क्या आप भी PicsArt vs. Lightroom की तुलना के लिए एक बेहतर टूल की तलाश मे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर तलाश कर रहे है।
कुछ लोग बहुत ज्यादा इस बात को लेकर परेशान है, की पिक्सआर्ट और लाइटरूम मे सबसे ज्यादा बेहतर टूल कौनसा है, लेकिन ये वही लोग इस बारे मे सर्च करते है।
वो सभी एडिटिंग टूल को उपयोग करके फिर आखिर मे आकार एक ना एक टूल को एक दूसरे से कम्पेर करते है, तो दोस्तों आइए जानते है। पिक्सआर्ट और लाइटरूम मे सबसे ज्यादा बेहतर टूल कौनसा है।
नोट: पिछले पोस्ट में PicsArt vs. Canva जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली टूल पर जानकारी दिया हूँ।
PicsArt क्या हैं?
PicsArt एक लोकप्रिय फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल है, इसे 2009 में आर्मेनियाऐ डेवलपर्स द्वारा विकसित किया गया था। PicsArt की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह लोगो को अपनी तस्वीरों और वीडियो पर कई एडिटिंग टूल और फीचर लागू करने की अनुमति देता है।
PicsArt में फोटो काटने, घुमाने, फिल्टर लगाने, स्टीकर लगाने, टेक्स्ट जोड़ने जैसे 100 से अधिक एड्टिंग टूल हैं। यह लोगो को अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके अद्वितीय आर्ट बनाने की अनुमति देता है।
PicsArt का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह निशुल्क है और इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह एक समुदाय-आधारित ऐप भी है जहाँ लोग अपनी रचनाएँ साझा कर सकते हैं।
अपनी लचीलेपन और विभिन्न सुविधाओं के कारण PicsArt दुनिया में सबसे लोकप्रिय फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल में से एक है।
Lightroom क्या हैं?
Lightroom, Adobe द्वारा विकसित एक फोटोग्राफी टूल है, यह प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। Lightroom में फोटोज़ को आर्गनाइज़, एडिट और शेयर करने के लिए पावरफुल टूल्स हैं।
Lightroom की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह Non-Destructive एडिटिंग की अनुमति देता है। इसका मतलब है कि मूल फोटो फाइल को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। एडिटिंग के सारे चेंजेज़ डेटाबेस में सेव होते हैं।
Lightroom में फोटोज़ को रैंकिंग देने, टैग करने और मेटाडेटा ऐड करने जैसे फीचर्स हैं जो आर्गनाइजेशन में मदद करते हैं। इसमें Brushes, Gradients और Adjustment Tools भी हैं जिनसे Selective एडिटिंग संभव है।
Lightroom क्लाउड सिंकिंग का सपोर्ट करता है जिससे फोटोज़ को डिवाइसेज़ के बीच सिंक किया जा सकता है। यह desktop और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध है, Lightroom प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए एक महत्वपूर्ण टूल है।
PicsArt vs. Lightroom: Features
पिक्सआर्ट मे लोगो की जरूरत अनुसार से ज्यादा फीचर दिए गए है, हालांकि लाइटरूम भी फीचर को लेकर कुछ कम नहीं है, इसके अंदर भी फीचर की भारी मात्रा दी गई है।
दोनों के फीचर फोटो और विडिओ को काफी अच्छा बनाने मे मदद करते है, उसके अलावा इतना ही नहीं फोटो को हाई रेसोल्यूशन मे भी इसके टूल ही बनाते है।
PicsArt
- 100 से अधिक फ़िल्टर का उपयोग अपने फोटो पर करे
- क्रॉप और रोटैट इन दोनों टूल्स से फोटो को काटे और घुमाये
- ब्रश – यह टूल selective एडिटिंग की अनुमति देता है
- Text को फोटो मे जोड़े या फिर कोई कैप्शन क्वोट को लिखे
- फोटो मे कलर अजस्ट्मन्ट से फोटो की सैचरैशन, कन्ट्रैस्ट, ब्राइट्निस को कंट्रोल करे
- कोलाज फोटो मे तैयार करे, फोटो मे स्टिकर या कोई आर्ट वर्क ऐड करे
- रीटच एडिटिंग से फोटो की क्वालिटी को बदले
Lightroom
- फोटो को काटने और घूमाने के लिए क्रॉप और स्ट्रेटन का उपयोग करे
- फोटो मे से छोटे छोटे खरोंच को हटाने के लिए स्पॉट हीलिंग और क्लोनिंग का उपयोग करे
- फोटो की अजस्ट्मन्ट के लिए ब्राइट्निस, सैचरैशन, व्हाइट बैलन्स का उपयोग करे
- फोटो मे ग्रेडिएन्ट प्रभाव लाने के लिए Gredient Effect का उपयोग करे
- फोटो मे रंग देने के लिए टॉर्न कर्व का उपयोग करे
- फोटो की नॉइज़ काम करने के लिए नॉइज़ डिडक्शन का आसान उपयोग
Picsart vs Lightroom Output Quality
अब बात आती है, फोटो की रेसोल्यूशन की इस बात के लिए इन दोनों टूल मे जरूरी है, की सबसे ज्यादा अच्छी क्वालिटी की इमेज को कौनसा टूल एक्सपोर्ट करता है।
Picsart
पिक्सआर्ट मे फोटो एक्सपोर्ट करने के लिए काफी विकल्प दिए गए है, जिनका चयन भी आप आसानी से कर सकते है।
- पिक्सआर्ट JPEG को 80% या उससे अधिक क्वालिटी पर एक्सपोर्ट करता है
- पिक्सआर्ट PNG को 100% क्वालिटी में एक्सपोर्ट करता है
- पिक्सआर्ट PDF में एक्सपोर्ट की गई फोटोज़ को आमतौर पर 300dpi रेसोल्यूशन में सेव करता है
- पिक्सआर्ट TIFF को डिफ़ॉल्ट रूप से 300dpi रेसोल्यूशन में एक्सपोर्ट करता है
- PSD एडिटिंग के लिए अधिकतम फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है।
Lightroom
लाइटरूम मे फोटो को एक्सपोर्ट करने के लिए अब काफी विकल्प का चयन कर सकते है
- JPEG लाइटरूम JPEG को 80-100% क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकता है
- TIFF यह lossless कंप्रेशन वाला high-quality फॉर्मैट है
- PSD यह Photoshop का नेटिव फॉर्मैट है
- DNG यह Adobe का ओपन RAW फॉर्मैट है जो lossless कंप्रेशन प्रदान करता है
- PNG लाइटरूम इसे डिफ़ॉल्ट 300 dpi में एक्सपोर्ट करता है।
- लाइटरूम में मूल RAW या JPEG फोटो को भी बिना किसी बदलाव के एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
Mobile App
दोस्तों Picsart vs. Lightroom में अंतर जानने के लिए मोबाइल ऐप का भी तुलना कर लेते है। जिससे हमको यह मालूम चलेगा की किस ऐप का इस्तेमाल करना आसान और उपयोगी है।
PicsArt
पिक्सआर्ट एक शानदार मोबाईल ऐप भी है, जिसके सबसे ज्यादा यूजर सिर्फ मोबाईल मे इसका उपयोग करते है, इतना ही नहीं इसको किसी भी डिवाइस मे आप आसानी से उपयोग कर सकते है।
यूजर ज्यादातर इसका उपयोग मोबाईल मे इसलिए भी करते है, उनको अपने डिवाइस मे इसके सरल इंटरफेस की वजह से एक अच्छी एडिटिंग हो जाती है।
एंड्रॉयड और iOS मे होने वाला इसका उपयोग काफी ज्यादा बार इसको डाउनलोड किया जा चुका है, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 बिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया है, जो की एक फोटो एडिटिंग ऐप के लिए सबसे ज्यादा संख्या है।
Lightroom
लाइटरूम पहले डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध था, लेकिन फिर इसको मोबाईल के लिए भी डिजाइन किया गया, अब इसकी ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस मे आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
जो फोटो एडिटिंग डेस्कटॉप मे होती है, वही एडिटिंग आप मोबाईल ऐप मे भी आसानी से कर सकते है। इसके अलावा मोबाईल ऐप के लिए भी लाइटरूम मे काफी ज्यादा टूल्स दिए गए है।
इतना ही नहीं इसको एआई टूल और आसान इंटरफेस की मदद से उपयोग करना बेहद सरल है, गूगल प्ले स्टोर से इसकी मोबाईल ऐप को इनस्टॉल कर सकते है, जहां इसकी संख्या 10 के करोड़ के पर जा चुकी है।
Picsart vs. Lightroom: AI Tools
जबसे एआई इंटरनेट पर लॉन्च हुआ है, उसने फोटो एडिटिंग टूल्स के लिए बहुत आसानी पैदा की है, इसी वजह से सभी एआई अब सभी एडिटिंग टूल्स मे इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए जानते है, Picsart vs. Lightroom के AI टूल्स किस तरह के है।
Picsart
- एआई टूल की मदद से बैकग्राउंड के ब्लर को आउट ऑफ फोकस कर सकते है
- चेहरे की ब्यूटी को बढ़ाने के लिए एआई द्वारा पोर्ट्रेट का मोड का उपयोग करे
- फोटो मे बदल को बदलने के लिए स्काइ रिप्लेसमेंट का उपयोग करे
- ऑटो कर्व की मदद से फोटो की ऑटोमैटिक ब्राइट्निस और कन्ट्रैस्ट को सही करे
- फोटो एन्हैन्सर की मदद से फोटो की क्वालिटी की बढ़ाए और साफ करे
- फेस फिलटर्स की मदद से चेहरे को चमकाए या उसपर स्माइल बढ़ाए
- इरेजर की मदद से फोटो या चेहरे से उनवांटेड ऑब्जेक्ट को रिमूव करे
Lightroom
- मासकिंग ब्रश से फोटो के सब्जेक्ट सिलेक्ट करके मास्क का उपयोग करे
- एआई पोर्ट्रेट लाइटिंग फोटो के चेहरे पर ऑटोमैटिक चमक लाता है
- चेहरे की त्वचा को स्मूद करने के लिए टेक्स्चर स्मूदींग का उपयोग करे
- लूमीनेंस रेंज मास्किंग यह ऑटोमैटिक रूप से हाइलाइट और शैडोज़ को बढ़ाता है
- ऑटो टोन यह ऑटोमैटिक रूप से फोटो का एक्सपोज़र और कलर बैलेंस एडजस्ट कर देता है
- ऑटो अप्राइट यह ऑटोमैटिक रूप से टिल्टेड फोटोज़ को सीधा कर देता है
Picsart vs. Lightroom: Pricing
दोस्तों लगभग सभी टूल्स ऐसे होते है, जिसमे तीन तरह की योजनाए बनाए जाती है, ऐसे ही PicsArt vs. Lightroom मे तीन तरह की Plan बनाई गई है।
Picsart Pricing
Picsart Pricing मे काफी ज्यादा फीचर की वजह से इसकी प्राइस मनी को दो हिस्सों मे बाटा गया है, उन दोनों के अलावा एक हिस्सा इसका बिल्कुल निशुल्क दिया गया है।
उसी तरह दोनो मे एक जो महीने के लिए मिलता है, दूसरा जिसको गोल्ड प्रीमियम भी कहते वो पूरे एक साल के लिए मिल जाता है।
Lightroom Pricing
ऐसे ही लाइटरूम मे तीन योजनाए बनाई गई है, लेकिन इसकी प्राइस मनी पिक्सआर्ट से अलग दी गई है। इसके अलावा आप इसकी एक सुविधा को निशुल्क उपयोग कर सकते है।
इसके अलावा आप लाइटरूम की दो योजनाए का आनंद ले सकते है, पहली सुविधा इसकी एक महीने के लिए दी गई है, जो Lightroom Classic Plan से है, अथवा दूसरी सुविधा Lightroom Photoshop के नाम से है, जिसका उपयोग 1 साल के लिए किया जाता है।
Picsarrt vs. Lightroom: Pros and Cons
PicsArt vs. Lightroom के फायदे और नुकसान देखा जाए तो बहुत कम है, लेकिन इनके यूजर फायदे या नुकसान देखने के लिए इनका उपयोग नहीं करते है।
Picsart
Pros
- इसका इंटरफेस बहुत ही यूज़र फ्रेंडली और इंट्यूटिव है
- 100 से अधिक फिलटर्स और इफेक्ट मोजूद है
- पिक्सार्ट में मिलियन्स यूज़र्स है
Cons
- पिक्सआर्ट मे विज्ञापन को दिखाया जाता है
- निशुल्क सुविधा के लिए सीमित एडिटिंग टूल
- इस पर एक बार मे की अपलोड की जाने वाली फाइल का आकार सीमित है
Lightroom
Pros
- फोटो को मूल फाइल को बिना नुकसान पहुंचाए एडिट कर सकते है
- फ़ोटोज़ की केटेगरी को चुनकर आसानी से मैनेज और ऑर्गनाइज़ कर सकते है
- डेस्कटॉप और मोबाईल पर काम करने के लिए सिंक करता है
Cons
- लाइटरूम की सब्स्क्रिप्शन की सुविधा थोड़ी महंगी है
- लाइटरूम को सीखने के लिए कठिन प्रयास की जरूरत
- लाइटरूम को चलाने के लिए हाई वर्ज़न डिवाइस का उपयोग करे
आखिरी बातें
दोस्तों आप जान गए होंगे किस तरह से PicsArt vs. Lightroom में कौनसा सबसे बेहतर टूल है, हालांकि टूल और प्राइस की बात की जाए तो इसमे पिक्सआर्ट ही हर तरह से विजेता होता है, इसी वजह से पिक्सआर्ट के मिलियन यूजर बन चुके है।
अगर सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग एआई एडिटिंग टूल की बात कहे जाए, तो इसमें सबसे पहले पिक्सआर्ट जरुर आता है।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो हमे अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट द्वारा जरूर दे, मैं अपनी कोशिश से इसकी पूर्ण जानकारी आपको दिया हूँ।
इसके अलावा हमने पिक्सआर्ट और लाइटरूम की तुलना भी काफी बेहतर तरीके से की है, यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी डाउट है, तो हमे अपनी राये जरूर दे।