दोस्तों फोटो एडिटिंग की दुनिया में आज भी PicsArt App का नाम सबसे पहले आता है। यह ऐप के बारे में ज्यादा तर लोगो को मालूम ही नहीं है की इस का इस्तेमाल करके क्या क्या बना सकते है।
बहुत से लोग इसका नाम पढ़कर सोचते है, इसमे हम कोई भी आर्ट या ड्रॉइंग बना सकते है। आप इसमे आर्ट ड्रॉइंग तो बना सकते है, लेकिन उसके लिए आपके पास अच्छी स्किल होनी चाहिए।
वैसे तो पिक्सआर्ट एक फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसमे किसी भी तरह का फोटो को सुधार सकते है। काफी बड़े बड़े एडिटर भी इस ऐप का प्रयोग फोटो एडिटिंग करने के लिए करते है।
तो दोस्तों आज इस लेख मे पिक्सआर्ट ऐप क्या है?, इसके साथ ही आप को इसमे कितने फीचर और इसका प्रयोग किस तरह से करते है, इन सभी जानकारी आपको दे रहे है।
PicsArt क्या है?
PicsArt एक लोकप्रिय मोबाइल फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप है। इसकी मुख्य विशेषताओं में फोटो और वीडियो को एडिट करना, फिल्टर और इफेक्ट्स लगाना, कोलाज बनाना, और सोशल मीडिया के लिए शेयर करना शामिल है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है और निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
अगर आप पिक्सआर्ट को चलाना जानते है, तो आप किसी भी तरह के फोटो को मिनटों मे प्रोफेशनल लुक दे सकते है। सबसे अच्छे फोटो एडिट करने वाले ऐप मे इसकी सबसे पहले तुलना की जाती है।
एंड्रॉयड डिवाइस के लिए पिक्सआर्ट ऐप सबसे ज्यादा पुराना हो चुका है, इसके अलावा दुनिया 150 मिलियन से अधिक लोग इस ऐप फोटो को एडिट करके एक अच्छे क्रीऐटर बन चुके है।
पिक्सआर्ट की प्रीमियम की सुविधा कितने की है?
पिक्सआर्ट की प्रीमियम सुविधा लेने पर उसमे काफी सारे फीचर भी अन्लाक हो जाते है। वैसे तो इसमे इतने सारे फीचर शामिल जिससे एक नॉर्मल एडिटर को सुविधा खरीदने की जरूरत नहीं है।
लेकिन बड़े एडिटर जैसे यूट्यूब पर विडिओ बनाने वाले या फिर जो फोटो को अच्छा क्रीऐशन देते है। उनको इसकी प्रीमियम की सुविधा लेनी पढ़ती है।
PicsArt App की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को दो तरीको से ख़रीदा जा सकता है।
पहला मंथली जिसमे आपको हर महीने इसको खरीदना पड़ता है तभी इसके एक्स्ट्रा फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप का महिना का प्लान इमेज में देखे:
पहला सालाना जिसमे आपको हर साल इसको खरीदना पड़ता है तभी इसके एक्स्ट्रा फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप का सालाना कीमत का प्लान इमेज में देखे। जिसका कीमत महीने में दिया है:
इस वाले इमेज में जो ऐप की कीमत दिख रही है। यह एक महिना का है, लेकिन इसको पुरे साल भर के लिए खरीदने पर मिलता है।
पिक्सआर्ट की प्रीमियम प्लान में आपके लिए निम्नलिखित अतिरिक्त सुविधाएं अनलॉक हो जाती हैं:
- प्रीमियम प्लान में आपको कोई विज्ञापन नहीं दिखाई देगा।
- अपनी तस्वीरें और वीडियो क्लाउड में सुरक्षित रखने के लिए 20GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है।
- 100+ प्रीमियम प्रीसेट फ़िल्टर और प्रभाव मिलता है।
- फ़ोटो या विडियो पर वॉटरमार्क हट जाता है।
- एड-फ्री बैकग्राउंड मिलता है।
- 15 से भी ज्यादा AI टूल मिलता है जैसे की AI Image Generator.
- एक बार में आप 50 इमेज को भी एडिट कर सकते हो।
- एडवांस फोटो और वीडियो टूल्स: कस्टम ओवरले, ब्रश, क्यूआर कोड आदि।
ये हैं कुछ प्रमुख अतिरिक्त सुविधाएं जो प्रीमियम प्लान में मिलती हैं।
पिक्सआर्ट मे कितने प्रकार के फीचर है
पिक्सआर्ट एक मात्र ऐसा फोटो एडिटिंग ऐप है। जिसमे फीचर और टूल्स की कमी नहीं है। भारी मात्रा मे आपको फ़िल्टर और इफेक्ट भी इसके अंदर मिल जाएंगे।
इसके अलावा आप फोटो को कार्टून रूप भी बना सकते है, अथवा इसके बेहतरीन फीचर AI का इस्तेमाल करके अपनी स्किल के बिना ही फोटो को एडिट कर सकते है।
PicsArt App की कुछ फीचर बताने जा रहा हूँ, जिन्हे निम्नलिखित रूप में वर्णन किया गया है:
- ब्लरींग बैकग्राउंड: AI पावर टूल की मदद से बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते है, इसके अलावा ब्लर के काफी सारे प्रभाव शामिल है।
- फोटो ग्रिड: फोटो ग्रिड या फोटो को कॉलेज मे 5 या 6 फोटो को जोड़ कर फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते है।
- स्टीकर मेकर (Sticker Maker): पिक्सआर्ट मे 60 मिलियन से अधिक अलग अलग प्रकार के स्टिकर का एक्सेस, कस्टम स्टीकर बनाने का विकल्प मिलता है।
- एआई टूल्स (AI Tools): फोटोज़ की क्वालिटी बढ़ाने, टेक्स्ट से इमेज बनाने, स्टाइल फ़िल्टर लगाने और अवतार बनाने जैसे एआई सुविधाएं प्रदान करता है।
- बैकग्राउंड रिमूवर: यदि आपकी फोटो का बैकग्राउंड बेकार दिख रहा है, तो उसको रबर से मिटा कर उसमे दूसरे बैकग्राउंड की पुष्टि कर सकते है।
- फॉन्ट या Text जोड़े: आज कल मीमस फॉन्ट का प्रयोग हो रहा है, तो आपको 200 से ज्यादा फॉन्ट और Text पिक्सआर्ट मे मिल जाते है।
- ट्रेंडिंग फ़िल्टर: इस ऐप मे ट्रेंडिंग फ़िल्टर या प्रभाव का प्रयोग कर सकते है, इंस्टाग्राम से अच्छे फ़िल्टर इस ऐप मे मोजूद है।
- लो क्वालिटी टू हाई क्वालिटी: किसी भी लो क्वालिटी वाली पिक्चर को हाई क्वालिटी मे एडिट करके आसानी से अपने डिवाइस मे इम्पोर्ट कर सकते है।
- Magic Effects: एक क्लिक के साथ, पिक्सआर्ट के मैजिक इफेक्ट्स आपकी फ़ोटोज़ को अद्भुत डिजाईन में बदल सकते हैं। आप ग्लिच, नियोन और विंटेज जैसे विभिन्न प्रभावों में से चुन सकते हैं।
इन सभी के अलावा पिक्सआर्ट में ढ़ेरो Features और टूल्स दिया गया है।
पिक्सआर्ट कैसे इस्तेमाल करे?
इस ऐप को इस्तेमाल कैसे करना है? इसकी जानकारी अब बताने जा रहा हूँ। जिसकी माध्यम से आप सभी लोग आसानी से PicsArt App को अपने एंड्राइड और iOS डिवाइस इनस्टॉल कर सकते है।
पिक्सआर्ट जो फोटो को एडिट करने के लिए काफी ज्यादा चर्चाओ मे रहता है, पहले फोटो को एडिट करने टूल शामिल थे लेकिन आज उसके साथ विडिओ को एडिट करने के लिए अलग से टूल को जोड़ दिया गया है।
लेकिन आज भी बड़े तथा छोटे एडिटर इसको फोटो एडिट करने के लिए अपने डिवाइस मे इंस्टॉल करते है। तो चलिए इस बारे मे जानते है, इस ऐप को इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
पिक्सआर्ट को इस्तेमाल करना सीखने के लिए निचे बताए गए जानकारी को धयान से पढ़े:
सबसे पहले एंड्राइड यूजर अपना प्ले स्टोर को ओपन करे और iOS यूजर अपना एप्पल स्टोर ओपन करे।फिर सर्च बार में “PicsArt App” लिखे और इस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे।
इनस्टॉल होने के बाद हो सकता है की आटोमेटिक पिक्सआर्ट आपके फ़ोन में ओपन हो जाए। अगर ओपन ना हुआ तो यह सबसे लास्ट में ऐप्स की जगह पर लग जायेगा। जैसे की निचे वाले इमेज में दिख रहा है। फिर उस पिक्सआर्ट वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
पिक्सआर्ट ओपन होते ही आपको सभी को रजिस्टर करने के लिए बोलेगा जैसे की निचे वाले इमेज में दिख रहा है। अगर आप चाहे तो रजिस्टर कर ले या टॉप राईट साइड में “Skip” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
स्किप करने के बाद एक सेक्शन खुलेगा जिसमे 6 आप्शन दिया हुआ है। अगर आपको फोटो एडिट करने है तो “Edit a Photo” पर क्लिक करना है, नहीं तो दुसरे वाले आप्शन पर भी क्लिक कर सकते हो।
दोस्तों अब आप सभी को तिन आप्शन दिखेगा। जिसमे “Search, Camera, Background” इसके बाद आपके गैलरी निचे दिखाई देने लगेगा।
अगर आपको गैलरी में फोटो को एडिट करना है तो फोटो को सेलेक्ट करे, नहीं तो “Search” वाले पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
अगर कोई आपको डिजाईन का नाम मालूम है तो सर्च वाले पर क्लिक करके सर्च खोज सकते हो। या निचे सुझाव दिया जा रहा है इसमें से किसी पर भी क्लिक कर ले।
इसमें कोई भी डिजाईन को सेलेक्ट करे या निचे “Unsplash” पर क्लिक करके कोई भी इमेज या डिजाईन अपने अनुसार सेलेक्ट कर ले।
यह आखिरी आप्शन आ गया। यहाँ से आपका डिजाईन करने का आप्शन आ गया। अगर आपको फोटो डिजाईन करने नहीं आता है तो Youtube पर विडियो को देख कर सीख सकते हो।
जो भी हमने ये सभी टूल के बारे मे आपको बताया है, इन सभी टूल के बाद बैकग्राउंड का फीचर भी मिलेगा। उसके बाद जो सभी फीचर वो बहुत कमी के हिसाब से ऐप प्रयोग किए जाते है, फोटो को एडिट करने के बाद ऊपर कोने मे पिक्चर को अपने डिवाइस मे सेव कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों आप जान गए होंगे की Photo Banane Wala Apps की दुनिया में सबसे पहले स्थान पर PicsArt App क्यों आता है। अथवा इसके वो फीचर जो फोटो को एक बेहतरीन लुक दे देते है। इसके अलावा इसमे किस तरह से फोटो एडिट होती है, वो भी बताया है।
उम्मीद है, दोस्तों आपको PicsArt App Kya Hai? ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, हमने इस लेख के माध्यम से आपको बताया की इसकी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने से कौन सी एक्स्ट्रा फीचर अनलॉक हो जाता है। इसके अलावा पिक्सआर्ट को इस्तेमाल कैसे करना है सभी का जानकारी बता दिया गया है।
दोस्तों ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने रिश्तेदार और दोस्तों को व्हाट्सप्प, फेसबुक या इंस्टाग्राम के द्वारा साझा कर सकते है। अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करके अपनी परिक्रिया दे सकते है।