Pixlr App क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करे?

दोस्तों ना जाने फोटो एडिटिंग की दुनिया में रोजाना कितने ऐप्स आते है और जाते है। लेकिन कुछ ऐप ऐसे होते है, जिसको लोग याद रख पता है। उन्ही में से एक Pixlr App का नाम आता है। यह ऐप इतना कमाल का है की जब इसके फीचर और फायदे के बारे में जानेंगे तो आप हैरान रह जायेंगे।

यह ऐप पिक्सआर्ट या कैनवा की तरह पोपुलर नहीं है। लेकिन इसमें जो काम हो सकता है ना वह दुसरे फोटो एडिटर में शायद ही हो सकता है।

जिसका कारण यह है की अगर पहले फोटोशोप यूज़ किये होंगे तो आपको मालूम होगा की इसमें बहुत सारे छोटो छोटे टूल होता ह। जिससे आसानी से किसी भी तरह का फोटो एडिट कर सकते थे। ठीक उसी तरह इसमें भी फोटोशोप की तरह फीचर तो है, लेकिन इसके अलावा भी काफी टूल है, जो आपके लिए शायद नया हो।

- Advertisement -

इसीलिए मैंने सोचा की क्यों नहीं ऐप के बारे में लोगो को जानकारी दिया जाए की, Pixlr App को इस्तेमाल कैसे किया जाता है? और यह दुसरे ऐप अलग क्यों है? तो चलिए जानते है।

Pixlr App क्या है?

Pixlr App Stats
Pixlr App Stats

Pixlr एक नि:शुल्क ऑनलाइन फोटो एडिटिंग ऐप है जो वेब ब्राउज़र में भी ही तस्वीरों को एडिट करने की अनुमति देता है। इसमें फोटोज को क्रॉप, फिल्टर, ड्रॉ, लिखने जैसे बुनियादी एडिटिंग टूल्स के अलावा इफेक्ट्स, स्टीकर, ओवरले, कोलाज और मीम बनाने जैसी अन्य एडवांस सुविधाएं भी मौजूद हैं।

Pixlr से बिना ऐप को डाउनलोड किये ही इसको ऑनलाइन अपने ब्राउज़र में इस्तेमाल कर सकते हो। क्युकी यह ऑनलाइन और ऐप दोनों जगह काम करता है।

- Advertisement -

पिक्सलर ऐप की सब्सक्रिप्शन कितने रूपए की आती है?

दोस्तों यह एक बहुत सरल ऐप है। जिसमे फोटो को अनेको प्रकार से एडिट किया जा सकता है। अगर इसमें बार बार AD देख देख कर परेशान हो गए है, तो आपके लिए इस ऐप को खरीद लेना चाहिए।

इस ऐप की प्रीमियम प्लान को दो तरीको से खरीद सकते हो। पहला सालाना जिसमे अभी 51% का छुट भी मिल रहा है। अगर अभी इसको buy करते हो तो सिर्फ 1000/Year में मिल जायेगा।

Pixlr Year Plan
Pixlr Year Plan

दूसरा इसको हर महीने के तौर पर खरीद सकते है। जिसमे आपको मात्र 170 / Month Pay करना होगा।

Pixlr Month Plan
Pixlr Month Plan

अगर आप जानना चाहते हो की इसकी प्लान को खरीदने के बाद क्या मिलता है तो पहले 3 days का Free Trail buy कर लो।

अगर प्रीमियम प्लान buy करते हो, तो आपको 182 Premium Stickers, 182 overlays, 150 Borders & Fonts, No more Ads आदि आपके लिए अनलॉक हो जाते है।

पिक्सलर का उपयोग किसलिए किया जाता है? पिक्सलर एक ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन और इमेज एडिटिंग ऐप है। पिक्सलर का मुख्य उपयोग निम्नलिखित के लिए किया जाता है:

  1. फोटो एडिटिंग – फोटोज़ में क्रॉप, रोटेट, फिल्टर लगाना, कलर करेक्शन आदि।
  2. ग्राफिक डिजाइन – लोगो, पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट, थंबनेल, इन्फोग्राफिक्स बनाना।
  3. कलाकृतियाँ बनाना – ड्रॉइंग और पेंटिंग टूल्स की मदद से।
  4. मीम्स बनाना – तस्वीरों और टेक्स्ट से मजेदार मीम्स।
  5. यूट्यूब थंबनेल और चैनल आर्ट बनाना।
  6. नेल आर्ट डिजाइन करना।

पिक्सलर में हजारों प्रीसेट और स्टिकर भी उपलब्ध हैं जिन्हें सीधे अपनी डिजाइन में इस्तेमाल किया जा सकता है। फोटो बनाने की ऐप्स वाली लिस्ट में यह ऐप टॉप 10 में जरुर आती है।

पिक्सलर ऐप का इस्तेमाल कैसे करे

अब सबसे जरुरी काम यह है की Pixlr App को इस्तेमाल कैसे करते है। यह जानना भी बहुत जरुरी है, क्युकी इसके बिना आप फोटो को एडिट नहीं कर सकते।

ज्यादा समय ना गवाते हुए इसको यूज़ कैसे करते है निचे स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहा हूँ:

पिक्सलर ऐप कैसे डाउनलोड करते है? सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और सर्च बार में “Pixlr App”लिखना है। फिर इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है।

Pixlr Install Process
Pixlr Install Process

Pixlr App को इनस्टॉल करने के बाद जब Open करते हो, तो “Software License Agreement” का Option आता है तो आपको “I Accept” पर क्लिक कर देना है।

Pixlr License Agreement
Pixlr License Agreement

जैसे ही आपका पिक्सलर ऐप open होगा। वैसे ही 6 option देखने को मिलेगा।

Camera:- इसमें फोटो खिंच कर डायरेक्ट उसको एडिट कर सकते है।

Photos:- इसपर क्लिक करने के बाद गैलरी का एक्सेस मांगेगा तो आपको एक्सेस जरुर से देना है। तब आप अपने गैलरी का फोटो एडिट कर सकते है।

Collage:- इसमें आप collage की तरह फोटो सेट कर सकते है।

Stories by Pixlr:- इस पर Click करने के बाद सीधा प्ले स्टोर पर redirect होगा और दूसरा ऐप इनस्टॉल करने के लिए बोलेगा। अगर आपको स्टोरीज बनाना है तो इनस्टॉल कर सकते हो।

Templates:- अगर आप पहले से दिया हूँ Templates में अपना फोटो को सेट कर सकते है।

Remove BG by Pixlr:- इस पर भी क्लिक करने के बाद दूसरा ऐप इनस्टॉल करने के लिए बोलेगा।

Pixlr Home Overview
Pixlr Home Overview

जब आप फोटो को सेलेक्ट करेंगे, फिर बॉटम में पांच आप्शन दिखेगा। जो कुछ इस तरह है:

Tools:- जब टूल्स वाले आप्शन पर क्लिक करते है तो, 12 तरह की अलग अलग टूल्स मिलते है। जैसे की Crop, Rotate, Blur, Smooth आदि।

Brushes:- इस पर Click करने पर Brighten, Darken, Pixelate, Doodle आदि टूल मिलता है। जिससे अपने फोटो को लाइट या Dark में बदल सकते है।

Default:- इस वाले option में आपको बहुत तरह के Effect, Overlay, Stylize आदि टूल मिलता है। जिसकी मदद से एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हो।

Frame:- इसमें Borders और Stickers का आप्शन मिलता है।

Text:- अगर आप अपने फोटो पर कुछ Text लिखना चाहते है, तो इस टूल से कर सकते है।

Pixlr Bottom Tools
Pixlr Bottom Tools

दोस्तों जैसे ही आपने टूल्स वाले बटन पर क्लिक करते है, तो निचे इमेज में जो आप्शन दिखाई दे रहा है। वह आने लगता है।

Pixlr Tools
Pixlr Tools

एक बार जब आपका फोटो एडिट होकर कम्पलीट हो जाए। तब राईट साइड टॉप में “Done” का बटन पर Click करे। फिर Save Image पर Click कर दे। इससे एडिटिंग किये हुए फोटो आपके गैलरी में Save हो जायेगा।

Pixlr Export Option
Pixlr Export Option

इस तरह से दोस्तों Pixlr App का आसानी से यूज़ कर सकते है। जो बेहद ही आसान था, अगर पहले से किसी दुसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल किये है, तो यह आपको समझ आ गया होगा।

निष्कर्ष

पिक्सलर ऐप किस कंट्री का है? पिक्सलर एक स्वीडिश कंपनी Pixlr AB द्वारा विकसित और संचालित एक फोटो एडिटिंग ऐप है।

दोस्तों मुझे उम्मीद है, की यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। जिसमे Pixlr App क्या है? और इसकी फीचर के अलावा इसको इस्तेमाल कैसे करते है। जैसे महत्वपूर्ण सवालो का जवाब दिया गया है।

जाते जाते मै आपको बता दूँ की इस ऐप की डाउनलोड पुरे दुनिया भर में 5 करोड़ से भी ज्यादा है। और यह सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए है। इसके अलावा एप्पल यूजर भी इसको इस्तेमाल करते है।

इसी तरह का जानकारी जानना चाहते है तो एडिटिंगओके वेबसाइट को बुकमार्क कर ले। और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे। इसके अलावा किसी भी किस्म की जानकारी या डाउट है तो निचे कमेंट करे।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment