आज मै आपको Remini App के बारे में बताने जा रहा हूँ। जो आजकल पुरे इन्टरनेट पर कोहराम मचा रखा है। जहाँ देखो वहां सिर्फ रिमिनी ऐप की चर्चा हो रही है।
ऐसी में बहुत लोगो का यह सवाल सुनने को मिल रहा है, की आखिर यह रिमिनी ऐप है क्या? और इसको चर्चा क्यों हो रही है। इन सभी का जवाब इस पोस्ट में मिलने वाला है।
कुछ लोग तो ये भी नहीं जानते ये किस तरह का ऐप है, मगर आपको आगे बढ़ने से पहले बता दु। ये एक फोटो विडिओ एडिटिंग ऐप है। इसमे दोनों फोटो और विडिओ एडिट हो जाते है।
लेकिन सबसे ज्यादा प्रयोग इसका फोटो को एडिट करने के लिए किया जाता है, लेकिन फोटो एडिट करने के लिए आप इसके एआई टूल का इस्तेमाल कर सकते है।
आज की इस पोस्ट मे हम आपको अपनी वेबसाईट एडिटिंगओके.कॉम द्वारा रेमिनी ऐप के बारे में पूरी जानकारी आपको दे रहे है, यदि आप इस जानकारी को पढ़ने के लिए दिलचस्पी रखते है। तो आप इस लेख को को पूरा जरूर पढे।
रेमिनी ऐप क्या है?
रेमिनी एक AI आधारित मोबाइल ऐप है जो फोटो और वीडियो की क्वालिटी में सुधार करने का काम करता है। यह दावा करता है कि यह तस्वीरों और वीडियो को और स्पष्ट, उच्च-रेज़ोल्यूशन और रियलिस्टिक बना सकता है।
रेमिनी उन तस्वीरों और वीडियो को एडिट करता है जो किसी कारणवश धुंधली, पिक्सलेटेड या निम्न-रेज़ोल्यूशन हैं। इसके लिए यह प्रोप्राइटरी AI एल्गोरिदम का उपयोग करता है जो मूल तस्वीरों और वीडियो का विस्तार करके उनमें सुधार करता है।
रेमिनी का दावा है कि इसके माध्यम से एडिट किया हुआ मीडिया फाइलें बेहतर दिखाई देंगी, जिससे लोगो को अपनी यादों को Reserve करने और साझा करने में मदद मिलेगी। यह ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
रिमिनी ऐप का सब्सक्रिप्शन कितने का आता है?
इस ऐप की ज्यादा डिमांड होने की वजह से इसमें काफी ज्यादा फीचर लॉक है। यानि इसको अनलॉक करने के लिए इसके प्रीमियम प्लान को खरीदना होगा। तभी इसके सभी फीचर और टूल का लाभ उठा सकते है।
यदि आप अपने फोटो को एडिट करना चाहते है, तो अपने फोटो को इस ऐप मे AI फ़ोटोज़ मे जाकर चुनकर कुछ मिनट का रुक कर आपको फोटो को एडिट करके दे सकता है।
लेकिन इसकी प्रीमियम वाली सुविधा मे आपको कुछ मिनट रुकना नहीं पढ़ेगा, जो फट से आपको फोटो एडिट करके ये ऐप देगा। इसके अलावा बार बार आ रहे ऐड को हटा देगा।
सबसे पहले तो मै आपको बता दूँ की इसमें दो तरह का प्लान खरीदने के लिए मिलता है। जिसमे पहले “Lite” प्लान मिलता है। जिसका पहले हफ्ते का प्राइस सिर्फ ₹95.00 रूपए का है, लेकिन दुसरे हफ्ते से यह ₹990.00 रूपए का हो जायेगा।
अगर पुरे एक साल के लिए खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको ₹2,990.00 रूपए देना होगा। तभी इसके फीचर अनलॉक हो पायेंग। जो कुछ इस तरह है:
- Face Beautifier
- Background Enhance
- AI Photos
- AI Filters
- Colors
- No Ads
- Unlimited Saves
लेकिन इसमें Desktop Access और Video Enhance करने का विकल्प नहीं मिलता है। यह सिर्फ इसका “Pro” प्लान खरीदने पर ही मिलता है।
इसके “Pro” प्लान का भी एक ही जैसा प्राइस है। लेकिन इसके सालाना का रेट ₹7,300.00 रूपए है। जिसमे आपको इसके सभी तरह का फीचर और टूल अनलॉक हो जाते है। जो कुछ यु है:
- Face Beautifier
- Background Enhance
- AI Photos
- AI Filters
- Colors
- No Ads
- Unlimited Saves
- Desktop Access
- Video Enhance
How to Download Remini App?
Remini App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, बस आपको ध्यान रखना है। आप किस डिवाइस मे इस ऐप को इनस्टॉल करना चाहते है, वो इसलिए सभी मोबाईल फोन के लिए अलग अलग प्रोसेस होता है।
एंड्रॉयड मे तो आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते है, लेकिन आईफोन मे इनस्टॉल करने के लिए आपको अपनी आइडेंटिटी को कन्फर्म करना होता है। यानि आपने अपने स्टोर के पासवर्ड को बताना होता है। हम दोनों डिवाइस के लिए रेमिनी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए प्रोसेस नीचे बता रहे है।
Android डिवाइस के लिए ये प्रोसेस को पूरा करे:
- आपके डिवाइस मे दिए गए Play Store ऐप को खोलें
- सर्च ऑप्शन मे आकर “Remini App“ एप को खोजे।
- सर्च रिज़ल्ट्स में Remini के अलावा और भी काफी सारे एप आपकी फोन की स्क्रीन पर होंगे, लेकिन रेमिनी को ही चुने।
- इनस्टॉल करने के लिए आपको एंड्रॉयड मे इसकी फाइल साइज़ 114 Mb का मिलेगा।
- “Install” बटन पर क्लिक करे और कुछ समय के लिए थोड़ा इंतज़ार करे।
- कुछ मिनटों में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद एप के प्रोसेस को ओपन करके पूरा करे।
आईफ़ोन के लिए इस प्रोसेस का प्रयोग करे:
- ऐप स्टोर ऐप खोलें।
- सर्च बार में जाकर “Remini” ऐप को खोजे।
- आईफोन मे इनस्टॉल करने के लिए आपको इसका फाइल साइज़ 160 Mb का मिलेगा।
- इसी तरह इसमे भी आपकी फोन की स्क्रीन पर काफी सारे ऐप होंगे लेकिन “Remini” ऐप को ही चुने।
- “Get” बटन पर क्लिक करें।
- कुछ मिनट में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
इस तरह से आप आसानी से दोनों डिवाइस मे रेमिनी ऐप को डाउनलोड कर सकते है, जब आप इसको ओपन करेंगे। तो आप इसकी प्रीमियम सुविधा को भी आसानी से खरीद पाएंगे।
Remini App का इस्तेमाल कैसे करे?
दोस्तों अब सबसे अहम सवाल यानि रिमिनी ऐप में फोटो को एडिट कैसे करे? जिसके लिए काफी लोग इस पोस्ट को पढ़ रहे है। क्युकी यह बाकि फोटो एडिटिंग ऐप्स के मुकाबले थोड़ा अलग है।
Lightroom App या फोटोशॉप एक्सप्रेस ऐप इसमें फोटो को मैन्युअल यानि हर एक बारीकी काम करने लिए टूल का उपयोग करना पड़ता है। लेकिन रिमिनी यह एक आटोमेटिक एडिटींग ऐप है। जिसमे आपको कुछ नहीं करना होता है। यह ऐप आपके लिए करके देगा।
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए ऊपर बताये गए तरीको से अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे। इनस्टॉल होने के बाद ओपन करने पे कुछ इस तरह का डैशबोर्ड मिलता है। जो निचे फोटो में दिख रहा है आपको “Get Started” पे क्लिक करके आगे पढ़ जाना है।
अब “Accept All and Continue” पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
यहाँ आपको कुछ फीचर का चुनाव करना है। यह पूछ रहा है की आप Remini App से क्या करना चाहते है। आप सिर्फ “Create AI Photos” पर टैप करके “Submit” पर क्लिक कर दे।
इसका होमपेज खुल जायेगा और बॉटम में तिन तरह का फीचर यानि टूल मिलता है। जिसमे हम पहले एन्हांस टूल का इस्तेमाल करते है।
जब आप अपने गैलरी से फोटो का चुनाव करेंगे तो, इसमें एक अलग फीचर खुल जायेगा। यानि एडिट मोड में ओपन हो जायेगा। जहाँ पे निचे में बहुत सारे टूल मिल जायेगा।
इस टूल का उपयोग करने से आपके फोटो के पीछे का हिस्सा blur हो जायेगा। और आपका फेस क्लियर दिखने लगेगा।
कलर टूल से अपनी फोटो में अलग तरह फ़िल्टर वाला कलर लगा सकते है। जिसमे सिर्फ पहला ही फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, इसके अलावा सभी प्रो में आता है।
यह टूल लाजवाब है। इसमें भी फोटो के पीछे के हिस्सा पर काम करता है। जिसमे दूसरा विकल्प फ्री है। पहला और तीसरा विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए इसके प्रो प्रीमियम प्लान को खरीदना होगा।
इसकी मदद से अपनी फोटो में फेस यानि चेहरे में से दाग, ढाबे यानि इसी तरह ब्लैक को वाइट में बदल सकता है।
इसमें आप सिर्फ पहला विकल्प का ही फ्री में उपयोग कर सकते है। दूसरा और तीसरा के लिए इसके प्लान को Buy करना होगा।
इसमें एक एडवांस Variations का आता है। जो सिर्फ इसके प्रो प्लान में ही यूज़ करने के लिए मिलता है। जब आपका फोटो एडिट होकर तैयार हो जाए। फिर टॉप राईट साइड में save का आप्शन मिलता है, उसी पर क्लिक कर दे।
एक बात बता दूँ की अगर फ्री में एडिट किया हुआ फोटो को अपने गैलरी में save करना चाहते है, तो इसके लिए इसना Ad देखना पड़ेगा। जिसके लिए Save वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह से Remini App का इस्तेमाल कर सकते है। जो मेरे ख्याल से काफी आसान है। अगर कोई शख्स थोड़ा बहुत भी मोबाइल चलाना जानता हो तो उसके लिए यह आसान हो जायेगा।
Remini App का फीचर्स और खासियत
दोस्तों रेमिनी के बहुत ही खास फीचर जो आपके लिए दिए गए है, इस ऐप के अंदर काफी सारे टेम्पलेट दिए गए है। इसके अंदर टेम्पलेट का उपयोग करके उन पर अपनी एआई के द्वारा अपनी फोटो को लगा सकते है।
इसके अंदर काफी सारे टेम्पलेट दिए गए है, जिसमे आप अपना हूबहू किसी दूसरे के फेस से मिला सकते है। ओकेशन टेम्पलेट, फेस्टिवल टेम्पलेट और सभी तरह के टेम्पलेट अथवा फीचर को हम निम्नलिखित रूप से बता रहे है।
Lifetime Journey :- लाइफ्टाइम जर्नी मे आपको बैकग्राउंड मे अपनी फोटो को एआई के द्वारा जोड़ सकते है।
Baby Christmas :- इस टेम्पलेट मे आपको छोटे बच्चे की क्रिसमस वाली फोटो मिलेगी, जिसमे आप अपने छोटे बच्चे की हूबहू फेस से मिला सकते है।
Christmas Postcard :- क्रिसमस पॉडकास्ट वाला टेम्पलेट आपको एक कार्ड पर ग्रीटिंग फेस्टिवल के बारे मे लिखा होता है, जिसमे आप एआई के द्वारा खुद लिख सकते है। अथवा उसमे अपनी फोटो को भी जोड़ सकते है।
Christmas :- इस समय मे ये एक ट्रेंडिंग टेम्पलेट है, जिसमे आप अपनी फोटो को जोड़ कर एक क्रिसमस लुक वाली फोटो को लगा सकते है।
Baby Fever :- ये भी छोटे बच्चे का टेम्पलेट होता है, जो की काफी छोटे की फोटो को इस्तेमाल करने के लिए लगाया जाता है।
Old Meney :- ये टेम्पलेट काफी ओल्ड पुराने फैशन वाला है, जिसमे आपको पुराने कपड़े और अच्छे बैकग्राउंड दिए गए है। बस आपको अपनी फोटो को इसमे हूबहू जोड़ना होगा।
Wedding :- शादी समारोह के काफी शानदार बैकग्राउंड के फोटो आपके लिए दिए गए है, जिनका उपयोग करके आप डैशिंग दिख सकते है।
Holiday destinations :- छुट्टियों मे काफी लोग घूमने जाते है, वहाँ मेमोरी एकत्र करते है। लेकिन आप इसी मे से अपनी मेमोरी हॉलिडे डेस्टिनेशन से बना सकते है।
Best Of :- बेस्ट ऑफ वाले टेम्पलेट मे आपको किसी भी तरह के 15 फोटो को जोड़ कर इसमे दिए गए टेम्पलेट से जोड़ कर हूबहू बना सकते है।
Hairstyles :- फोटो मे छोटे बालों को बड़ा कर सकते है, या फिर बालों को एआई द्वारा किसी भी रंग का कर सकते है।
Cinematic Photos :- इस टेम्पलेट मे आपको अच्छे अच्छे बैकग्राउंड के साथ फोटो मिल जाते है, जिसमे आप अपनी हूबहू फेस जोड़ सकते है।
Yearbook vibes :- इस टेम्पलेट का उपयोग करके अपनी अपने फोटो की वाइब बनाकर एक अलग अलग साल की बुक बना सकते है।
Winter Mood :- फोटो को एक विन्टर मूड मे बना सकते है, इस ऐप मे दिए गए टेम्पलेट का उपयोग करके फोटो सर्दियों वाला फोटो तैयार कर सकते है।
Summer vibes :- समर वाइब को अपने फोन मे शूट करके, इस ऐप मे फोटो पर समर के टेम्पलेट जोड़ सकते है।
Jobs :- किसी भी जॉब से संबंधित अपने फोटो पर हूबहू इस ऐप जॉब टेम्पलेट अपने फोटो पर जोड़ सकते है।
Fantasy :- किसी भी तरह के फैंटसी टेम्पलेट के प्रभाव को अपने फोटो पर डाल सकते है।
Aesthetic :– ये एक अच्छे प्रभाव वाला टेम्पलेट इसमे किसी भी तरह के टेम्पलेट ड्रेस और चेहरे को अपने फोटो पर मिल सकते है।
इसमें सिर्फ यानि फीचर नहीं है। इसके अलावा बहुत ज्यादा है।
रेमिनी मोबाइल ऐप और रेमिनी वेब के बीच क्या अंतर है?
रेमिनी ऐप और रेमिनी वेब मे देखा जाए तो कोई अंतर नहीं है, लेकिन दूसरे नजरिए की बात करे अगर तो इन दोनों अंतर भी काफी है। तो चलिए इन दोनों अंतर की बात करते है।
रेमिनी ऐप:- रेमिनी ऐप को इस्तेमाल करने लिए गूगल के प्लेस्टोर से ऐप्लकैशन इनस्टॉल करनी होती है, लेकिन आपको इसमे इंटरनेट का उपयोग जरूर करना होता है। बिना इंटरनेट के ये ऐप काम नहीं करती है।
रेमिनी वेब:- रेमिनी वेब मे आप बिना ऐप को डाउनलोड करे, गूगल पर रेमिनी वेब सर्च करके इससे फोटो एन्हैन्स कर सकते है। या फिर फोटो को एडिट कर सकते है।
आज का आखिरी शब्द
दोस्तों आप जान गए होंगे की रेमिनी काफी जबरदस्त ऐप है, इसके फोटो एन्हांस वाला फीचर बहुत ही ज्यादा कमाल की है। इस ऐप के मुकाबले कोई भी ऐप ऐसा डिजाइन नहीं किया गया है, जो इससे ज्यादा धुंधले फोटो और विडिओ को साफ कर सके।
इसके अलावा इस ऐप मे काफी ज्यादा और अच्छे टेम्पलेट को अपने निजी फोटो पर उपयोग के लिए दिया गया है। हमने सभी टेम्पलेट का वर्णन इस लेख मे निम्नलिखित रूप से किया है।
जाते जाते एक और बात बता दूँ की यह आटोमेटिक फोटो एडिटिंग की लिस्ट में सबसे टॉप नंबर पे आता है।
उम्मीद है दोस्तों Remini App Kya Hai आपको पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, हमने इस लेख से संबंधित जानकारी आपको बताया है। इसके अलावा रेमिनी ऐप से फोटो कैसे एडिट करते है, अथवा इसके मुख्य फीचर को भी हमने बताया है।
अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प या फेसबुक द्वारा साझा कर सकते है। अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई डाउत है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।
Remini