PowerDirector क्या है? इसे फ्री मे डाउनलोड कैसे करे

अगर आपको थोड़ा भी विडियो एडिटिंग में दिलचस्पी है, तो कही-ना-कही PowerDirector App के बारे में सुना होगा। जिस तरह से KineMaster App के बारे में Youtube या अपने दोस्तों से सुना है।

बहुत लोग विडिओ एडिटिंग ऐप को चुनने के लिए सबसे पहले काइनमास्टर पर अपना हाथ जमाते है, लेकिन उनको ये मालूम नहीं है, पावरडायरेक्टर भी एक जबरदस्त विडिओ एडिटिंग ऐप है।

जिसके अंदर विडिओ को आकर्षक बनाने के लिए बेहद खास फीचर दिए गए है, अथवा इसके अंदर विडिओ टेम्पलेट भी दिए गए है, जिसके अंदर आप एआई की मदद से विडिओ को ऑटोमैटिक एडिट कर सकते है।

- Advertisement -

आज की पोस्ट केवल सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिनको पावरडायरेक्टर का उपयोग नहीं करना आता, आज इस लेख मे पावरडायरेक्टर को किस तरह अलग डिवाइस मे डाउनलोड करते है, वो भी इसी मे बताया जा रहा है, उसके लिए पोस्ट ध्यान से जरूर पढ़े।

PowerDirector क्या है?

PowerDirector एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको Professional Level की वीडियोज़ बनाने में मदद करता है। यह ऐप CyberLink कंपनी द्वारा विकसित किया गया है और Android तथा iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

Application NamePowerDirector
Ratings4.4
SupportAndroid 5.0 के उपर के डिवाइस
लाइसेंसFree & Paid
भाषा47 से अधिक
CategoryVideo Editor
Installs100,000,000+

PowerDirector में वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारे ऑडियो, वीडियो, ट्रैंजिशन, टाइटल, फ़िल्टर और ओवरले टूल्स मिलते हैं। इसकी ख़ासियत यह है कि यह 4K वीडियोज़ को सपोर्ट करता है और आपको क्रोमा की तरह ही टाइमलाइन पर multiple वीडियो, ऑडियो और इफ़ेक्ट्स layer लगाने की सुविधा मिलती है।

- Advertisement -

PowerDirector में इंट्यूटिव ऑटो एडिटिंग टूल भी मिलते हैं जो आपकी वीडियो को अपने आप संपादित कर देते हैं। आपको बस थोड़ा सा इनपुट देना होता है। इस ऐप के साथ 100 से अधिक प्रीसेट टेम्पलेट भी मिलते हैं जिनसे आपको editing में मदद मिलती है।

पूरी तरह से निःशुल्क नहीं होने के बावजूद, PowerDirector एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसका उपयोग करके आप बेहद प्रोफ़ेशनल दिखने वाली वीडियोज़ तैयार कर सकते हैं।

PowerDirector Without Watermark कैसे डाउनलोड करे

PowerDirector का Free Version में एक वॉटरमार्क होता है जो वीडियो के निचले-बाएँ कोने में दिखाई देता है। वॉटरमार्क को हटाने के लिए, आपको PowerDirector Ultimate सदस्यता खरीदनी होगी। PowerDirector Ultimate की सदस्यता की लागत प्रति माह $29.99 या प्रति वर्ष $199.99 है।

यदि आप PowerDirector Ultimate सदस्यता खरीदना नहीं चाहते हैं, तो आप PowerDirector Mod APK डाउनलोड कर सकते हैं। PowerDirector Mod APK एक modified version है जो PowerDirector ऐप के original version से अलग है।

Mod APK में आमतौर पर कुछ अतिरिक्त सुविधाएं होती हैं, जैसे कि:

  • Ability to remove watermark
  • high quality export options
  • Access to more premium properties

PowerDirector Mod APK को डाउनलोड करना सुरक्षित है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे कहाँ से डाउनलोड कर रहे हैं। यदि आप इसे trusted sources से डाउनलोड कर रहे हैं, तो यह सुरक्षित होने की संभावना है।

यहाँ PowerDirector Mod APK डाउनलोड करने के चरण दिए गए हैं:

  1. एक विश्वसनीय स्रोत से PowerDirector Mod APK डाउनलोड करें। कुछ trusted source में शामिल हैं: APKMirror, APKPure.
  2. APK फ़ाइल को अपने डिवाइस पर सेव करें।
  3. अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं और “अनजान स्रोतों से ऐप इंस्टॉल करें” को सक्षम करें।
  4. APK फ़ाइल पर टैप करें और इसे इंस्टॉल करें।

PowerDirector Mod APK इंस्टॉल होने के बाद, इसे खोलें और अपने वीडियो को बिना वॉटरमार्क के एडिट करें।

पावरडायरेक्टर ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

पावरडायरेक्टर ऐप को इस्तेमाल करना बेहद सरल है, इसमे विडिओ एडिट करने के लिए बेहद सरल इंटरफेस दिया गया है, तो चलिए बताते है, इसका उपयोग कैसे किया जाता है। मान कर चलते है, अपने इस ऐप को पहले ही अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया है।

  • सबसे पहले इस ऐप को ओपन करेंगे, तो आपको Get Started का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करने के बाद आपको प्रीमियम सुविधा को स्किप करना है।
  • उसके बाद उसके होम बार पर आ जाएंगे, जहां आपको काफी सारे फीचर और टूल दिखेंगे, जिससे विडिओ को एडिट किया जाता है, ऊपर New Project पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप गॅलरी मे जाएंगे तो आपको सभी विडिओ के Access को Allow करना है, और कोई भी विडिओ सिलेक्ट करके आप उसके विडिओ एडिटिंग ऑप्शन पर आ जाएंगे।
  • जिसमे आपको सबसे पहले एडिट के ऑप्शन पर जाना है, जहां विभिन्न प्रकार के टूल मिलेंगे, जैसे Audio टूल, Auto Caption, Filter, Adjustment, Audio Mixing और विडिओ की Speed को कंट्रोल भी कर सकते है।
  • एडिट के ऑप्शन से बाहर आकर विडिओ मे एआई के इफेक्ट को डाल सकते है, Sticker लगा सकते है, अथवा Fx Layer से विडिओ के ऊपर दूसरी विडिओ की परत को जोड़ सकते है।
  • Decor ऑप्शन मे जाकर अनेक प्रभाव डाल सकते है, जैसे Sky Effect, Light Effect, Retro Vhs, Holiday, Nature Colourful आदि।
  • इसके बाद औडियो मिक्स कर सकते है, जैसे गाने के साथ अपनी वॉयस को जोड़ना आदि, अन्यथा विडिओ के फ्रेम बनाने के लिए ऐस्पेक्ट रैशीओ का उपयोग कर सकते है।

विडिओ को एडिट करने के बाद किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, इसके अलावा विडिओ को 4K क्वालिटी मे सेव भी किया जा सकता है, या कोई अन्य हाई क्वालिटी मे भी सेव कर सकते है।

PowerDirector App के Features

पावरडायरेक्टर ऐप के फीचर थोड़े बहुत काइनमास्टर जैसे हो सकते है, लेकिन उसके फीचर और इस ऐप के फीचर अंतर होता है, यह ऐप विडिओ को हाई क्वालिटी मे बनाने की क्षमता रखता है, तो चलिए जानते है, इस ऐप के फीचर को।

  • विडिओ मे केवल स्लो मोशन लगाने के लिए उसके मीटर से कम या ज्यादा कर सकते है।
  • विडिओ को ट्रिम या कट करके उसको अलग अलग फाइल मे बाटा जा सकता है, जिसको मर्ज करके इफेक्ट लगाकर जोड़ भी सकते है।
  • विडिओ के बैकग्राउंड को अलग करके दूसरे बैकग्राउंड की पुष्टि कर सकते है।
  • विडिओ के बैकग्राउंड को एआई मोशन से बैकग्राउंड को भी हटा सकते है।
  • अपनी आवाज को लगाकर वॉयस को चेंज कर सकते है।
  • विडिओ को हाई क्वालिटी मे एक्सपोर्ट किया जा सकता है, अथवा 4K क्वालिटी मे भी एक्सपोर्ट कर सकते है।
  • विडिओ को स्लाइस क्रॉप करके उसमे हाई लेवल के ग्राफिक्स को लगा सकते है।
  • विडिओ मे अनेक प्रकार के फ़िल्टर और Fx ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसका उपयोग एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

पावरडायरेक्टर से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रशन

क्या पॉवरडायरेक्टर का फ्री वर्जन है?

इस ऐप को आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से उपयोग कर सकते है, इसको डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी डिवाइस के उसके स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है, इसका फ्री वर्ज़न स्टोर पर उपलब्ध है।

क्या पावरडायरेक्टर ऐप में पैसे खर्च होते हैं?

पावरडायरेक्टर एक निशुल्क ऐप है, जिसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे कर सकते है, अथवा इसकी प्रीमियम सुविधा को आप आसानी से खरीद सकते है।

क्या पॉवरडायरेक्टर यूट्यूब के लिए अच्छा है?

यूट्यूब की बड़ी विडिओ को एडिट करने के लिए पावरडायरेक्टर काफी ज्यादा बेस्ट ऐप है, इसमे आप काफी बड़ी लेंथ की विडिओ को आसानी से एडिट किया जा सकता है।

क्या पावर डायरेक्टर ऐप सेफ है?

दोस्तों पावरडायरेक्टर एक सैफ ऐप अगर आप इसमे आप अपने अकाउंट को लॉगिन करते है, और उसकी पर्मिशन को अलाउ करते है, तो आप अपने डाटा को सैफ रख सकते है।

आखिरी शब्द

तो आप जान गए होंगे किस तरह से Powerdirector App का इस्तेमाल कर सकते है, इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉयड, iOS और Macbook मे आसानी से कर सकते है, अलग अलग डिवाइस मे इसको विभिन फाइल साइज़ मे दिया गया है।

उम्मीद है, दोस्तों आप PowerDirector क्या है? ये पोस्ट पढ़कर जान गए होंगे, मैंने इस लेख मे इसकी पूर्ण जानकारी आपको दिया हूँ, अथवा इसके मुख्य फीचर के बारे मे भी बताया हूँ, आगे ये पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर कीजिए अन्यथा कोई डाउट है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

1 thought on “PowerDirector क्या है? इसे फ्री मे डाउनलोड कैसे करे”

Leave a Comment