क्षमता। ये सभी फीचर आपको अपने वीडियो को काफी प्रोफेशनल और आकर्षक बनाने में मदद करते हैं।

CapCut का इंटरफेस बहुत ही आकर्षक और आसान है, आपको बस अपना वीडियो इंपोर्ट करना है और फिर आप चाहे उतना संपादन कर सकते है। एडिटिंग टाइमलाइन बहुत ही स्पष्ट और सरल है जिससे आप आसानी से अपने वीडियो क्लिप्स को रीअरेंज और ट्रिम कर सकते हैं।

Inshot vs CapCut: Features

Inshot vs CapCut: वैसे तो इन दोनों ऐप के फीचर अलग अलग है, लेकिन दोनों की विडिओ क्वालिटी जो की फीचर की वजह से उसको उच्च बना देती है, दोनों मे ही काफी अधिक फीचर दिए गए है तो चलिए जानते है दोनों के फीचर को।

Inshot

  • इसमे विडिओ को ट्रिमिंग और स्प्लिटिंग से कई भाग मे विभाजित कर सकते है
  • विडिओ मर्जिंग से विडिओ के कई अलग-अलग वीडियो क्लिप्स को एक साथ जोड़ सकते है
  • लेयर्ड विडिओ से एक ही समय विडिओ के अलग अलग ट्रैक जोड़ सकते है
  • इनशॉट आपको टेक्स्ट ओवरले और एनिमेटेड स्टिकर्स जोड़ने की अनुमति देता है
  • विभिन्न प्रकार के रंगीन फ़िल्टर और ट्रैन्ज़िशन इफेक्ट भी दिए गए है
  • इसकी म्यूजिक लाइब्रेरी से विडिओ कोई भी सॉन्ग को जोड़ सकते है
  • विडिओ की गति को धीमा तेज और स्लो मोशन या फास्ट मोशन मे कर सकते है
  • यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है

CapCut

  • लेयर्ड वीडियो कंपोजिशन से विभिन्न विडिओ के लेयर को जोड़ सकते है
  • ग्रीन स्क्रीन एडिटिंग से  बैकग्राउंड को हटाकर और नए बैकग्राउंड जोड़ने की अनुमति देता है।
  • मोशन ग्राफिक्स से विभिन्न प्रकार के मोशन और मोशन ग्राफिक्स को जोड़ सकते है
  • मल्टी-ट्रैक टाइमलाइन से वीडियो क्लिप, इमेज, टेक्स्ट और एलिमेंट्स को लगा सकते है
  • स्पीड कंट्रोल से विडिओ की गति को धीमा और तेज कर सकते है
  • विडिओ मे अलग से टेक्स्ट, स्टिकर और टाइटल अलग से जोड़ सकते है
  • प्रोफेशनल एफेक्ट्स और फिल्टर से विडिओ को और भी प्रोफेशनल बना सकते है
  • विडिओ को आसान ट्रिम और कट कर सकते है
  • विडिओ को हाई क्वालिटी मे सेव कर सकते है

Mobile App

इनशॉट और कैपकट दोनों ही मोबाईल के लिए विकसित किये गए है, जिनका प्रयोग आप आसानी से एंड्रॉयड और iOS के कोई भी मोबाईल डिवाइस मे कर सकते है, अथवा इनके यूजर भी मोबाईल मे ही सबसे ज्यादा उपयोग करते है।

Inshot

इनशॉट को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे आसानी से उपयोग किया जा सकता है, अथवा इसका इंटरफेस मोबाईल के लिए बड़ा आसान दिया गया है, इसको 5 March, 2014 को InShot Video Editor द्वारा इंटरनेट पर विकसित किया गया था।

इसके अलावा इसकी लोकप्रियता की अगर बात की जाए तो 50 करोड़ से अधिक लोगों ने इसको अपने मोबाईल डिवाइस मे इंस्टॉल किया है इसका फाइल साइज़ एंड्रॉयड के लिए 58 MB दिया गया है, इसकी लोकप्रियता से ही अंदाजा लगा सकते है की यह ऐप कितना शानदार है।

CapCut

कैपकट को बेशक से भारत मे बैन किया गया हो लेकिन फिर भी इसके यूजर भारत मे करोड़ो लोग है, इस ऐप का उपयोग आप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस मे आसानी से कर सकते है, इस ऐप को 10 April, 2020 को Bytedance Pte. Ltd. द्वारा इंटरनेट पर विकसित किया गया है।

इंटरनेट पर इतने कम समय मे मोबाईल पर विडिओ के लिए यह सबसे जल्दी और ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाला ऐप है, एंड्रॉयड डिवाइस के लिए इसका फाइल साइज़ 148 MB दिया है, इसके अलावा 50 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया है।

इनशॉट बनाम कैपकट: उपयोग मे आसानी

Inshot vs CapCut बात करे इनके उपयोग की तो दोनों ही टूल का इंटरफेस काफी आसान और लचीला दिया गया है, जिससे कोई भी नया यूजर एक बार मे ही एक नॉर्मल विडिओ को एडिट कर सकता है, लेकिन जल्द ही इसको सीख कर एक प्रोफेशनल एडिटर बन सकता है।

वैसे तो हम जानते है आप इन दोनों ऐप का उपयोग एंड्रॉयड या iOS डिवाइस मे ही कर रहे होंगे, लेकिन आप इस बात को लेकर चिंता मे है की इन दोनों मे सबसे ज्यादा आसान उपयोग कौन सा ऐप हो सकता है, तो चलिए बताते है।

Inshot

इनशॉट ऐप का उपयोग शॉर्ट विडिओ से लेकर बड़ी लेंथ की विडिओ को एडिट करने मे ले सकते है, इसका इंटरफेस भी काफी ज्यादा आसान है, इसके उन्नत फीचर से ही विडिओ को प्रोफेशनल और आकर्षक बनाया जा सकता है।

इसमे विडिओ एडिट करने के लिए आप एक नया प्रोजेक्ट विडिओ अपनी गॅलरी से उठा कर उसे ड्रैग करके बेसिक एडिटिंग टूल मे ला सकते है, उसके बाद विडिओ मे म्यूजिक, ट्रिम, कट या स्लोमोशन आदि को लगाना है, तो सभी टूल्स का उपयोग स्टेप बाइ स्टेप कर सकते है।

CapCut

कैपकट को हाल ही मे लॉन्च किया गया है, और बड़ी जल्दी ही इसने काफी ज्यादा पॉपुलरिटी को बना लिया है, इसका ड्रैग एण्ड ड्रॉप इंटरफेस बड़ा ही आसान दिया गया है, अथवा इसके फीचर इतने शक्तिशाली है, जो की विडिओ को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक दे सकते है।

इसके अंदर विडिओ को एडिट करने के लिए आप एक नया विडिओ अपनी मोबाईल की गॅलरी से उठा सकते है, अथवा उसमे स्लोमोशन इफेक्ट, ट्रैन्ज़िशन इफेक्ट, कलर करेक्शन या म्यूजिक आदि के फीचर को अपने विडिओ स्टेप बाइ स्टेप उपयोग कर सकते है।

Inshot vs CapCut: Pros and Cons

Inshot vs CapCut के नुकसान और फायदे हो सकते है, लेकिन उन यूजर के लिए नुकसान तब हो सकता है, जब आप इन दोनों ऐप मे अपना अकाउंट को क्रीऐट नहीं करते है, इसलिए आप अपने अकाउंट को जरूर क्रीऐट करे अथवा इनके फायदे और नुकसान को भी जाने।

Inshot

Pros:

  • यूजरो के लिए अनुकूल और लचीला इंटरफेस दिया गया है
  • सभी फीचर शक्तिशाली और उन्नत दिए गए है
  • बैकग्राउंड सॉन्ग के लिए म्यूजिक लाइब्रेरी अलग से दी गई है
  • इसके मुफ़्त सुविधा मे काफी अधिक फीचर शामिल है
  • यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है

Cons:

  • मुफ़्त वाली सुविधा मे विज्ञापन को दिखाया जाता है
  • प्रीमियम सुविधा के लिए शुल्क देना होता है
  • विडिओ सेव करने के लिए सीमित विकल्प है
  • यह ऐप अधिक बैटरी का उपयोग करता है

CapCut

Pros:

  • काफी सरल इंटरफेस मोजूद है
  • काफी विडिओ एडिटिंग ऐप के मुकाबले सबसे ज्यादा फीचर दिए गए है
  • यह ऐप काफी तेज है जिसे किसी भी डिवाइस मे उपयोग कर सकते है
  • इसका बेसिक वर्ज़न निशुल्क उपयोग कर सकते है
  • एडिट हुई विडिओ को हाई क्वालिटी मे सेव कर सकते है

Cons:

  • प्रीमियम सुविधा मे सीमित फीचर दिए गए है
  • बेसिक वर्ज़न मे विडिओ पर वोर्टमर्क दिखाया जाता है
  • यह ऐप भी डिवाइस के रिसोर्सेज का काफी उपयोग करता है
  • सीमित विडिओ को एडिट करने का विकल्प है
  • कुछ उन्नत फीचर्स और सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करने की सीमा है

Conclusion

उम्मीद है दोस्तों आपको Inshot vs CapCut का पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से इन दोनों ऐप मे एक बेहतर टूल का वर्णन किया है, वैसे तो दोनों ही बेहतर टूल है यह आप लेख पर पढ़कर जान गए होंगे।

दोनों के फीचर भी एक जैसे ही है अथवा दोनों की लोकप्रियता भी एक जैसे ही है, इन दोनों ऐप ने ही इस समय विडिओ एडिटिंग मे काफी ज्यादा शोर मचाया हुआ है अथवा यह लोगों की पहली पसंद भी बन चुके है।

अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment