दोस्तों क्या आप Magisto App के बारे मे जानते है, अगर नहीं जानते तो आज की इस पोस्ट मे हम आपको इस ऐप से होने वाली एडिटिंग के बारे मे बताने जा रहे है, अथवा इसके सभी फीचर को भी आपको बता रहे है।
यह ऐप 2013 में शुरू हुआ था और तब से ही लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है। Magisto का हेडक्वार्टर सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है, आपको बस अपने मोबाइल से वीडियो क्लिप्स चुनने हैं, बाकी Magisto स्वयं ही उन्हें एडिट करके एक पूर्ण वीडियो बना देगा।
Magisto ऐप के माध्यम से किसी भी विषय पर पेशेवर दिखने वाला वीडियो बनाया जा सकता है। यह व्यक्तिगत यात्रा वीडियो, पारिवारिक क्षणों का वीडियो, किसी उत्पाद का प्रमोशन वीडियो आदि कई तरह के वीडियो बनाने के लिए उपयोगी है।
इस प्रकार Magisto एक रिवोल्यूशनरी एआई वीडियो एडिटर ऐप है जिसने मोबाइल फ़ोन पर वीडियो एडिटिंग करने का तरीका ही बदल दिया है, अगर आप भी इस ऐप से विडिओ एडिट करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Magisto App क्या है?
Magisto एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर ही वीडियो बनाने और एडिट करने की सुविधा देता है। यह ऐप कई प्रकार के वीडियो जैसे – यात्रा वीडियो, पार्टी वीडियो, परिवार के क्षणों के वीडियो आदि बनाने के लिए उपयोगी है।
Magisto में आपको वीडियो टेम्पलेट्स मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं। यह ऐप आपके वीडियो क्लिप्स को अपने आप सही क्रम में जोड़ता है और बैकग्राउंड म्यूजिक भी ऐड कर देता है।
Magisto की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह AI और ML का उपयोग करके आपके वीडियो को अपने आप संपादित कर लेता है। आपको बस वीडियो क्लिप्स चुनने हैं, बाकी का काम ऐप करता है।
इस ऐप का उपयोग करके आप किसी भी विषय पर पेशेवर दिखने वाले वीडियो बना सकते हैं। यह वीडियो एडिटिंग के लिए एक बेहतरीन और आसान विकल्प है।
Magisto ऐप को डाउनलोड कैसे करे?
दोस्तों Magisto ऐप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है, इस ऐप का उपयोग किसी भी डिवाइस मे आसानी से किया जा सकता है, अथवा अगर किसी वजह से आपके मोबाईल के प्ले स्टोर मे इस ऐप को नहीं दिया गया है तो आप इसकी वेबसाईट से भी इसको डाउनलोड कर सकते है।
आईफ़ोन या iOS के लिए इस तरह इंस्टॉल करे:
- मोबाईल के ऐप स्टोर ऐप खोलें।
- सर्च बार में जाकर “Magisto” ऐप को लिख कर सर्च करे।
- इसी तरह आपके सामने Magisto निकल कर स्क्रीन पर आ जाएगा।
- iOS डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 94.2 MB की मिल जाएगी।
- “Get” बटन पर क्लिक करे।
- कुछ मिनट में ऐप ऑटोमैटिक इंस्टॉल हो जाएगा।
Android डिवाइस के लिए इस तरह इंस्टॉल करे:
- अपने मोबाईल डिवाइस मे दिए गए Play Store ऐप को खोलें।
- सर्च ऑप्शन मे आकर Magisto को लिख कर सर्च करे।
- सर्च रिज़ल्ट्स में आपको ओर भी काफी सारे विडिओ एडिटिंग ऐप आपकी फोन की स्क्रीन पर होंगे, लेकिन Magisto App को ही चुने।
- एंड्रॉयड डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 45MB की मिल जाएगी।
- “Install” बटन पर क्लिक करे ओर कुछ समय के लिए थोड़ा इंतज़ार करे।
- कुछ मिनटों में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
Magisto ऐप के फीचर
Magisto ऐप के अंदर काफी शानदार फीचर दिए गए है, यह ऐप इसी कंपनी ने डिजाइन किया है, लेकिन इसके फीचर कुछ Inshot App की तरह काम करते है, जो की यह ऐप भी अपनी एडिटिंग को लेकर काफी ज्यादा मशहूर है तो चलिए जानते है मजिस्टों के फीचर के बारे मे।
- ऑटोमैटिक वीडियो एडिटिंग: Magisto AI आपके वीडियो क्लिप्स को अपने आप सही क्रम में जोड़ता है और एक कहानी के रूप मे कुछ ही सेकंड मे एडिट करता है,
- वीडियो टेम्पलेट्स: इसके अंदर तैयार टेम्पलेट मिलेंगे जो की अपनी पसंद की विडिओ मे लागू कर सकते है।
- बैकग्राउंड स्कोर: आपके वीडियो के लिए AI द्वारा बैकग्राउंड म्यूजिक ऐड किया जाता है, अथवा बैकग्राउंड को चेंज भी किया जा सकता है।
- वीडियो एफेक्ट्स और फिल्टर: इस ऐप आकर्षक फ़िल्टर और इफेक्ट दिए गए है, जिससे विडिओ को प्रोफेशनल बना सकते है।
- शेयर और सेव करना: एडिट हुई विडिओ को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा सकता है अथवा मेल भी किया जा सकता है।
- वॉटरमार्क: विडिओ पर वोर्टमर्क लगाकर अपनी विडिओ को सैफ या ब्रांडिंग कर सकते है।
- वीडियो क्वालिटी: हाई क्वालिटी से 1080p मे विडिओ को सेव कर सकते है।
- मल्टीपल वीडियो प्रोजेक्ट: विडिओ के एक साथ काफी अधिक प्रोजेक्ट बना सकते हो।
Magisto ऐप से विडिओ एडिट कैसे करे?
अगर आप Magisto के द्वारा विडिओ एडिट करना चाहते है ऐप को चलाना नहीं जानते है, तो हम आपको बताएंगे की आप इसे बिना सीखे इससे विडिओ कैसे कर सकते है, अथवा आप अपनी विडिओ एडिटिंग स्किल किस तरह की कर सकते है तो चलिए बताते है।
- सबसे पहले मैगिस्टो ऐप को अपने मोबाइल डिवाइस मे डाउनलोड करे, यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
- अब सभी विडिओ के एक्सेस को अलाउ करे उसके बाद अपनी वीडियो क्लिप्स को चुनें जिन्हें आप एडिट करना चाहते है, क्लिप्स को ऐप मे इंपोर्ट करे।
- अब वीडियो स्टाइल या टेम्पलेट चुने मैगिस्टो में कई पूर्व-निर्मित टेम्पलेट मौजूद है, जैसे – यात्रा वीडियो, रोमांटिक वीडियो इत्यादि।
- इसके अलावा आप मेनुअली भी विडिओ को एडिट करना चाहते तो वो भी आसानी से कर सकते है।
- अब आप बैकग्राउंड आवाज़ और संगीत चुन सकते है, संगीत चुनने के लिए अपने डिवाइस मे सेव किया हुआ भी लगा सकते है या फिर ऐप में म्यूज़िक लाइब्रेरी मौजूद है।
- इसके बाद मैगिस्टो आपके चयनित क्लिप्स को ऑटोमैटिकली एडिट कर देगा और एक पूर्ण वीडियो बना देगा, या फीचर Optional भी होता है।
- आप चाहें तो वीडियो में टेक्स्ट, स्टिकर्स और फ़िल्टर्स भी ऐड कर सकते है, फिर वीडियो को पूरा होने पर सेव करें या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
FAQs
Magisto ऐप को कैसे उपयोग करें?
Magisto ऐप उपयोग करना बेहद ही आसान है, वैसे तो आप इसमे खास कुछ करने की जरूरत नहीं है, आप एआई द्वारा अपनी पूर्ण विडिओ को एडिट कर सकते है, अन्यथा मेनुअली भी विडिओ को एडिट कर सकते हो।
Magisto कौन से डिवाइसों पर उपलब्ध है?
यह ऐप केवल एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर उपलब्ध है, इन दोनों डिवाइस मे आप इसे बड़े आसानी से उपयोग कर सकते हो।
क्या Magisto में वीडियो एडिटिंग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक है?
जी हाँ दोस्तों इसके अंदर एआई टूल के साथ कुछ ऐसे फीचर दिए गए है जिनके इंटरनेट का उपयोग किया जाता है, अथवा यह विडिओ एडिटिंग होने के बाद उसको डिवाइस मे सेव करने के लिए भी इंटरनेट होना आवश्यक है।
क्या आपको मैजिस्टो के लिए भुगतान करना है?
यह ऐप पेशेवर एडिटर के लिए एक भुगतान करने वला ऐप है अन्यथा आप इसके लिए नए है तो आप इसका फ्री मे इस्तेमाल करके अपनी एडिटिंग स्किल को अच्छा बना सकते है।
Conclusion
उम्मीद है, दोस्तों आपको Magisto App क्या है? पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने इस लेख के माध्यम से इस ऐप की महत्वपूर्ण जानकारी को आपको दिया है, अथवा इससे किस तरह से विडिओ एडिट कर सकते है वो भी बताया है।
अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो एडिटिंग मे रुचि रखने वाले दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे और भी जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट Editingokay.com पर विज़िट कर सकते है।
Pethumuni