Video Banane Wala Apps | 25+ सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स

आज के दौर में सबको फेमस होना है। जिसके लिए अलग-अलग विडियो एडिटिंग ऐप्स की तलश में हमेशा रहते है। इसीलिए आज की पोस्ट में एक अच्छा Video Banane Wala Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ।

आजकल शोर्ट वीडियो बनाने का सबसे ज़्यादा ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है, और ये असर सिर्फ़ टिक टॉक का था जो आज इंस्टाग्राम फ़ेसबुक और यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो छोटे छोटे क्रिएटर बनाने लगे है।

टिक टॉक तो बेन हो गया लेकिन अपनी एक छाप को छोड़ गया, काफ़ी लोग अपनी 15 Second, 30 Second या फिर 1 Minute की वीडियो को एक ज़बरदस्त एडिटिंग देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है।

- Advertisement -

लेकिन वो कौनसे ऐप है, जिनसे वीडियो एडिट की जाती है ख़ास वीडियो बनाने वाले ऐप्स के लिए लिखा गया है, तो दोस्तों बने रहिए हमारे साथ हम आपको वीडियो एडिटिंग ऐप्स की जानकारी इस पूर्ण पोस्ट में आपको दे रहे है।

विडिओ एडिटिंग ऐप्स क्या होती है?

वीडियो एडिटिंग ऐप्स वीडियो को एडिट करने के लिए उपयोग किए जाने वाले मोबाइल या कंप्यूटर ऐप्लिकेशन होते हैं।

ये ऐप्स वीडियो में कट, ट्रिम, ऑडियो एडजस्ट, फ़िल्टर लगाने, टाइटल और सबटाइटल जोड़ने आदि जैसे काम करने में सक्षम होते हैं। इन ऐप्स की मदद से वीडियो को पूरी तरह से एडिट किया जा सकता है।

- Advertisement -

कुछ प्रमुख Video Banane Wala Apps हैं – किनमास्टर, वीवा वीडियो एडिटर, फिल्मोरा, एडोब प्रीमियर रश आदि। ये ऐप्स आसान इंटरफेस के साथ आते हैं ताकि कोई भी इनका आसानी से उपयोग कर सके। इनमें प्रीसेट टेम्पलेट्स और अन्य सुविधाएँ होती हैं जो वीडियो एडिटिंग को और भी आसान बना देती हैं।

वीडियो एडिटिंग ऐप्स की मदद से किसी भी वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट किया जा सकता है। ये वीडियो मेकिंग की प्रक्रिया को सरल, तेज़ और मनोरंजक बना देते हैं।

विडिओ बनाने वाले ऐप्स की लिस्ट

दोस्तों यहाँ पर 25 से भी ज्यादा Video Banane Wala Apps की टेबल प्रेजेंट कर रहा हूँ। जिसकी मदद से आप हर एक ऐप्स के बारे में जानकारी ले सकते है।

S.NAppsAndroid/iOSInstall
1.KineMaster-Video Editor&MakerAndroid/iOS1B+
2.VN – Video Editor & MakerAndroid/iOS500M+
3.PowerDirector – Video EditorAndroid/iOS100M+
4.Magisto – Video Editor & MusicAndroid/iOS100M+
5.Filmora:AI Video Editor, MakerAndroid/iOS100M+
6.Video Editor & Maker – InShotAndroid/iOS100M+
7.YouCut – Video Editor & MakerAndroid/iOS100M+
8.Video Editor & Maker AndroVidAndroid/iOS100M+
9.Vlogit – Video EditorAndroid/iOS50M+
10.Video Editor – Video.GuruAndroid/iOS50M+
11.Funimate Video Editor & MakerAndroid/iOS50M+
12.CapCut – Video EditorAndroid/iOS10M+
13.Video Editor & Maker VideoShowAndroid/iOS50M+
14.Videoshop – Video EditorAndroid/iOS50M+
15.Vido : Video Status MakerAndroid/iOS500M+
16.Glitch Video Effect: Glitch FXAndroid/iOS100M+
17.ActionDirector – Video EditingAndroid/iOS100M+
18.WeVideo Android/iOS100M+
19.Quick AppAndroid/iOS50M+
20.PixelFlowAndroid/iOS10M+
21.GoCut – Effect Video EditorAndroid/iOS10M+
22.Node VideoAndroid/iOS5M+
23.Video Editor APP – VivaCutiOS10M+
24.VitaAndroid/iOS100M+
25.VideoleapAndroid/iOS10M+

विडिओ एडिटिंग के लिए कौन से फीचर होने चाहिए?

  • वीडियो एडिटिंग ऐप्स में आमतौर पर ऑडियो एडिटिंग, कलर करेक्शन, ट्रांज़िशन और एनिमेशन जैसे फीचर्स होते हैं जो वीडियो को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करते हैं।
  • कुछ ऐप्स में मल्टीट्रैक एडिटिंग की सुविधा होती है जिससे एक साथ कई वीडियो और ऑडियो ट्रैक्स पर काम किया जा सकता है।
  • वीडियो एडिटिंग ऐप्स के साथ क्रोमा की मदद से पृष्ठभूमि बदली जा सकती है या ग्रीन स्क्रीन पर वीडियो शूट किया जा सकता है।
  • कुछ ऐप्स में 3डी एनिमेशन, टाइटल इफेक्ट और टेम्पलेट्स जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होते हैं।
  • वीडियो एडिटिंग ऐप्स की मदद से घर बैठे प्रोफेशनल एडिटिंग का अनुभव किया जा सकता है।
  • ये ऐप्स वीडियो मेकिंग को आसान, किफायती और मजेदार बना देते हैं।

25+ Video Banane Wala Apps

दोस्तों वैसे तो वीडियो बनाने के लिए ऐप्स आपको बहुत सारे Playstore पर मिल जायेंगे लेकिन उसमे कुछ ही बेसिक तरीके से एडिट कर सकते है, क्युकी उन सभी ऐप्स में ज्यादा फीचर नहीं होते है।

- Advertisement -

लेकिन मैंने यहाँ आपकी जरुरत को जानकर एक विडियो क्रिएटर के तौर पर पड़ने वाली सभी बेस्ट विडियो एडिटिंग Features को पता करके आपके लिए के 25 Best Video Banane Wale Apps बारे में बताया है।

#1. Kinemaster

दोस्तों KineMaster App को कौन नहीं जानता ये ज़बर्दस्त एडिटिंग ऐप है जिसके अंदर आप किसी भी तरह की वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते है।

- Advertisement -

ज़्यादातर इसका वही लोग इस्तेमाल करते है जो यूट्यूब पर अपनी बाद वीडियो को पब्लिश करते है, वो इसलिए कि इस ऐप में आसानी से आप वीडियो को थंबनेल भी बनाया जा सकता है।

इसके अलावा इस ऐप के फीचर भी काफ़ी कमाल के है आप अपने वीडियो को ग्रीन पर्दे शूट करके इस ऐप से एडिट क्रोगे तो आप आसानी से Kinemaster में इसका बैकग्राउंड को चेंज कर दोगे।

एडिटिंग युग मे सबसे ज्यादा ऐप उपयोग किया जाने वाला ये ऐप जिसकी इंस्टॉल संख्या 10 करोड़ के पर कर चुकी है।

Kinemaster के फीचर:

  • इसमे औडियो और विडिओ की ट्रिमिंग या कटिंग आसानी से कर सकते है
  • विडिओ मे वॉयसओवर और बैकग्राउंड म्यूजिक ऐड भी आसानी से किया जा सकता है
  • विडिओ मे काफी तरह के टेक्स्ट, स्टिकर या लोगों जोड़ने का ऑप्शन भी दिया गया है
  • विडिओ मे औडियो को नॉर्मल या मैनुअल सेट करने के लिए ऑप्शन भी है
  • विडिओ को ट्रैन्ज़िशन या अजस्ट करने के लिए अलग से फीचर
Total Install100 Million+
Star Rating4.7 Rating
Reviews2.65 Million+
Top FeaturePro Video Editing, Top-tier Video Editing Features
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperKineMaster, Video Editor Experts Group

#2. Vn Editing App

दोस्तों आज एडिटिंग के युग मे Vn विडिओ एडिटिंग सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप बन रहा है, इस ऐप को इंस्टाग्राम यूजर सबसे ज्यादा उपयोग अपनी विडिओ मे एडिटिंग के लिए कर रहे है।

इतना ही नहीं इस ऐप से शॉर्ट विडिओ को किसी भी तरह से आप एडिट कर सकते हो, अथवा इसमे दिया स्लो मोशन इफेक्ट विडिओ मे अलग छाप छोड़ देता है।

इसके अलावा विडिओ मे किसी भी तरह Text डालने या फिर कोई मजेदार प्रभाव डालने के लिए भी आप इस ऐप का आसानी से उपयोग कर सकते है।

सबसे ज्यादा लोग इसको आईफोन डिवाइस मे उपयोग करते है, वैसे तो ये एंड्रॉयड डिवाइस मे भी काम करता है, दोनों की डोनलोडिंग संख्या भी 10 करोड़ के पार जा चुकी है।

VN के फीचर:

  • विडिओ को औडियो मे कम्प्रेस करके एडिट हुई विडिओ मे जोड़ा जा सकता है
  • कोई भी बैकग्राउंड मे आवाज जोड़ने के साथ उसकी नॉइज़ को हटा सकते है
  • मल्टीपल विडिओ और औडियो एडिट करने की सुविधा भी दी गई है
  • किसी भी तरह के ट्रैन्ज़िशन और इफेक्ट को जोड़ा जा सकता है
  • एडिट विडिओ को लाइब्रेरी मे रख सकते है, या कोई भी सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है
  • किसी भी डिवाइस मे आसानी से उपयोग कर सकते है
Total Install100 Million+
Star Rating4.7 Rating
Reviews2.67 Million+
Top FeatureAdvanced Video Editor, Flexible Use of Materials
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperUbiquiti Labs, LLC

#3. PowerDirector – Video Banane Wala Apps

दोस्तों PowerDirector भी काफी ज्यादा कमाल का विडिओ एडिटिंग ऐप कुछ लोग इसके सरल इंटरफेस से आसानी से विडिओ को एडिट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालते है।

इतना ही नहीं इसमे दिया गया हर फीचर बेहद आसानी से काम करता है, अथवा इसकी बैकग्राउंड एडिटिंग बड़े ही मजेदार तरीके से हो जाती है।

इस ऐप से आप विडिओ को कट या ट्रिम भी बेहद आसानी से कर सकते है, इसके अलावा विडिओ मर्ज करना या फिर विडिओ मे बैकग्राउंड को चेंज भी आसानी से कर सकते है।

ये वो ऐप है, जो Kinemaster को कड़ी टक्कर देने के लिए डिजाइन की गई, अथवा इसकी गूगल प्ले स्टोर से डोनलोडिंग संख्या भी 10 करोड़ हो चुकी है।

पावरडायरेक्टर के फीचर:

  • मल्टीट्रैक टाइमलाइन से औडियो, विडिओ, टेक्स्ट, इमेज, ट्रैक को जोड़ सकते है
  • विडिओ को ट्रैन्ज़िशन करके उसमे मोशन ग्राफिक को ऐड कर सकते है
  • इसके अंदर आपको अड्वान्स एडिटिंग मिलेंगे जैसे कीफ्रेमिंग, रेट स्ट्रेचिंग, रिवर्स विडिओ आदि
  • क्रोमा की से पिक्चर इन पिक्चर आदि को जोड़ सकते है
  • विडिओ मे बैकग्राउंड म्यूजिक या कोई भी म्यूजिक को हटा सकते है
Total Install100 Million+
Star Rating4.4 Rating
Reviews1.71 Million+
Top FeaturevPro Video Editor, New Features Out Now
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperCyberlink Corp

#4. Magisto

दोस्तों Magisto ऐप अगर बात करे तो ये विडिओ एडिटिंग ऐप ही है, लेकिन इसके भी सरल इंटरफेस से आप विडिओ को बेहतरीन क्वालिटी मे एडिट आसानी से कर सकते है।

इतना ही नहीं इस ऐप आप विडिओ Text डालना या विडिओ छोटा या बड़ा करना उसके अलावा किसी भी तरह के स्टिकर का उपयोग इसमे आसानी से कर सकते है।

इस ऐप मे विडिओ को बाउन्स भी कर सकते है, इसके अलावा विडिओ की डुरैशन को सेट कर सकते है, इतना विडिओ बिना ग्रीन स्क्रीन से ऑबजेट को मिटा सकते है।

इस ऐप की पोपुलरीटी भी काफी ज्यादा दी गई है, बड़े ही कमाल का या ऐप एंड्रॉयड और iOS डिवाइस दोनों मे उपयोग करने की क्षमता को प्राप्त कर चुका है।

Magisto के फीचर:

  • इसमे एआई द्वारा विडिओ को ऑटोमैटिक एडिट करके देता है
  • इसका एआई एल्गोरिदम बेस्ट शॉट्स का चयन करता है
  • विडिओ मे जोड़ने के लिए थीम और टेम्पलेट का चयन कर सकते है
  • विडिओ मे बैकग्राउंड स्कोर और फ़िल्टर जोड़ सकते है
  • इसका आप प्रीमियम वर्ज़न को कुछ दिनों के लिए फ्री मे उपयोग कर सकते है
Total Install50 Million+
Star Rating4.5 Rating
Reviews1.16 Million+
Top FeatureCustomize your video, stabilization
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperMagisto by Vimeo

#5. Filmora Go

Filmora Go एक मोबाइल फोन पर वीडियो एडिट करने के लिए बनाया गया एक ऐप है, इस ऐप को Wondershare नामक कंपनी ने विकसित किया है, यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

इस ऐप का इंटरफेस काफी सरल दिया गया है, इसमें प्रीसेट्स और थीम्स का इस्तेमाल करके आसानी से वीडियो एडिट किया जा सकता है।

इसके अंदर ऑडियो, टेक्स्ट, स्टीकर, एनिमेशन आदि जोड़ने के विकल्प भी उपलब्ध हैं। वीडियो को ट्रिम, कट, स्प्लिट आदि बेसिक एडिटिंग भी की जा सकती है, इसके अंदर अड्वान्स ऑप्शन भी शामिल है। विडिओ एडिटिंग के लिए ये ऐप काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

फिलमोरा गो के फीचर:

  • इसके ऑटोमैटिक फीचर विडिओ को आसानी से तैयार कर सकते है
  • इसके अंदर विडिओ को एडिट करने के लिए अड्वान्स टूल जैसे कीफ्रेमिंग, ट्रिमिंग, स्पलिट स्क्रीन आदि दिए गए है
  • विडिओ मे विभिन्न प्रकार के फ़िल्टर, टेक्स्ट, स्टिकर को जोड़ सकते है
  • विडिओ की आवाज को कंट्रोल कर सकते है, बैकग्राउंड वॉयस को हटा सकते है
  • विडिओ को ऐस्पेक्ट रैशीओ मे बदल सकते है
Total Install50 Million+
Star Rating4.6 Rating
Reviews910K+
Top FeatureAI Image & Painting, Rhythm Master
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperFilmoraGo Studio

#6. Inshot

इनशॉट एक मोबाईल फोन एडिटिंग ऐप है, इसको विडिओ को एडिट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अंदर विडिओ को ट्रिम और कैट करने जैसे सुविधाये शामिल है।

इसके अलावा विडिओ मे ऑडियो, बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉयसओवर, टेक्स्ट, स्टिकर्स आदि जोड़ने का ऑप्शन भी दिया गया है, जो एक विडिओ करने के लिए फीचर हर किसी ऐप मे होते है, वही फीचर इनशॉट ऐप मे भी दिए गए है।

विडिओ एडिटिंग के लिए ये काफी ज्यादा चर्चित है, इसमे आप नियोन कलर विडिओ एडिटिंग भी कर सकते है, इनशॉट एक Inshot Inc. कंपनी द्वारा विकसित किया गया है, इसका उपयोग एंड्रॉयड और iOS दोनों मे आसानी से कर सकते है।

इनशॉट के फीचर:

  • विडिओ को कहीं से भी ट्रिम, कट या स्प्लीट किया जा सकता है
  • विडिओ मे ब्लैक एण्ड व्हाइट, विन्टिज या विभिन्न प्रकार के फ़िल्टर जोड़ सकते है
  • विडिओ को ऐस्पेक्ट रैशीओ को अजस्ट कर सकते है
  • अपनी विडिओ पर वॉयसओवर रिकार्ड कर सकते है
  • एडिट विडिओ को किसी भी क्वालिटी मे सेव किया जा सकता है
Total Install500 Million+
Star Rating4.8 Rating
Reviews19.6 Million+
Top FeatureAI Tool, Full-featured Video editing
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperInShot Video Editor

#7. Youcut

दोस्तों YouCut एक आसान विडिओ एडिटिंग ऐप है, जो हर किसी डिवाइस मे आसानी से काम करता सकता है, यूकट Inshot Inc. कंपनी द्वारा विकसित किया गया काफी चर्चित ऐप भी है, इसका उपयोग आप लाइव विडिओ शूट करने के लिए भी कर सकते है।

ज्यादा तर इसके यूजर अपनी बाइक राइड या कर राइड के लिए इसका इस्तेमाल करते है, अथवा बाद मे उस विडिओ को अपने डिवाइस मे इस ऐप से एडिट कर लेते है, इसके अंदर काफी सारे फ़िल्टर और Noise Deduction को विडिओ मे जोड़ा जा सकता है।

इतना ही नहीं इसमे विडिओ को ट्रिम, कैट, मर्ज और रोटैट भी आसानी से लगाया जा सकता है, इसका उपयोग किसी भी डिवाइस मे निश्चित रूप मे आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि इसके अंदर बेसिक टूल और काफी आसान इंटरफेस दिया गया है।

यूकट के फीचर:

  • विडिओ को रीवर्स और स्लो मोशन या फास्ट मोशन मे बदल सकते है
  • एक से ज्यादा विडिओ को मर्ज करके डूप्लकैट बना सकते है
  • विडिओ मे शैप और शैडो को जोड़ सकते है
  • विडिओ ऐस्पेक्ट रैशीओ से उसको कंट्रोल कर सकते है
  • विडिओ को हाई क्वालिटी मे सेव किया जा सकता है
Total Install100 Million+
Star Rating4.8 Rating
Reviews1.71 Million+
Top FeatureAI Video Boost, Free Video Editor & Movie Maker
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperInShot Video Editor

#8. Vlogit

दोस्तों Vlogit को मोबाईल फोन पर विडिओ बनाने और उसको एडिट करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसके अंदर हाई क्वालिटी विडिओ को रिकार्ड करने के लिए इसमे कैमरा ऑप्शन दिया गया है।

इसके अलावा विडिओ को कट, ट्रिम, मर्ज और लेआउट भी आसानी से कर सकते है, या फिर विडिओ के ऊपर दूसरी विडिओ को लगा सकते है, इतना ही नहीं रीवर्स विडिओ भी इसमे बनाई जा सकती है, उसके बैकग्राउंड मे चैन्जिंग की जा सकती है।

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यही है, की आप इससे विडिओ को एडिट करके डायरेक्ट किसी भी सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

Vlogit के फीचर:

  • विडिओ एडिटिंग के लिए वीडियो ट्रिम, कट, फिल्टर, टेक्स्ट/स्टिकर ओवरले आदि को जोड़ सकते है
  • औडियो एडिटिंग मे बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉयस ओवर, साउंड इफेक्ट्स को जोड़ सकते है
  • विडिओ मे एनिमेशन या vfx जोड़ने के क्षमता है
  •  इन-ऐप ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म, आर्टिकल लिखना और पब्लिश कर सकते है
  • फ्री और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
Total Install10k+
Star Rating2.1 Rating
Reviews211
Top FeatureBasic Video Editing, Record yourself
CompatibilityAndroid
DeveloperKhou Dev

#9. AndroVid

दोस्तों AndroVid भी एक काफी कमाल का विडिओ एडिटिंग ऐप है, जो मोबाईल फोन के लिए काफी सारे फीचर को प्रदान करता है, जिसके सभी फीचर और टूल भी काफी सरल दिए गए है, इसके अलावा सरल ही इंटरफेस इसमे दिया गया है।

इस ऐप विडिओ को कहीं से भी ट्रिम करके उसके भाग को निकाल सकते है, या फिर विडिओ को छोटा करने के लिए कट फीचर का प्रयोग कर सकते हो, इसके अलावा ऑडियो, बैकग्राउंड म्यूजिक, टाइटल, फिल्टर्स आदि जोड़ने का ऑप्शन भी इसमे दिया गया है।

इसके अंदर औडियो विडिओ फोटो कोलाज को जोड़ तोड़ कर भी विडिओ बना सकते है, इसका उपयोग किसी भी डिवाइस मे निश्चित रूप से कर सकते है।

AndroVid के फीचर:

  • वीडियो को Mp4, Avi और Mov फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते है
  • विडिओ को रीवर्स प्ले या उसको स्लो मोशन का फीचर भी दिया गया है
  • वीडियो में फिल्टर, स्टिकर, टेक्स्ट, इमोजी को जोड़ा जा सकता है
  • एडिट किए गए वीडियो को YouTube, फेसबुक आदि पर साझा कर सकते है
  • केवल एंड्रॉयड पर आप इसका उपयोग कर सकते है
Total Install50 Million+
Star Rating4.2 Rating
Reviews1.71 Million+
Top FeatureAdd Music to Video, Photo Slideshow Maker
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperFogosoft Ltd

#10. VideoGuru

VideoGuru भी एक मोबाईल विडिओ एडिटिंग ऐप है, जिसको VideoGuru Studio नामक कंपनी ने इंटरनेट पर लॉन्च किया है, इसके अंदर विडिओ को एडिट करने के लिए सभी बेसिक टूल दिए गए है।

इस ऐप मे विडिओ को आसानी से ट्रिम, कट, मर्ज किया जा सकता है, इसके अलावा विडिओ की लेआउट से दूसरी विडिओ को लगाया जा सकता है, इसमे विडिओ के ऊपर सब्टाइटल या न्यू स्टिकर को भी जोड़ा जा सकता है।

इसके अलावा ये ऐप विडिओ के बैकग्राउंड को भी आसानी से चेंज कर सकता है, इसका उपयोग आप एंड्रॉयड और iOS दोनों मे आसानी से कर सकते है।

विडिओगुरु के फीचर:

  • विडिओ को ट्रिम, कट या स्प्लीट स्क्रीन आसानी से कर सकते है
  • विडिओ को म्यूट, क्रॉप या रोटैट आसानी से कर सकते है
  • विडिओ को स्लो मोशन या रीवर्स मे कर सकते है
  • इसमे वीडियो का रेजोल्यूशन बदलने और क्रॉप भी कर सकते है
  • विडिओ को काफी फॉर्मैट मे एक्सपर्ट करने की सुविधा है
Total Install50 Million+
Star Rating4.8 Rating
Reviews2.69 Million+
Top FeatureAdd Video transitions, Video Compressor & Video Converter
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperInShot Video Editor

#11. FuniMate

दोस्तों Funimate एक मोबाईल विडिओ एडिटिंग ऐप है, जिसके अंदर फन और क्रिएटिव विडिओ को आसानी से बना सकते है, इसके अंदर विभिन्न प्रकार के फ़िल्टर और लेआउट विडिओ मे जोड़ने के लिए दिया गया है।

इसके अलावा विडिओ को कट करना या मर्ज भी आप आसानी से कर सकते है, इतना विडिओ मे बैकग्राउंड म्यूजिक को बदल कर दूसरे म्यूजिक की पुष्टि भी कर सकते है, इतना ही बैकग्राउंड की नॉइज़ को कम भी कर सकते है।

इस ऐप मे विडिओ को एडिट करके किसी भी प्लेटफॉर्म पर आसानी से से साझा कर सकते है, इतना ही इसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

Funimate के फीचर:

  • विडिओ को मर्ज करके उसे डूप्लकैट कर सकते है
  • विडिओ को धीमा और तेज गति करने वाले प्रभाव शामिल है
  • विडिओ को एडजस्टेबल रेज़ॉल्यूशन और एस्पेक्ट रैशीओ भी दिया गया है
  • वीडियो में फिल्टर, स्टिकर, टेक्स्ट, इमोजी, तस्वीरे आदि जोड़ सकते है
  • इंटूइटिव यूजर इंटरफेस
Total Install10 Million+
Star Rating4.4 Rating
Reviews1.11 Million+
Top FeatureTop Video Ediing Feature, IDEO MERGE, CUT & TRIM
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperPixery Bilgi Teknolojileri

#12. CapCut – सबसे अच्छा विडियो बनाने वाला ऐप्स

CapCut एक मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप है जो एंड्रॉयड और iOS प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। इसे Bytedance नामक कंपनी ने विकसित किया है, ये ऐप इंटरनेट पर Kinemaster से भी ज्यादा चर्चित ऐप बन चुका है।

इसके अंदर विडिओ को रीवर्स और स्लो मोशन मे करने के लिए सबसे अनोखे फीचर दिए गए है, जो की सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड स्लो मोशन विडिओ को भी एडिट कर सकते है।

इसके अलावा इसमे विडिओ एडिट करने के लिए बेसिक टूल भी दिए गए है, जिससे विडिओ को आसान तरीके से एडिट किया जा सकता है, इसका उपयोग एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस मे कर सकते है।

Capcut के फीचर:

  • इसके अंदर प्री सेट टेम्पलेट दिए गए है, जिससे विडिओ को एडिट किया जा सकता है
  • वीडियो को रिवर्स, रोटेट और चेंज स्पीड करने का फीचर का उपयोग कर सकते है
  • मल्टी ट्रैक एडिटिंग से विडिओ, औडियो और इमेज को एक साथ एडिट कर सकते है
  • विडिओ मे काफी तरह के फ़िल्टर, इफेक्ट, टेक्स्ट, स्टिकर आदि दिए गए है
  • ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है
Total Install500 Million+
Star Rating4.3 Rating
Reviews8.22 Million+
Top FeatureAdvanced Video Editing, Trending Effects & Filters
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperBytedance Pte. Ltd.

#13. VideoShow

दोस्तों VideoShow एक कमाल का विडिओ एडिटिंग ऐप है, जिसके अंदर आप विडिओ को मनचाहा एडिट कर सकते है, इस ऐप की काफी सारी मुख्य विशेषताए है, जो विडिओ को बेसिक टूल से बेहतर बना सकती है।

इसके अंदर विडिओ कट, ट्रिम और मर्ज करने के लिए अलग टूल का इस्तेमाल कर सकते है, इसके अलावा ऑडियो, बैकग्राउंड म्यूजिक, टेक्स्ट, स्टिकर आदि जोड़ने का ऑप्शन भी दिया गया है।

एडिट किए गए विडिओ को MP4 फॉर्मैट या अन्य हाई क्वालिटी फॉर्मैट मे भी सेव कर सकते हो, इसका उपयोग निश्चित रूप से एंड्रॉयड और iOS दोनों मे कर सकते है।

विडिओशो के फीचर:

  • प्रीलोड किए गए बैकग्राउंड म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स शामिल है
  • विडिओ को रीवर्स, स्पीड कम और फ्लिप आसानी से कर सकते है
  • इसके अंदर मोशन टेम्पलेट और थीम से भी विडिओ बना सकते है
  • वीडियो को स्पीड कंट्रोल और एस्पेक्ट रेशियो एडजस्ट कर सकते है
  • एडिट किया गया विडिओ को किसी भी प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते है
Total Install100 Million+
Star Rating4.5 Rating
Reviews5.96 Million+
Top FeatureProfessional Video Editor & Photo Editor
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperVIDEOSHOW Video Editor & Maker & AI Chat Generator

#14. VideoShop

दोस्तों VideoShop भी एक कमाल का विडिओ एडिटिंग ऐप जिसको को आप अपने मोबाईल मे इस्तेमाल कर सकते हो, इसके अंदर काफी अच्छे और प्रोफेशनल टूल और फीचर विडिओ को जबरदस्त बनाने के लिए दिए गए है।

इसके अंदर विडिओ और फोटो को एनिमेशन लुक दे सकते है, अथवा इसमे विडिओ को ट्रिम, कट, और रोटैट भी आसानी से कर सकते है, अथवा आप विडिओ मे म्यूजिक या बैकग्राउंड म्यूजिक को हटा कर मनचाहा लगा सकते है।

इसके अंदर विडिओ की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए कलर ग्रेडिंग अथवा विडिओ रीवर्स या स्लो मोशन करने के लिए फीचर भी मोजूद है, इसका उपयोग भी आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

विडिओशॉप के फीचर:

  • इसके अंदर तैयार एनिमेशन और टेम्पलेट से विडिओ को एडिट कर सकते है
  • विडिओ के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है, अथवा उसके म्यूजिक को भी चेंज कर सकते है
  • विडिओ की स्पीड को अजस्ट कर सकते हो
  • विडिओ मे अधिक प्रकार के फ़िल्टर, टेक्स्ट, इमोजी या ओवरले को जोड़ सकते हो
  • एडिटेड वीडियो को शेयर करने और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो
Total Install10 Million+
Star Rating4.6 Rating
Reviews852k+
Top FeatureCut out any unwanted moments, slideshows easily
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperJajijujejo Inc.

#15. Vido

दोस्तों Vido ऐप एडिटिंग युग का सबसे अच्छा विडिओ एडिटिंग मोबाईल ऐप है, इसका डिवेलप Rhythm Software LLC के द्वारा किया गया है, इसके अंदर सभी बसिक एडिटिंग टूल से विडिओ को एडिट कर सकते है।

विडिओशॉप के अंदर आप विडिओ को ऑडियो, बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉइसओवर, टाइटल, एनिमेशन सभी जोड़ सकते है, इसके अलावा विडिओ को कट, ट्रिम और मर्ज भी कर सकते है।

इसके अंदर विडिओ एडिट करके उसको विभिन्न रेसोल्यूशन मे सेव किया जा सकता है, इसका उपयोग भी किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

विडो के फीचर:

  • विडिओ को आसानी से ट्रिम, कट, और ट्रैन्ज़िशन किया जा सकता है
  • इसके अंदर अधिक मात्रा मे फ़िल्टर और इफेक्ट जोड़ने के लिए दिए गए है
  • बैकग्राउंड मे किसी भी तरह के म्यूजिक और उसमे दूसरे बैकग्राउंड को लगा सकते हो
  • विडिओ मे स्टिकर और टेक्स्ट जोड़ने के लिए विकल्प दिया गया है
  • एडिट हुई विडिओ कोई भी हाई क्वालिटी या 24 Fps मे सेव कर सकते हो
Total Install100 Million+
Star Rating4.5 Rating
Reviews426k+
Top FeatureParticle Video Status Maker, Free Video Status Maker
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperVido – Video Status Maker

#16. Glitch

दोस्तों Glitch भी मोबाईल विडिओ एडिटिंग ऐप है, जो MagicVideo नामक कंपनी ने डिवेलप किया है, इस ऐप को Glitch Video Effect या ग्लिच विडिओ एडिटिंग के नाम से भी जाना जाता है।

इस ऐप मे नए नए फ़िल्टर जोड़ सकते है, जिससे विडिओ ऐसे लगती है, जो एक जगह रुकी है, या फिर उसमे कोई खराबी है, इसके अलावा विडिओ को ट्रिम, कट या विडिओ मे कोई भी संगीत बैकग्राउंड म्यूजिक को भी आप इसमे लगा सकते है।

एडिट विडिओ को किसी भी क्वालिटी या हाई रेसोल्यूशन मे सेव किया जा सकता है, इसको उपयोग करने के लिए अपने मोबाईल डिवाइस मे उसके ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

ग्लिच के फीचर:

  • इस ऐप के अंदर काफी सारे इफेक्ट और ग्लिच इफेक्ट दिए गए है
  • विडिओ मे स्लो मोशन और मर्ज इफेक्ट भी डाला जा सकता है
  • विडिओ को बिना एडिट किए टेम्पलेट और थीम की मदद से एडिट कर सकते है
  • विडिओ को अजस्ट करने के लिए काफी टूल दिए गए है
  • बैकग्राउंड म्यूजिक और वॉयस रिकॉर्डिंग की सुविधा
  • इसमे फ्री और प्रीमियम सुविधा दोनों दी गई है
Total Install100 Million+
Star Rating4.8 Rating
Reviews1.05 Million+
Top Feature100+ Effects for Glitch Video, Free Video Editor
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperInShot Inc.

#17. ActionDirector

दोस्तों ActionDirector काफी ज्यादा पुराना और अच्छा एडिटिंग ऐप है, जिसमे विडिओ को एडिट करने के लिए काफी सारे प्री डिफाइन टेम्पलेट दिए गए है, जिसमे आप अपनी विडिओ को लेआउट के द्वारा जोड़ सकते है।

इसके अंदर विडिओ मे संगीत, एनिमेशन, बैकग्राउंड म्यूजिक, रीवर्स, इफेक्ट, ट्रिम या कट भी कर सकते है, इतना ही नहीं विडिओ को स्लो मोशन और फास्ट मोशन मे बदल सकते है।

इतना ही नहीं एडिट विडिओ को किसी भी रेसोल्यूशन मे निकाला जा सकता है, इसके अलावा आप इसका उपयोग करने के लिए किसी भी एंड्रॉयड या iOS मे आसानी से कर सकते है।

एक्शनडायरेक्टर के फीचर:

  • वीडियो का स्पीड कंट्रोल, रिवर्स और फ्लिप कर सकते है
  • एडजस्टेबल रेज़ॉल्यूशन और एस्पेक्ट रेशियो से विडिओ बेहतर बना सकते है
  • बैकग्राउंड म्यूजिक और ऑडियो मिक्सिंग की सुविधा भी दी गई है
  • प्री-सेट थीम, ट्रांजिशन और टाइटल टेम्पलेट से विडिओ को जल्दी एडिट करे
  • एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करने का विकल्प दिया गया है
  • एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है
Total Install10 Million+
Star Rating4.5 Rating
Reviews172k+
Top FeatureCreate video, Add and mix your own background music
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperCyberlink Corp

#18. WeVideo

WeVideo भी एक मोबाईल विडिओ एडिटिंग ऐप है, जिसका उपयोग किसी भी डिवाइस मे निश्चित रूप से किया जा सकता है, इस ऐप को WeVideo Inc. द्वारा इंटरनेट पर लॉन्च किया गया है।

इसके अंदर विडिओ को प्रोफेशनल बनाने के लिए काफी सारे प्री डिफाइन टेम्पलेट दिए गए है, इसके अलावा विडिओ मे बैकग्राउंड म्यूजिक, टाइटल, एनिमेशन, फिल्टर्स का उपयोग भी कर सकते है।

कोई भी विडिओ को एडिट करने के लिए केवल कुछ ही फीचर का उपयोग किया जाता है, इस ऐप मे भारी मात्रा मे फीचर दिए गए है, इसका उपयोग करने के लिए आप एंड्रॉयड या iOS के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

WeVideo के फीचर:

  • मल्टीट्रैक वीडियो एडिटिंग – एक साथ वीडियो, ऑडियो, इमेज और टेक्स्ट ट्रैक ऐड कर सकते है
  • प्री-लोड किए गए टेम्पलेट, थीम, म्यूजिक, ट्रांजिशन और टाइटल को जोड़ सकते है
  • ग्रीन स्क्रीन और पिक्चर-इन-पिक्चर वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है
  • वॉयसओवर रिकॉर्डिंग और ऑडियो डबिंग भी विडिओ मे लगा सकते है
  • टीम के साथ मिलकर वीडियो एडिट करने की सुविधा दी गई है
Total Install10 Million+
Star Rating3.7 Rating
Reviews166k+
Top FeatureEASY-TO-USE VIDEO EDITOR, EASY ACCESS AND CAPTURE
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperWeVideo Inc.

#19. Quick App

दोस्तों Quick App भी काफी कमाल का फोटो एडिटिंग मोबाईल ऐप है, जिसमे विडिओ को अच्छा और प्रोफेशनल लुक दिया जा सकता है, इस ऐप की खासियत इसके फीचर और टूल की वजह से दी गई है, जिसकी वजह से ये चर्चित भी है।

इसके अंदर विडिओ मे फ़िल्टर, इफेक्ट, बैकग्राउंड चेंज, ट्रिम और कट भी आसानी से कर सकते है अन्यथा विडिओ को फास्ट मोशन या स्लो मोशन मे भी एडिट कर सकते है, विडिओ मे सब्टाइटल या लोगों को भी प्रयोग कर सकते है।

इसके अलावा Mp4 या MOV मे विडिओ को सेव कर किया जा सकता है, इतना ही नहीं आप हाई क्वालिटी मे भी विडिओ को सेव कर सकते है, इसका उपयोग किसी भी डिवाइस मे सामान्य है।

Quick App के फीचर:

  • ये ऐप वीडियो ट्रिम, कट, मर्ज और स्प्लिट करने की क्षमता रखता है
  • वीडियो में फिल्टर, स्टिकर, टेक्स्ट, इमोजी आदि जोड़ने का फीचर दिया गया है
  • वीडियो को रिवर्स, रोटेट और चेंज स्पीड करने जैसे इफेक्ट्स भी शामिल है
  • बैकग्राउंड म्यूजिक और वॉयस ओवर रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है
  • फोटो में फिल्टर, क्रॉप, रोटेट और टेक्स्ट जोड़ने जैसे फीचर्स भी है
  • एडिटेड वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर सीधे शेयर कर सकते है
Total Install10 Million+
Star Rating4.5 Rating
Reviews903k+
Top FeaturevPro Video Editor, New Features Out Now
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperCyberlink Corp

#20. PixelFlow

दोस्तों PixelFlow काफी जबरदस्त विडिओ एडिट ऐप है, जिसका उपयोग आप एक वेबसाईट और मोबाईल ऐप के रूप मे तो कर ही सकते है, इसको PixelFlow Tech Private Limited द्वारा इंटरनेट पर लॉन्च किया गया है।

इस ऐप की खासियत है, इसमे कोई भी बैकग्राउंड टेम्पलेट मे आप Raw टेक्स्ट को जोड़ सकते है, इतना ही नहीं विडिओ को रोटैट या किसी भी अगले मे घूमा सकते है, इसके अलावा विडिओ को ट्रिम, कट या मर्ज भी कर सकते है।

इसके अंदर 2 हजार से ज्यादा फॉन्ट और 5 हजार से ज्यादा टेम्पलेट विडिओ मे लगाने के लिए दिए गए है, इसका उपयोग बहुत ही आसान है, इसके अलावा इस प्रयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

पिक्सेलफ़्लो के फीचर:

  • वीडियो ट्रिम, कट, रोटेट, मर्ज करने और गति नियंत्रित करने जैसे वीडियो एडिटिंग टूल्स है
  • फोटो में क्रॉप, रोटेट, फिल्टर और टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा दी गई है
  • वीडियो और फोटो पर स्टिकर, इमोजी, टेक्स्ट ओवरले को जोड़ सकते है
  • प्रीसेट एनिमेशन, फिल्टर और ओवरले टेम्पलेट से विडिओ को एडिट कर सकते है
  • बैकग्राउंड म्यूजिक और वॉयस ओवर रिकॉर्डिंग अलग से लगा सकते है
  • एडिट किया हुआ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सेव और शेयर करने की सुविधा
  • विडिओ को हाई क्वालिटी मे सेव किया जा सकता है
Total Install5 Million+
Star Rating4.3 Rating
Reviews41.5k+
Top Feature1000+ Intro Templates, 2000+ Fantastic Fonts
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperPixelFlow Tech Private Limited

#21. GoCut

दोस्तों GoCut एक इफेक्ट विडिओ एडिटर ऐप है, जिसके अंदर आप विभिन्न प्रकार के इफेक्ट को जोड़ सकते है, इसके अलावा उसमे शैड वाले इफेक्ट को भी जोड़ सकते है, अन्यथा आप इसमे Neon ब्रश का उपयोग कर सकते है।

इस ऐप को Like GoCut द्वारा इंटरनेट पर लॉन्च किया गया है, ये ऐप कुछ ही साल पहले गूगल पर लॉन्च किया है, इसके अंदर सभी प्रकार के विडिओ एडिटिंग बेसिक टूल दिए गए है, जिससे विडिओ को प्रोफेशनल बनाया जा सकता है।

इसके अंदर विडिओ को हाई क्वालिटी या किसी भी क्वालिटी मे सेव किया जा सकता है, इसके अलावा आप इसका उपयोग करने के लिए किसी भी मोबाईल डिवाइस मे इसको डाउनलोड कर सकते है।

गोकट के फीचर:

  • इस ऐप मे वीडियो पर फिल्टर, स्टिकर, टेक्स्ट, इमोजी आदि ओवरले जोड़ सकते है
  • वीडियो पर विभिन्न प्रकार के फिल्टर, टेक्स्ट, स्टिकर, इमोजी आदि ओवरले से विडिओ को डूप्लकैट बना सकते है
  • वीडियो को रिवर्स, रोटेट और फ्लिप करने का विकल्प दिया गया है
  • वीडियो मे स्पीड कंट्रोल और एस्पेक्ट रेशियो एडजस्ट करने की सुविधा से विडिओ को बेहतर बना सकते है
  • बैकग्राउंड म्यूजिक और वॉयस ओवर जोड़ने का फीचर
  • प्री-लोड किए गए थीम और ट्रांजिशन टेम्पलेट
  • Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
Total Install10 Million+
Star Rating4.4 Rating
Reviews66.7k+
Top FeatureVelocity Edit Maker, Frame by Frame Animation
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperLike GoCut

#22. Node Video

दोस्तों Node Video भी काफी कमाल का फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसके अंदर विडिओ को एडिट करने के लिए अलग प्रकार का इंटरफेस दिया गया है, जिसको सरल भी कह सकते है, जिसमे आप मैनुअल एडिटिंग आसानी से कर सकते है।

इसके अंदर भारी मात्रा मे फीचर को दिया गया है, जैसे विडिओ को शार्प करना या उसमे ब्लेन्डइन्ग डालना इसके अलावा विडिओ कट या ट्रिम भी किया जा सकता है, इतना ही नहीं विडिओ मे कार्टून इफेक्ट भी जोड़ा जा सकता है।

एडिट हुई विडिओ को कहीं भी साझा कर सकते है, इतना ही नहीं विडिओ को हाई रेसोल्यूशन मे सेव कर सकते है, इसको डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

नोडी विडिओ के फीचर:

  • विडिओ मे फनी विडिओ के लिए मीमस विडिओ बना सकते है
  • विडिओ मे बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉयस ओवर और साउंड इफेक्ट्स ऐड कर सकते है
  • प्री-सेट एनिमेशन, ट्रांजिशन और फिल्टर टेम्पलेट्स भी विडिओ मे लगा सकते है
  • क्रोमा की से विडिओ पिक्चर इन पिक्चर जोड़ सकते है
  • इन-ऐप पर्चेस द्वारा अतिरिक्त फीचर्स दिए गए है
Total Install5 Million+
Star Rating4.3 Rating
Reviews45.8k+
Top FeatureRevolutionary Audio Reactor, AI Powered Features
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperShallway Studio

#23. Vita

दोस्तों Vita काफी ज्यादा लोकप्रिये विडिओ एडिटिंग ऐप जिसकी इंटरनेट पर काफी ज्यादा चर्चे है, इसको उपयोग करने के लिए आप इसकी डाउनलोड संख्या देख कर भी इसके चर्चाओ का अंदाज लगा सकते है।

इसके अंदर विडिओ ट्रैन्ज़िशन करना उसकी स्पीड को बढ़ाना या विडिओ को कट या ट्रिम भी आप आसानी से कर सकते है, इतना ही नहीं विडिओ के बैकग्राउंड को चेंज या उसके म्यूजिक को बढ़ा सकते है।

इस ऐप की एक खास बात और है, इसके अंदर HD विडिओ भी आप आसानी से एडिट कर सकते है, इसको डाउनलोड करने के आप किसी भी डिवाइस के ऐप स्टोर से कर सकते है।

Vita के फीचर:

  • वीडियो पर फिल्टर, टेक्स्ट, स्टिकर, इमोजी आदि ओवरले करने का विकल्प
  • वीडियो रोटेट, फ्लिप, चेंज स्पीड और एस्पेक्ट रेशियो एडजस्ट करना
  • बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉयस ओवर और साउंड इफेक्ट्स ऐड करने की सुविधा
  • प्री-सेट एनिमेशन, ट्रांजिशन और फिल्टर टेम्पलेट्स
  • प्रीमियम सुविधा मे अधिक फीचर का उपयोग कर सकते है
Total Install100 Million+
Star Rating4.3 Rating
Reviews785k+
Top FeatureExport videos in full HD quality, Speed up & add slow motion
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperSNOW Corporation

#24. Viva Cut

VivaCut Video Editor एक मोबाइल ऐप है, जो विडियो एडिटिंग के लिए बनाया गया है। ये एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, इसके अंदर आपको विभिन्न प्रकार के टूल विडिओ को एडिट करने के लिए मिल जाएंगे।

जिससे आप अपने वीडियोस को एडिट करके उन्हें प्रोफेशनल और रोमांचक तरीके से बदल सकते है, इतना ही नहीं विडिओ मे किसी भी तरह का इफेक्ट इस ऐप से डाला जा सकता है, इसके अलावा इसके अंदर विडिओ के 1 हजार से ज्यादा टेम्पलेट दिए गए है।

विडिओ एडिटिंग के लिए इस ऐप को काफी ज्यादा लोकप्रिय भी माना गया है, इसका उपयोग भी एंड्रॉयड या iOS मे आसानी से किया जा सकता है।

विवा कट के फीचर:

  • वीडियो ट्रिम, स्प्लिट और मर्ज करने की क्षमता
  • वीडियो पर फिल्टर, टेक्स्ट, स्टिकर, इमोजी आदि ओवरले करने का विकल्प
  • वीडियो रिवर्स, स्पीड कंट्रोल और चेंज एस्पेक्ट रेशियो
  • बैकग्राउंड म्यूजिक और वॉयस ओवर रिकॉर्डिंग
  • प्री-सेट फिल्टर, ओवरले, ट्रांजिशन और स्टिकर टेम्पलेट
  • वीडियो क्वालिटी कंट्रोल और एडजस्टेबल रेज़ॉल्यूशन
Total Install100 Million+
Star Rating4.5 Rating
Reviews1.33 Million+
Top FeatureProfessional Video Editing App, Video Collage
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperVivaCut professional video editor

#25. Videoleap – Video Banane Wala Apps

दोस्तों अगर आप एडिटिंग करने के लिए नए है, तो आप Videoleap का उपयोग अवश्य करे, इस ऐप के सभी फीचर बहुत आसान दिए गए है, इतना ही नहीं इसके इंटरफेस को देख कर भी आप एक बार मे अच्छी विडिओ एडिट कर सकते है।

इसके अलावा इसमे विडिओ के प्रभाव और अलग फ़िल्टर भी दिए गए है, इसमे आप विडिओ को कट, ट्रिम, मर्ज विडिओ बैकग्राउंड या कोई भी संगीत को आसानी से जोड़ सकते है।

इसके अलावा विडिओ को किसी भी प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते है, विडिओ एडीट करके अपनी लाइब्रेरी बना सकते है, इसका उपयोग भी किसी भी डिवाइस मे सामान्य रूप से कर सकते है।

विडिओलीप के फीचर:

  • बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉयस ओवर और साउंड इफेक्ट्स ऐड कर सकते है
  • वीडियो ट्रिम, कट, मर्ज और मल्टी लेयर एडिटिंग की क्षमता
  • वीडियो पर फिल्टर, टेक्स्ट, स्टिकर, इमोजी आदि ओवरले करने का विकल्प
  • की-फ्रेम एनिमेशन, स्लो मोशन और रिवर्स वीडियो जैसे इफेक्ट्स
  • लाइट्रूम एडिटिंग टाइमलाइन इंटरफेस दिया गया है
Total Install10 Million+
Star Rating4.3 Rating
Reviews164k+
Top FeatureEdit Videos with Professional Tools, Discover shorts & reels
CompatibilityAndroid, iOS
DeveloperLightricks Ltd.

आज का आखिरी बात

दोस्तों आपको Video Banane Wala Apps के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा, मैंने अपनी कोशिश से इसकी पूर्ण जानकारी को आपको दिया हूँ, ऐप को किसी भी डिवाइस मे आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।

हमने इसी वजह से वो सभी ऐप आपको बताए है, जिससे आपको अपने डिवाइस मे उपयोग करने के लिए कोई कठिनाई नहीं आए, और iOS डिवाइस कभी भी कोई थर्ड पार्टी की ऐप को अपने अंदर स्टोर करके नहीं रखता है।

जाते जाते आपको एक बात और बता दु, ये सभी ऐप Aritficial Intelligence द्वारा भी विडिओ को एडिट कर सकते है, जिसे AI भी कहते है, इससे विडिओ ऑटोमैटिक एन्हैन्स और एडिट हो जाती है।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को साझा कर सकते है, अन्यथा इस पोस्ट रिलेटेड कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

1 thought on “Video Banane Wala Apps | 25+ सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स”

Leave a Comment