क्या आप भी PicsArt अकाउंट कैसे डिलीट इसकी जानकारी की तलाश में है। लेकिन सही जानकारी कही भी नहीं मिल पा रही है, तो आप सभी वेबसाइट पर आ गए है।
दोस्तों पिक्सआर्ट फोटो और विडिओ को एडिट करने के लिए काम करता है, जो डिजिटल क्रेटिविटी और सोशल मीडिया कंटेन्ट क्रीऐशन के लिए भी उपयोग किया जाता है।
वैसे तो PicsArt काफी ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप है, लेकिन अगर आप इसका प्रयोग नहीं करना चाहते, तो आपको इसका अकाउंट डिलीट करने के सीख सकते है।
वैसे तो PicsArt का खाता हटाने के लिए लोग कम ही इसके बारे मे सर्च करते है, लेकिन कुछ लोगों को जरूरत पड़ जाती है, की PicsArt से अपना अकाउंट डिलीट कैसे करे।
यदि आप PicsArt से अकाउंट डिलीट करने की जानकारी को हमारी वेबसाईट एडिटिंगओके.कॉम पर ये पोस्ट पढ़ रहे है, तो इसको पूरा जरूर पढ़े।
मैं अपना पिक्सआर्ट अकाउंट डिलीट क्यों करू
दोस्तों अगर आप आपको अपना अकाउंट डिलीट करना है, तो उसके लिए आपके पास कोई वजह ही होगी जैसे की आपको PicsArt से अब अपनी फोटो या विडिओ एडिट नहीं करना है।
उसके अलावा आपके पास ये भी वजह हो सकती है, की आपका पर्सनल डाटा कहीं और लीक ना हो जाए, लेकिन PicsArt इस बात के लिए दावा करता है, वो आपके डाटा को सुरक्षित रखेगा।
PicsArt अकाउंट कैसे डिलीट करें
PicsArt डिलीट करने के लिए आप सबसे पहले अपने सारे डाटा को सुरक्षित रखने की तैयारी शुरू कर दे, जिससे आपके सभी फोटो और विडिओ डिलीट होने से बच जाए।
इसके अलावा आप उसमे सभी डाटा को निकाल कर उसमे बैकअप डाटा को भी बंद कर दे, इससे आपके डाटा का मिस यूज होने से बच जाएगा।
उसके बाद आप PicsArt के अकाउंट को डिलीट करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करे:
- पिक्सआर्ट की प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- उसके बाद प्रोफाइल एडिटिंग करें चुनें।
- प्रोफाइल को रिमूव कर उस पर टैप करें।
- अपना अकाउंट मिटाने का कारण चुनें।
- प्रक्रिया पूरी करने के लिए फिर से प्रोफाइल हटाएं पर टैप करें।
इसके बाद आपका PicsArt का अकाउंट पर्मनन्ट के लिए डिलीट हो जाएगा, अब आप अपने डाटा को भी बचा चुके है। अगर आप पिक्सआर्ट अकाउंट को कंप्युटर से भी मिटाना चाहते है, तो उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे।
- अपने पिक्सआर्ट अकाउंट को वेब मे ओपन करे।
- उसके बाद अपने खाते को लॉगिन करे।
- उसके बाद अपनी पिक्सआर्ट की प्रोफाइल पर जाए।
- प्रोफाइल मे जाकर उसकी सेटिंग मे जाए।
- उसके बाद अपनी प्रोफाइल को रिमूव करे।
- फिर खाता हटाने का कारण चुने।
- फिर से प्रोफाइल को रिमूव करने के लिए क्लिक करे।
अब आपका पिक्सआर्ट का कंप्युटर पर से भी अकाउंट आसानी से डिलीट हो जाएगा।
पिक्सआर्ट मे यूजर की जानकारी को कैसे मिटाए?
बहुत बार हमारी PicsArt के पास पर्सनल जानकारी रहने को लेकर काफी ज्यादा दुखी रहते है, मन मे बुरे ख्याल रहते है, की हमारा सभी डाटा या कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन सुरक्षित है भी या नहीं।
लेकिन हम ये नहीं कह सकते की हमारे डाटा इसी मे छोड़ दिया तो PicsArt इसका गलत इस्तेमाल करेगा, ऐसा कहीं से भी इस तरह की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन फिर भी एक बार दिल मे मलाल रहता है। यदि कोई भी इससे अपनी पर्सनल जानकारी को मिटाना चाहता है।
तो उसके लिए हमने निम्नलिखित रूप से नीचे बताया है:
- सबसे पहले अपने मोबाईल फोन की सेटिंग पर जाकर मैनेजर मे जाए।
- वहाँ जाकर पिक्सआर्ट ऐप को खोजे और उसके आइकन पर क्लिक करे।
- फिर नीचे स्क्रॉल करते रहे वहाँ आपको Clear Data और Clear Cache दिखेगा।
- अगर आप उसपर क्लिक करेंगे तो आपके पिक्सआर्ट अकाउंट से सर डाटा क्लेयर हो जाएगा।
इस तरह से आपका आपके पिक्सआर्ट अकाउंट से मीट जाएगा अब आपको निश्चित रूप से परेशान होने की जरूरत नहीं है।
अपना पिक्सआर्ट सब्स्क्रिप्शन रद्द कैसे करे?
दोस्तों PicsArt की सब्सक्रिप्शन रद्द करने के लिए काफी लोगों को पता नहीं होता वो एक बार इसका सब्स्क्रिप्शन को खरीद लेते है, जिसके बाद उनके अकाउंट महीने दर महीने ऑटोमैटिक पेमेंट कट होती रहती है।
उसके लिए आप PicsArt से अपनी सदस्यता को रद्द कर सकते है, चाहे वो आपके एंड्रॉयड डिवाइस मे हो, आईफोन मे या फिर आपके वेबसाईट से सब्स्क्रिप्शन को रद्द करना हो।
पिक्सआर्ट सब्स्क्रिप्शन रद्द करने के लिए बस कुछ स्टेप को फॉलो करे:
- www.picsart.com पर वेब पर जाए।
- उसके बाद आप अपने अकाउंट को लॉगिन करे।
- अकाउंट को लॉगिन होने के बाद ऊपर कोने अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- सेटिंग पर जाकर Subscription पर क्लिक करे।
- नीचे UnSubscribe पर क्लिक करे।
जिसके बाद आपका पिक्सआर्ट अकाउंट से सब्स्क्रिप्शन रद्द आसानी से हो जाएगा।
Conclusion
दोस्तों आप जान गए होंगे, किस तरह से अपना PicsArt का सभी डाटा को एक जगह सैफ रख कर आसानी से पिक्सआर्ट खाता को अपने डिवाइस या वेबसाईट से मिटा सकते है।
मैं अपनी कोशिश से इसकी पूरी जानकारी को आपको दिया हूँ अगर आपको इस लेख की जानकारी पढ़कर अच्छा लगा तो इसको साझा कर सकते है, अन्यथा इससे संबंधित कोई भी डाउट है, तो अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट द्वारा जरूर दे।