12+ बेस्ट PicsArt Alternative को टक्कर देने वाले शानदार ऐप्स

क्या आप भी पिक्सआर्ट को टक्कर देने वाली PicsArt Alternatives की तलाश में हैं? अगर हाँ आज इसका समाधान इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाला है।

दोस्तों हो सकता है, की आप इस ऐप को इस्तेमाल करते करते बोर हो गए होंगे। या इसके यूजर इंटरफ़ेस अजीब लग रहा है, तो आज इसका जानकारी डिटेल्स में मिलने वाला है।

Photo Editing ऐप्स कैसा होता है?

Photo Editing Apps फोटोज़ को एडिट करने और उन्हें अलग-अलग तरह से बदलने के लिए उपयोग किए जाते हैं। इन ऐप्स में फोटोज़ पर फ़िल्टर लगाने, क्रॉपिंग करने, कलर एडजस्ट करने जैसे टूल्स होते हैं।

- Advertisement -

आप इन ऐप्स से अपनी फोटोज़ को रिटच, ब्राइटनेस और कंट्रास्ट एडजस्ट भी कर सकते हैं। कुछ ऐप्स में आपको फोटोज़ पर टेक्स्ट, स्टीकर्स और इमोजी भी ऐड करने का ऑप्शन मिलता है।

फोटो एडिटिंग ऐप्स की एक खासियत होती है ऑटोमैटिक एडिटिंग टूल्स। इनकी मदद से एडिटिंग के लिए ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

आपको सिर्फ फ़िल्टर या इफेक्ट चुनना होता है और ऐप ऑटोमैटिकली फोटो को एडिट कर देता है। फोटो एडिटिंग ऐप्स में आमतौर पर कई प्रीसेट फ़िल्टर्स और इफेक्ट्स होते हैं जिनमें से चुनकर आप अपनी फोटोज़ को एडिट कर सकते हैं।

- Advertisement -

फोटो एडिटिंग के लिए किस तरह के फीचर होते है?

आजकल के फोटो एडिटिंग ऐप्स में कई एडवांस फीचर्स भी मिल जाते हैं जैसे कि बैकग्राउंड चेंज करना, ऑब्जेक्ट रिमूवल, फोटो मर्ज करना आदि। कुछ ऐप्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स भी होते हैं जो ऑटोमैटिकली फोटोज़ की क्वालिटी इम्प्रूव कर सकते हैं।

अधिकांश फोटो एडिटिंग ऐप्स को मोबाइल फोन के अलावा डेस्कटॉप पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्स के इंटरफेस आसान होते हैं ताकि यूज़र्स को एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने में दिक्कत ना आए। फोटो एडिटिंग ऐप्स में आमतौर पर यूज़र्स को ट्यूटोरियल भी मिल जाते हैं।

ऐसे ही कुछ फीचर के बारे मे हम बता रहे है:

  • फोटोज़ पर फिल्टर्स विंटेज, ब्लैक एंड व्हाइट, ड्रामा इत्यादि फिल्टर्स।
  • क्रॉपिंग, रोटेशन और साइज़ एडजस्ट करने के टूल्स।
  • ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, ह्यू, सैचुरेशन जैसे इमेज एडजस्टमेंट टूल्स।
  • रिटच और व्हिटनिंग जैसे कलर करेक्शन टूल्स।
  • फोटो मर्ज, बैकग्राउंड चेंज, ऑब्जेक्ट रिमूवल जैसे एडवांस फीचर्स।
  • टेक्स्ट, स्टीकर्स, इमोजी, ड्रॉइंग जैसे ओवरले ऐड करने का ऑप्शन।
  • ऑटोमैटिक एडिटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स।
  • फोटो कोलाज बनाने, पैनोरमा बनाने जैसे क्रिएटिव टूल्स।
  • आसान यूज़र इंटरफ़ेस और ट्यूटोरियल।

PicsArt Alternative ऐप्स की लिस्ट

फोटो एडिटिंग करने के लिए ऐप्स तो काफी सारे है, लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे है जो केवल एक ही डिवाइस एंड्रॉयड मे ही काम करते है, लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे भी है, जो दोनों डिवाइस मे काम करते है।

- Advertisement -

इसलिए हमारी पोस्ट मे आपको वो सभी ऐप्स की लिस्ट मिलेगी जिनकी डोनलोडिंग संख्या करोड़ो के पार जा चुकी है, और ये सभी ऐप्स दोनों डिवाइस एंड्रॉयड और iOS मे रन करते है।

S.NAppsAndroid/iOSInstall
1.ReminiAndroid/iOS100M+
2.LightRoom Photo EditorAndroid/iOS100M+
3.Adobe PhotoShop ExpressAndroid/iOS100M+
4.Polish – Photo Editor ProAndroid/iOS100M+
5.SnapSeedAndroid/iOS100M+
6.B612Android/iOS500M+
7.CanvaAndroid/iOS100M+
8.FaceApp: Perfect Face EditorAndroid/iOS500M+
9.PixelLab – Text On PictureAndroid/iOS100M+
10.BeautyPlusAndroid/iOS100M+
11.Candy CameraAndroid/iOS100M+
12.YouCam Perfect – Photo EditorAndroid/iOS100M+

12 Great PicsArt Alternatives

दोस्तों इंटरनेट पर अभी ऐसे ऐप्स उपलब्ध है, जो पिक्सआर्ट को भी फोटो एडिटिंग मे पीछे छोड़ सकते है। लेकिन बहुत लोग सिर्फ अभी तक उसी एक ऐप पर टीके हुए है।

- Advertisement -

ऐसा नहीं है, की उनकी पोपुलरीटी कम है सभी ऐप्स पोपुलर काफी ज्यादा है, लेकिन जितनी चर्चा पिक्सआर्ट की है। उतनी सभी ऐप्स की नहीं है, इसी वजह से हमने वो सभी ऐप्स का वर्णन हमने इस लेख मे किया है।

#1. Remini

Remini App Stats
Remini App Stats

रेमिनी एक ऐसा ऐप है, जो फोटो ऑटोमैटिक Artificial Intelligence द्वारा फोटो को एक जबरदस्त लुक प्रदान कर देता है, इतना ही नहीं फोटो को हाई रेसोल्यूशन मे भी बनाकर देता है।

इस ऐप मे आपको एडिटिंग करने की जरूरत नहीं होती, बस आपको इस ऐप मे अपना फोटो को ऐड करना है, जिसके बाद ये सभी एडिटिंग आपको दे देगा, यदि आप इस ऐप से केवल धुंधले फोटो को साफ करना चाहते है, तो बिल्कुल आसानी से कर सकते है।

Remini App के सभी फीचर काफी ज्यादा प्रोफेशनल तरीके के है, इतना ही नहीं रेमिनी ऐप मे भारी मात्रा मे आपको ट्रेंडिंग टेम्पलेट भी दिए जाते है, जिसमे आप अपने फोटो की बैकग्राउंड पर लगा सकते है।

इस ऐप का इतना शोर हो रहा है, जिसे आजकल फोटो की एन्हैन्सीन्ग करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा लोग इनस्टॉल करने लगे है।

App NameRemini
SizeAndroid: 114 MB, iOS: 160 MB
PriceFree & Paid
Key Features– Repair old, blurry, scratched photos
App Install100 Million+
Star Rating4.0+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperBending Spoons
Required OSAndroid 7.0+

#2. LightRoom Photo Editor

lightroom-app-stats
Lightroom App Stats

लाइटरूम फोटो एडिटिंग के लिए एक अलग लेवल का ऐप है, जिसमे आप किसी भी तरह की अपने फोटो पर एडिटिंग करके, पिक्सआर्ट ऐप की बराबरी कर सकते है।

इस ऐप मे सभी फीचर काफी बेहतर फोटो एडिट कर देते है, इतना ही इसमे होने वाली फोटो अजस्ट्मन्ट एडिटिंग से आप फोटो मे चेहरे के दाग धब्बों को साफ कर सकते है।

इसके अलावा इस ऐप के सभी प्रभाव भी काफी ज्यादा जबरदस्त दिए गए है, इतना ही नहीं फोटो को घूमाना, काटना, अथवा बैकग्राउंड चेंज करने की एडिटिंग भी आप आसानी से कर सकते है।

इस ऐप की भी डोनलोडिंग संख्या करोड़ो के पर जा चुकी है, धीरे धीरे इस ऐप ने भी गूगल प्ले स्टोर पर अपनी पकड़ अपनी एडिटिंग को लेकर अच्छी कर ली है।

App NameLightroom Photo Editor
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 107 MB, iOS: 301 MB
Key FeaturesEditing exposure, Highlights, Color, Curves
App Install100 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperAdobe
Required OSAndroid 8.0+

#3. Adobe PhotoShop Express

Photoshop Express App Stats
PhotoShop Express Stats

अडोबी फॉटोशॉप एक्स्प्रेस कंप्युटर और लैपटॉप के लिए ऐप को डिजाइन किया गया था, लेकिन इस ऐप की जबरदस्त एडिटिंग की वजह से सब कंप्युटर और लैपटॉप मे एडिटिंग नहीं कर पाते थे।

तो अडोबी ने इस ऐप को मोबाईल डिवाइस मे लॉन्च किया जिसके बाद से इस ऐप की भी तुलना पिक्सआर्ट ऐप से कर सकते है, फोटो को प्रोफेशनल लुक देने के लिए ये ऐप काफी शानदार है।

इस ऐप को ज्यादातर फोटो स्टूडियो वाले भी प्रयोग करते है, इतना ही नहीं इसके सभी फीचर इस तरह के है, आप फोटो के बैकग्राउंड को फिल्मी जैसा बैकग्राउंड आसानी से बना सकते है।

इस ऐप को इनस्टॉल करने के लिए आप गूगल प्लेस्टोर का सहारा ले सकते है, iOS डिवाइस मे भी आप इस ऐप का आसानी से उपयोग कर सकते है।

App NamePhotoshop Express
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 93 MB, iOS: 395 MB
Key FeaturesPhoto Enhancer, Image Retouch Tool
App Install100 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperAdobe
Required OSAndroid 9+

#4. Polish – Photo Editor Pro

Polish App Stats
Polish App Stats

फोटो पोलिश भी काफी ज्यादा कमाल की फोटो एडिटिंग करता है, इतना ही नहीं जो एडिटिंग आप फोटो मे कर सकते है, वही एडिटिंग आप अपनी विडिओ मे भी कर सकते है।

लेकिन विडिओ मे एडिटिंग करने के लिए आपको फोटो पोलिश के सब्स्क्रिप्शन की जरूरत पढ़ सकती है, कुछ फीचर इसके ऐसे है, जो निशुल्क उपयोग करने के लिए आपको ये ऐप देता है।

पोलिश ऐप दावा करता है, की हमारी ऐप से हुई एडिटिंग पिक्सआर्ट के मुकाबला कर सकती है, लेकिन उसके लिए आपके पास अच्छी एडिटिंग स्किल होना जरूरी है।

पोलिश 19 Mb फाइल साइज़ वाला ये ऐप एंड्रॉयड डिवाइस के 8.0 वर्ज़न वाले फोन मे आसानी से रन कर सकते है, अथवा इसको 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल भी किया है।

App NamePolish Photo Editor
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 19 MB, iOS: 205 MB
Key FeaturesPhoto Blender FX, Body Retouch, 100+ grids, All-In-One Editor
App Install100 Million+
Star Rating4.6+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperInShot Inc.
Required OSAndroid 8.0+

#5. SnapSeed

Snapseed App Stats
Snapseed App Stats

दोस्तों स्नैपसीड एक ऐसा ऐप जिसको पिक्सआर्ट के बाद सभी पसंद करते है, लेकिन कुछ लोग इसके टूल्स को काफी हार्ड समझते है, लेकिन हमने इस ऐप से एडिटिंग की बिना इसके टूल को जाने।

क्युकी इस ऐप फीचर दिखने मे लगते है, काफी कठिन होंगे लेकिन स्नैपसीड के फीचर और टूल काफी आसान है, बस आपको इसमे होने वाली एडिटिंग के कान्सेप्ट को समझना है।

इस ऐप के फीचर जिसमे आप चेहरे साफ कर सकते है, बैकग्राउंड को काफी तरीकों के ब्लर मे बदल सकते है, इतना ही नहीं फोटो किसी भी ऐंगल मे घूमा भी सकते है।

इसके अलावा आप इस ऐप मे ब्रश एडिटिंग भी आसानी से कर सकते है, स्नैपसीड एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस मे रन करने की अनुमति प्रदान कर चुका है।

App NameSnapseed
PriceFree & Paid
SizeAndroid: 24 MB, iOS: 80 MB
Key Features29 Tools and Filters: Healing, Brush, HDR
App Install100 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperGoogle LLC
Required OSAndroid 11+

#6. B612

B612 editing app stats
B612

B612 एक जबरदस्त फोटो कैमरा ऐप्लकैशन है, जो काफी टाइम पहले स्मार्टफोन यूजर के लिए सेल्फ़ी के फ़िल्टर वाली फोटो को शूट करने के लिए डिजाइन किया गया था।

लेकिन इसकी चर्चाओ से इस ऐप ने काफी ज्यादा शोहरत हासिल की, जब स्मार्टफोन सभी पर होने लगे, तो हर दूसरे इंसान के मोबाईल मे यह ऐप देखने को मिलता था।

B612 ऐप फोटो को शूट करने के लिए काफी सारे फ़िल्टर और प्रभाव डाल सकते है, इतना ही नहीं नॉर्मल कैमरा से शूट हुई फोटो पर भी आप इसमे सभी एडिटिंग टूला का प्रयोग सकते है, अथवा उसपर किसी भी तरह का प्रभाव डाल सकते है।

App NameB612 AI Photo
SizeAndroid: 133 MB, iOS: 212 MB
PriceFree & Paid
Key FeaturesVarious Filters & Effects, More natural portrait edit
App Install500 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperSNOW Corporation
Required OSAndroid 8.0+

#7. Canva

Canva App Stats
Canva App Stats

कैनवा भी एक फोटो एडिटिंग ऐप है, मगर आप इसका प्रयोग प्रेज़न्टैशन, अपनी दुकान के लिए बैनर डिजाइन करने या फिर कोई भी ग्रीटिंग कार्ड के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अलावा पिक्सआर्ट मे एडिटिंग होती है, उसी तरह की एडिटिंग भी इस ऐप से कर सकते है, इन दोनों ऐप्स को वही लोग ज्यादा उपयोग करते है, जो आजकल इंटरनेट से पैसा कमा रहे है।

जैसे कुछ लोग यूट्यूब पर विडिओ डालते है, तो उसके थम्नैल को बनाने के लिए कैनवा का चयन करते है, उतना ही नहीं ब्लॉगिंग करने वाले लोग भी इसमे टेम्पलेट बनाने के लिए इसका उपयोग करते है।

आप चाहो तो इस ऐप को क्लाउडी की तरह इस्तेमाल कर सकते है, अन्यथा आप इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर इनस्टॉल कर सकते है।

App NameCanva
Cost/PriceFree & Paid
SizeAndroid: 10 MB, iOS: 169 MB
Key FeaturesThousands Of Templates, Aesthetic filters, AI Editor
App Install100 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperCanva
Required OSAndroid 6.0+

#8. FaceApp: Perfect Face Editor

FaceApp Stats
FaceApp Stats

दोस्तों पिक्सआर्ट और B612 के बाद फेसऐप तीसरा ऐसा ऐप्लकैशन है, जिसके अंदर फेस पर होने वाली एडिटिंग काफी जबरदस्त होती है।

इसमे आप आसानी नैच्रल एडिटिंग वाले टूल को इस्तेमाल कर सकते है, इतना ही नहीं फ़िल्टर के साथ इसके अंदर इफेक्ट की मात्रा भी काफी ज्यादा दी गई।

FaceApp के टूल फेस को साफ भी करते है, और बैकग्राउंड को भी एन्हैन्स करते है, इसके अलावा फेस पर होने वाले दाग धब्बे या आंखे छोटी बड़ी भी कर सकते है, इतना ही इस ऐप की मेकअप किट का भी उपयोग कर सकते है।

इस ऐप को तीसरे पर नंबर इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसको गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया है।

App NameFaceApp: Perfect Face Editor
SizeAndroid: 47 MB, iOS: 95 MB
PriceFree & Paid
Key FeaturesVarious Filters & Effects, More natural portrait edit
App Install500 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperLightricks Ltd.
Required OSAndroid 8.0+

#9. PixelLab – Text On Picture

PixelLab App Stats
PixelLab App Stats

दोस्तों पिक्सेललैब फोटो पर किसी भी तरह का Text जोड़ने के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है, इस ऐप से आप अपनी फोटो मे टाइटल लिख सकते है, इतना ही नहीं किसी भी तरह का टेम्पलेट का इस्तेमाल करके आप उसमे कोई भी शेरो शायरी लिख सकते है।

बहुत लोगों को अपनी फोटो पर कुछ भी अपने मन से लिखने का काफी शोक होता है, कोई इंग्लिश मे थॉट लिखता है, तो कोई शायरी लिखना पसंद करता है।

लिखने के साथ साथ आप इसमे अजस्ट्मन्ट एडिटिंग टूल का भी उपयोग कर सकते है, इसके अलावा कोई भी प्रभाव को आसानी से फोटो पर डाल सकते है।

सबसे खास बात ये है, इस ऐप का उपयोग एंड्रॉयड और iOS डिवाइस दोनों मे आसानी से कर सकते है, इस ऐप को इंटरनेट पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है।

App NamePixelLab – Text on pictures
PriceFree
SizeAndroid: 26 MB, iOS: 77 MB
Key FeaturesCreate photo collage, Focal Blur, 3D Text
App Install100 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperApp Holdings
Required OSAndroid 5.0+

#10. BeautyPlus

BeautyPlus एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो स्मार्टफोन यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इसका उपयोग सेल्फी और अन्य फोटोज़ को सुंदर बनाने के लिए किया जाता है।

इस ऐप में त्वचा को चमकदार, गालों को गोल और आंखों को बड़ा दिखाने जैसे कई ब्यूटी अपग्रेड फीचर्स उपलब्ध हैं। यह आपकी तस्वीरों को प्रोफेशनल फोटोशूट की तरह दिखाता है।

BeautyPlus AI फेस रिटच तकनीक का उपयोग करता है जो चेहरे की पहचान कर उसपर ब्यूटी संबंधी बदलाव लाता है। फिल्टर, मेकअप और स्टिकर जैसे फीचर्स भी हैं।

यह iOS और एंड्रॉयड दोनों डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है। इसका उपयोग बिना पैसे दिए कुछ फीचर्स के साथ किया जा सकता है। अगर आपको इसे पूरे फीचर चाहिए तो उसके लिए आपको इसकी सदस्यता लेनी होगी।

App NameBeautyPlus
PriceFree
SizeAndroid: 285 MB
Key FeaturesPhoto Enhancer, Effortlessly edit backgrounds
App Install100 Million+
Star Rating4.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperPIXOCIAL TECHNOLOGY (SINGAPORE) PTE. LTD.
Required OSAndroid 7.0+

#11. Candy Camera

Candy Camera एक मोबाइल फोटो एडिटिंग ऐप है जो यूज़र्स को अपनी फोटोज़ को क्रिएटिव तरीके से एडिट करने देता है।

इस ऐप में हज़ारों स्टीकर, फ़िल्टर, फ़्रेम और टेक्स्ट ऑप्शन मौजूद हैं जिनकी मदद से यूज़र अपनी फोटोज़ को अलग-अलग तरह से डेकोरेट कर सकते हैं। यह एक user friendly इंटरफ़ेस प्रदान करता है।

इसकी सबसे खास बात यह है कि यह ऑटोमैटिक फ़ोटो एन्हांसमेंट टूल्स के साथ आता है जो चेहरे की स्किन टोन और टेक्सचर को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

Candy Camera का इंटरफ़ेस बहुत ही रंगीन और मज़ेदार है। यह फ़ोटो एडिटिंग को एक क्रिएटिव ऐक्टिविटी बना देता है। आप इस ऐप से एडिट की गयी फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। इस ऐप को इंटरनेट पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस इंस्टॉल किया है।

App NameCandy Camera – photo editor
PriceFree
SizeAndroid: 204 MB, iOS: 104 MB
Key FeaturesTake silent selfies, snapshots, Stickers for every season
App Install100 Million+
Star Rating4.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperStudio SJ
Required OSAndroid 5.0+

#12. YouCam Perfect – Photo Editor

YouCam Perfect Photo Editor एक AI आधारित फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसका उपयोग इसके यूजर फोटो को क्लिक करने के साथ साथ उसमे एडिटिंग के लिए भी करते है।

इस ऐप में हेयर कलर, पिंपल रिमूवर, त्वचा स्मूदिंग, आँखों को बड़ा करना जैसे कई एडवांस AI ब्यूटी फ़ीचर्स मौजूद हैं जो चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा फोटो फिल्टर, मेकअप टूल्स, स्टिकर और टेक्स्ट जैसे 100 से अधिक एडिटिंग ऑप्शन भी मिलते हैं जिनसे फोटो को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है।

इस ऐप का उपयोग निश्चित रूप से आप एंड्रॉयड और iOS दोनों मे कर सकते है, अथवा इसकी डोनलोडिंग संख्या भी 10 करोड़ से अधिक हो चुकी है।

App NameYouCam Perfect – Photo Editor
PriceFree
SizeAndroid: 99 MB, iOS: 214 MB
Key FeaturesAnimated effects, Magic Brush & Layers
App Install100 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPerfect Mobile Corp. Photo & Video Beauty Editor
Required OSAndroid 8.0+

Conclusion

दोस्तों आप जान गए होंगे ये सभी ऐप जिनका हमने इस लेख मे वर्णन किया है, इस ऐप की सभी फीचर इतने ज्यादा कमाल के है, जिनको आप पिक्सआर्ट को आसानी से टक्कर दे सकते है। इतना ही नहीं उससे ज्यादा अच्छा फोटो एडिट कर सकते है।

उम्मीद है, दोस्तों आपको बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे मे पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, हमने इस पोस्ट के माध्यम से PicsArt Alternatives वाले 12 ऐप्स का वर्णन इस लेख के रूप मे किया है।

अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों को साझा करे जो केवल पिक्सआर्ट से एडिटिंग करना पसंद करते है, इसके अलावा अगर आपके मन मे कोई डाउट है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment