हैलो दोस्तों क्या आपको भी पिक्सआर्ट मे स्टिकर बनाने मे काफी ज्यादा परेशानी आती है, अगर ऐसा है, तो आज हम इस पोस्ट मे आपको Picsart मे Text स्टिकर कैसे बनाए वो बता रहे है।
पिक्सआर्ट वैसे बहुत शानदार फोटो एडिटिंग टूल है, जिसके अंदर किसी भी तरह की एडिटिंग बिल्कुल संभव है, बहुत लोग इसमे फोटो और विडिओ बिल्कुल आसानी से एडिट कर लेते है।
लेकिन कुछ फीचर ऐसे होते है, जिनको वो ठीक तरह से उपयोग करने मे नाकाम रह जाते है, ऐसा ही पिक्सआर्ट स्टिकर है जिसको लेकर लोगों मे ज्यादा परेशानी होती है। तभी इसकी जानकारी को पाने के लिए सर्च करते है।
यदि आप पिक्सआर्ट मे Text स्टिकर कैसे बनाए इसकी जानकारी को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Editingokay.com पर आए है, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे, हमने इसमे पिक्सआर्ट के नए स्टिकर के बारे मे भी बताया है।
PicsArt Sticker क्या है?
PicsArt Sticker एक ओवरले स्टीकर टूल भी है जिसका उपयोग तस्वीरों और वीडियो में स्टीकर जोड़ने के लिए किया जाता है।
यह टूल हजारों प्रकार के स्टीकर्स का बड़ा कलेक्शन प्रदान करता है जिन्हें आप अपनी फोटोज और वीडियो में जोड़ सकते हैं। इन स्टीकर्स में इमोजी, टेक्स्ट, शेप, फ्रेम, फिल्टर और अन्य कई प्रकार के स्टीकर शामिल हैं।
PicsArt Sticker की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें स्टीकर बनाने के लिए भी विकल्प हैं। आप अपनी खुद की तस्वीरों का उपयोग करके कस्टम स्टीकर बना सकते हैं। इसके अलावा आप इसके स्टीकर को एडिट भी कर सकते हैं और उन्हें अपनी पसंद के मुताबिक बदल सकते हैं।
इसमे स्टीकर को लागू करना बहुत ही आसान है, आपको बस स्टीकर को चुनना है और फिर उसे अपनी तस्वीर या वीडियो पर ड्रैग करना है। आप स्टीकर का साइज बढ़ा-घटा सकते हैं और उसका Opecity भी एडजस्ट कर सकते हैं।
इस प्रकार पिक्सआर्ट स्टिकर एक बेहतरीन टूल है जो आपकी फोटोज और वीडियो को स्टीकर्स की मदद से अधिक आकर्षक और क्रिएटिव बनाने में मदद करता है। यह एक User-Friendly इंटरफेस प्रदान करता है और आपको अपनी इमैजिन के अनुसार स्टीकर बनाने और लागू करने की पूरी आजादी देता है।
अपनी तस्वीरों से स्टिकर कैसे बनाएं?
पिक्सआर्ट मे अपनी तस्वीरों मे स्टिकर बनाना बेहद ही आसान है, अगर आप पिक्सआर्ट की वेब यूज करते है या फिर किसी भी डिवाइस मे इसकी ऐप का उपयोग कर रहे है, तो आप इस तरह से अपनी तस्वीर का स्टिकर बना सकते है।
- मान कर चलते है, आपने पिक्सआर्ट ऐप को अपने डिवाइस मे ओपन करके रखा हुआ है
- इसके बाद उसमे काफी सारे फीचर दिए हुए होते है, तो आप सर्च बार मे ऊपर स्टिकर लिख कर सर्च करे
- उसके बाद वहाँ आपको काफी सारे स्टिकर मिलेंगे, लेकिन आपको Create Sticker पर सिलेक्ट करना है
- अब आप आपको पिक्सआर्ट मे Plus के पर क्लिक करके अपनी फोटो का चयन करना है
- तस्वीर को चुनने के बाद उस स्टिकर का चयन करे जिसको आपको अपनी फोटो पर लगाना है
- फोटो पर स्टिकर को ड्रैग करके ज़ूम आउट और इन करके छोटा बड़ा कर सकते है
- इसके अपनी फोटो मे से उस हिस्से को कट करना है, जिस पर अपने स्टिकर को लगाया था
- जिसके बाद आपकी तस्वीर का स्टिकर आसानी से बन जाएगा अब आप उस स्टिकर को अपने डिवाइस मे सेव कर सकते है
नए स्टिकर कैसे बनाएं?
दोस्तों नए स्टिकर बनाना भी बेहद आसान है, लेकिन आपको ये सिलेक्ट करना होगा आप किस तरह का स्टिकर बनाना पसंद कर रहे है, तो चलिए जानते है पिक्सआर्ट मे नए स्टिकर कैसे बनाए।
- पिक्सआर्ट को ओपन करे उसमे स्टिकर पर जाए और क्रीऐट स्टिकर पर जाकर कोई भी नए स्टिकर के लिए चयन करे
- अब आपके सामने एक नया इंटरफेस कैनवस ओपन हो जाएगा, जिसमे आप अपनी इच्छानुसार स्टिकर कोई डिजाइन करे
- इसमे आप Text, Shape, Emoji आदि जोड़ सकते है
- अब इनमे से कोई भी इमोजी को सिलेक्ट करके उसमे एडिटिंग टूल्स का उपयोग करे, अब आप अपनी इच्छानुसार इसमे कोई बदलाव कर सकते है
- इसके बाद आप अपने स्टिकर सेव करे, लेकिन उससे पहले इस स्टिकर को नाम दे, कोई भी युनीक नाम देकर आप स्टिकर को सेव कर सकते है।
अपनी तस्वीरों में स्टिकर कैसे जोड़ें?
पिक्सआर्ट मे अपनी तस्वीर का स्टिकर बनाना और नए स्टिकर को बनाना ही ज्यादा कठिन है, लेकिन उसमे अपनी फोटो पर पिक्सआर्ट का कोई भी स्टिकर जोड़ना ज्यादा कठिन नहीं है।
उसके लिए आप आसानी से पिक्सआर्ट मे किसी भी तरह स्टिकर बनाकर उसमे कोई भी Text जो सकते है, या फिर स्टिकर को नया शैप भी दे सकते है, स्टिकर जोड़ने के लिए स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करे।
- सबसे पहले पिक्सआर्ट को ओपन करे
- स्टिकर मे जाकर कोई भी नए स्टिकर को सिलेक्ट करे
- अब उसको ड्रैग करके अपनी फोटो पर ले जाए
- फिर उसके बाद स्टिकर को दोनों उंगलियों से पिन्च करके छोटा बड़ा करे
- अब उस स्टिकर की Opecity को कम ज्यादा करे, कम करने स्टिकर धुंधला दिखेगा, और ज्यादा करने से उसकी चमक तेज हो जाएगी
- यदि आप इसको कोई नया आकार देना चाहते है, तो उसे एडिटिंग टूल मे जाकर कोई भी अलग से एडिटिंग कर सकते है, इसके अलावा फ्री स्टिकर को अपने डिवाइस मे सेव कर सकते है
PicsArt से स्टिकर कैसे हटाएं
अगर आपकी फोटो मे स्टिकर लगा हुआ है, उसको आप हटाना चाहते है तो आसानी से आप पिक्सआर्ट मे किसी भी तरह स्टिकर को हटा सकते है। फोटो मे स्टिकर हटाने के लिए आप इस तरह से आसानी से कर सकते है।
- सबसे पहले आप पिक्सआर्ट मे उस फोटो को ओपन करे जिसमे आप स्टिकर हटाना चाहते है
- उसके बाद आप स्टिकर पर टैप करे, आपकी तस्वीर धुंधली हो जाएगी और स्टिकर हाइलाइट हो जाएगा
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर नीचे टूल पर क्लिक करे, उसमे जाकर डिलीट के ऑप्शन को चुने
- इसके बाद फोटो मे लगा हुआ स्टिकर आसानी से हट जाएगा
- अब आप अपनी तस्वीर को आसानी से बिना स्टिकर के सेव कर सकते है
आज का आखिरी बातें
दोस्तों आप जान गए होंगे पिक्सआर्ट मे नए स्टिकर कैसे बनाते है, इसके अलावा नए स्टिकर बनाना ही थोड़ा सा पिक्सआर्ट मे कठिन होता है, और इसके अलावा तस्वीर का स्टिकर बनाना भी।
लेकिन उसके अलावा आप पिक्सआर्ट के स्टिकर तो अपनी फोटो मे आसानी से जोड़ सकते है, या फिर कोई भी स्टिकर लगा हुआ हो तो उसको डिलीट भी कर सकते है।
दोस्तों आपको पिक्सआर्ट मे Text स्टिकर जोड़ने का लेख पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैं इस पोस्ट की माध्यम से आपको इसकी पूर्ण जानकारी आपको दिया हूँ।
अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को साझा करके पिक्सआर्ट की सभी स्टिकर का ज्ञात कर सकते है, अन्यथा आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी डाउट है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।