PicsArt में Not Working को कैसे ठीक करे? [Android, iOS]

दोस्तों क्या आप भी PicsArt में Not Working ठीक करने का तरीका ढूंढ रहे है, तो आप सही जगह पर आए है, बहुत ही कम लोगों इसमे Not Working को ठीक करने के लिए बताया है।

काफी लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे है, बहुत लोग इसको चलाना भी नहीं जानते, तो वो लोग इसको वह सेटिंग को छेड़खानी कर देते है, जिसकी वजह से इस ऐप मे नॉन वर्किंग दिखाने लगता है।

लेकिन कुछ लोगों के डिवाइस मे तो ऐसा भी होता है, की वो इसका भरपूर उपयोग करते है, फिर कुछ समय चलने के बाद इसमे नोट वर्किंग दिखाने लगता है।

- Advertisement -

तो ऐसा ही दोस्तों आज के इस लेख मे हम आपको PicsArt मे Not Working को सभी डिवाइस Android और iOS मे कैसे ठीक करते है, इसके बारे मे बता रहे है तो चलिए आप इस लेख को पूरा पढ़िए।

PicsArt में Not Working आने का कारण

PicsArt मे Not Working आने के काफी कारण हो सकते है, बहुत से लोग इसमे इतना डाटा को जोड़ कर रख लेते है, या फिर उसमे जो फोटो या विडिओ को एडिट करते है, उसकी लाइब्रेरी मे भी सेव करके रख देते है।

जिसकी वजह से PicsArt App की मेमोरी से ज्यादा डाटा रखने की वजह भी बन जाती है, इसके अलावा फोन का वर्ज़न भी अच्छा ना होने का भी इसमे वजह होती है, लेकिन ये वजह सिर्फ एंड्रॉयड फोन के लिए होती है।

- Advertisement -

इसके अलावा आप नॉर्मल इंटरनेट का उपयोग इस ऐप या इसकी वेबसाईट के लिए कर रहे है, तो उसमे भी PicsArt में Not Working दिखाने लगता है, जिसकी वजह से इसकी सभी सेवा बंद हो जाती है।

यहाँ कुछ कारण बता रहा हूँ, जिसकी वजह से PicsArt is Not Working आता है:

  • Internet connectivity issue.
  • Corrupted cache or corrupted Data.
  • You are using an old version.
  • Insufficient device resource.
  • Your device is not supporting the current version.
  • Conflicting third-party apps.
  • Space issue in a device

PicsArt में Not Working को कैसे ठीक करे

दोस्तों PicsArt में Not Working को ठीक करना वैसे तो बेहद आसान है, लेकिन जरूरी ये भी है, की आप इस ऐप का किस डिवाइस मे उपयोग कर रहे है। यदि आप एंड्रॉयड डिवाइस मे Not Working ठीक करना चाह रहे है, तो ये करे:

  • निश्चित तौर पर पिक्सआर्ट ऐप के लैटस्ट वर्ज़न का उपयोग कर रहे है।
  • सबसे पहले अपने के फोन के डाटा की गति की जांच करे, कन्फर्म करे कहीं आपके इंटरनेट से जुड़ी समस्या तो नहीं है।
  • यदि आपके डाटा की गति सही है, तो फिर आप Picsart Inc. से ट्विटर द्वारा या फिर किसी भी माध्यम से संपर्क अपनी समस्या को लिखित रूप दे सकते है।
  • यदि उनका आपको जवाब नहीं मिलता तो आप नोट वर्किंग को ठीक होने के लिए थोड़ा समय रुक सकते है।
  • इसके अलावा कुछ डेवलपर्स तीसरे पक्ष के सोर्स से ऐप इंस्टॉलेशन की अनुमति नहीं देते। अगर आपने अनऑथराइज़ वेबसाइट से डाउनलोड किया है तो अनइंस्टॉल कर दें।
  • अगर इन सब मे कुछ काम नहीं करता तो आप कस्टमर सपोर्ट ईमेल से संपर्क कर सकते हैं।

iOS डिवाइस मे PicsArt में Not Working ठीक करने के लिए इन सभी स्टेप को फॉलो करे:

  • ऐप को बंद करें और फिर से लॉन्च करें। ऐप को रीस्टार्ट करने से समस्या ठीक हो सकती है।
  • यह कन्फर्म करें कि आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन ठीक है और आप लैटस्ट iOS वर्ज़न चला रहे हैं।
  • ऐप को अपडेट करें या फिर से इंस्टॉल करें। लैटस्ट वर्ज़न में बग फिक्स हो सकते हैं।
  • ऐप को डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करें। पुराने कैश और डेटा को हटाने से मदद मिल सकती है।
  • डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर ऐप की परमिशन रीसेट करें और कैश को क्लियर करें।
  • ऐप के डेवलपर से संपर्क करें यदि समस्या बनी रहती है।

क्या मैं पिक्सआर्ट का खाता मिटा सकता हूँ?

दोस्तों पिक्सआर्ट का खाता वहीं लोग डिलीट करते है, जो इससे एडिटिंग करते करते ऊब चुके होते है, या फिर एक ऐसे ऐप मे एडिटिंग करने के लिए सोच रहे होते है, जो इससे ज्यादा बेस्ट हो।

लेकिन दोस्तों PicsArt फोटो एडिटिंग ऐप से आजतक कोई भी अच्छा एडिटिंग App नहीं बना है, लेकिन फिर भी आप इसके खाता को हटाने चाहते है, तो हमने PicsArt अकाउंट डिलीट कैसे करे, का लेख हमारी वेबसाईट एडिटिंगओके पर पढ़ सकते है।

Conclusion

दोस्तों अब आप जान गए होंगे की किस तरह से PicsArt में Not Working को ठीक कर सकते है, इसके अलावा आप इसके कारण भी जान चुके होंगे, किस वजह से आपके पिक्सआर्ट ऐप मे नोट वर्किंग की समस्या आ जाती है।

दोस्तों मैंने अपनी कोशिश से पिक्सआर्ट नोट वर्किंग की पूरी जानकारी आपको दिया हूँ, यदि आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को साझा करके इस समस्या का ज्ञात करा सकते है।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

1 thought on “PicsArt में Not Working को कैसे ठीक करे? [Android, iOS]”

Leave a Comment