Lumii Photo Editor क्या है? इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करे?

आज की पोस्ट मे हम आपको Lumii Photo Editor क्या है, इसकी सभी जानकारी आपको बताने वाले है। अथवा इस ऐप के सभी फीचर जो फोटो को शानदार लुक देते है, उसके बारे मे भी बताने वाले है।

इस ऐप मे आप बहुत ही आसानी फोटो को एडिट कर सकते है, इसके सभी टूल भी शानदार बनाए गए है। ये सभी फोटो एडिटिंग मे टॉप 10 की लिस्ट मे इसकी गिनती की जाती है।

बेशक ये ऐप एंड्रॉयड मे ही फोटो एडिट करता हो, लेकिन एंड्रॉयड डिवाइस से हुई फोटो काफी शानदार और फोटो को साफ या हाई क्वालिटी मे बना देता है।

- Advertisement -

दोस्तों अगर आप इस ऐप की जानकारी को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट एडिटिंगओके द्वारा इस लेख पर आए है। तो हम इस ऐप की फोटो एडिटिंग करने से लेकर इसके फीचर के बारे मे बता रहे है, यदि आप इस जानकारी लेना चाहते है। तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे चलिए इस ऐप के बारे मे जानते है।

Lumii App Kya Hai?

Lumii App Stats
Lumii App Stats

लूमी एक आसानी फोटो एडिटिंग ऐप है, इस ऐप से बिना एडिट करे फोटो को फ़िल्टर या इफेक्ट डालकर शानदार बना सकते है। इसके ऐप के अंदर हजारों फ़िल्टर और एक से बढ़कर इफेक्ट दिए गए है।

InShot Video Editor द्वारा गूगल पर इसको Sep 30, 2018 को लॉन्च किया गया था। Inshot कंपनी ने अपने काफी ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर लॉन्च किया है।

- Advertisement -

गूगल प्ले स्टोर पर इसकी स्टार रेटिंग चार से ऊपर दी गई है, इसके अलावा इस ऐप की इनस्टॉल संख्या 5 Crore से ज्यादा दी गई है।

इसके अलावा इस ऐप को सिर्फ एंड्रॉयड के लिए ही आप इसमे फोटो एडिट कर सकते है। iOS डिवाइस मे अभी इस ऐप की रन करने की अनुमति को नहीं दिया गया है।

Lumii Premium Subscription Plan

InShot वही कंपनी है। जिसने InShot Video Editor और YouCut विडियो एडिटर जैसा ऐप को डेवेलोप किया है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की लुमी ऐप का फीचर क्या हो सकता है।

जाहिर सी बात जिस ऐप को InShot जैसी कंपनी बना दे उसकी तो फीचर लाजवाब ही होती है। लेकिन इसके पुरे फीचर और टूल का लाभ उठाने के लिए इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है।

इसमें भी तिन तरह का प्लान मिलता है। आप जिस प्लान में सझम है उसको खरीद ले। जो कुछ यु है:

Monthly:- आप सिर्फ ₹190 रुपया देकर इसकी एक महिना का प्लान खरीद सकते है।

Year:- एक साल के लिए ₹483 या ₹690 देकर खरीदा जा सकता है।

Lifetime:- अगर आप ₹1300 रूपए देते है तो हमेशा के लिए इसके जितने भी आने वाला फीचर या जो पहले से है सभी आपके लिए अनलॉक हो जाते है।

Lumii Premium Plan
Lumii Premium Plan

लूमी ऐप को डाउनलोड कैसे करते है?

दोस्तों लूमी ऐप को डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड डिवाइस के प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से इंस्टॉल कर सकते है।

Lightroom App Android और iOS दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है, आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं:

Android:

  1. अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर Google Play Store खोलें।
  2. सर्च बॉक्स में, “Lumii” टाइप करके सर्च करें।
  3. ऐप को इंस्टॉल करने के लिए “Install” बटन पर टैप करें।
  4. कुछ ही सेकेण्ड में आपके फोन में ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।
Lumii Install Option
Lumii Install Option

iPhone:

यह ऐप सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए ही लांच किया गया है। हो सकता है की शायद एप्पल यूजर के लिए भी लांच कर दिया जाए।

क्या मै लूमी से विडिओ एडिट कर सकता हूँ? लूमी ऐप मे केवल फोटो एडिटिंग टूल को दिया गया है, इस ऐप मे सिर्फ फोटो एडिटिंग ही होती है। काफी शानदार टूल और फीचर से फोटो को एडिट कर सकते है।

लूमी ऐप का इस्तेमाल कैसे करे?

लुमी ऐप से फोटो को एडिट करना बेहद आसान है। बस निचे बताये गए कुछ स्टेप को फॉलो करे। जिसमे हम मान के चलते है की आप प्ले स्टोर से इस ऐप को इनस्टॉल कर लिए होंगे।

इसके बाद जैसे ही इस ऐप को ओपन करते हो। सबसे पहले गैलरी का एक्सेस मांगेगा। बिना एक्सेस दिए इसमें फोटो को एडिट नहीं कर सकते हो।

Lumii Storage Access
Lumii Storage Access

जब इस ऐप को आपके गैलरी का एक्सेस मिल जायेगा तो इसके होमपेज खुल जाएगा। जहाँ इसके टॉप में Gallery, Multiple और Edited का विकल्प मिलता है।

इन तीनो विकल्प की मदद फोटो को सेलेक्ट करके एडिटिंग का प्रक्रिया शुरू कर सकते हो। इसके निचे दो विकल्प मिलता है। जिसमे आपका पहले से ही गैलरी खुला रहता है।

Lumii Gallery Option
Lumii Gallery Option

जब Tools वाले विकल्प पर क्लिक करते हो तो इसके ऐआई वाले जितने भी एडवांस टूल है। वह देखने को मिल जायेगा, जिसका यूज़ करने प्रोफेशनल फोटो एडिट कर सकते हो।

Lummi Tools Option
Lummi Tools Option

जब आप फोटो को गैलरी से सेलेक्ट कर लेते है। फिर आपके पास बहुत तरह के टूल्स बॉटम में दिखाई देने लगते है। जिसपर क्लिक करने पर एक और दूसरा टूल खुल जाता है। जो निचे बताया गया है:

Crop:- सबसे पहला क्रॉप टूल है। जिस पर क्लिक करने के बाद इसके फीचर खुल जाते है। जिसमे आप अपने फोटो को कट या रोटेट या इसके अलावा किसी भी सोशल मीडिया इमेज के साइज़ में change कर सकते है।

Template:- इस पर क्लिक करने के बाद ट्रेंडिंग टेम्पलेट खुल जाते है। अगर आप न्यू इयर पर इस ऐप एडिटिंग कर रहे है, तो न्यू इयर का अलग अलग टेम्पलेट बना हुआ मिलता है।

Filter:- इसमें तो फ़िल्टर की कमी ही नहीं है। अगर आप इसके प्रीमियम प्लान नहीं ख़रीदे हो तो कुछ फ़िल्टर आपके लिए Work नहीं करेगा।

Adjust:- इसका मतलब यह है की अपने फोटो को Exposure, Contrast, Tone, Grain, Convex, Ambiance, Vignette, Fade आदि का इस्तेमाल करके एडजस्टेड कर सकते हो।

Effect:- इसमें आपको Light, Bling, Texture, Glitch, Weather, Ambiance और Blend का विकल्प मिलता है। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो में इफ़ेक्ट लगा सकते है।

BG:- यह फीचर कमाल का है। जिसमे BG Blur, Glitch, Clone, Replace Bg, Stroke, Effect और BG Blend का विकल्प मिलता है। जिसमे Replace BG वाला टूल से किसी भी फोटो के पीछे का बैकग्राउंड हटा कर दूसरा बैकग्राउंड लगा सकते हो।

Text:- इसके बारे में तो आपको जानकारी होगा की लेकिन फिर भी बता देता हूँ की जिसकी मदद से फोटो में टेक्स्ट को जुड़ सकते हो।

Sticker:- इसमें आप तरह तरह के एमोजी, स्टीकर, क्लॉक, शेप जैसे स्टीकर अपने फोटो में आसानी से लगा सकते हो।

Border:- इससे आप सबसे पहले तो अपने फोटो के चारो तरह से किसी भी कलर में बॉर्डर लगा सकते हो। फिर इसी में ढ़ेरो फ्रेम का भी विकल्प है।

Doodle:- यह सबसे लास्ट टूल है। इसकी मदद से फोटो के किसी भी हिस्से पर कुछ भी किसी भी तरह का और कोई भी कलर में Draw कर सकते हो।

Lumii All Tools
Lumii All Tools

जब आपको लगे की मेरा फोटो अब पूरा एडिट हो चूका है। फिर टॉप राईट साइड में “save” का आइकॉन दिखेगा। उस पर जैसे ही टैप करोगे। तो वह फोटो आपके गैलरी में सेव हो जायेगा।

Lumii Filter Option
Lumii Filter Tool

इस तरह से Lumii App में फोटो एडिट के साथ इसका इस्तेमाल करना भी सीख सकते हो। आप इस ऐप को जितना इस्तेमाल करोगे उतना ही जल्दी सीख जाओगे।

लूमी ऐप के विशेष फीचर

लूमी ऐप मे सभी विशेष फीचर काफी अच्छे है, जिससे फोटो को प्रोफेशनल तरीके से बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं आप फोटो को एडिट करके इसी ऐप से सोशल मीडिया पर साझा भी कर सकते है।

इस ऐप के अंदर फेसबुक और इंस्टाग्राम के सभी इफेक्ट को दिया गया है, ऐसे सोशल मीडिया पर इफेक्ट रील्स और फोटो पोस्ट करने तक काफी ट्रेंडिंग मे रहते है। तो चलिए बात करते है, लूमी ऐप के विशेष फीचर की।

Good Adjustment – फोटो मे किसी भी तरह का प्रभाव डालने के लिए या फोटो को क्रॉप करने के लिए बढ़िया अदूसटमेंट टूल का प्रयोग करे।

Best Background Remover – सिर्फ एक ही टैप मे फोटो के बैकग्राउंड को लगाए, या दूसरे बैकग्राउंड की पुष्टि करे।

Filter Adjustment – नॉर्मल टूल के लिए अजस्ट्मन्ट का प्रयोग करे, अन्यथा फ़िल्टर के लिए भी अदूसटमेंट का प्रयोग कर सकते है।

Background Erarser – फोटो मे किसी भी बेकार हिस्से की मरम्मत करे, अन्यथा उसको इरेजर से मिटा भी सकते है।

Preset Template – बैकग्राउंड से कटे हुए फोटो को लूमी से टेम्पलेट निकाल कर उस टेम्पलेट के साथ मिला सकते है।

Intsagram Filters – एंड्रॉइड के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल फोटो एडिटिंग है ऐप इंस्टाग्राम के लिए फोटो फिल्टर और इफेक्ट्स फ्री है।

Custom Filter – कस्टम एक्सक्लूसिव फोटो फिल्टर और प्रभाव जोड़ें, जैसे फिल्म, एलओएमओ, रेट्रो, आदि।

Photo Effects – विशेष फोटो इफेक्ट, जैसे गड़बड़, लाइट लीक, डबल एक्सपोज़र। इंस्टाग्राम के लिए प्रोफेशनल फोटो इफ़ेक्ट मोजूद है।

Amazing Glitch Effect – आपके फोटो को बेहतर बनाने के लिए अद्भुत गड़बड़ फोटो प्रभाव, जैसे कि वीएचएस, वेपरवेव, आदि सभी फ्री दिए गए है।

AI Template – ट्रेंडी टेम्प्लेट, फोटो एन्हांसर, एआई रिमूव, कटआउट, बीजी, फ्रेम्स, कर्व्स और एचएसएल के साथ आसानी से फोटो एडिट करे।

लूमी ऐप का सबसे टॉप फीचर कौन सा है? दोस्तों हमारा मानना है, लूमी ऐप के सभी फीचर टॉप ही है। यदि आप इस ऐप से फोटो एडिट करेंगे, तो आप खुद ही जान पाएंगे इसके किस तरह के फीचर है।

आज का आखिरी ज्ञान

दोस्तों अब आप लूमी ऐप के बारे अच्छे से जानकारी को बटोर चुके है, इस ऐप के एंड्रॉयड के लिए टूल और फीचर काफी ज्यादा दिए गए है। वैसे तो कोई भी एडिटर किसी एक फोटो मे सारे ही फीचर का उपयोग नहीं करता है।

बस वही फीचर का प्रयोग करता है, जिसे फोटो मे ओवर या एक बड़े स्टूडियो के पैमाने पर एडिटिंग करनी होती है। लेकिन हमने वही विशेष फीचर के बारे मे बताया है।

उम्मीद है दोस्तों आपको Lumii Photo Editor App क्या है, ये लेख पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा। हमने इस पोस्ट मे इस ऐप को कैसे उपयोग करते है, ये भी जानकारी दी है।

अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने उस दोस्त को साझा करे, जो एडिटिंग मे रुचि रखता है। अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है, तो Comment बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment