क्या आपने कभी Polarr App का नाम सुना है? अगर नहीं तो यह आज का पोस्ट आपके लिए बनाया जा रहा है। भले की इसकी डाउनलोड सिर्फ 1 करोड़ से ज्यादा हो, लेकिन इसकी फीचर सभी को हैरान कर देने वाली है।
अगर आप करे Canva App की तो यह ऑनलाइन में इसकी लोक-प्रियकता बुलंदी पर है, लेकिन एप्लीकेशन में ज्यादा लोग इसको इस्तेमाल नहीं करते। वही पोलर्र ऐप की तो जितने भी गाँव इलाके के लोग है सबसे ज्यादा वही लोग इसको इस्तेमाल करते है।
क्युकी वह लोग अभी नया नया मोबाइल चलाना सीख रहे है। उनको भी अपने फोटो को एडिटिंग करने का बहुत शौक होता है। इसीलिए वह हमेशा नई ऐप की तलाश में रहते है।
जब इस ऐप के बारे में मालूम चलता है, तो उनकी तलाश खत्म हो जाती है। क्युकी यह All-In-One टूल है। जिसमे फोटो एडिटिंग के लिए प्रयाप्त फीचर मिल जाते है।
अब चलिए स्टेप बाई स्टेप पोलरर ऐप के बारे में डिटेल्स के साथ आप सभी को बताते है। लेकिन इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े।
पोलर ऐप क्या है?
पोलर ऐप एक मोबाइल एडिटिंग एप्लीकेशन है। जिसमे अपनी फोटो को एक प्रोफेशनल लुक में बना सकते है। यह मोबाइल ऐप और Web Based यानि ऑनलाइन दोनों जगह उपलब्ध है।
इस ऐप की शुरुआत Aug 2, 2015 में हुआ। जब इसको पहली बार गूगल प्ले स्टोर पर जारी किया गया। इसको Polarr नामक कंपनी ने ही बनाया है। इसकी ज्यादा लोक-प्रियकता की एक वजह यह भी है की वक़्त के साथ हमेशा इसने ऐप को अपडेट करता रहता है।
Polarr App Price
पोलर ऐप में तिन तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिलता है। जिसकी कुछ सीमा अवधि है। तीनो प्लान में अलग अलग है।
अगर फ्री प्लान यूज़ करते है, तो जब भी फोटो एडिट करने के बाद इसको एक्सपोर्ट यानि अपनी गैलरी में सेव करते हो, तो कम से कम एक AD देखना पड़ेगा।
इसी के साथ एक वक़्त में सिर्फ 3 फ़िल्टर का ही इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन इसके अलावा इसके टूल का अनलिमिटेड एक्सेस मिलता है।
इसकी महीने का प्रीमियम प्लान खरीदने पर आपको सबसे बड़ा फायदा ये होता है की आपको AD देखना नहीं पड़ेगा। इसके बाद आपको फ़िल्टर, एडवांस एडिटिंग टूल, ओवरले, आदि का अनलिमिटेड एक्सेस मिलता है।
महीने का प्लान खरीदने के लिए आपके पास दो आप्शन है। जिसमे पहला यह है की “Lite Version” का यूज़ करे। जिसमे सिर्फ ₹390/Month में लाइट वर्शन मिल जायेगा।
लेकिन दूसरा आप्शन में आपको 790₹ में पुरे एक महीने का सभी चीजों का अनलिमिटेड एक्सेस मिल जायेगा।
एक साल का प्रीमियम प्लान खरीदने के लिए भी आपको दो तरह का प्लान देखते को मिलता है। जिसमे लाइट वर्शन में सिर्फ ₹1,150.00 देना होगा। लेकिन स्टूडियो प्लान के लिए ₹2,300.00 पे करना होगा।
अगर फीचर और टूल की बात करे तो जो महीने वाला प्लान मिलता है। वही सालाना वाला प्लान में भी मिलता है।
पोलर ऐप के फीचर्स
Polarr App की बहुत सारे फीचर है। जो इसकी प्रीमियम प्लान खरीद लेने पर अनलॉक हो जाती है। जिसकी मदद आप आसानी से किसी भी फीचर को अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते है।
इसकी कुछ मुख्य फीचर इस प्रकार हैं:
- आसान:- फोटो एडिटिंग के लिए आवश्यक सभी टूल्स और फीचर्स आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं।
- पावरफुल एडिटिंग टूल्स:- फोटो काटना, फिल्टर लगाना, कलर ग्रेडिंग, ह्यू, सैचुरेशन, वीग्नेटिंग आदि सभी तरह के एडिटिंग विकल्प उपलब्ध।
- बिना क्वालिटी कम किए फोटो कंप्रेस कर सकता है।
- एडिट की हुई फोटोज़ को डायरेक्ट शेयर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन।
- फोटो को पीएनजी, जेपीईजी, पीडीएफ आदि फॉर्मैट में सेव कर सकते हैं।
- ऑटोमैटिक एडिटिंग: एक क्लिक में AI द्वारा फोटोज़ को एनहैंस करता है
- ओवरले: टेक्स्ट ओवरले, इमोजी, स्टिकर आदि ऐड करने का फीचर
- बैच एडिटिंग: एक साथ कई फोटोज़ पर एडिटिंग अप्लाई करें
- डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप: Windows, Mac, iOS और एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध
- क्लाउड सिंक: सभी डिवाइस पर सेव एडिट एक्सेस करें
- एक्सपोर्ट ऑप्शंस: एडिट की हुई फोटो को निर्यात करने का विकल्प
पोलर ऐप से फोटो कैसे एडिट करे
Palarr App में फोटो एडिट करना बेहद ही आसान है। हम सबसे पहले आपको स्टेप बाई स्टेप इस ऐप को इनस्टॉल करने के लेकर फोटो को एडिटिंग तक बताने वाले है।
इस ऐप फोटो एडिट करने का तरीका निम्नलिखित रूप में निचे बताया जा रहा है:
दोस्तों सबसे आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और सर्च बार में “Polarr” लिख कर सर्च करे। इसी तरह आप एप्पल स्टोर में कर सकते है।
इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक करे। यह इनस्टॉल हो कर आटोमेटिक आपके फ़ोन में ओपन हो जायेगा।
जब आप पहली बार इस ऐप को open करते है, तो निचे इमेज की तरह दो या तिन पर “Continue” वाला option आएगा। आपको सभी पर Continue क्लिक करते रहना है।
इसके बाद आपको प्रीमियम प्लान खरीदने के लिए Option देगा। आप टॉप राईट साइड में क्रॉस “X” sign दिखेगा उसपर क्लिक करे।
इस तरह का पॉपउप आएगा तो Continue बटन पर Click करके आगे बढ़ जाए।
एक बार सभी प्रक्रिया हो जायेगा, तो निचे इमेज की तरह आपको homepage दिखने लगेगा। जिसमे अलग अलग फीचर देखने को मिलने लगेगा।
इसके टॉप मेनू में सबसे पहले गैलरी का आप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करने पर इस ऐप को एक्सेस देने का एक पॉपअप आएगा तो allow पर क्लिक कर देना है।
फिर Upgrade के अलावा तिन और आप्शन मिलेगा। जो सर्च करने का आप्शन देता है।
इसके बॉटम में 3 तरह का टूल मिलता है। जिसमे पहले Discover होता है। जिसमे पहले से ही टेम्पलेट और फीचर बना होता है। दूसरा प्रोफाइल का आप्शन आता है। जिसमे रजिस्टर का आप्शन मिलता है।
तीसरा सबसे महत्वपूर्ण option मिलता है। जिस की मदद से अपनी फोटो को एडिट करते है।
जब एडिट वाले आप्शन पर क्लिक करते है, तो 2 option मिलता है। जिसमे पहला “Open photos” पर क्लिक करने के बाद अपनी फोटो को सेलेक्ट कर सकते है। जिस फोटो को एडिट करना चाहते है।
अगर आप चाहते है की डायरेक्ट फोटो खींचे और एडिट करे, तो आपको दूसरा आप्शन सेलेक्ट करना चाहिए।
जैसे ही फोटो को सेलेक्ट करते है, वैसे ही बहुत सारे टूल मिल जायेगा। जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो को एक प्रोफेशनल लुक में बदल सकते है।
इसके अलावा Polarr App में बहुत कुछ है। जिसको बताने के लिए काफी लम्बा आर्टिकल लिखना पड़ जायेगा। इसीलिए इसके आगे आप खुद ही करते रहे।
सारांश
दोस्तों चलते चलते आप इस पोस्ट के आखिर तक आ गए है। अब आप मुझे बताये की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद क्या चीज़ सीखने मिला। जिसको बताने के लिए निचे कमेंट बॉक्स का सहारा ले सकते है।
हमारे वेबसाइट पर फोटो एडिट करने वाले ऐप्स की लिस्ट मिल जायेगा। जिसमे ढ़ेरो ऐप्स के बारे में बताया गया है। जिसको पढ़ने के बाद आप एक अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप का चुनाव कर सकते है।
आप सभी को मै फिर बता देना चाहता हूँ की Polarr App फ्री और paid दोनों है। फ्री वाले आप्शन का चुनाव करने से इसकी कुछ लिमिट लग जाता है। जिससे कुछ ही फीचर और टूल का मज़ा ले सकते है।
इसी तरह का फोटो और विडियो एडिटिंग से जुड़ी जानकारी पढ़ना और सीखना चाहते है, तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा करे। इसके अलावा इस ब्लॉग को अपने लैपटॉप या मोबाइल में बुकमार्क जरुर कर ले।