आज के इन्टरनेट ज़माने में एडोबी कंपनी फोटो एडिटिंग की दुनिया में सबसे बड़ा नाम है। जिसने PhotoShop Express App जैसे ना जाने कितने ऐप्स को बनाया है।
पहले के ज़माने में जब मोबाइल ऐप्स उतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता था। जितना कंप्यूटर होता था। तब एडोबी कंपनी सिर्फ डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाया करता था।
लेकिन जब से मोबाइल ऐप्स ज्यादा पोपुलर होने लगे और मोबाइल चलाने वाले लोगो की तादाद ज्यादा बढ़ गयी। तब से एडोबी ने मोबाइल ऐप्स भी बनाना शुरू कर दिया।
दोस्तों पहले फोटोशॉप एक्सप्रेस ऐप का उपयोग कंप्युटर और लैपटॉप मे हुआ करता था, लेकिन काफी टाइम बाद इसको मोबाईल डिवाइस मे प्रयोग के लिए डिजाइन कर दिया गया।
आज की इस पोस्ट मे Photoshop Express के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। यदि आप इसकी जानकारी को खोजने के लिए हमारी एडिटिंगओके.कॉम वेबसाईट पर आए है, तो सही जगह पर आए है। इसकी जानकारी को पूर्ण रूप से पाने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे।
Photoshop Express App Kya Hai?
फोटोशॉप एक्सप्रेस एक मोबाइल फोटो एडिटिंग ऐप है जो Adobe Photoshop का Light Version है। यह Mobile Device के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें फोटोज़ को एडिट, फ़िल्टर लगाने, क्रॉपिंग आदि की Capabilities हैं।
फोटो एक्स्प्रेस को आप एंड्रॉयड डिवाइस के लिए डाउनलोड करने के लिए आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसकी एंड्रॉयड फाइल साइज़ आपको 93 Mb की मिल जाएगी, इसके अलावा iOS डिवाइस का फाइल साइज़ आपको 378.9 Mb का मिल जायेगा है।
फॉटोशॉप एक्स्प्रेस मे इसके सभी फीचर काफी अच्छे तरीके से काम करते है, अथवा फोटोशॉप एक्स्प्रेस को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने एंड्रॉयड के लिए इंस्टॉल किया है।
एडोबी फोटोशॉप एक्सप्रेस ऐप की कीमत
यह फ्री ऐप है लेकिन कुछ एडवांस फीचर्स के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। एडोबी फोटोशॉप एक्सप्रेस ऐप की कीमत क्या है? अडोबी फॉटोशॉप एक्सप्रेस की कीमत जिसे प्रीमियम सुविधा भी कहा जाता है, इसके अंदर आपको Monthly और एक साल की सुविधा का Plan मिल जाता है।
इसमे महीने की सुविधा वाले और एक साल की सुविधा वाले फोटो एक्स्प्रेस मे कुछ फीचर अन्लाक हो जाते है, जिससे फोटो एडिट करने मे और भी आसानी हो जाती है।
वैसे इसकी एक महीने की सुविधा जो होगी $3.10 डॉलर भारतीय रुपये मे बात करे अगर 289 रुपये होगी और एक साल की सुविधा आपको $24.99 डॉलर भारतीय रुपया 1949 रुपये होगी।
यदि आप दोनों मे कोई भी सुविधा को खरीदते है, आपको एक जैसे ही फीचर यूज करने के लिए इस ऐप मे मिल जाएंगे।
प्रीमियम फोटो एक्स्प्रेस के अन्लाक फीचर:
- 195 मिलियन से अधिक कॉपीराइट फ्री स्टॉक फोटोज़ और वीडियोज़
- बार बार आ रहे कोई भी ऐड को आसानी से हटाए
- एक बार मे काफी इमेज को एडिट कर सकते है
- 10 से भी ज्यादा AI पावर टूल का आसानी से प्रयोग कर सकते है
- काफी मात्रा मे फ़िल्टर और इफेक्ट अन्लाक हो जाते है।
- असीमित फोटो और वीडियो क्लाउड स्टोरेज
- फोटोज़ को RAW फॉर्मेट में कैप्चर करने की क्षमता
- वॉटरमार्क हटाने की क्षमता
- एडवांस कलर करेक्शन टूल्स
- 25,000 से अधिक लाइसेंस प्राप्त Adobe फॉन्ट्स अनलॉक हो जाते है
- 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है
Note: कुछ फीचर अभी सिर्फ डेस्कटॉप वर्शन के लिए उपलब्ध है। लेकिन मोबाइल के लिए जल्दी ही आने वाली है।
फॉटोशॉप एक्स्प्रेस में कितने प्रकार के टूल्स दिया गया है?
फोटोशॉप एक्स्प्रेस मे कई प्रकार के टूल्स का उपयोग करने के लिए दिया गया है, वो इसलिए दिया गया है। आप लैपटॉप या मोबाईल डिवाइस मे एक जैसे टूल का प्रयोग कर सके।
फॉटोशॉप एक्सप्रेस के टूल निम्नलिखित रूप से दिए गए है:
बैकग्राउंड क्लीनर: एक टैप मे फोटो को साफ कर सकते है, उसके अलावा एक ही क्लिक मे फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है।
रैडीअल ब्लर: फोटो मे रैडीअल ब्लर बैकग्राउंड को डाल सकते है, रैडीअल ब्लर मे फोटो पर फोकस पूरी तरह से रहता और उसका बैकग्राउंड ब्लर काफी चमकता है।
बैकग्राउंड नॉइज़: फोटो मे हो रहे हो ब्लर को साफ कर सकते है, उसके अलावा बैकग्राउंड से कोई फालतू को चीजों को या कोई भी नॉइज़ को हटा सकते है।
कैमरा ऐंगल: एक ही क्लिक फोटो को कट कर सकते है, अपनी फोटो कट करके बैकग्राउंड से अलग कर सकते है। उसके साथ ही कैमरा ऐंगल को ठीक कर सकते है।
प्रीसेट फ़िल्टर: 100 से ज्यादा इस फॉटोशॉप एक्स्प्रेस मे आपको फ़िल्टर मिल जाएंगे, इसके अलावा HDR रेट्रो भी इसमे शामिल है।
फोटो अजस्ट्मन्ट: फोटो के आकार सही करने के लिए या फोटो की साफ करने के लिए अजस्ट्मन्ट या रीसाइज़ टूल का प्रयोग कर सकते है।
आई टूल: फोटो मे कोई भी बेकार वस्तु को हटाने या फिर फोटो मे एक टैप मेकअप लगाने के लिए आई टूल का प्रयोग करे।
इतने सारे फोटो एडिटिंग और मैनिपुलेशन टूल्स के साथ फोटोशॉप एक्सप्रेस एक शानदार मोबाइल ऐप है।
Photoshop Express का इस्तेमाल कैसे करे?
Photoshop Express App का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। अगर आप पहले कोई भी एडिटिंग ऐप Use किये होंगे तो यह आपके लिए काफी आसान हो जायेगा।
इस ऐप का इस्तेमाल करने का तरीका Android और iOS दोने Device के लिए एक ही परक्रिया होता है। बस थोड़ा सा इनस्टॉल करने का प्रक्रिया अलग होता है।
फॉटोशॉप एक्स्प्रेस को इस्तेमाल करने का तरीका निम्नलिखित है:
सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल मे प्ले स्टोर पर जाकर “Photoshop Express” लिख कर सर्च करना है, फिर इनस्टॉल बटन पर Click करना है। iOS डिवाइस के लिए Get बटन पर क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल करे।
ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसको Open करना है, Open करने के बाद आपको अकाउंट से जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा गूगल या एप्पल आइडी से अपने एक्सप्रेस में रजिस्टर कर ले। अकाउंट से जोड़ने के ऑप्शन इमेज हमने दिखाई है।
अकाउंट Register के बाद आप आगे बढ़े, उसके बाद आपको सभी फोटो को एक्सेस का ऑप्शन आपके डिवाइस की स्क्रीन पर होगा। जिसके बाद आपको उसके अलाउ कर देना है।
अकाउंट Register के बाद आपको फोटो सेलेक्ट करना होगा। जिसको एडिट करना चाहते है, लेकिन उससे पहले आपको PS Express को फोटो का एक्सेस देना होगा। जिसके लिए आपको “Allow Access to All Photos” पर Click करना है।
उसके बाद कोई भी फोटो को चुन कर फॉटोशॉप एक्स्प्रेस मे जोड़ देना है, उसकी फोटो को भी हम इस लेख मे दर्शा रहे है। पहला टूल आपको लुक्स का मिलेगा जिसमे आपको भारी मात्रा मे फ़िल्टर देखने को मिलेंगे, अपनी इच्छानुसार कोई भी फ़िल्टर को चुन सकते है।
उसके बाद इसी फोटो मे हाइलाइट या सैचरैशन, कन्ट्रैस्ट को मैन्टैन रखने के लिए आप अजस्ट्मन्ट टूल का उपयोग कर सकते है। अथवा उसकी लाइन आगे पीछे करके उसको प्रतिशत के हिसाब से सेट रख सकते है, वो भी इस तरह से।
जैसे मैंने Highlights की लाइट को थोड़ा ज्यादा किया है, अपने हिसाब से आपकी फोटो डल रहे प्रभाव को सभी टूल का उपयोग करके सेट कर सकते है। उसके अलावा Smooth और Face मे आप आँख या नाक को अलग Shap मे रख सकते है।
इसके अलावा Face मे आप AI Tool का भी उपयोग कर सकते है, Face वाले टूल मे भी आपको काफी टूल मिलेंगे उसमे कुछ टूल AI के होते है। कुछ इस तरह से
इसमे आप सभी शरीर के अंगों मे सुधार कर सकते है, या फिर अपने हिसाब से उसमे एडिटिंग का डाल सकते है। Face Width से उसको छोटा या बड़ा भी कर सकते है।
इसके अलावा Reshape टूल मे फोटो मे बॉडी को छोटा या बड़ा कर सकते है, या बॉडी मे अपनी तरफ से कुछ भी ड्रॉ कर सकते है। Heal एक आई टूल होता है, इसमे भी इफेक्ट मिल जाएगा।
उसके बाद आप अगला टूल होगा Crop का जिसमे फोटो को अपने हिसाब सीधा या उल्टा कर सकते है। उसके अलावा फोटो को कट कर सकते है।
इसके बाद फोटो को आप अपने डिवाइस के हिसाब से सेट कर सकते है, चाहे लैपटॉप या कोई भी मोबाईल डिवाइस हो।
उसके बाद आप बैकग्राउंड और Text का प्रयोग कर सकते है, बैकग्राउंड मे आप कोई भी कलर का पीछे के प्रभाव को जोड़ सकते है। वो भी इस तरह से:
इस तरह से बैकग्राउंड की आप पुष्टि कर सकते है, उसके बाद ड्रॉ के ऑप्शन मे फोटो के पीछे कुछ भी मर्जी अनुसार ड्रॉ करके लिख सकते है।
लेकिन एडिटिंग करने के बाद मेकअप करना जरूरी होता है, इसलिए एडिटिंग करने के लिए हर कोई मेकअप टूल का उपयोग करता है।
इस तरह से आप अपने फोटो पर मेकअप का के लिए चेहरे पर किसी भी तरह कलर का प्रयोग कर सकते है।
उसके बाद आप अपने फोटो डिवाइस मे सेव कर सकते है, वैसे तो इसकी सुविधा को लेना ही होता है। बस 7 दिन के लिए आप इसकी सुविधा का उपयोग कर सकते है।
इस तरह से Photoshop Express App में फोटो को Edit कर सकते है। इसमें मैंने कुछ फीचर और टूल का उपयोग करके बताया है। अगर सभी टूल के बारे में बताने लगा तो काफी ज्यादा लम्बा आर्टिकल हो जाता है।
इसीलिए अब आपको ही Try and Hit करके सीखना होगा।
निष्कर्ष
दोस्तों वैसे तो फॉटोशॉप एक्स्प्रेस की सुविधा कोई ज्यादा महंगी नहीं है, लेकिन आप इसका उपयोग अपने डिवाइस मे 7 दिन के लिए उपयोग कर सकते है। उसके बाद इसकी सुविधा खरीदना अनिवार्य हो जाता है, जिसके बाद आप एक महिना या साल की सुविधा का आनंद ले सकते है।
इसकी सुविधा खरीदने के लिए आप बैंक अकाउंट या अपने मोबाईल डिवाइस के मर्चन्ट अकाउंट से भी खरीद सकते है।
दोस्तों मै आपको एक जानकारी बता देना चाहता हूँ की एडोबी वही कंपनी है। जिसने Lightroom Photo Editor App और Adobe Premiere Rush जैसा एप्लीकेशन बनाया है।
उम्मीद करता हूँ की Photoshop Express के बारे में लेख पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख के माध्यम से इसके पूरे ट्यूटोरियल, फीचर अथवा इसके प्रीमियम की सुविधा वाले फीचर का हमने निम्नलिखित रूप से वर्णन किया है।
दोस्तों अगर आप इस पोस्ट से सहमत है, तो अपने एडिटिंग मे रुचि रखने वाले दोस्तों को साझा कर सकते है। अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है, तो कमेन्ट कर सकते है।