Polish App क्या है? इसको इस्तेमाल कैसे करे?

दोस्तों आज हम आपको ऐसे ऐप के बारे मे बता रहे है जिसे बहुत ही कम लोग जानते है। लेकिन उसकी चर्चा फिर भी बहुत ज्यादा है, जी हाँ दोस्तों Polish App क्या है इसके बारे मे बात कर रहे है।

इस ऐप से आप किसी भी तरह के फोटो को मिनटों मे एडिट करके एक जबरदस्त लुक दे सकते है। ये ऐप पिक्सआर्ट और स्नैपसीड से बेशक कम तुलना की जाती हो, लेकिन एडिटिंग के मामले ये भी कुछ कम नहीं है।

क्युकी इस ऐप के टूल वो सभी फोटो एडिटिंग ऐप की तरह काम करते है, जो फोटो एडिटिंग को लेकर हमेशा चर्चित रहे है। लेकिन चर्चित होना ठीक है, बेहतरीन एडिटिंग स्किल आपके पास भी होनी चाहिए।

- Advertisement -

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले पोलिश ऐप क्या है, अथवा इसके वो फीचर जो सभी एडिटिंग को कड़ी टक्कर देते है। यदि आप इस ऐप की जानकारी को पाने के लिए इच्छुक है, तो लेख को पढे और इसके बारे नीचे तक जाने।

क्या ऑनलाइन फोटो एडिट करना सेफ है? दोस्तों कोई भी एडिटिंग हो या फोटो एडिटिंग हो यदि आप उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके एडिटिंग करते है। तो वो भी सेफ है, यदि आप अनलाइन एडिटिंग करना चाहते है। तो उसपर अपना अकाउंट बनाए या फिर उसे अपने किसी भी अकाउंट फेसबूक या जीमेल से जोड़े।

Polish App क्या है?

Polish App Stats
Polish App Stats

दोस्तों पोलिश एक फोटो एडिटिंग ऐप है, जो खास फोटो एडिट करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। बहुत सारे ऐप है, फोटो एडिट करने के लिए लेकिन पोलिश ऐप अपनी कुछ खासियतो से मशहूर है।

- Advertisement -

बहुत से लोग इस ऐप को चलाना नहीं जानते, क्युकी वो लोग सिर्फ कुछ ऐप्लकैशन पर निर्भर रह जाते है। ये सोचकर की जो ऐप हम प्रयोग कर रहे है, उससे अच्छा एडिटिंग कोई कर नहीं सकता।

लेकिन पोलिश ऐप की वो सब खासियत है, जो आजकल के ट्रेंडिंग फोटो एडिटिंग ऐप्लकैशन मे होती है। और इसको प्रयोग करना भी काफी सैफ है, वो इसलिए आप इस ऐप को अपने कोई पर्सनल अकाउंट से जोड़ सकते है।

पोलिश ऐप कितना पुराना है? वैसे तो ये ऐप कोई ज्यादा पुराना नहीं है, जबसे फोटो को एडिट करने का क्रैज़ सोशल मीडिया पर चला है। तब इस ऐप को डिजाइन किया गया।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर इनशॉट द्वारा लॉन्च किया गया है, इसको 23 April 2018 को लांच किया गया। इसका लैटस्ट अपडेट 22 December 2023 को हाल फिलहाल मे ही आया है।

पोलिश ऐप का इस्तेमाल कैसे करे

Polish App का इस्तेमाल फोटो को एडिट करने के लिए या टेम्पलेट को इस्तेमाल करे, ये ऐप खास फोटो एडिट करने या कोई भी ग्राफिक्स बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई भी स्मार्ट फोन होना चाहिए। चाहे वो एंड्रॉयड हो या iOS मोबाईल डिवाइस ही क्यू ना हो।

इसको आप आसानी और फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है, अगर आप इसकी प्रीमियम सुविधा का लाभ लेना चाहते है। तो लॉगिन करने से पहले आपको इस ऐप के सारे फीचर खरीदने का ऑप्शन दे दिया गया है।

पोलिश ऐप को डाउनलोड कैसे करते है? Polish App को आप गूगल प्लेस्टोर से आसानी से इनस्टॉल कर सकते है। यदि आप एक एंड्रॉयड यूजर है, तो अपने डिवाइस के प्लेस्टोर पर जाए वहाँ आपको पोलिश ऐप का फाइल साइज़ 19 Mb का होगा।

जिसे आप आसानी से सेकंडो मे इंस्टॉल कर सकते है, इसके अलावा इस ऐप की डोनलोडिंग संख्या प्लेस्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा दी गई है।

अगर बात करे iOS डिवाइस के लिए इस ऐप को उसके स्टोर से प्राप्त कर सकते है, अपने डिवाइस के स्टोर पर जाकर आपको इसका फाइल साइज़ 152.6 Mb का मिलेगा।

पोलिश ऐप से फोटो एडिट कर सकते है?

Polish App से फोटो एडिट करना बहुत ही सिम्पल तरीका है, आपने जरूर पोलिश ऐप से और भी फोटो एडिटिंग ऐप का उपयोग किया होगा। जिस तरह से सभी ऐप मे फोटो एडिटिंग होती है।

उसी तरह पोलिश ऐप मे भी ऐसे ही एडिटिंग होती है, वैसे तो पिक्सआर्ट और स्नैपसीड बहुत आसान फोटो एडिटिंग ऐप्लकैशन जिस तरह ये फोटो को एडिट करते है। उसी तरह से पोलिश ऐप मे आप कर सकते है, चलिए हम बताते है पोलिश ऐप मे फोटो एडिट कैसे करे।

सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने डिवाइस मे इंस्टॉल कर लेना है, उसके बाद लॉगिन करना है। फिर प्रीमियम की सुविधा को स्किप करके आगे बढ़ना है।

स्किप करने के बाद आप ऐप मे अंदर जाना है, जहां आपको सबसे नीचे 3 ऑप्शन मिलेंगे Edit, Template, Draft उसमे से आपको एडिट को चुनना है।

एडिट मे जाकर आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे सबसे बड़ा ऑप्शन Photo का होगा, फिर उसके नीचे Collage, Video, Animation दिखेगा।

उसमे मे आपको फोटो को चुनना है, और अपने डिवाइस की गॅलरी मे चले जाना है। वहाँ से आप अपनी पसंद का फोटो को चुनना है।

फोटो के साथ आप पोलिश ऐप के सभी एडिटिंग टूल मे परवेश कर जाएंगे, उसके बाद सबसे पहला टूल आपको Crop का मिलेगा जिसे आप जानते ही है। उससे फोटो को क्रॉप या कुछ डिग्री के लिए घुमाया जाता है।

इसके बाद आपको दूसरा टूल मिलेगा Effect का जिसमे आपको ढेर सारे प्रभाव अपनी फोटो पर डालने के लिए मिलेंगे, जिनका नामों का जिक्र हम अपने फीचर कर चुके है।

उसके बाद टूल होगा अजस्ट का जिसमे आप अपने फोटो की कन्ट्रैस्ट, ब्राइटनेस, शैडो आदि को कंट्रोल करके एक अच्छा प्रभाव डाल सकते है।

उसके बाद सभी जैसे अलग से इफेक्ट या Draw ये सभी ऐप्लकैशन मे होते है, या फिर AI पावर टूल को अपने फोटो पर जेनरैट कर सकते है।

अब आप फोटो को सेव करने के लिए राइट के चिन पर क्लिक करे, जो बदल कर सेव ऑप्शन हो जाएगा। उसके बाद फोटो को अपने डिवाइस मे सेव कर ले।

अब यह भी जानना चाहिए की सबसे अच्छा फोटो बनाने वाले ऐप की लिस्ट में Polish App का भी सबसे पहले आता है।

पोलिश ऐप के विशेष फीचर्स

पोलिश ऐप के फीचर की बात करे तो इसमे एक से बढ़कर फीचर इस्तेमाल करने के लिए दिए गए है। इसके अलावा इसमे सभी टेम्पलेट भी दिए गए है, आप किसी भी तरह के टेम्पलेट को अपनी फोटो मे लगा सकते है।

कुछ टेम्पलेट ऐसे भी है, जिनको आप इसकी सब्स्क्रिप्शन वाली सुविधा मे इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अगर आप इस ऐप मे नये फोटो एडिटर बनकर आए है, तो आप इसकी फ्री सुविधा को ही डाउनलोड कर इस ऐप के फीचर का आनंद ले।

पोलिश ऐप के फीचर कुछ इस तरह है:

Glitch Effect – ग्लिच प्रभाव बहुत ही शानदार दिया गया है, जिसे आप अपनी फोटो पर जोड़े तो वो फोटो लाइव दिखने लगती है। या फिर धुंधला इफेक्ट को भी बैकग्राउंड के साथ जोड़े।

Easy Editing Tool – इस ऐप मे सभी शक्तिशाली फोटो एडिटिंग टूल दिए गए है, जिसमे आप सेकंडो ब्राइटनेस, कन्ट्रैस्ट, सैचरैशन आदि को कंट्रोल कर सकते है।

Dslr Effect – फोटो मे Dslr जैसा ब्लर लाने के लिए इस प्रभाव का उपयोग करे, अथवा कैमरा जैसा इफेक्ट आपकी फोटो पर पड़ेगा।

Layout & Background – 100 से ज्यादा फोटो लेआउट मोजूद है, बैकग्राउंड के अलावा कोलाज निर्माता फोटो मे जोड़े।

AI Lens Avtar – जादुई लेंस अवतार की मदद से फेस कार्टून बनाए, इसके अलावा फेस को साफ करे अथवा फोटो को अच्छा लुक दे।

Face Retouch – बॉडी और फेसट्यून को नया आकार देने के लिए फेस रीटच और बॉडी एडिटर का प्रयोग करे।

Draw & Text – पैन से विभिन्न कला बनाए अथवा फ़ॉन्ट के साथ फोटो पर Text बनाएं और जोड़ें।

Massive Template – बड़े पैमाने पर टेम्पलेट्स के साथ क्विक स्टोरी निर्माता बने।

Photo College Maker – एक फोटो कोलाज में तुरंत 18 तस्वीरें रीमिक्स करें, चुनने के लिए 100+ ग्रिड, विशाल बैकग्राउंड, फ़्रेम, फ़िल्टर बेबी के लिए हैलोवीन, सौंदर्यबोध, कार्टून, इमोजी, डूडल और अधिक फोटो स्टिकर फोटो मे जोड़े।

100+ Photo Effects – आकर्षक फोटो प्रभावों के साथ अपनी तस्वीरों को हाइलाइट करें। तस्वीरों के लिए चमक, कला, पुराने, सौंदर्यपूर्ण, पुराने फिल्टर, चमक, ओवरले, गड़बड़ी, परी पंख प्रभाव जोड़े।

आखिरी बातें

दोस्तों आप जान गए होंगे पोलिश ऐप किस तरह से काम करता है, बेशक ये ऐप पिक्सआर्ट और B612 से कम चर्चित हो लेकिन आसान एडिटिंग और टूल मे कुछ उनसे कम नहीं है। आप ये सोचते होंगे की सब पिक्सआर्ट ऐप का नाम क्यों लिया जाता है।

क्युकी वो एक सबसे अलग फोटो एडिटिंग ऐप है, लेकिन उसी तरह का पोलिश ऐप भी है। जिसे कम लोग जानते है, लेकिन आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर इस ऐप का उपयोग जरूर करे।

उम्मीद है दोस्तों आपको Polish App क्या है ये पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा। हमने इस इस लेख से संबंधित सभी जानकारी आपको इस ऐप के बारे मे दी है।

दोस्तों अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो इस ऐप को उन लोगों को साझा करे, जो फोटो को अद्भुत बनाना चाहते है। अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई भी डाउत है, तो कमेन्ट मे अपनी प्रतिक्रिया दे।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment