Photo Banane Wala Apps | 21 सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स

क्या आप भी सबसे अच्छा Photo Banane Wala Apps की तलाश में है। कही भी सही जानकारी नहीं मिल पा रहा है तो, आज का पोस्ट केवल आपके लिए ही है।

फोटो एडिटिंग की दुनिया मे आजकल के लड़के और लड़किया काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे है, सोशल मीडिया पर एक अलग ही प्रोफेशनल एडिटिंग की होड़ मची हुई है।

जिस तरह से एक दुकान दूसरे दुकानदार की तरह अपने अच्छे सामान को रखने मे काम्पिटिशन करता है, उसी तरह आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़के अपनी फोटो को प्रोफेशनल एडिटिंग करके काम्पिटिशन करके फेमस हो रहे है।

- Advertisement -

अगर आज से पांच साल पहले की बात करे तो गिनती के कुछ ही फोटो बनाने के लिए हुआ करते थे। लेकिन आज की बात करे तो आपको प्ले स्टोर पे सैकड़ो ऐप्स ऐसे मिल जायेंगे। जो पल भर में नार्मल फोटो में जान डाल देते है।

मगर आज के समय में सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है की सबसे बढ़िया ऐप्स कौन सा है, जिसमे फोटो को आसानी से प्रोफेशनल में बदल सकते है। जिसके लिए हमारी टीम 12+ HD Photo Banane Wala Apps जो पूरी इन्टरनेट पर काफी ज्यादा प्रचलित और फीचर वाला है। इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ।

फोटो एडिटिंग ऐप्स क्या होती है?

फोटो एडिटिंग ऐप्स एक तरह का मोबाइल एप्लीकेशन होता है। जो हमारे खराब से खराब फोटो को सुधार कर हमारी मदद करता है। या फिर यूं कहलों हमारी अच्छी फोटो को ही और भी ज्यादा प्रोफेशनल बनाने मे मदद करता है।

- Advertisement -

लेकिन कुछ फीचर ऐप्स मे ऐसे भी होते है, जिन्हे हम उनका प्रयोग कर सकते है। लेकिन उसका प्रयोग करने के लिए हमे उसकी अलग से सुविधा को खरीदना होता है। मगर सभी ऐप्स ऐसे भी नहीं होते लगभग तो इंटरनेट पर ऐसे ऐप्स मोजूद है, जिनसे आप फ्री एडिटिंग कर सकते है।

फिर आप सोच रहे है जब हमे फ्री एडिटिंग का लुत्फ अच्छी तरह से मिल रहा है, तो प्रीमियम की सुविधा खरीदने की क्या जरूरत है। जी हाँ दोस्तों फ्री वाले ऐप्स को प्रयोग करेंगे, तो आप अपने फोटो को एक अलग लुक बनाकर तैयार कर लेंगे।

फोटो एडिटर ऐप में कौन से फीचर होने चाहिए?

फोटो एडिटिंग ऐप्स मे बहुत सारे फीचर होते है, आपकी जरूरत के अनुसार से ज्यादा इसमे फीचर आपको मिल जाएंगे। कुछ ऐप्स ऐसे होते है, जो फीचर की वजह से चल नहीं पाते। जैसे फीचर तो उसमे होगा जो आप चाहेंगे लेकिन वो ठीक तरह से कारगर नहीं होता।

इसी वजह से वो ऐप्स ज्यादा चर्चित न होने की वजह से इंटरनेट से उनको कोई इनस्टॉल नहीं कर पाता। अथवा हमारे इस लेख मे 12 वो ऐप्स का वर्णन किया गया है, जिन्होंने इंटरनेट पर डाउनलोड करने को लेकर धूम मचाई हुई है। यदि आप एक अच्छा फोटो एडिट कर रहे है, तो उसके लिए आप 3 या 4 ऐप्स अपने डिवाइस मे इंस्टॉल करे और एक बेहतरीन लुक अपने फोटो को दे।

क्युकी कोई ऐप फेस साफ करता है, तो कोई ऐप बैकग्राउंड को अलग लेवल का करता है। जिसकी वजह से हम 3 या 4 ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते है, यदि आपको नॉर्मल एडिटिंग सिम्पल एडिटिंग करनी है। तो एक ऐप से भी उसको अच्छा बना सकते है, लेकिन हमारा मानना है। कुछ 16 से 17 साल के लड़के अपने फोटो पर लाइट एडिटिंग करना ज्यादा पसंद करते है। तो उसमे उनके लिए ये फीचर सही साबित हो सकते है।

  • जैसे फोटो मे बाल छोटे लग रहे है, तो हेयर स्टाइल ही चेंज कर देना या फिर बालों के कलर को चेंज कर देना।
  • उसके बाद कपड़े साफ नहीं दिख रहे तो उनको एक अलग कलर अपने कपड़ों से मिलता जुलता हुआ लगा देना।
  • यदि आपके फेस पर कोई निशान या धब्बा है, उसको मिटा देना या फिर झाइयों को गायब कर देना।
  • अपनी मन पसंद का कोई भी बैकग्राउंड उठा कर उसकी डेन्सिटी अपने फोटो के बैकग्राउंड पर डाल देना।

ये वो एडिटिंग होती है, जो आजकल के लड़के लड़किया करना पसंद करते है। वरना कुछ लोग अपने फोटो को सिम्पल बनाना पसंद करते है, मगर कहीं कहीं हमे इस तरह की एडिटिंग करना भी जरूरत बन जाती है।

इसके अलावा फोटो एडिटर ऐप में निम्नलिखित फीचर्स होने चाहिए:

  1. क्रॉपिंग और रोटेट – फोटो काटने और घुमाने के लिए टूल्स
  2. फिल्टर्स – विभिन्न तरह के फिल्टर जैसे ब्लैक एंड व्हाइट, विंटेज, इत्यादि
  3. कलर करेक्शन – रंग, कॉन्ट्रास्ट, ब्राइटनेस आदि एडजस्ट करने के लिए
  4. टेक्स्ट और स्टिकर्स – फोटो पर टेक्स्ट और स्टिकर्स ऐड करने की सुविधा
  5. रिटच और ब्यूटी टूल्स – त्वचा को साफ और चमकदार बनाने वाले टूल्स
  6. कोलाज और मोंटेज – फोटो को दूसरी फोटोज़ के साथ मिलाकर कोलाज बनाना
  7. शेयर और सेव – सोशल मीडिया पर सीधे शेयर करने का ऑप्शन
  8. हिस्ट्री – एडिटिंग के पूर्व वर्शन्स को सेव करके रखना

एचडी फोटो एडिट करने वाला ऐप्स की लिस्ट

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाले ऐप की लिस्ट निम्नलिखित रूप से नीचे दी गई है:

S.NAppsAndroid/iOSInstall
1.PicsArt Photo EditorAndroid/iOS1B+
2.B612Android/iOS500M+
3.Snapseed Photo EditorAndroid/iOS100M+
4.Adobe Photoshop ExpressAndroid/iOS100M+
5.Lightroom Photo EditorAndroid/iOS100M+
6.CanvaAndroid/iOS100M+
7.PixelLab – Text on PictureAndroid/iOS100M+
8.Polish – Photo Editor ProAndroid/iOS100M+
9.Pixlr – Photo EditorAndroid/iOS50M+
10.Lumii – Photo Editor ProAndroid/iOS50M+
11.EPIK – AI Photo EditorAndroid/iOS50M+
12.PolarrAndroid/iOS10M+
13.Prisma Art Effect Photo EditorAndroid/iOS50M+
14.Facetune App AI Photo/Video EditorAndroid/iOS50M+
15. FaceApp: Perfect Face EditorAndroid/iOS500M+
16.Photo Lab Picture Editor & ArtAndroid/iOS100M+
17.Remini – AI Photo EnhancerAndroid/iOS100M+
18.VSCO: Photo & Video EditorAndroid/iOS100M+
19.PhotoRoom AI Photo EditorAndroid/iOS50M+
20.Lensa: photo editor & AI artAndroid/iOS10M+
21. AfterlightiOS10M+

12 Best Photo Banane Wala Apps

दोस्तों आप सभी ने बहुत इन्तेजार कर लिया Photo Banane Wala Apps के लिए, लेकिन अब फाइनली एक एक करके सभी ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है। जिसको पढ़ने के बाद आप अपने काम में आने वाले ऐप्स को इनस्टॉल कर सकते है।

हमने इस पोस्ट मे 12 ऐप्स का वर्णन पूरी तरह से किया है, जो की फोटो एडिटिंग और इंटरनेट के टॉप फोटो एडिटिंग ऐप्स की लिस्ट मे आते है। इन्ही ऐप्स को आप किसी भी तरह का फोटो एडिट कर सकते है।

यदि आप कोई यूट्यूब चैनल चला रहे है, उसमे विडिओ पोस्ट करते है। तो उसमे भी आपको फोटो एडिटिंग की जरूरत पढ़ती है, वो इसलिए जब हम यूट्यूब पर विडिओ पोस्ट करते है। तो विडिओ का कवर फोटो जरूर लगाना होता है, जिसे Thumbnail भी हम बोलते है। तो उसके लिए हम थंबनेल को इन ऐप्स मे एडिट कर सकते है।

#1. PicsArt – Photo Banane Wala Apps

PicsArt AI Photo Editor Photo
PicsArt Photo Editor

पिक्सआर्ट सबसे ज्यादा पोपुलर ऐप है, फोटो एडिटिंग मोबाईल डिवाइस की दुनिया मे इस ऐप से किसी भी तरह की फोटो को आप एडिट कर सकते हो। इसका सबसे ज्यादा वही लोग प्रयोग करते है, जो यूट्यूब पर अपनी विडिओ पोस्ट करते है।

क्युकी PicsArt App मे सबसे अच्छा कवर फोटो एडिट होता है, इसके अलावा इसकी खूबिया भी बहुत सारी है। आप इससे फेस साफ कर सकते है, तथा जबसे इसमे न्यू फीचर AI को दिया गया है। तबसे इसकी और भी ज्यादा डिमैन्ड इंटरनेट पर बढ़ गई है।

इसके साथ ही आप इसका अनलाइन भी प्रयोग कर सकते है। इसको गूगल से सबसे ज्यादा 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने सिर्फ प्ले स्टोर से इंस्टाल किया है, जो भारत की एक तिहाई आबादी है।

पिक्सआर्ट के फीचर:

  • नए और ट्रेंडिंग फिलटर्स आपकी पिक्चर को बनाने मे मदद करते है
  • 200+ से ज्यादा फॉन्ट पिक्चर मे जोड़ सकते है
  • बैकग्राउंड को मिटाने के लिए रबर का प्रयोग, इसके बाद दूसरा बैकग्राउंड लगाए
  • फोटो को अलग अलग ग्रिड मे सेट करे
  • बैकग्राउंड को ब्लर करे Ai पावर टूल की मदद से
  • Ai फ़िल्टर को लागू कर सकते है अलग अलग स्टाइल मे
  • Low क्वालिटी इमेज को हाई क्वालिटी मे कन्वर्ट करे
  • 60 लाख से ज्यादा पिक्स आर्ट स्टिकर
App NamePicsArt
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 53.67MB, iOS: 236.8 MB
Key FeaturesAI TOOLS, Retouch selfies, Replay, Drawing
App Install1 Billion+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPicsArt, Inc.
Required OSAndroid 6.0+

#2. B612

B612 AI Photo App
B612 App

फोटो बनाने वाला ऐप्स मे B612 एक बहुत जबरदस्त ऐप है, इस ऐप्स को इंटरनेट पर जब लॉन्च किया गया। जब हर किसी पर स्मार्टफोन हुआ नहीं करता था, या यूं कहलों भारत मे जब स्मार्टफोन की शुरुआत हुई थी।

जब ये ऐप आया था तो हर किसी के फोन मे इसको देखा गया, क्युकी ये जब एक ही फीचर को अपने साथ लाया था। वो फीचर फोटो पर फ़िल्टर लगाने का या उसके कैमरा से फोटो अलग फ़िल्टर मे शूट करने का था।

जिसके बाद धीरे धीरे ये ऐप काफी चर्चित होता गया तो इसमे एडिटिंग टूल मे भी शामिल कर दिए गए। अब तक डाउनलोड होने की संख्या मे इजाफा होता रहा है, जो 50 करोड़ के पार जा चुकी है।

B612 के फीचर:

  • ऑल इन वन प्रो एडिटिंग के सारे फीचर इसमे मोजूद है
  • बेसिक प्रोफेशनल ग्रेड टूल का आनंद लें सकते है
  • विभिन्न फ़िल्टर और इफेक्ट रेट्रो से मॉडर्न आधुनिक स्टाइल तक मोजूद है
  • हर पल को अपने दिन की तस्वीर के रूप में कैद करने के लिए रियल टाइम फ़िल्टर और सुंदरता लागू कर सकते है
  • ब्यूटी इफेक्ट, शरीर संपादन और बालों के रंग स्टाइल के साथ दिन की अपनी तस्वीर को पूरा करें।
App NameB612 AI Photo
SizeAndroid: 133 MB, iOS: 212 MB
PriceFree & Paid
Key FeaturesVarious Filters & Effects, More natural portrait edit
App Install500 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperSNOW Corporation
Required OSAndroid 8.0+

#3. Snapseed Photo Editor

Snapseed App
Snapseed App

गूगल की तरह से Snapseed App एक पॉवरफुल फोटो एडिटिंग टूल लांच किया गया है। जिसमे बहुत ही सरल फोटो की एडिटिंग होती है। इसमे आप आसानी से फोटो के बैकग्राउंड की डेन्सिटी को कम या ज्यादा कर सकते हो, अन्यथा इसके Adjustment टूल्स अच्छे इफेक्ट डाल सकते हो।

इसके अलावा इसमे ब्रश से भी काफी अच्छा फेस एडिटिंग हो जाती है, इसमे दिए गए सभी टूल और फीचर काफी आसानी से काम करते है। इसकी फोटो एडिटिंग की गति या उसको ओपन करना भी काफी तेज है।

फोटो एडिटिंग की दुनिया में गूगल की तरह से यह एक पहला ऐप है। जिसने पुरे इन्टरनेट पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यह सिर्फ मै एंड्राइड यूजर के लिए बता रहा हूँ। इसी तरह अगर एप्पल यूजर की बात किया जाए तो यहाँ भी करोड़ो में डाउनलोड हुआ होगा।

स्नैपसीड ऐप के फीचर:

  • 29 से ज्यादा टूल्स फोटो अजस्ट्मन्ट के लिए है
  • फोटो को 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है
  • Jpg फाइल और Raw फाइल भी एडिट कर सकते है
  • Healing फीचर अपने साथी को पिक्चर से हटा सकते है
  • लेंस ब्लर का प्रयोग कर सकते है
  • White Balance बैकग्राउंड के कलर बदल सकते है
App NameSnapseed
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 24 MB, iOS: 80 MB
Key Features29 Tools and Filters: Healing, Brush, HDR
App Install100 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperGoogle LLC
Required OSAndroid 11+

#4. Adobe Photoshop Express

Photoshoop Express App
Photoshoop Express

अडोबी फोटोशॉप एक्स्प्रेस को वैसे लैपटॉप या कंप्युटर मे फोटो एडिटिंग करने के लिए बनाया गया था, लेकिन इसकी भारी डिमैन्ड को देखते हुए। इसको मोबाईल डिवाइस के लिए भी डिजाइन कर दिया गया।

इस ऐप से भी किसी भी तरह की एडिटिंग कर सकते हो, बैकग्राउंड को कलरफूल कर सकते हो। अन्यथा इसके अंदर भी AI टूल की मदद से आप अपनी एडिटिंग स्किल मे भी सुधार कर सकते हो।

इसका प्रयोग अब हर डिवाइस मे हो सकता है, इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे इनस्टॉल किया है, अथवा iOS डिवाइस की इनस्टॉल संख्या इससे अलग है।

अडोबी फोटोशॉप एक्स्प्रेस:

  • 100 से ज्यादा प्रीसेट फ़िल्टर HDR और रेट्रो भी
  • रैडीअल ब्लर बैकग्राउंड का प्रयोग कर सकते है
  • एक ही टैप मे पिक्चर काटे और कैमरा ऐंगल ठीक करे
  • एक टैप से फोटो को साफ करे अथवा बैकग्राउन्ड को भी साफ करे
  • ब्लर को हटाए और बैकग्राउंड के Noise को मिटाए
  • पिक्चर के आकारों को समायोजित करने के लिए रीसाइज़ टूल का उपयोग करे
App NamePhotoshop Express
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 93 MB, iOS: 395 MB
Key FeaturesPhoto Enhancer, Image Retouch Tool
App Install100 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperAdobe
Required OSAndroid 9+

#5. Lightroom Photo Editor

Lightroom Photo Editor App
Lightroom Photo Editor

लाइटरूम फोटो एडिटर एक पोएरफुल कलर एडिटिंग या बैकग्राउंड एडिटिंग करने मे बहुत ज्यादा शानदार ऐप है। इसमे आप गूगल से कोई भी पीएनजी बैकग्राउंड उठाकर इसमे पेस्ट करके अपने फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है।

इसके अलावा फेस पर पढ़ रहे लाइटिंग को हटा कर इसकी एडिटिंग से सही कर सकते है, इसके सारे अजस्ट्मन्ट टूल फोटो की लाइटिंग को नॉर्मल और सिम्पल तरीके से फोटो एडिट करने मे मदद करते है।

इसके अलावा इसको भी बहुत काफी अच्छी रेटिंग मिल चुकी है, गूगल प्ले स्टोर से इसको भी 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। लेकिन iOS मे इसकी इंस्टॉल संख्या इससे अलग है।

लाइटरूम के फीचर:

  • अपने एंड्रॉइड गैलरी से एडिट करने के लिए तुरंत एक फोटो और वीडियो ढूंढें
  • एचडीआर में फ़ोटो एडिट करें और निर्यात करें
  • ऑटो के साथ एक टैप में तुरंत अपनी फोटो को बूस्ट करें
  • जल्दी वीडियो एडिट और रील निर्माता
  • सोशल पर साझा करने से पहले अपनी फोटो को काटें या घुमाएँ
App NameLightroom Photo Editor
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 107 MB, iOS: 301 MB
Key FeaturesEditing exposure, Highlights, Color, Curves
App Install100 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperAdobe
Required OSAndroid 8.0+

#6. Canva – Photo Banane Wala Apps

Canva Photo Editor App
Canva

अगर आपको सबसे आसान फोटो एडिटिंग की तलाश में है तो Canva App आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. इसके अलग फीचर और इसके टेम्पलेट से आप किसी भी तरह की एडिटिंग कर सकते है। अथवा आप शादी समारोह का कार्ड भी बना सकते है।

इसके अलावा इस ऐप को भी ज्यादातर वही लोग प्रयोग करते है, जो अपना यूट्यूब या गूगल पर ब्लॉग लिखते है। या फिर वेब डिज़ाइनिंग करते है, क्युकी उसमे फोटो एडिटिंग करने की जरूरत होती है।

इसके अलावा टेम्पलेट को एडिट करके अपने ब्लॉग पर यूट्यूब के कवर फोटो पर लगाना होता है, पिक्सआर्ट और कनवा ही ये दोनों एडिटिंग करने मे काफी ज्यादा अच्छे ऐप है। इसके अलावा इस ऐप को भी गूगल से 10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है।

कनवा ऐप के फीचर:

  • व्यवसाय के लिए निमंत्रण प्रमाण पत्र आदि बना सकते है
  • हजारों योग्य टेम्पलेट से शुरुआत करे
  • आकर्षक प्रेजेंटेशन टेम्प्लेट और स्लाइड शो बना सकते है
  • अपने नाम के साथ हजारों लोगों बना सकते है
  • फोटो को क्रॉप करने और फ्लिप करने सरल एडिटिंग उपयोग करे
  • विज्ञापनों से बचने के लिए छोटी स्क्रीन पर फोटो डिजाइन करे
  • मजेदार फोटो ग्रिड और फोटो कॉलेज बनाए
App NameCanva
Cost/PriceFree & Paid
SizeAndroid: 10 MB, iOS: 169 MB
Key FeaturesThousands Of Templates, Aesthetic filters, AI Editor
App Install100 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperCanva
Required OSAndroid 6.0+

#7. PixelLab

PixelLab
PixelLab

पिक्सेल लैब फोटो का कॉलेज या यूं कह लो आपकी पिक्चर को एक ही फोटो 4 या 5 पिक्चर मे अच्छी तरह जोड़ने मे काफी ज्यादा सक्षम है। इसके अलावा इस ऐप मे भी अजस्ट्मन्ट टूल भी बहुत ही ज्यादा जबरदस्त दिए है।

इसके साथ ही इस ऐप फोटो Text को अलग अलग लुक मे लगा सकते है, अथवा स्टिकर भी इसमे बहुत ही अलग तरह के दिए गए है। हर किसी ऐप मे हमे स्टिकर लगाने के लिए उसका अलग ऐप डाउनलोड करना होता है, लेकिन इस ऐप स्टिकर की लिस्ट भारी मात्रा मे दी गई है।

नॉर्मल Text के अलावा आप इसमे 3D Text को भी लगा सकते हो, या फोटो का टाइटल भी चेंज कर सकते है। साथ ही इसको भी गूगल से भारी मात्रा मे लोगों ने डाउनलोड किया जो की संख्या 10 करोड़ है।

पिक्सेल लैब के फीचर:

  • 100+, हाथ से चुने गए फ़ॉन्ट में से चुनें। या अपने खुद के फ़ॉन्ट का उपयोग करें
  • जितने चाहें उतने Text ऑब्जेक्ट जोड़ें और कस्टमाइज़ करें
  • बैकग्राउंड बदलें इसे बनाने की संभावना के साथ एक रंग, एक ढाल या एक फोटो
  • जितने चाहें उतने स्टिकर, इमोजी, आकार जोड़ें
  • बैकग्राउंड हटाएँ चाहे वह हरी स्क्रीन हो
App NamePixelLab – Text on pictures
PriceFree
SizeAndroid: 26 MB, iOS: 77 MB
Key FeaturesCreate photo collage, Focal Blur, 3D Text
App Install100 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperApp Holdings
Required OSAndroid 5.0+

#8. Polish

Polish Photo Editor Pro
Polish Editor App

पोलिश एक फोटो बनाने वाला ऐप भी है, साथ मे इसकी सुविधा काफी ज्यादा हाई दी गई है। यदि आप इसमे फोटो एडिट कर रहे है, उसमे आने वाले ऐड से परेशान है। तो ये ऐप इस समस्या को आप तक आने नहीं देता।

इसके अलावा आप इसमे अपनी इमेज को कट करके उसको दूसरे बैकग्राउंड पर पेस्ट कर सकते हो, इसके अलावा आपकी फोटो मे धुंदलापन ज्यादा पड़ रहा है। तो आप इस ऐप की मदद से उससे साफ फोटो को निकाल सकते हो।

साथ ही इस ऐप मे खुद के कार्टून की फोटो एक क्लिक मे बना सकते है, उसमे मल्टीपल Text भी हम जोड़ सकते है। गूगल से इसको भी 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

पोलिश ऐप के फीचर:

  • गड़बड़ी इफेक्ट और धुंधला फोटो बैकग्राउंड फोटो पर डाले
  • फोटो ब्लेंडर और लाइट एफएक्स
  • शक्तिशाली और आसान फोटो एडिटिंग टूल
  • DSLR ब्लर इफेक्ट पाने के लिए फोटो बैकग्राउंड को ब्लर करें
  • 100+ फोटो लेआउट, ग्रिड और बैकग्राउंड के साथ कोलाज निर्माता
  • फोटो से कार्टून, कार्टून फेस मेकर और जादुई एआई लेंस अवतार की मदद से फोटो को अच्छा लुक दे
App NamePolish Photo Editor
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 19 MB, iOS: 205 MB
Key FeaturesPhoto Blender FX, Body Retouch, 100+ grids, All-In-One Editor
App Install100 Million+
Star Rating4.6+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperInShot Inc.
Required OSAndroid 8.0+

#9. Pixlr – Photo Banane Wala Apps

Pixlr Photo Editor App
Pixlr Photo Editor

Pixlr भी पहले B612 जैसा ही ऐप इससे भी लोग तरह तरह की फ़िल्टर मे फोटो क्लिक करने के लिए डाउनलोड करते थे। पहले इसके हर अपडेट मे नए फ़िल्टर का आविष्कार हुआ करता था, जबसे स्मार्टफोन काफी ज्यादा बन गए।

उसके बाद इस ऐप मे फ़िल्टर के साथ साथ फोटो एडिटिंग का टूल्स भी ऐड कर दिया गया, जिसके बाद से ये ऐप काफी शानदार फोटो एडिटिंग बन चुका है। इसके अंदर आप अपने फोटो प्रोफेशनल पिक्चर भी बदल सकते हो।

इस ऐप के अंदर भी फोटो कॉलेज बनाकर तैयार कर सकते हो, जो की इस कॉलेज का इंस्टाग्राम पर ट्रेंड चल रहा है। इस ऐप को गूगल 5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।

पिक्सलर के फीचर:

  • कलर स्पलैश इफेक्ट से रंग को निखारें या फ़ोकल ब्लर से इफेक्ट जोड़ें
  • चुनने के लिए विभिन्न प्रकार के फ़ॉन्ट के साथ आसानी से अपनी तस्वीरों में Text जोड़े
  • ऑटो फिक्स का उपयोग करके एक आसान क्लिक में तुरंत अपनी फोटो का रंग अजस्ट करें
  • सही बॉर्डर के साथ अपनी एडिटिंग प्रक्रिया समाप्त करें वह स्टाइल चुनें जो आपके लिए उपयुक्त हो
  • सहेजने से पहले छवियों को जल्दी और आसानी से काटें और आकार बदलें
App NamePixlr
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 55 MB, iOS: 125 MB
Key FeaturesInstantly adjust the color of your photo
App Install50 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPixlr
Required OSAndroid 9+

#10. Lumii

Lumii Photo Editor App
Lumii Photo Editor

लूमी फोटो बनाने वाला ऐप्स भी काफी मशहूर है, इस ऐप मे फोटो का बैकग्राउंड मे लाइटिंग लगा सकते है। ये ऐप इसी के लिए ज्यादा चर्चित माना जाता है। इसके अंतर्गत काफी जायद फ़िल्टर और इफेक्ट भी मोजूद है।

इसके साथ ही इसके फोटो एडिटिंग अजस्ट्मन्ट टूल भी काफी ज्यादा अच्छी एडिटिंग करने मे मदद करते है, तथा इसमे टेम्पलेट के लिए आपको इसकी सुविधा का लाभ लेना होगा। इसमे प्रीमियम सुविधा को 1 महीने के लिए भी खरीद सकते है।

जिसके बाद इसमे न्यू लाइटिंग फ़िल्टर खुल जाते है, अथवा इसके स्टिकर भी काफी ज्यादा मात्रा मे पाए जाते है। गूगल प्ले स्टोर से इसको 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

लूमी के फीचर:

  • फोटो प्रभाव की मजबूती के लिए बढ़िया अजस्ट्मन्ट
  • सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड रिमूवर ऐप, बैकग्राउंड बदलने के लिए सिर्फ एक टैप
  • फोटो फिल्टर और प्रभाव शक्ति के लिए बढ़िया अजस्ट्मन्ट
  • बैकग्राउंड इरेज़र से बेकार हिस्से की मरम्मत करना या मिटाना आसान तरीका
  • अपने कटआउट फोटो को प्रीसेट बैकग्राउंड टेम्प्लेट के साथ मिलाएं
App NamePhoto Editor Pro – Lumii
Cost/PriceFree & Paid
Size26 MB
Key Features100+ Photo Filters, Effects, AI Pics Art & BG Remover
App Install50 Million+
Star Rating4.8+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperInShot Video Editor
Required OSAndroid 6.0+

#11 EPIK – Photo Banane Wala Apps

EPIK AI Photo Editor App
EPIK Photo Editor

EPIK ऐप्स मे आप बेहतरीन एडिटिंग को आसानी से कर सकते है, ये ऐप किसी भी तरह की एडिटिंग को करने मे काफी ज्यादा सरल है। फोटो बनाने वाला ऐप्स मे इसकी अलग लेवल मे तुलना की जाती है।

इसके अंदर आप फोटो मे कोई भी बेकार चीज अपने फोटो से हटा सकते हो सभी ऐप्स के बाद इस ऐप की तुलना काफी अच्छी फोटो एडिटिंग मे होती है। इस ऐप मे एक फीचर बड़ा शानदार है, जो आपके फोटो के फेस को किसी भी तरह से पोर्ट्रेट कर सकता है।

इसके अलावा अलग क्रिएटिव AI फ़िल्टर की मात्रा भी बहुत ज्यादा दी गई है, गूगल प्लेस्टोर से इसको 5 करोड़ से लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसको रेटिंग भी काफी अच्छी दी गई है।

एपिक के फीचर:

  • दाग-धब्बों को सुधारकर AI द्वारा अपनी त्वचा को बेहतर बनाएं
  • काटना, घुमाना, दर्पण, पलटना, रिज़ॉल्यूशन अजस्ट करना अपनी इच्छा द्वारा रचना सेट करें
  • लक्स, बनावट, अनाज, प्रतिभा, विग्नेट अलग मूड बनाएं
  • अपनी तस्वीरों को लाइव बनाने के लिए चित्र एनीमेशन जोड़ें
  • स्किन रीटच, मेकअप, फेस ट्यूनर और फिल्टर के साथ एक-टैप मे सुंदरता के जादू का एक साथ अनुभव करें
App NameEPIK – AI Photo
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 122 MB, iOS: 223 MB
Key FeaturesAll-In-One Editor for retouching, adjusting, decorating photo editor
App Install50 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperSNOW Corporation
Required OSAndroid 8.0+

#12. Polarr – Photo Banane ka Apps

Polarr Photo Filters and Editor
Polarr App

Polarr ऐप मे आप अपनी फोटो को एडिट करके उसका एक स्कैन कोड तैयार कर सकते हो, अथवा आपको इसके अंदर भारी मात्रा मे फ़िल्टर दिए गए है। इसके अलावा फोटो एडिट करके हाई क्वालिटी मे सेव कर सकते हो।

24fps इस ऐप मे आप फोटो को अपने डिवाइस मे इम्पोर्ट कर सकते है, इसी क्वालिटी मे आप अपनी फोटो मे फ़िल्टर भी अप्लाइ कर सकते है। इसके अलावा आप इस ऐप मे खुद का फ़िल्टर तैयार कर सकते है।

गूगल प्ले स्टोर पर इसको 1 लाख से ज्यादा रेटिंग दी गई है, अथवा इसको डाउनलोड भी 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। जो iOS डिवाइस मे इसकी संख्या अलग है।

पोलर के फीचर:

  • पोलर फिल्टर को क्यूआर कोड के रूप में स्कैन करें या उत्पादित करें
  • अपना खुद का पोलर फ़िल्टर बनाएं और साझा करें
  • साप्ताहिक रूप से अपडेट किए गए पोलर फ़िल्टर और क्रिएटर स्पॉटलाइट
  • ओवरले: ग्रेडिएंट, डुओटोन, मौसम, बनावट, बैकड्रॉप, कस्टम ओवरले, आदि
  • सिलेक्टिव मास्क: ब्रश, रेडियल, ग्रेडिएंट, रंग, चमक
App NamePolarr – Photo Editor
Cost/PriceFree & Paid
SizeAndroid: 59 MB, iOS: 234 MB
Key FeaturesWeather, Texture, Backdrops, Custom Overlay, Endless Aesthetics
App Install10 Million+
Star Rating4.0+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPolarr
Required OSAndroid 8.0+

#13. Prisma

Prisma एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो फोटोज़ को कलात्मक फ़िल्टर्स और इफेक्ट्स के साथ एडिट करने की यूनीक क्षमता प्रदान करता है। यह एआई आधारित ऐप है जो फोटोज़ को कलाकृतियों की तरह दिखने वाले परिणाम प्रदान करता है। उपयोगकर्ता अलग-अलग स्टाइल फ़िल्टर्स चुन सकते हैं।

Prisma में फोटो को क्रॉप, रोटेट करने और कई अन्य टूल्स के अलावा टेक्स्ट जोड़ने का विकल्प भी है। यह iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है और फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करने का ऑप्शन प्रदान करता है।

Prisma का उपयोग अपनी फोटोज़ को कलात्मक बनाने और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए प्रभावी बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा इस ऐप मे फोटो अजस्ट्मन्ट काफी आसानी से हो जाती है।

प्रिज्मा के फीचर:

  • आर्ट फ़िल्टर लाइब्रेरी मे 500 से अधिक चित्रों के लिए अनेक प्रभाव दिए गए है
  • एस्थेटिक फोटो एडिटिंग प्रिज्मा के पास चुनने के लिए ब्लर और आभूषण दिए गए है
  • ये ऐप हर दिन हर नया फ़िल्टर को जारी करता है
  • प्रिज्मा ऐप मे हम समय-समय पर विशेष स्टाइल भी जारी करते हैं, कार्टून इफेक्ट को भी जोड़े
  • आर्ट फ़िल्टर लागू करने के बाद, छवि एन्हांसमेंट टूल का उपयोग करके परिणाम बढ़ाएं
App NamePrisma
SizeAndroid: 80 MB, iOS: 217 MB
PriceFree & Paid
Key Features500 filters and effec, Fine Tune Your Pictures
App Install50 Million+
Star Rating4.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPrisma Labs, Inc.
Required OSAndroid 8.0+

#14. Facetune

Festoon एक मोबाइल फोटो एडिटिंग ऐप है जो iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपनी फोटोज़ को एडिट करने, फ़िल्टर लगाने, कॉन्ट्रास्ट एडजस्ट करने और अन्य प्रभाव जोड़ने में सक्षम बनाता है।

इसमें हैंडी टूल्स जैसे क्रॉप, रोटेट, फ्लिप आदि दिए गए हैं जो फोटो एडिटिंग को आसान बनाते हैं। यह ऐप कई प्रीसेट फ़िल्टर्स और प्रभाव प्रदान करता है जिन्हें उपयोगकर्ता एक क्लिक में अपनी फोटोज़ पर लागू कर सकते हैं।

Festoon का इंटुइटिव यूज़र इंटरफ़ेस फोटो एडिटिंग के लिए बिल्कुल नए उपयोगकर्ताओं के लिए भी आसान है। गूगल प्ले स्टोर पर इसका फाइल साइज़ 643 Mb का दिया गया है।

Facetune ऐप फीचर:

  • फेस टच उप से एक ही टैप मे फोटो और विडिओ की फेस को बेहतर बनाए
  • अपने फोटो को ऐसे रंगों से संपादित करें जो आपकी बैकग्राउंड या आपकी मुस्कान को उज्ज्वल करें, ताकि आप सुर्खियों में आ सकें
  • फोटो एडिटिंग और फिल्टर, छोटे टच-अप से लेकर शानदार बैकग्राउंड फोटो पर आजमाए
  • पल भर में उन्नत फोटो के लिए एआई एन्हांसर और एआई बिजनेस फोटो जेनरेटर टूल
  • रेड-आई रिमूवर, मेकअप संपादन, एक सेल्फी कैमरा, और बहुत कुछ
App NameFacetune
SizeAndroid: 296 MB, iOS: 643 MB
PriceFree & Paid
Key FeaturesGrab The Spotlight, Retouch In a Snap
App Install50 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperLightricks Ltd.
Required OSAndroid 8.0+

#15. FaceApp

ये एक ऐसा फोटो एडिटिंग ऐप है जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके चेहरे की फोटोज़ में परिवर्तन कर सकता है। इस ऐप की सबसे उल्लेखनीय विशेषता है कि यह उम्र बढ़ाने या घटाने, लिंग बदलने और चेहरे की अन्य विशेषताओं को बदलने का इफेक्ट दे सकता है।

यह iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है और इसका उपयोग मनोरंजन के लिए किया जा सकता है। FaceApp में फोटोज़ पर ब्यूटी मोड फ़िल्टर, हेयर स्टाइल बदलने और मेकअप ऐड करने जैसे फीचर्स भी हैं।

यह ऐप सोशल मीडिया के लिए फोटोज़ को एडिट करने का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है। इस ऐप मे उदास फोटो को हसी वाला फोटो बनाकर आसानी डिवाइस मे सेव कर सकते है।

फेसऐप के फीचर:

  • इंप्रेशन फ़िल्टर के साथ अपनी सेल्फी को बेहतर बनाएं
  • दाढ़ी या मूंछें जोड़ें, अपने बालों का रंग और हेयर स्टाइल बदलें
  • अपने बालों में वॉल्यूम जोड़ें, हॉट और ट्रेंडी मेकअप फ़िल्टर आज़माएं, रचनात्मक प्रकाश प्रभावों का उपयोग करें
  • लिंग परिवर्तन देखें कि आप भिन्न लिंग के रूप में कैसे दिखेंगे
  • फेसएप को अपना सर्वश्रेष्ठ हेयरस्टाइल और रंग ढूंढने दें
  • बुढ़ापा हमारे लोकप्रिय बूढ़े और जवान फ़िल्टर आज़माएँ
App NameFaceApp
SizeAndroid: 47 MB, iOS: 95 MB
PriceFree & Paid
Key FeaturesVarious Filters & Effects, More natural portrait edit
App Install500 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperLightricks Ltd.
Required OSAndroid 8.0+

#16. Photo Lab

यह भी एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो फोटोज़ में कलात्मक और मजेदार इफेक्ट जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें 1200 से अधिक प्रभाव, फ़िल्टर, फ्रेम, स्टिकर, कोलाज और टेक्स्ट उपलब्ध हैं जिन्हें आसानी से लागू किया जा सकता है।

Photo Lab के मुख्य फीचर्स में कोलाज बनाना, फोटो मंच, फोटो काटना और फ़िल्टर शामिल हैं। यह iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफ़ॉर्मों के लिए उपलब्ध है और अपनी तस्वीरों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया इंटिग्रेशन प्रदान करता है।

फोटो लैब को आसानी से डाउनलोड भी किया जा सकता है, एंड्रॉयड डिवाइस के लिए आप इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अन्यथा iOS मे इंस्टॉल करने के लिए भी आप इसके स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है।

फोटो लैब के फीचर:

  • आपको अपनी छवियों में कुछ शैली जोड़ने के लिए किसी प्रो फोटो संपादक की आवश्यकता नहीं है
  • यह फोटो एडिटिंग मनोरम फोटो प्रभावों की एक श्रृंखला प्रदान करता है जो सामान्य छवियों को बदल सकता है
  • आसानी से चेहरा बदलें और अपने आप को या अपने दोस्त को एक कार्टून चरित्र में बदल दें
  • बैकग्राउंड को आसानी से और शीघ्रता से मिटाने और बदलने के लिए इस उन्नत चित्र एडिटिंग का उपयोग करें
App NamePhoto Lab
SizeAndroid: 35 MB, iOS: 121 MB
PriceFree & Paid
Key FeaturesRealistic photo effects, Face photo montages
App Install100 Million+
Star Rating4.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperLinerock Investments LTD
Required OSAndroid 5.1+

#17. Remini

रेमिनी ऐप एक फोटो ऑटोमैटिक फोटो एन्हैन्सीन्ग ऐप्लकैशन है, जिसमे आप फोटो को जोड़ कर बस कुछ ही सेकंडो मे अपनी धुंधली फोटो को साफ कर सकते है, इसके अलावा धुंधली विडिओ को भी आसानी से साफ कर सकते है।

Remini ऐप के मुख्य फीचर, धुंधले से धुंधले फोटो को एक टैप मे साफ करना, इसके अलावा भारी मात्रा मे हर प्रकार के टेम्पलेट जिनको आप अपनी फोटो के फेस और बैकग्राउंड के लिए जोड़ सकते है, और वोर्टमर्क हटाने के लिए रेमिनी प्रो का उपयोग करे।

इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस दोनों मे उपयोग कर सकते है, इसके अलावा इसको ऐप को एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, फोटो एन्हैन्सीन्ग को लेकर इस ऐप ने इंटरनेट पर काफी ज्यादा धूम मचाई है।

रेमिनी ऐप के फीचर:

  • अपने चित्र, सेल्फी या समूह चित्र को एचडी में बदलें चेहरे के विवरण के साथ यह अविश्वसनीय है
  • पुरानी, धुंधली, खरोंच वाली तस्वीरों को सुधारें और पुरानी कैमरा तस्वीरें साफ़ करें
  • फ़ोकस से दूर चित्रों को तेज़ और धुंधला करें
  • कम गुणवत्ता वाली तस्वीरों में पिक्सल की संख्या बढ़ाएं और उन्हें रीटच करें
App NameRemini
SizeAndroid: 114 MB, iOS: 160 MB
PriceFree & Paid
Key Features– Repair old, blurry, scratched photos
App Install100 Million+
Star Rating4.0+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperBending Spoons
Required OSAndroid 7.0+

#18. VSCO

VSCO एक जबरदस्त फोटो एडिटिंग ऐप्लकैशन है, जिसका आप आसानी से प्रयोग करके एक अच्छा फोटो एडिट कर सकते है। इस ऐप से बेकार से बेकार और धुंधला फोटो को एक ही टैप मे साफ कर सकते है।

इस ऐप की फीचर मे अजस्ट्मन्ट टूल बड़े शानदार तरीके से काम करता है, जिसमे आप फोटो को काटना, घूमाना या सीधा भी कर सकते है। इतना ही नहीं इस ऐप मे क्लेरिटी प्रभाव से फोटो को और भी ज्यादा साफ कर सकते है, उसके अलावा बैकग्राउंड को भी साफ कर सकते है।

इस ऐप का उपयोग आप दोनों डिवाइस मे एंड्रॉयड और iOS मे आसानी से कर सकते है, एंड्रॉयड डिवाइस मे इस ऐप को 10 Crore से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

VSCO के फीचर:

  • अपनी पसंद के पूर्व-निर्धारित टेम्पलेट्स के साथ तेजी से एक कोलाज बनाएं
  • अपने वीडियो को उसी प्रीमियम वीएससीओ प्रीसेट के साथ मोबाइल पर ट्रैन्स्फॉर्म करें
  • वीएससीओ स्पेस साझा गैलरी बनाएं, फीडबैक प्राप्त करें और रचनात्मक प्रक्रिया पर चर्चा करें
  • हमारी प्रीसेट लाइब्रेरी अपनी केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ है, 200 से अधिक क्यूरेटेड प्रीसेट में से चुनें
App NameVSCO
SizeAndroid: 69 MB, iOS: 163 MB
PriceFree & Paid
Key FeaturesPrecise Editing Control, Dodge & Burn
App Install100 Million+
Star Rating3.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperVSCO
Required OSAndroid 6.0+

#19. Photoroom

फोटोरूम भी एक फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसमे आप फोटो का कोलाज बनाकर उसमे एक अलग एडिटिंग का प्रभाव डाल सकते है। इतना ही नहीं इस ऐप के अंदर सभी उस कोलाज पर प्रभाव डाल सकते है, इस ऐप मे एआई फोटो एडिटिंग आसानी से कर सकते है।

इस ऐप की मुख्य विशेषताए फोटो को एन्हैन्स करना अथवा फोटो अजस्ट्मन्ट मे फोटो की ब्राइटनेस, सैचरैशन, कन्ट्रैस्ट को कंट्रोल कर सकते है। इसके अलावा फोटो स्किन रीटच करना, बालों के हेयर स्टाइल को सही करना, बैकग्राउंड आदि को चेंज कर सकते है।

फोटोरूम ऐप को आसानी से iOS और एंड्रॉयड डिवाइस मे आसानी से डाउनलोड किया जा सकते है, इतना ही नहीं इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड संख्या 50 Crore से अधिक आँकी गई है।

फोटोरूम के फीचर:

  • फोटोरूम के 1000+ उपलब्ध बैकग्राउंड या टेम्पलेट्स में से एक चुनें
  • किसी भी अवांछित वस्तु को हटाने के लिए मैजिक रीटच का उपयोग करें
  • आसान, गतिशील मौसमी सामग्री बनाने के लिए हमारे मौसमी टेम्पलेट्स का उपयोग करें
  • अपनी लाइब्रेरी से एक तस्वीर लें या अपलोड करें
  • कुछ चरणों में अपने कस्टम के स्टिकर बनाएं
App NamePhotoroom
SizeAndroid: 35 MB, iOS: 105 MB
PriceFree & Paid
Key FeaturesPhotoRoom for Resellers, PhotoRoom for Creators
App Install50 Million+
Star Rating4.7+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPhotoRoom Background Editor App
Required OSAndroid 9.0+

#20. Lensa

Lensa भी एक Artificial Intelligence आधारित फोटो एडिटिंग ऐप है जो मैजिक अवतार और अन्य प्रभाव जोड़कर फोटोज़ को ट्रांसफॉर्म कर सकता है। यह फोटोज़ में विभिन्न प्रकार के परिवर्तन जैसे रंग बदलना, ब्यूटी प्रभाव लाना आदि करने में सक्षम है।

Lensa की सबसे प्रमुख विशेषता है मैजिक अवतार जिसमें AI का उपयोग कर फोटोज़ को अलग-अलग शैलियों में बदला जा सकता है। यह iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है और सोशल मीडिया इंटीग्रेशन भी प्रदान करता है।

Lensa तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है और अपनी AI फोटो एडिटिंग क्षमताओं के लिए जाना जाता है, इस ऐप को गूगल पर 2 October 2019 को Prisma Labs Inc. द्वारा लॉन्च किया गया है।

लेंसा के फीचर:

  • जब तक आप संतुष्ट न हों तब तक चित्रों को संपादित करने के लिए कई कला उपकरण, कैमरा फ़िल्टर और प्रभाव उपयोग करे
  • कला से लेकर विंटेज कैमरा प्रभाव तक विभिन्न शैलियाँ
  • प्रत्येक तस्वीर के रूप और अनुभव को संशोधित करने के लिए तापमान उपकरण
  • प्रत्येक सेल्फी में चरित्र जोड़ने के लिए सुविधाजनक सैचरैशन संपादन
  • झटकों के कारण धुंधली तस्वीरों को ठीक करने के लिए शार्पनेस टूल
App NameLensa
SizeAndroid: 82 MB, iOS: 167 MB
PriceFree & Paid
Key FeaturesSkin Refining Effects For The Perfect You
App Install10 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPrisma Labs, Inc.
Required OSAndroid 8.0+

#21. Afterlight

Afterlight भी एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपनी फोटोज़ को एडिट करने और उन्हें शेयर करने की अनुमति देता है। इसमें फिल्टर्स, फ्रेम, टेक्स्ट ओवरले जैसे कई सारे फीचर्स शामिल हैं जिनसे फोटोज़ को पर्सनलाइज़ किया जा सकता है।

Afterlight की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 100 से ज्यादा फिल्टर्स उपलब्ध हैं जिनमें vintage, black & white, drama जैसे फिल्टर्स शामिल हैं। ये फिल्टर्स फोटोज़ को अलग-अलग लुक देने में मदद करते हैं। ऐप में उपलब्ध टूल्स से फोटोज़ में क्रॉपिंग, रोटेशन और एडजस्टमेंट जैसे बदलाव किए जा सकते हैं।

इस ऐप के सभी फीचर काफी ज्यादा हाई क्वालिटी की फोटो को एडिट कर देती है, इतना ही नहीं फोटो की रेसोल्यूशन को कम नहीं होने देता।

आफ्टरलाइट के फीचर:

  • हमारी हमेशा विस्तारित होने वाली फ़िल्टर लाइब्रेरी उत्साही फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा बनाई गई है और इसमें 300 से अधिक अद्वितीय फ़िल्टर हैं
  • 90+ बनावट और ओवरले के साथ अपनी तस्वीरों में दोषरहित फिनिशिंग टच जोड़ें
  • फिल्म अनुकरण तकनीक, जैसे हमारे कलर शिफ्ट टूल के साथ आरबीजी चैनल को शिफ्ट करे
  • डिस्पोजेबल फिल्म के प्रभाव से प्रेरित क्रोमा टूल
  • हमारे द्वारा बनाए गए 120+ हाथ से चुने गए फ़ॉन्ट और 150+ मूल डिज़ाइन के साथ आजमाए
App NameAfterlight
Size iOS: 338 MB
PriceFree & Paid
Key Features30+ Advanced Tool , 90+ Textures And Overlays
App Install10 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformiOS
App DeveloperAfterlight Collective, Inc
Required OS11.0

फोटो बनाने वाले ऐप्स से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

Photo Banane ka Apps जानने के बाद अब इसके जुड़े कुछ सवाल और जवाब के बारे में बताने जा रहा हूँ।

सबसे बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है?

एडिटिंग की दुनिया मे सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है, इसकी खासियत से ही ये सबसे ज्यादा मशहूर ऐप्लकैशन बन चुका है। तभी इसको सबसे ज्यादा डाउनलोड भी किया गया है।

क्या कोई फ्री फोटो ऐप है?

फ्री फोटो ऐप सभी होते है, लेकिन उसमे सुविधा का लाभ भी ले सकते है। आप इनकी प्रीमियम सुविधा लेकर उनके और भी अच्छे अच्छे फीचर को अन्लाक कर सकते हो।

क्या मोबाइल से भी विडियो एडिट कर सकते हैं?

दोस्तों ये सभी ऐप मोबाईल से एडिट करने वाले ही ऐप है, लेकिन कुछ ऐप इनमे ऐसे है। जिनसे आप लैपटॉप या कंप्युटर मे भी आसानी फोटो को एडिट कर सकते हो।

दो फोटो बनाने वाला ऐप्स

दो फोटो बनाने वाले तो काफी है, लेकिन अच्छी क्वालिटी मे जो 2 फोटो बनाए वो हर किसी ऐप के बसकी बात नहीं है। इसी तरह दो फोटो बनाने वाले ऐप हमारे इस लेख के टॉप 5 फोटो एडिटिंग ऐप है।

किस ऐप की फोटो क्वालिटी सबसे अच्छी है?

दोस्तों फोटो एडिटिंग अच्छे दिखने के लिए ही नहीं की जाती, अपने फोटो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए भी की जाती है। जो लगभग सभी ऐप ऐसे है, जिनसे फोटो की क्वालिटी एक अलग लेवल की हो जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तों ये ऐप वो है जो हमने इस लेख मे बताए है, यदि आप इन सभी ऐप मे फोटो एडिट करते है। तो आपको सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर एक आपका मुकाम बना सकते है, आपको फेमस कर सकते है। अथवा आप अच्छे फोटो को डालकर पैसा बना सकते है, इतना ही नहीं फोटो एडिटिंग अलावा फनी मीमस बनाकर भी पैसा कमा सकते है।

हमने वो सभी ऐप का वर्णन इस तरह अपने लेख मे किया है, जो गूगल की टॉप लिस्ट मे फोटो बनाने वाला ऐप्स के नाम से सर्च करते ही आपके डिवाइस सबसे ऊपर दिखाई पढ़ते है। इतना ही नहीं आप इनकी डोनलोडिंग संख्या देख कर भी जान चुके होंगे की ये ऐप्स कितने ज्यादा मशहूर अथवा रेटिंग लिस्ट मे कितने हाई है।

उम्मीद है दोस्तों आपको Photo Banane Wala Apps की हमारे द्वारा दी गई जानकारी पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा। हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको हर जानकारी वो आपको दी है, जिसको आप प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाईट पर आए थे। दोस्तों अगर आप हमारी इस पोस्ट से सहमत है, तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते है। अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है। हम जरूर आपको अपना फ़ीड बैक देंगे।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment