Snapseed App क्या है? इस का इस्तेमाल कैसे करे? पूरी जानकारी

गूगल की तरफ से फोटो एडिटिंग की दुनिया में Snapseed App एक मात्र ऐसा एप्लीकेशन है। जो 2012 में शुरू हुआ था और आज तक चल ही रहा है, और इसका डिमांड आज भी बरकरार है।

दोस्तों जिस तरह से हमने पिछली पोस्ट मे पिक्सआर्ट ऐप के बारे मे बताया हूँ, उसी तरह आज हम जबरदस्त एडिटिंग ऐप Snapseed इसके बारे मे बताने वाले है।

बहुत लोग इस ऐप से एडिटिंग करना कठिन समझते है, वो इसलिए समझते है। क्युकी उसके फीचर और टूल का प्रयोग थोड़ा सा कठिन तो है, लेकिन इस ऐप से हुई एडिटिंग फोटो को बहुत जबरदस्त लुक दे देती है।

- Advertisement -

लेकिन जो इसको चलाना जनता है, वो मौडलिंग फोटो एंडलेस लुक वाली फोटो को आसानी से तैयार कर लेता है। क्युकी इस ऐप से जो फोटो एडिट होती है, वो सिर्फ हाथ की उंगलियों के कमाल से होती है।

आज इस पोस्ट मे आपको बताने वाले है Snapseed App से फोटो Edit कैसे करे, अथवा इस ऐप के बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी आपको दे रहे है। इस ट्रेंडिंग फोटो एडिटिंग ऐप के लिए आप हमारी वेबसाईट Editingokay.com पर आए है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Snapseed App Kya Hai?

Snapseed App Stats
Snapseed App Stats

स्नैपसीड एक लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप है जिसका मालिक गूगल है। ये ऐप धीरे धीरे अच्छी फोटो एडिटिंग करने के लिए चर्चा मे आ रहा है, अब पिक्सआर्ट के बाद इस ऐप से भी लोग फोटो एडिट करना पसंद करने लगे है।

- Advertisement -

यह कुछ प्रमुख विशेषताओं के साथ आता है:

स्नैपसीड में 29 प्रीसेट फ़िल्टर्स होते हैं जिन्हें आप अपनी फ़ोटोस को तुरंत एनहांस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विंटेज, ब्लैक एंड व्हाइट, ड्रामा, ग्रंज जैसे कई फ़िल्टर्स शामिल हैं।

यहां ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, सैचुरेशन, स्ट्रक्चर जैसे ट्यूनिंग टूल्स हैं जिनसे आप अपनी फ़ोटो को मैन्युअली एनहांस कर सकते हैं। स्नैपसीड का हीलिंग टूल आपको फ़ोटो से किसी भी अनवांटेड एलिमेंट को हटाने देता है।

अभी मार्किट में बहुत सारे AI फोटो एडिटर आ गए है, लेकिन स्नैप्सीड ऐप की लोकप्रिय अभी भी पहले की तरह बरकरार है। इसकी सबसे बड़ा कारण ये है की इसकी अपडेट हमेशा टाइम पर आता रहता है और इसके फीचर पहले के मुकाबले एनहांस होते रहता है।

Snapseed App को Use कैसे करे?

Snapseed App को यूज करना बेहद आसान है, जिसको एडिटिंग नहीं आती वो भी इसमे आसानी से फोटो एडिट करना सीख सकता है।

इसको इस्तेमाल करने से पहले इसे डाउनलोड करने का स्टेप बी स्टेप तरीका सीखना होगा। जो निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले स्नैप्सीड को यूज करने के एंड्रॉयड डिवाइस या आईफोन उसके स्टोर पर जाकर “Snapseed App” लिख कर सर्च करे, एंड्रॉयड मे इसका फाइल साइज़ 24 MB का मिलेगा। उसके अलावा आईफोन मे आपको इसका फाइल साइज़ 79.5 MB का मिलेगा।
  • उसके बाद वहाँ से इस ऐप को इनस्टॉल के लिए लगा दे, थोड़ा समय रुकने बाद इस ऐप को अपने डिवाइस मे इंस्टॉल हो जाने दे।
  • इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करे, उसके बाद अपने गूगल फोटो को जोड़ सकते है, सबसे पहले उसी का ऑप्शन इस ऐप मे दिखाई पढ़ता है। इसके बाद अपनी सभी फोटो का एक्सेस इस ऐप मे ऑन कर दे।

Snapseed App से फोटो Edit कैसे करे?

दोस्तों बात करे स्नैप्सीड मे फोटो एडिट करने की जिसमे आसान से आसान फोटो की एडिटिंग हो सकती है। बस आपके इसको ट्यूटोरियल को जानना है।

फिर आप इसमे फोटो एडिट करके उसे एक अच्छा लुक दे सकते है, बेशक इसमे टूल ज्यादा नहीं दिए पिक्सआर्ट के मुकाबले लेकिन इस ऐप से एडिट हुई फोटो काफी जबरदस्त दिखती है।

Snapseed में फोटो को एडिटिंग कैसे करते है। निचे स्टेप बाई स्टेप बताया जा रहा है:

सबसे पहले आपको स्नैप्सीड ऐप को ओपन करना होगा। जिसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में जहाँ इस ऐप को इनस्टॉल किये हो उसको ओपन करे। ओपन करने के लिए Snapseed Icon पर क्लिक करे।

Snapseed Mobile Icon
Click on Snapseed Icon

ऐप को ओपन होने के बाद इसमे आपको बड़ा सा प्लस का साइन दिखाई पड़ेगा, जिसके बाद आप उसपर टैप करे।

Snapseed Plus Icon
Click on Plus Icon

अब आपको App को Permission देना पड़ेगा। App को Permission देने के लिए आपको Allow पर Click करना पड़ेगा। Allow पर क्लिक करने के बाद आप अपने डिवाइस की गॅलरी मे पहुच जाएंगे, अब आप अपनी पसंदीदा फोटो को चुन सकते है।

Snapseed Media Access
Allow Media Access

फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको तिन फीचर दिखाई देगा। जिसमे सबसे पहले Looks, फिर Tools और Export का होगा। Looks Option पर Click करने के बाद आपको उस Photo के सारे Looks देखने को मिलेगा जैसे Portrait, Smooth, Pop, etc उनमे से आप जिस Looks को Photo पर Add करना चाहते है। उस के ऊपर Click करे जैसे अगर आप Pop को Add करना चाहते है, तो इसके लिए आपको Pop के ऊपर Click करना है।

Snapseed Looks, Tools and Export
Look, Tool and Export

अब Tools का एक Option देखाई देगा। जैसे की निचे इमेज में तीर का रेड साईन दिख रहा है। उस Tools Option पर Click करना है।

Snapseed Tool Option
Snapseed Tool Option

Tools पर क्लिक करने के बाद आपको बोहत सारे Option देखने को मिलेगा जैसे Tune Image, Brush, HDR Scape, etc उनमे से आप अपने हिसाब से जिस Option का यूज़ करके Photo Edit करना चाहते है उस Option के ऊपर Click करे। जैसे अगर आप उस Photo का Brightness बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए आप Tune Image के ऊपर Click करे।

Snapseed Option
Snapseed Option

फिर आपको नीचे Tune Image का icon देखाई देगा, उस Tune Image icon पर क्लिक करे। Tune Image आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको Brightness का Option देखने को मिलेगा और इसके साथ Contrast, Shadows, etc का Option भी मिलेगा उनका भी आप यूज़ कर सकते है।

Brightness बढ़ने के लिए Brightness के Option पर Click करे। अब उस Photo का जितना Brightness बढ़ाना चाहते है अपने हिसाब से बढाए और बढ़ाने के बाद Right Tick पर Click करना है।

Snapseed Brightness
Snapseed Brightness

इसी तरह से सभी फोटो को एडिट कर सकते हो। मैंने सिर्फ Brightness Option का Use करना बताया है। इसी तरह इसके जितने भी टूल है सभी इस्तेमाल कर सकते है। अब फोटो को सेव करने के लिए एक्सपोर्ट वाले आप्शन पर क्लिक करे।

Snapseed Export
Snapseed Export

अब Save का Option देखाई देगा, तो आपको उस Save के Option पर Click करना है। जैसे ही आप Save Option पर Click करेंगे, तो वह एडिट किया हुआ फोटो आपके Gallery पर जाकर Save हो जायगा।

Snapseed Save Option
Snapseed Save Option

उम्मीद है दोस्तों की हमारी कोशिश से आप लोग भी अब स्नेपसीड में फोटो को एडिट करना सीख गए है। अगर फोटो एडिटिंग की दुनिया में प्रोफेशनल एडिटर बनना है तो, हमेशा प्रयास करते रहना है।

स्नैप्सीड में कितने प्रकार के टूल्स दिया गया है?

दोस्तों Snapseed App में लगभग 29 अलग-अलग फीचर और टूल के अलावा फ़िल्टर दिया गया है। हमने इसके सभी टूल को विस्तार मे बताया है, क्युकी किसी भी टूल का नाम पढ़कर उसका काम समझ नहीं आ पता या फिर हमे उस टूल पर टैप करना होता है। ये देखने के लिए की किस तरह का ये टूल इस तरह से काम करता है।

यहाँ पर कुछ टूल और फीचर के कार्यो के बारे में बताया गया है। जो निम्नलिखित है:

  • अजस्ट्मन्ट टूल: स्नैप्सीड के अजस्ट्मन्ट टूल 29 है, जिसमे आप अनेक प्रकार की एडिटिंग का प्रभाव अपनी फोटो पर डाल सकते है।
  • लेंस ब्लर: फोटो मे ब्लर लेंस या नॉर्मल ब्लर का उपयोग कर सकते है, लेंस ब्लर फोटो के बैकग्राउंड लेंस की तरह चमकने लगता है।
  • हीलिंग: स्नैप्सीड मे हीलिंग एक ऐसा टूल है, यदि आपके फोटो मे कोई भी बेकार वस्तु या अपने साथी को हटाना चाहते है। तो हीलिंग टूल की मदद से आप हटा सकते है।
  • व्हाइट बैलन्स: बैकग्राउंड के कलर को बदल सकते है, फोटो मे दिन का रात और रात को दिन मे आसानी से बदल सकते है।
  • पर्स्पेक्टिव: फोटो को 90 डिग्री तक घूमा सकते है, या फोटो को अपनी इच्छानुसार घूम सकते है।
  • सिलेक्टिव: फोटो कोई भी जगह चुन कर उसी जगह के रंग को गोरा कर सकते है, अथवा उसकी ब्राइटनेस कम ज्यादा भी कर सकते है।

दोस्तों स्नैप्सीड के ये सभी टूल्स जो एक फोटो सुंदर और प्रोफेशनल लुक दे सकते है, एक अच्छी फोटो बनाने के लिए स्नैप्सीड के सभी टूल्स का प्रयोग जरूर करे।

निष्कर्ष

दोस्तों अब आप जान गए होंगे Snapseed App को किस तरह से यूज करते है, अथवा गूगल से इसको किस तरह से डाउनलोड किया जाता है। इसके अलावा इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए इनस्टॉल किया है।

ये ऐप आज भी फोटो बनाने का ऐप वाले लिस्ट में आज भी इसको टॉप पे रखा जाता है। इसके बारे में आप लोग ऊपर पढ़ चुके हो।

उम्मीद है दोस्तों आपको Snapseed ऐप वाला लेख को पढ़कर अच्छा लगा होगा। हमने अपनी कोशिश से इस लेख मे इसके फीचर का भो वर्णन किया है।

यदि आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा, तो अपने एडिटिंग सीख रहे दोस्तों को साझा कर सकते है। अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई भी प्रतिक्रिया देना चाहते है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

- Advertisement -
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment