10+ Best Photo Par Naam Likhne Wala Apps | फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स

दोस्तों क्या आप Photo Par Naam Likhne Wala Apps को ढूंढते हुए थक चुके है, तो आज इस पोस्ट मे फोटो पर नाम कैसे लिखते है, इसके बारे मे बताने वाला हूँ, और वो कौन से ऐप्स है, जिनसे आसानी से फोटो पर नाम लिखा जा सकता है, ये भी इसी पोस्ट मे बताया जा रहा है।

आजकल फोटो पर नाम लिखने या उसपे कोई भी शेरो शायरी लिखने का इंटरनेट पर ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग विभिन्न प्रकार के टेक्स्ट और फॉन्ट को अपने फोटो पर जोड़ लेते है।

अपने बहुत से लोगों के फोटो को देखा होगा, जिसमे फोटो पर टेक्स्ट और स्टाइलिश फॉन्ट लगा हुआ होता है, लेकिन टेक्स्ट और फॉन्ट ऐसे ही नहीं जोड़े जाते उसके लिए एडिटिंग ऐप्स की जरूरत होती है।

- Advertisement -

फोटो एडिटिंग ऐप्स से भी आप स्टाइलिश टेक्स्ट और फ़ॉन्ट्स को जोड़ सकते है, लेकिन इस पोस्ट मे केवल उनके बारे मे बताया गया है, जो एंडलेस तरीके से फ़ॉन्ट्स और टेक्स्ट को जोड़ने का काम करते है, तो चलिए उन सभी ऐप्स के बारे मे।

मोबाइल से फोटो पर नाम कैसे लिखे ?

10+ Best Photo Par Naam Likhne Wala Apps
Photo Par Naam Likhne Wala Apps

मोबाइल फोन से फोटो पर अपना नाम या कोई भी टेक्स्ट लिखना बहुत आसान है। इसके लिए हमें किसी फोटो एडिटिंग ऐप की ज़रूरत होगी जो मोबाइल में पहले से इंस्टॉल हो।

फिर उस ऐप को ओपन करके हम अपनी फ़ोटो को सिलेक्ट करेंगे। अब ऐप में टेक्स्ट टूल पर क्लिक करके हम अपना नाम या कोई भी टेक्स्ट टाइप कर सकते है।

- Advertisement -

फिर उस टेक्स्ट को फ़ोटो पर ड्रैग करके जिस जगह पर चाहें वहाँ ले जा सकते है। इसके बाद फ़ोटो को सेव करना होगा। इस तरह से हम बहुत आसानी से फ़ोटो पर अपना नाम या कोई भी टेक्स्ट ऐड कर सकते है।

फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स का उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है, अथवा एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे इंस्टॉल करने के लिए आप इनके स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स की लिस्ट

S.NApp NameInstalls
1.Phonto – Text on Photos50M+
2.TextArt – Add Text To Photo10M+
3.Add Text: Text on Photo Editor10M+
4.Text on Photo – Text Art10M+
5.Add Text To Photo5M+
6.Geulgram – Text on Photo5M+
7.Text on Photo – Text to Photo1M+
8.Name on Pics – Name Art1M+
9.Text Over Photo1M+
10.Text On Photo – Photo Editor1M+

10+ Best Photo Par Naam Likhne Wala Apps

दोस्तों बेस्ट फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स जो हमने इस लेख मे खास आपके लिए बताया है, वो काफी ज्यादा लोगों प्रभावित कर चुके है, जिसके सरल यूजर इंटरफेस दिया गया है, जो बिना सीखे ही अपने फोटो पर फ़ॉन्ट्स और टेक्स्ट को जोड़ सकता है।

इनमे से कुछ ऐप्स ऐसे भी है, जो फोटो पर कुछ भी लिखने के अलावा उसपर बेसिक एडिटिंग भी कर सकते है, या अपने फोटो के लिए रिटन टेक्स्ट वाली प्रेज़न्टैशन तैयार कर सकते है, तो चलिए जानते है 10 ऐसे ऐप्स के बारे मे।

#1. Phonto – Text on Photos

दोस्तों Phonto Text on Photos फोटो पर टेक्स्ट अथवा उनको विभिन्न रूप और आकार देने मे काफी ज्यादा लोकप्रिय ऐप है, जिसमे आप अधिक मात्रा मे फोटो पर फ़ॉन्ट्स और टेक्स्ट को जोड़ सकते है, इंटरनेट पर इस ऐप को Youthhr द्वारा विकसित किया गया है।

इस ऐप मे आपको फोटो पर जोड़ने के लिए 200 से ज्यादा टेक्स्ट के फ़ॉन्ट्स मिल जाएंगे अथवा और फ़ॉन्ट्स के लिए आप इस ऐप की लाइब्रेरी से डाउनलोड कर सकते है, फोटो पर टेक्स्ट डालकर उसकी Blending को कम या ज्यादा कर सकता है।

इसके अलावा टेक्स्ट को रोटैट करना, टेक्स्ट की हीलिंग को कम करना, टेक्स्ट के कलर या उसकी शैडो को डार्क या लाइट कर सकते है, इस ऐप का उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे निश्चित रूप से कर सकते है।

फीचर्स:

  • टेक्स्ट के साइज़ को छोटा या बड़ा अपने इच्छानुसार चेंज कर सकते हो
  • टेक्स्ट मे अनेक प्रकार के कलर को लगा सकते हो
  • उसकी शैडो को कम या ज्यादा कर सकते हो
  • बैकग्राउंड के कलर को भी चेंज कर सकते हो
  • उसमे लाइन स्पेस को लगा सकते हो
App NamePhonto – Text on Photos
App के अभी तक डाउनलोड5 करोड़ से अधिक (5Cr+)
Required OS8.0 and up
Play Store पर Rating4.7 ⭐ (Star)
Offered Byyouthhr
Released OnApr 27, 2012

#2. TextArt – Add Text To Photo

दोस्तों TextArt एक बहुत ही कमाल का फोटो पर टेक्स्ट जोड़ने वाला ऐप है, जिसके अंदर विभिन्न प्रकार के एक से बढ़कर टेक्स्ट के फ़ॉन्ट्स दिए गए है, अथवा इसके अंदर अधिक मात्रा मे फोटो पर स्टिकर जोड़ने के लिए दिए गए है।

इस ऐप के कुछ मुख्य फीचर इस तरह से है, 100 से अधिक फोटो पर टेक्स्ट के फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है, टेक्स्ट का कलर, साइज़ और उसकी अलाइन्मन्ट कर सकते है, टेक्स्ट को लिख कर फोटो पर ड्रैग एण्ड ड्रॉप किया जा सकता है।

इसके अलावा इसमे फोटो पर एक बॉक्स बनाकर उसमे काफी सर टेक्स्ट जैसे शेरो शायरी को लिखा जा सकता है, इंटरनेट पर इसको ZipoApps नामक कंपनी ने विकसित किया है।

फीचर्स:

  • 100 से अधिक फ़िल्टर और फ़ॉन्ट्स फोटो पर जोड़ सकते है
  • टेक्स्ट मे नए स्टाइल अजस्ट कर सकते है, उसे रोटैट या लेआउट को जोड़ सकते है
  • फोटो को गिफ्ट या एनिमेशन मे बदल सकते है
  • मल्टीपल फोटोज़ और टेम्पलेट का उपयोग कर सकते है
  • क्रिएटिव स्टिकर और इमोजी को जोड़ सकते है
App NameTextArt – Add Text To Photo
App के अभी तक डाउनलोड1 करोड़ से अधिक (1Cr+)
Required OS5.0 and up
Play Store पर Rating4.7 ⭐ (Star)
Offered ByZipoApps
Released OnMay 27, 2019

#3. Add Text: Text on Photo Editor

दोस्तों Add Text फोटो पर कोई भी टेक्स्ट को जोड़ने वाले एक मोबाईल ऐप है, जिसके अंदर आप अपनी मर्जी से फोटो पर टेक्स्ट जोड़कर उसको अच्छा आकार दे सकते है, उसके अलावा उसमे किसी भी तरह के कलर शैड को डाल सकते है।

इस ऐप के मुख्य फीचर जो फोटो पर 100 से ज्यादा फ़ॉन्ट्स जोड़ने के लिए देता है, फोटो के टेक्स्ट साइज़ को अथवा उसमे अलाइन्मन्ट को बदल सकता है, इसके अलावा तरह के लैंग्वेज वाले फ़ॉन्ट्स भी दिए गए है, उसके अलावा स्टिकर भी इसमे दिए गए है।

इसमे टेक्स्ट आउटलाइन, शैडो और ग्रेडिएंट बैकग्राउंड भी फोटो मे बना सकते है, इंटरनेट पर इसको Gabo Apps द्वारा विकसित किया गया है, जिसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

फीचर्स:

  • 100 से अधिक फ़ॉन्ट्स स्टाइल और कलर एमोजी को लगा सकते है
  • फोटो मे ऐनमैटिड 3D इफेक्ट और फ़िल्टर को भी जोड़ सकते है
  • फोटो का मीम और क्वोट टेम्पलेट भी बना सकते है
  • इमोजी, स्टीकर और शेप्स जोड़ कर टेक्स्ट डिजाइन बदल सकते है
  • फोटो एडिटिंग टूल क्रॉप, रोटैट कलर को एन्हैन्स कर सकते है
App NameAdd Text: Text on Photo Editor
App के अभी तक डाउनलोड1 करोड़ से अधिक (1Cr+)
Required OSVaries with device
Play Store पर Rating4.7 ⭐ (Star)
Offered ByGabo Apps
Released OnApr 18, 2016

#4. Text on Photo – Text Art

दोस्तों Text on Photo फोटो एडिटिंग की युग मे काफी ज्यादा चर्चित और जबरदस्त ऐप है, जिसके अंदर अधिक मात्रा फोटो पर टेक्स्ट को जोड़ने के लिए गए है, इसके अंदर 100 से ज्यादा फ़ॉन्ट्स फोटो पर जोड़ने के लिए दिए गए है।

इसके फीचर से आप टेक्स्ट की ओपेसिटी को कम या ज्यादा कर सकते है, फोटो पर टेक्स्ट को ठीक तरह से अजस्ट कर सकते है, इसके अलावा फोटो पर टेक्स्ट को मूव, रोटैट और स्केल करने का विकल्प भी दिया गया है।

फोटो को ड्रॉ और डूडल भी कर सकते है, इसके अलावा 600 से अधिक इमोजी भी जोड़ सकते है, इस ऐप को इंटरनेट पर Eco Mobile द्वारा विकसित किया गया है, इस ऐप का उपयोग करने के लिए आप एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

फीचर्स:

  • 200 से ज्यादा फ़ॉन्ट्स स्टाइल और आकार दिए गए है
  • काफी कलर और टेक्स्ट का विकल्प भी दिया गया है
  • एनिमेशन और 3D इफेक्ट जैसे फ़िल्टर दिया गया है
  • कोटेशन और मीम टेम्पलेट भी मोजूद है
  • इमोजी, स्टिकर और शैप को भी जोड़ सकते है
App NameText on Photo – Text Art
App के अभी तक डाउनलोड1 करोड़ से अधिक (1Cr+)
Required OS4.4 and up
Play Store पर Rating4.5 ⭐ (Star)
Offered ByEco Mobile
Released OnFeb 27, 2018

#5. Add Text To Photo

दोस्तों Add Text To Photo एक फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसमे आप आसानी से फोटो पर टेक्स्ट और फ़ॉन्ट्स को जोड़ सकते है, इसके अंदर विभिन्न प्रकार के टेक्स्ट और फ़ॉन्ट्स जोड़ने के लिए दिए गए है, इसमे 200 से ज्यादा फ़ॉन्ट्स जोड़ने के लिए दिए गए है।

इसमे फोटो पर टेक्स्ट को किसी भी ऐंगल मे घूमा सकते है, उसको रोटैट या क्रॉप भी करके स्टाइलिश बना सकते है, इसमे फोटो पर टेक्स्ट के बैकग्राउंड की शेड या शैप की ओपेसिटी को कम या ज्यादा कर सकते है, उसके अलावा उसमे स्टिकर को जोड़ सकते है।

इस ऐप मे फोटो अलग अलग स्टाइल मे फ़ॉन्ट्स की मात्रा अधिक दी गई है, इसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

फीचर्स:

  • 100 से अधिक फॉन्ट स्टाइल और टेक्स्ट कलर दिए गए है
  • टेक्स्ट का अलाइन्मन्ट और उसे रोटैट या क्रॉप कर सकते है
  • इमोजी स्टिकर और शैप को जोड़ सकते है
  • फोटो एडिटिंग और कलर एन्हैन्स के टूल भी दिए गए है
  • फोटो जोड़े गए टेक्स्ट को सेव कर सकते है
App NameAdd Text To Photo
App के अभी तक डाउनलोड50 लाख से अधिक (50L+)
Required OS5.0 and up
Play Store पर Rating4.7 ⭐ (Star)
Offered ByInglesdivino
Released OnJul 22, 2014

#6. Geulgram – Text on Photo

दोस्तों Geulgram एक फोटो एडिटिंग ऐप है जिसकी मदद से फोटोज़ पर आसानी से टेक्स्ट, आर्ट और स्टिकर ऐड किए जा सकते है, इसके अंदर 200 से ज्यादा कलर फ़ॉन्ट्स और स्टाइलिश टेक्स्ट को जोड़ने के लिए दिए गए है।

इसके अलावा इसमे टेक्स्ट को ड्रैग, रोटेट, स्केल और फ्लिप भी आसानी से कर सकते है, इसका इंटरफेस बड़ा ही सरल दिया गया है, इसके अंदर एक से अधिक टेक्स्ट बॉक्स फोटो पर जोड़ने के लिए गए है।

इसके अलावा आप इसमे फोटो पर 1000 से ज्यादा इमोजी और शैप और शैड का भी विकल्प दिया गया है, इस ऐप को इंटरनेट पर withwho नामक कंपनी ने विकसित किया है।

फीचर्स:

  • 100 से अधिक फ़ॉन्ट्स का कलर और उसके साइज़ का विकल्प दिया गया है
  • इसमे लाइव फ़िल्टर और Vr इफेक्ट को जोड़ सकते है
  • एनिमेशन के स्टिकर, इमोजी और शैप को जोड़ सकते है
  • मल्टीलेयर टेक्स्ट और फोटो के ऊपर फोटो जोड़ सकते है
  • मीम और टेम्पलेट भी बना सकते है
App NameGeulgram – Text on Photo
App के अभी तक डाउनलोड50 लाख से अधिक (50L+)
Required OS4.4 and up
Play Store पर Rating4.7 ⭐ (Star)
Offered Bywithwho
Released OnOct 2, 2017

#7. Text on Photo – Text to Photo

दोस्तों Text on Photo काफी ज्यादा कमाल का ऐप है, जिसके अंदर फोटो पर एडिटिंग के साथ टेक्स्ट और फ़ॉन्ट्स को आसानी से जोड़ सकते है, इसके अंदर फोटो पर टेक्स्ट जोड़ने के साथ साथ फोटो पर आर्ट वर्क भी कर सकते है।

इसके अंदर विभिन्न प्रकार के 100 से ज्यादा फ़ॉन्ट्स दिए गए है, इसके अलावा इसमे टेक्स्ट के साइज़ को कस्टमाइज़ कर सकते है, उसमे अलाइन्मन्ट और उसकी ओपेसिटी को अजस्ट कर सकते है।

इतना ही नहीं आप इसमे टेक्स्ट आउटलाइन, शैडो और ग्रेडिएंट बैकग्राउंड में लिखने का ऑप्शन भी मिलता है, इसके अंदर 600 से अधिक इमोजी फोटो पर जोड़ने के लिए गए है, इसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

फीचर्स:

  • टेक्स्ट फॉन्ट और स्टाइल, 100+ फॉन्ट्स, कलर, आउटलाइन को फोटो पर लगा सकते है
  • फोटो पर टेक्स्ट को रख कर कहीं भी सेट कर सकते है
  • टेक्स्ट पर एनिमेशन इफेक्ट लगाकर उसे शानदार बना सकते है
  • फोटो एडिटिंग टूल और फ़िल्टर टूल भी दिया गया है
  • मीम बना सकते है, या क्वोट टेम्पलेट भी बना सकते है
App NameText on Photo – Text to Photo
App के अभी तक डाउनलोड10 लाख से अधिक (10L+)
Required OS7.0 and up
Play Store पर Rating4.6 ⭐ (Star)
Offered ByEasy To Use (OnMobi)
Released OnSep 15, 2022

#8. Name on Pics – Name Art

दोस्तों Name on Pics मे आसानी से फोटो टेक्स्ट को जोड़ा जा सकता है, इसके अंदर आप अपनी फोटो अपलोड कर करके उसे वेबकैम से क्लिक कर सकते है, उसके बाद आप अपना नाम या शब्द को लिख सकते है।

इसमे फोटो पर टेक्स्ट या कोई भी नए फॉन्ट को चुनकर उसपर कलर कर सकते है, फोटो पर टेक्स्ट को कहीं भी रख सकते है, उसके साइज़ को या उसको एक जगह अजस्ट भी कर सकते है।

फोटो पर टेक्स्ट करने के बाद उसको डाउनलोड कर सकते है, उसे किसी भी सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है, इस ऐप को इंटरनेट पर Cruise Infotech द्वारा विकसित किया गया है।

फीचर्स:

  • 100 से अधिक विभिन्न स्टाइल के फॉन्ट और इमोजी दिए गए है
  • टेक्स्ट को एक जगह रख कर उसे सेट कर सकते है
  • इसके अलावा एनिमेशन टेक्स्ट का विकल्प भी दिया गया है
  • फोटो फ़िल्टर और फ्रेम बॉक्स भी लगा सकते है
  • टेक्स्ट लगाकर फोटो किसी भी सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है
App NameName on Pics – Name Art
App के अभी तक डाउनलोड10 लाख से अधिक (10L+)
Required OS5.0 and up
Play Store पर Rating4.3 ⭐ (Star)
Offered ByCruise Infotech
Released OnOct 25, 2016

#9. Text Over Photo

Text Over Photo एक ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल होने के साथ एक मोबाईल ऐप भी है, जो आपको अपनी फोटोज़ पर टेक्स्ट, कोट्स या मैसेज जोड़ने देता है, इसके फीचर से आप फोटो की क्वालिटी को हाई रेसोल्यूशन मे बदल सकते है।

इसमे आप अपने फोटो अपलोड करके उसमे कोई भी टेक्स्ट, मैसेज या कैप्शन को जोड़ सकते है, फ़ॉन्ट्स के साइज़ को और कलर को अजस्ट कर सकते है, इसमे टेक्स्ट को सही जगह पर ड्रैग एण्ड ड्रॉप भी कर सकते है, उसके अलावा इसमे इमोजी भी जोड़ सकते है।

इस ऐप का उपयोग करने के लिए आप किसी भी मोबाईल डिवाइस, कंप्युटर या लैपटॉप पर आसानी से कर सकते है, जिसको डाउनलोड करने के लिए उनके प्लेस्टोर से आसानी से कर सकते है।

फीचर्स:

  • टेक्स्ट को अपनी मर्जी से किसी भी ऐंगल पर घूमा सकते है
  • ऐनमैटिड और 3D इफेक्ट भी जोड़ सकते है
  • बैकग्राउंड टेक्स्ट और टेम्पलेट भी दिया गया है
  • फोटो फिल्टर, क्रॉप, रोटेट और कलर एडिटिंग भी कर सकते है
  • टेक्स्ट बॉक्स कलर और ओपैसिटी एडजस्ट कर सकते है
  • फोटो फिल्टर, क्रॉप, रोटेट और कलर एडिटिंग भी कर सकते है
App NameText Over Photo
App के अभी तक डाउनलोड10 लाख से अधिक (10L+)
Required OS4.4 and up
Play Store पर Rating4.5 ⭐ (Star)
Offered ByDexati
Released OnJul 13, 2015

#10. Text On Photo – Photo Editor

दोस्तों Text On Photo – Photo Editor मे फोटो पर काफी सारे टेक्स्ट ऐड करने के लिए फीचर दिए गए है, जिसमे आप आसानी से फोटो पर टेक्स्ट, फॉन्ट, इमोजी या फोटो का Gif बना सकते है, फोटो मे गिफ्ट लगाकर उसे एनिमेशन भी बना सकते है।

इसके अलावा इसमे फोटो को एडिट करने के लिए फ़िल्टर और इफेक्ट दिए गए है, उसके अलावा फोटो को काटना और उसे रोटैट भी कर सकते है, इसमे आप फोटो पर टेक्स्ट जोड़कर उसकी ओपेसिटी को कम या ज्यादा कर सकते है।

फोटो को एडिट या टेक्स्ट करने के बाद उसे किसी भी सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है, इसका उपयोग करने के लिए आप एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

फीचर्स:

  • 100+ फॉन्ट स्टाइल, कलर और आउटलाइन बना सकते है
  • टेक्स्ट को कहीं भी रखने और रीसाइज़ करने का फीचर दिया गया है
  • टेक्स्ट बॉक्स कलर और ओपैसिटी एडजस्ट कर सकते है
  • फोटो मे बैकग्राउंड टेम्पलेट और फ्रेम को जोड़ सकते है
  • इमोजी, स्टीकर, शेप्स और स्टैम्प जोड़ सकते है
  • फोटो फिल्टर, क्रॉप, रोटेट और कलर एडिटिंग का विकल्प भी दिया गया है
App NameText On Photo – Photo Editor
App के अभी तक डाउनलोड10 लाख से अधिक (10L+)
Required OS8.0 and up
Play Store पर Rating4.5 ⭐ (Star)
Offered ByFalcon Infosol
Released OnFeb 6, 2019

क्या हम फोटो पर नाम लिख सकते है?

दोस्तों फोटो पर टेक्स्ट ऐड करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है, ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप उसमे अपना फोटो को जोड़ कर, फोटो के टेक्स्ट को ऐड कर सकते है, उसमे फ़ॉन्ट्स के स्टाइल का विकल्प चुनकर उसको आसानी से लगा सकते है।

सारांश

दोस्तों आप जान गए होंगे फोटो नाम पर ये सभी ऐप्स किस तरह आसानी से जोड़ सकते है, ये सभी ऐप्स का उपयोग एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे आसानी से किया जा सकता है, अथवा इनका उपयोग करना बहुत ही ज्यादा आसान है।

उम्मीद है, दोस्तों Photo Par Naam Likhne Wala Apps को पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट मे सभी ऐप्स के बारे मे विस्तार से बताया है, मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है, आपके पास सभी जानकारी पूर्ण रूप से पहुच सके।

अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है, अथवा आपको इस लेख से संबंधित कोई भी डाउट दिख रहा है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment