Lensa App क्या है? पूरी जानकारी पढ़े

आज हम ऐसे ऐप के बारे मे बता रहे है, जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूर नहीं बस कुछ ही सेकंडो मे फोटो को एडिट कर सकते है। जी हाँ हम Lensa App फोटो एडिटिंग ऐप की बात कर रहे है।

बहुत से लोग इसके बारे मे जानते नहीं है, लेकिन कुछ लोग ये भी सोच रहे है। ये बिल्कुल रेमिनी जैसा ही ऐप है। मगर रेमिनी ऐप मे ऑटोमैटिक एआई द्वारा फोटो एडिट हो जाती है।

इस ऐप मे भी इस तरह से फोटो एडिट हो जाती है, मगर इसके अंदर काफी शानदार फोटो के प्रभाव भी शामिल है। जो फोटो एआई द्वारा एक जबरदस्त तरीके से एडिट करके देता है।

- Advertisement -

इस ऐप मे हाथ से एडिटिंग के साथ सबसे ज्यादा AI द्वारा फोटो एडिट की जाती है, अथवा इस ऐप का नाम ही एआई के नाम पर ही रखा गया है।

What is Lensa App?

Lensa App Stats
Lensa App Stats

लेंसा एक फोटो और वीडियो एडिटिंग मोबाइल ऐप है जो Artificial Intelligence का उपयोग करके इमेज और वीडियो पर जटिल फ़िल्टर और प्रभाव लागू करता है। जो 2018 में प्रिज्मा लैब्स द्वारा लॉन्च किया गया था।

लेंसा ने अपने ‘जादुई’ इफ़ेक्ट के लिए जल्द ही लोकप्रियता हासिल की, जो सामान्य सेल्फी को प्रोफेशनल दिखने वाली पोर्ट्रेट में बदल सकते हैं, स्टाइलिश फ़िल्टर जोड़ सकते हैं, फोटो को अपने आप सुधार सकते हैं, चेहरे को मोर्फ कर सकते हैं और बहुत कुछ।

- Advertisement -

एक अत्याधुनिक neural network से संचालित, लेंसा किसी को भी डिजाइन कौशल के बिना आसानी से फोटो को एडिटिंग करने और क्रिएटिव रूप से दृश्य मीडिया को Manipulate करने की अनुमति देता है।

Magic Avatars जैसी मुख्य फीचर जो सेल्फी को anime avatar में बदल देती हैं, मैजिक बैकग्राउंड जो ऑटोमैटिक रूप से फोटो के बैकग्राउंड को बदल देता है, स्टाइलिश, पॉप आर्ट जैसे पोर्ट्रेट प्रभाव जो पोर्ट्रेट को मैगज़ीन कवर के लायक दिखने वाला बना देते हैं।

जिस तरह से हमने पिछले पोस्ट में रेमिनी ऐप के बारे मे बताया था। उसी तरह का लेंसा भी ऐसा ही एक ऑटोमैटिक फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसके हजारों फ़िल्टर इफेक्ट मोजूद है। इसके अलावा सभी तरह के टेम्पलेट भी इस ऐप मे दिए गए है।

लेंसा ऐप दावा करता है, इसके जैसे फ़िल्टर और इसकी फोटो अजस्ट्मन्ट टूल से आप सभी फोटो एडिटिंग ऐप से अच्छा बना सकते है। अथवा इसमे दिया गया ब्लर इफेक्ट Dslr कैमरा जैसा प्रभाव डाल देता है।

- Advertisement -

Lensa App का ये भी मानना है, इसमे दिए सभी तरह के टेम्पलेट को अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करके उस फोटो को हाई रेसोल्यूशन वाली फोटो को अपने डिवाइस मे निर्यात कर सकते है।

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की लेंसा ऐप को उसी कंपनी ने बनाया है। जिस कंपनी ने Prisma App को बनाया है। जिसका नाम Prisma Labs, Inc है।

- Advertisement -

लेंसा की कीमत कितनी है?

लेंसा ऐप के काफी सारे फीचर को निशुल्क उपयोग कर सकते है, लेकिन अगर इसकी कीमत वाली राशि से सब्स्क्रिप्शन लोगे तो आपके लिए और भी ज्यादा फीचर अन्लाक हो जाएंगे।

यदि आप कस्टम एडिटिंग के अलावा ऑटो एडिटिंग फोटो को एडिट करना चाहते है, तो एआई द्वारा फोटो को जबरदस्त फीचर डालकर एक जबरदस्त हाई क्वालिटी फोटो तैयार कर सकते है। लेकिन एआई के कुछ फीचर के लिए आपको इसके प्रीमियम प्लान को लेना पड़ेगा।

इस ऐप में महिना या सालाना प्लान नहीं नहीं। बलके जितना फोटो को एडिट करेंगे उसी के अनुसार यह प्राइस रखा गया है। जो निचे इमेज के माध्यम से बताया गया है।

Lensa Premium Plan
Lensa Premium Plan

लेंसा एआई ऐप कैसे काम करता है?

traditional photo editors के उलटा जो तुरंत फोटो में एनहांसमेंट लागू करके उन्हें जनरेट करते हैं, लेंसा एआई ऐप बिल्कुल अलग तरीके से काम करता है। जब आप अपने सेल्फी या इमेज लेंसा एआई ऐप पर अपलोड करते हैं तो वे अमेज़ॉन या गूगल क्लाउड सर्वर्स पर अपलोड हो जाते हैं।

फिर, 400 मिलियन से अधिक इमेजों का डेटासेट वाले लेटेंट डिफ्यूजन मॉडल और CLIP का इस्तेमाल करके, एआई आपके सेल्फी का अध्ययन करता है और उन्हें अलग-अलग वेरिएशन और Art स्टाइल में जनरेट करता है।

इसीलिए लेंसा एआई के लिए एआई इमेज जनरेट करने में अधिक समय लगता है क्योंकि क्लाउड में स्टेबल डिफ्यूजन मॉडल चलाने के लिए भारी मात्रा में कंप्यूटेशन पावर की आवश्यकता होती है।

लेंसा एआई ऐप का उपयोग क्यों करें?

सोशल मीडिया के ज़माने में अपने सबसे अच्छा लुक यानि फोटो में बेहतर रूप में नज़र आना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। Instagram और Pinterest जैसे फोटो शेयरिंग ऐप्स के विकास के साथ, यह यकीन करना कि आपकी फ़ोटो अच्छी दिखे सभी लोगो की प्राथमिकता बन गया है।

लेंसा आपको फोटोशॉप या लाइटरूम जैसे बड़ी ऐप खोले बिना फ़ोटोज़ को आसानी से एडिट करने में मदद कर सकता है। आप आसानी से अपने मोबाइल डिवाइस का उपयोग करके अपनी इमेज को मॉडिफ़ाई कर सकते हैं और ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।

लेन्सा ऐप की मुख्य विशेषताएं

लेंसा आपकी फ़ोटो को परफेक्ट करने के लिए कई एडिटिंग टूल प्रदान करता है। नीचे आपके लिए उपलब्ध टूल्स दिए गए हैं:

  • मैजिक रिटच – इससे आपका चेहरा चिकना बनता है। साथ ही गर्दन, आंखों के नीचे काले घेरे आदि को हटाता है।
  • ब्लर बैकग्राउंड – इससे फ़ोटो की बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है।
  • हेयर कलर – अपने बालों का रंग बदल सकते हैं।
  • बैकड्रॉप – बैकग्राउंड को बदल सकते हैं।
  • आर्ट स्टाइल – एआई की मदद से अलग आर्ट स्टाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • फ़िल्टर्स – कई प्रकार के फ़िल्टर उपलब्ध
  • बॉर्डर्स – सजावटी सीमाएं जोड़ सकते हैं
  • रिसेट– इसकी मदद से एक क्लिक में एडिट किया हुआ फोटो को ओरिजिनल फ़ोन बदल जायेगा।
  • क्रॉप, शेयर आदि कर सकते हैं।

फ़ोन गैलरी से फ़ोटो अपलोड करके या ऐप के कैमरे से फ़ोटो लेकर एडिट कर सकते हैं।

लेंसा तस्वीरों को एडिटिंग करने के लिए बहुत सारे टूल्स प्रदान करता है। जो फोटो और विडियो एडिटिंग के लिए लिमिटेड है। पिक्सआर्ट एक ऐसा एआई टूल है जो फ़ोटो/वीडियो एडिटिंग के साथ AI कंटेंट, AI राइटिंग असिस्टेंट आदि भी प्रदान करता है।

क्या लेन्सा ऐप भरोसेमंद है?

दोस्तों उतना भरोसेमंद नहीं है। जितना बाकि सबसे अच्छा फोटो बनाने वाले ऐप की लिस्ट में आती है। जब आप Lensa App में फोटो को अपलोड करते है, तो यह गूगल और अमेज़न के सर्वर पर अपलोड करता है। जो बिलकुल भी सेव कहना गलत है।

लेंसा ऐप के बारे में कुछ चिंताएं हैं जो इसे पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं बनाती हैं:

  1. Privacy and Security: लेंसा लोगो की पहचान योग्य जानकारी एकत्र करता है और उन्हें तीसरे कंपनी के साथ साझा कर सकता है।
  2. Deepfakes: लेंसा द्वारा जनरेट की गई तस्वीरें असली लग सकती हैं, लेकिन वास्तव में AI द्वारा बनाई गई होती हैं। यह गलत सूचना फैला सकता है।
  3. नीतिगत चुनौतियां: कुछ लोगों का मानना ​​है कि लेंसा द्वारा उत्पन्न की गई Artificial Human Images Moral सीमाओं को चुनौती देती हैं।
  4. Addiction: ऐप का उपयोग लत बन सकता है क्योंकि लोग अपनी तस्वीरों को बार-बार एडिट करने का प्रयास कर सकते हैं।

इसलिए, लेंसा का उपयोग सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए और उत्पन्न छवियों के प्रति सचेत रहना चाहिए।

Conclusion

दोस्तों अब इस पोस्ट के आखिरी चरण पर आ गया हूँ। जहाँ पर मै इस पोस्ट में क्या बताया गया, उन सभी को कुछ शब्दों में बताने की कोशिश करता हूँ।

लेकिन इसका यह बिलकुल मतलब यह नहीं है की सिर्फ यही 2 पैराग्राफ में पढ़ने से आपको Lensa App के बारे में जानकारी हो जायेगा।

इस पोस्ट में लेंस ऐप क्या है? और यह इसको इस्तेमाल कैसे करते है। यही कुछ बताया गया है, लेकिन इसी के साथ आज कल के ऐआई फोटो एडिटर्स में भोरोसा कर सकते है। इस पर भी गौर फ़िक्र किया गया है।

इसी तरह का मोबाइल ऐप्स से जुड़ी जानकारी को अपनी आसान भाषा में सीखना चाहते है, तो इस ब्लॉग के बारे में अपने दोस्तों को साथ भी शेयर करे। ताकि उनको भी मालूम चल सके।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment