दोस्तों क्या आप भी पिक्सआर्ट मे कस्टम फ़ॉन्ट्स को जोड़ने के लिए इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आए है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, हमने पिक्सआर्ट मे कस्टम फ़ॉन्ट्स को जोड़ने के बारे मे बताया है।
पिक्सआर्ट फोटो पर एडिटिंग करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप्लकैशन मानी जाती है, इसमे आप किसी भी तरह की एडिटिंग इसके सरल इंटरफेस से आसानी से हो जाती है।
इसके अंदर काफी सारे फीचर ऐसे दिए है, जिनका प्रयोग आप आसानी से कर सकते है, इसके अलावा कुछ फीचर ऐसे भी बनाए गए है, जिनको आप खुद भी बना सकते है।
ऐसे ही फ़ॉन्ट्स होते है, पिक्सआर्ट मे काफी सारे फ़ॉन्ट्स इसके खुद के है, इसके अलावा आप उनको अलग से बना भी सकते है, तो आइए जानते है पिक्सआर्ट मे कस्टम फ़ॉन्ट्स कैसे बनाते है।
कस्टम फ़ॉन्ट्स क्या है?
कस्टम फ़ॉन्ट्स वे फ़ॉन्ट्स या Typefaces होते हैं जो किसी अपना ब्रांड, कंपनी, प्रोडक्ट या सेवा के लिए डिजाइन किए जाते हैं। ये फ़ॉन्ट्स आमतौर पर किसी ग्राफिक डिजाइनर, Typographer या फॉन्ट डिजाइनर द्वारा बनाए जाते हैं।
इन कस्टम फ़ॉन्ट्स का मुख्य उद्देश्य किसी ब्रांड की पहचान और विज़ुअल आइडेंटिटी को मज़बूत करना होता है। इनके डिज़ाइन में ब्रांड के कैरिक्टर और वैल्यू को ध्यान में रखा जाता है।
कस्टम फ़ॉन्ट्स का उपयोग आमतौर पर ब्रांड के लोगो, वेबसाइट, प्रिंट विज्ञापन, पैकेजिंग डिज़ाइन, प्रोडक्ट Labeling आदि में किया जाता है।
ये फ़ॉन्ट्स Exclusive होते हैं और केवल उसी ब्रांड के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। इनमें अक्सर अनोखे कैरेक्टर, आकार और स्टाइलिंग होती है जो इन्हें यूनिक बनाती है।
कस्टम फ़ॉन्ट्स के लिए लाइसेंस खरीदना पड़ता है और ये आमतौर पर महंगे होते हैं। कुछ प्रमुख ब्रांड्स जैसे कोका कोला, गूगल, एयरटेल आदि के पास अपने कस्टम फ़ॉन्ट्स हैं जिन्होंने उनकी पहचान बनाने में मदद की है।
स्टाइलिश कस्टम फ़ॉन्ट्स कैसे बनाए
दोस्तों जो पहली बार पिक्सआर्ट मे फ़ॉन्ट्स बना रहा है, उसके लिए इसके अंदर फ़ॉन्ट्स को बनाना बहुत ही कठिन हो सकता है, लेकिन जो PicsArt Sticker बनाया होगा. उसके लिए यह आसान लगेगा।
वो इसमे आसानी से फ़ॉन्ट्स को तैयार कर सकता है, इसमे फ़ॉन्ट्स बनाने के लिए वैसे कोई नई बात नहीं है, हम आपको स्टाइलिश फ़ॉन्ट्स बनाने के लिए स्टेप बाइ स्टेप बता रहे है।
- दोस्तों सबसे पहले पिक्सआर्ट को ओपन करेंगे, उसमे फ़ॉन्ट्स के टूल्स पर जाएंगे
- वहाँ आपको फ़ॉन्ट्स की केटेगरी को सिलेक्ट करना है, जैसे Serif, Sans Serif या जो भी आपके डिस्प्ले मे स्क्रिप्ट हो उसे सलेक्ट करे
- अब जो अपने फ़ॉन्ट्स की केटेगरी सिलेक्ट की थी उसी केटेगरी मे उसको डिजाइन करना है
- उसके बाद अब आप फॉन्ट का लोक, और उसके आकार को तैयार करेंगे
- आपको टूलबार एक Typeface मिलेगा उसमे फ़ॉन्ट्स के अक्षरों को डिजाइन करना है
- अब ये देखना है, आपको फ़ॉन्ट्स को बोल्ड करना है, या पतला करना है, या फिर नॉर्मल रखना है
- अब आप फ़ॉन्ट्स को रीफाइन कर सकते है, उसके बाद फॉन्ट को सेव करे, और अपने किसी भी प्रोजेक्ट मे इस्तेमाल करे
अपनी तस्वीर मे कस्टम फ़ॉन्ट्स कैसे जोड़े?
अपनी तस्वीर मे कस्टम फ़ॉन्ट्स जोड़ना भी ज्यादा कठिन नहीं है, बस आप अपने कस्टम फ़ॉन्ट्स को अपने डिवाइस मे रखे और जिस भी तस्वीर मे जोड़ना चाहते है।
तो पिक्सआर्ट मे ले जाकर आसानी से जोड़ दे, अपनी तस्वीर मे कस्टम फ़ॉन्ट्स जोड़ने के लिए स्टेप बाइ स्टेप निम्नलिखित रूप से नीचे जान सकते है।
- सबसे पहले पिक्सआर्ट को ओपन करे, उसमे अपनी फोटो को अपलोड करे
- Text टूल पर जाकर क्लिक करे अपनी इच्छानुसार कोई Text को फोटो पर लिखे
- जो आपने टेक्स्ट लिखा है, उसकी कलर फ़ॉन्ट्स की सेटिंग मे जाए
- वहाँ आपको अपलोड करने के लिए आइकन दिखेगा उसपर क्लिक करके
- अपने कस्टम फ़ॉन्ट्स को अपलोड करे
- अब फ़ॉन्ट्स फॅमिली से अपने फ़ॉन्ट्स को ड्रैग करे
- उसके बाद उसको सिलेक्ट करके बोल्ड या इटैलिक मे बदले
- अब अपने हिसाब से उसको तस्वीर मे कहीं भी सेट कर सकते है इस तरह तस्वीर मे फॉन्ट लग जाएगा
Conclusion
दोस्तों आप जान गए होंगे की किस तरह से कस्टम फ़ॉन्ट्स को पिक्सआर्ट मे जोड़ा जा सकता है, उसके बाद अपने प्रोजेक्ट मे उसको शामिल कर सकते है। इसके अलावा अपनी तस्वीर मे कस्टम फॉन्ट को कैसे जोड़ते है, वो भी आप जान गए होंगे।
मैं अपनी कोशिश से PicsArt मे कस्टम फॉन्ट को जोड़ने के बारे मे पूर्ण जानकारी आपको दिया हूँ, इस लेख से संबंधित यदि कोई डाउट है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है, अन्यथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों को साझा कर सकते है।