अगर आप एक अच्छे प्रोफेशनल यूट्यूबर है, तो आपको Professional Video Editing Apps के बारे मे जानना जरूरी है, हमने इस पोस्ट 5 ऐसे जबरदस्त मोबाईल विडिओ एडिटिंग ऐप्स के बारे मे बताया है, जिनसे आप कुछ ही मिनटों मे विडिओ को एडिट कर सकते है।
ये ऐप्स विडिओ एडिटिंग युग के बादशाह रह चुके है, अथवा इनकी टक्कर कोई भी ऐप्स अभी इंटरनेट पर लॉन्च नहीं किया गया है, अथवा जिस तरह के इनके फीचर है, हो सकता है। इन फीचर मे कोई भी ऐप्स इनको टक्कर नहीं दे सकता है।
यह ऐप्स को आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से उपयोग भी किया जा सकता है, अथवा आप इनको एंड्रॉयड, iOS, Mcbook मे भी आसानी से प्रयोग कर सकते है।
तो आज की पोस्ट मे हमारा यही महत्व है, आपको विडिओ एडिटिंग ऐप्स के बारे मे बताए जो यूट्यूब की विडिओ को आसानी से एडिट कर सकते है।
What is Video Editing Apps
Video Editing Apps मोबाइल फ़ोन पर वीडियोज़ को एडिट करने के काम आते हैं। ये ऐप्स आपको अपनी वीडियो में ऑडियो, टेक्स्ट, फ़िल्टर, ट्रांज़िशन और विशेष इफेक्ट जोड़ने देते हैं।
कुछ प्रमुख वीडियो एडिटिंग ऐप्स में किनेमास्टर, वीवा वीडियो एडिटर, पावरडायरेक्टर और एडोबी प्रीमियर रश शामिल हैं। ये ऐप्स आपको प्रोफ़ेशनल दिखने वाली वीडियोज़ बनाने देते हैं।
वीडियो एडिटिंग ऐप्स की मदद से आप अपनी वीडियो को क्रॉप, ट्रिम, स्प्लिट और मर्ज कर सकते हैं। आप इन ऐप्स से गाने और बैकग्राउंड स्कोर भी ऐड कर सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग ऐप्स का उपयोग करके आप अपनी वीडियोज़ को और भी रोचक बना सकते हैं। ये ऐप्स आसानी से डाउनलोड और उपयोग किए जा सकते हैं।
5 Best Best Video Editing Apps
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स ऐसे है, जिनसे आसानी से यूट्यूब और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की विडिओ को एडिट कर सकते है, लेकिन जो ऐप्स को हम बता रहे है, वो खासकर यूट्यूब की विडिओ एडिट करने के लिए विकसित किए गए है।
इसके अलावा हम वो सभी ऐप्स के बारे मे बता रहे है, जिनकी लोकप्रियता भी इंटरनेट पर काफी ज्यादा दी गई है, अथवा इनको अलग अलग डिवाइस मे करोड़ की संख्या मे डाउनलोड किया जा चुका है, तो चलिए जानते है, इन सभी ऐप्स के बारे मे।
Kinemaster
दोस्तों काइनमास्टर भी एक जबरदस्त Mobile Video Editing App है, इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है, इसके मुख्य फीचर से आप बड़ी लेंथ की विडिओ को एडिट कर सकते है, इस ऐप को इंटरनेट NexStreaming नामक कंपनी ने विकसित किया है।
इस ऐप्स से विडिओ को विडिओ को ट्रिम और कट किया जा सकता है, अथवा विडिओ मे एक से बढ़कर एक ट्रैन्ज़िशन को लगाया जा सकता है, अथवा इसमे Green Screen रिकॉर्डिंग भी आप कर सकते है।
सबसे खास बात ये ऐप यूट्यूबर के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकता है, इसके नए वर्ज़न मे विडिओ मे वोर्टमर्क आता है, लेकिन आप इसके पुराने वर्ज़न मे वोर्टमर्क को रिमूव कर सकते है।
विडिओ एडिटिंग युग का ये सबसे पुराना एडिटिंग ऐप है, जिसमे विडिओ को हाई क्वालिटी मे एक्सपोर्ट किया जा सकता है, अथवा विडिओ को अलग फ्रेम मे भी सेट कर सकते है, जिसे ऐस्पेक्ट रैशीओ मे बदल सकते है।
PowerDirector
दोस्तों पावरडायरेक्टर भी एक विडिओ एडिटिंग ऐप है, जिसमे आप यूट्यूब की विडिओ को एडिट कर सकते है, यह ऐप विडिओ को अलग अलग भाग करके उनको एक साथ जोड़ने मे काफी अच्छी तरह से ट्रैन्ज़िशन कर सकता है।
इस ऐप का बहुत सारे यूट्यूबर उपयोग करते है, अथवा इसके अंदर भी दूसरे नॉर्मल विडिओ एडिटिंग ऐप्स से ज्यादा अड्वान्स फीचर दिए गए है, अथवा इस ऐप को Cyberlink Corp. कंपनी द्वारा इंटरनेट पर विकसित किया गया है।
इसमें आपको Transitions, Motion Titles, Effects Emoji, Background और Add Music का Features देखने को मिल जाते है, और यदि आप इस ऐप में आप 4k Video को Import करना चाहते है, तो आप वह भी इस ऐप की मदद से कर सकते है।
ActionDirector
एक्शनडायरेक्टर ऐप को कौन नहीं जानता इस ऐप से काफी बड़ी लेंथ की विडिओ आसानी से एडिट हो जाती है, अथवा इस ऐप को खासकर बड़े बड़े यूट्यूबर ही प्रयोग करते है, इस ऐप को भी Cyberlink Corp कंपनी द्वारा विकसित किया गया है।
इस ऐप के मुख्य फीचर से आप विडिओ को जबरदस्त बना सकते है, जैसे वीडियो काटना, ट्रिम करना, स्प्लिट करना, रोटेट करना आदि बेसिक एडिटिंग टूल्स दिए गए है, इसके अलावा औडियो को एडिट करके विडिओ के बैकग्राउंड मे सेट करने की क्षमता है।
विडिओ मे फ़िल्टर, इफेक्ट, ट्रैन्ज़िशन, स्टिकर, Gifs, टेक्स्ट आदि को जोड़ने के लिए दिया गया है, इसके अलावा एडिट हुई विडिओ को 4K मे एक्सपोर्ट किया जा सकता है, इसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।
FilmoraGo
FilmoraGo एक मोबाईल और कंप्युटर विडिओ ऐप है, इससे आप आसानी यूट्यूब की विडिओ को एडिट कर सकते है, इस ऐप का उपयोग काइनमास्टर के बाद सबसे ज्यादा उपयोग किया गया है, अथवा इस ऐप को FilmoraGo Studio नामक कंपनी ने विकसित किया है।
इस ऐप के अंदर विडिओ को एडिट करने के लिए अड्वान्स फीचर दिए गए है, जिसे विडिओ बड़ी लेंथ मे और अच्छी बना सकते है, आप इसमे विडिओ को ऑडियो, बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉइसओवर, ट्रांजिशन, एनिमेशन, टाइटल, स्टीकर आदि ऐड करने का ऑप्शन दिया गया है।
इसके अंदर विडिओ के मल्टीपल लैअर से दूसरी विडिओ की परत को लगा सकते है, इसके अलावा विडिओ को एडिट होने के बाद 4K मे एक्सपोर्ट कर सकते है।
Inshot
दोस्तों Inshot App मे इंस्टाग्राम की विडिओ को एडिट करने के लिए सबसे अच्छे फीचर दिए गए है, लेकिन इस ऐप से आप यूट्यूब की बड़ी विडिओ को भी एडिट कर सकते है, इनशॉट ऐप को InShot Video Editor नामक कंपनी ने विकसित किया है।
तो यह भी InShot App के थ्रू कर सकते है, और App की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें आपको Pre-Made Effects देखने को मिल जाते है।
जिसको आप अपने विडिओ में डालकर इंस्टाग्राम विडिओ को बहुत ही ज़्यादा आकर्षक बना सकते है, जिससे आपके इंस्टाग्राम के फालोअर बढ़ने की चांस बढ़ जाता है।
इस ऐप को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए सबसे ज्यादा डाउनलोड किया है, जिसकी संख्या 50 करोड़ के पार कर चुकी है, अथवा इस ऐप को किसी भी डिवाइस मे आसानी से इंस्टॉल कर सकते है।
आज आपने का सीखा
तो दोस्तों आप जान गए होंगे यूट्यूब की विडिओ को एडिट करने वाले ये ऐप किस इनमे किस तरह के फीचर को दिया गया है, अथवा आप इनका उपयोग किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है, या फिर कंप्युटर और लैपटॉप मे भी आप इनका यूज कर सकते है।
उम्मीद है, दोस्तों आपको Video Editing Apps 2024 का पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा मैंने इस पोस्ट के माध्यम से इसकी पूर्ण जानकारी को आपको दिया हूँ, अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर करे, अन्यथा कोई डाउट है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे।
Ok
Ok
I like the app