Video Editing Kaise Kare: क्या आपको मोबाईल मे विडिओ नहीं आती या फिर आपके पास वो स्किल नहीं है, जिससे विडिओ को प्रोफेशनल बनाया जा सके, अक्सर उन लोगों के लिए यह परेशानी होती है, जो विडिओ एडिटिंग करने के लिए नए होते है।
अन्यथा वह बिना किसी जानकारी के विडिओ एडिटिंग करने लग जाते है, यह परेशानी उन लोगों के लिए भी होती है, जो एक अच्छे ऐप का इस्तेमाल नहीं करते है, विडिओ एडिटिंग करने के लिए सबसे जरूरी एक अच्छा ऐप का उपयोग करना होता है।
उसके बाद उस ऐप को आपको अच्छे से उपयोग करना आना चाहिए, अगर उसके अंदर जो भी फीचर है, उनको समझ आना चाहिए, किस जगह किस फीचर को आपको उपयोग करना है, यह एक अच्छे एडिटर की स्किल पर निर्भर करता है।
तो दोस्तों अगर आप विडिओ एडिटिंग नहीं कर पा रहे है, तो आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है Video Editing Kaise Kare अथवा हम आपको अलग अलग मोबाईल डिवाइस मे विडिओ एडिटिंग करना सीखा रहे है, उसके लिए आप इस जानकारी को पूरा जरूर पढ़े।
विडिओ एडिटिंग क्या होता है?
वीडियो एडिटिंग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके द्वारा रॉ फुटेज को संपादित और संशोधित किया जाता है ताकि अंतिम वीडियो को पेशेवर और आकर्षक बनाया जा सके। यह प्रक्रिया न केवल फिल्म और टेलीविजन उद्योग में बल्कि वीडियो ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया पर भी बहुत महत्वपूर्ण है।
वीडियो एडिटिंग में कई चरण शामिल होते है. सबसे पहले, संपादक रॉ फुटेज को देखता है और उन क्लिप्स को चुनता है जिन्हें वह अंतिम वीडियो में शामिल करना चाहता है।
इसके बाद, वह चयनित क्लिप्स को ट्रिम और रिऑर्गनाइज करता है ताकि वीडियो का प्रवाह सही हो। संपादक अक्सर ट्रांजिशन, एफ़ेक्ट्स और ग्राफिक्स भी जोड़ता है ताकि वीडियो को और अधिक आकर्षक बनाया जा सके।
एक महत्वपूर्ण चरण ऑडियो एडिटिंग भी है, संपादक बैकग्राउंड म्यूज़िक जोड़ता है, ऑडियो लेवल्स को समायोजित करता है और अनावश्यक शोर को हटाता है ताकि ऑडियो स्पष्ट और साफ हो। वीडियो एडिटिंग में कलर कॉरेक्शन और कलर ग्रेडिंग भी शामिल है जिससे वीडियो की गुणवत्ता और दिखावट में सुधार होता है।
एंड्रॉयड और iOS के लिए विडिओ एडिटिंग ऐप
एंड्रॉयड और iOS मोबाईल के लिए विडिओ एडिटिंग ऐप काफी अधिक है, लेकिन जिसमे एक अच्छी एडिटिंग हो सके या फिर एक नया यूजर जो एडिटिंग नहीं करना जनता हो, उसके लिए यह चुनोतीपूर्ण हो सकता है।
बहुत सारे ऐप ऐसे है, जो विडिओ एडिटिंग करने के लिए काफी कठिन होते है, उन्मे एडिटिंग करने के लिए आपको सीखने की जरूरत हो सकती है, लेकिन हम जो ऐप आप को बता रहे है, वह काफी शानदार और लचीले इंटरफेस वाले है।
- काइनमास्टर: यह ऐप विडिओ एडिटिंग के लिए काफी ज्यादा पुराना है, अथवा इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा इसके यूजर इसमे शॉर्ट और लॉन्ग विडिओ एडिट करने के लिए इसका उपयोग करते है।
- कैपकट: यह ऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, इसके यूजर ज्यादातर अपनी शॉर्ट विडिओ एडिट करने के लिए इसका उपयोग करते है, अथवा इसमे एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए है।
- पावरडायरेक्टर: यह ऐप काइनमास्टर के जैसे इंटरफेस वाला है, इसका इस्तेयमल भी काफी अधिक यूजर करते है, अथवा इसकी खासियत है, यदि आप एक नए यूजर है तो आप इसमे आसानी से विडिओ को एडिट कर सकते है।
- VN विडिओ एडिटिंग: यह ऐप बिल्कुल कैपकट जैसे इंटरफेस वाला है, अथवा इसका ज्यादातर उपयोग iOS मोबाईल डिवाइस वाले करते है, इसमे भी सरल एडिटिंग कर सकते है।
- इनशॉट: जितनी लोकप्रियता कैपकट ऐप की इंटरनेट पर है, उतनी ही इनशॉट ऐप की भी हो चुकी है, इस ऐप के अंदर भी काफी सारे फीचर विडिओ एडिटिंग करने के लिए दिए गए है।
दोस्तों फिलहाल हमने वह ऐप के बारे मे बताया है, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस मे आसानी से उपयोग किये जा सकते है, इनके अंदर आप विडिओ को आकर्षक बना सकते है, अथवा इनको प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।
एंड्रॉयड मे विडिओ एडिटिंग कैसे करे?
दोस्तों हम आपको ऐसे ऐप के बारे मे विडिओ एडिटिंग करना सिखा रहे है, जो एंड्रॉयड डिवाइस मे अच्छी तरह काम कर सकता है, जी हाँ हम बात कर रहे है काइनमास्टर ऐप की जो विडिओ को आकर्षक बनाने मे काफी मदद करता है, तो चलिए शुरू करते है स्टेप बाइ स्टेप।
- Step 1:- सबसे पहले KineMaster को अपने मोबाईल एंड्रॉयड या iOS मे इंस्टॉल करे।
- Step 2:- अब इसके बाद ऐप को ओपन करे और नीचे दिए गए Create विकल्प पर क्लिक करे।
- Step 3:- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे प्रोजेक्ट का नाम और एस्पेक्ट रेश्यो दिया होगा, इसमे आप इंस्टाग्राम, यूट्यूब या फेसबूक विडिओ के फ्रेम को चुन सकते है।
- Step 4:- अब आपके मोबाईल की गॅलरी ओपन हो जाएगी इसके बाद उस वीडियो गैलेरी मे चुनिये जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
- Step 5:- अब विडिओ एडिटिंग टूल पर जाएगी जिसके बाद आप वीडियो की टाइमलाइन पर क्लिक करने पर वीडियो ट्रिम, रिवर्स, फिल्टर आदि जोड़ने का ऑप्शन आ जाएगा।
- Step 6:- अब आप विडिओ पर नया गाना जोड़ना चाहते है, तो विडिओ की टाइमलाइन ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद औडियो ऑप्शन पर क्लिक करे, अब जो भी गाना विडिओ मे जोड़ना चाहते है, उसको ऐड कर सकते है।
- Step 7:- इसके बाद आप अपने वीडियो मे किसी भी प्रकार का कोई नाम लिखने के लिए Layer वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए फिर कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमें से Text वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए। फिर वह Text लिखिए जिसे आप अपने वीडियो मे जोड़ना चाहते है और फिर Ok पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 8:- अब आप विडिओ की क्वालिटी को बढ़ाना चाहते है, तो आप कलर Adjustment मे जाए, उसमे कलर को ऐड करे इससे विडिओ की बेहतर क्वालिटी हो जाएगी।
- Step 9:- अब जो अपने विडिओ की है, उसको सेव करने के लिए आप Export पर जाएंगे, वहाँ विडिओ क्वालिटी सिलेक्ट करेंगे और Save ऑप्शन पर क्लिक करके गॅलरी मे विडिओ को सेव कर लेंगे।
Kinemaster मे केवल इन 9 स्टेप्स मे विडिओ को एडिट किया जा सकता है, एक बेहतर विडिओ एडिटिंग स्किल को पाने के लिए आप इन स्टेप्स का सहारा ले सकते है, उसके बाद आप एक प्रोफेशनल विडिओ एडिटर बन सकते है।
आईफोन मे विडिओ एडिटिंग कैसे करे?
आईफोन मे डिवाइस के उपयोगी ज्यादातर Vn Editing ऐप को इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते है, क्युकी इस ऐप की आईफोन मे काफी ज्यादा विशेषताए है जिससे विडिओ को आकर्षक लुक आसानी से दिया जा सकता है, तो चलिए शुरू करते है स्टेप बाइ स्टेप।
- Step 1:- सबसे पहले Vn Editing App को स्टोर से जाकर अपने मोबाईल मे इंस्टॉल करे।
- Step 2:- अब ऐप को ओपन करे, और उसपर सभी पर्मिशन को लागू करे, और विडिओ के न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करे।
- Step 3:- प्रोजेक्ट पर करते है गॅलरी मे अपनी पसंद से कोई भी विडिओ को चुने।
- Step 4:- उसके बाद विडिओ एडिटिंग टूल पर आ जाएगी और टाइमलाइन पर क्लिक करेंगे, उसमे विडिओ को ट्रिम, कट या स्प्लीट कर सकते है।
- Step 5:- अब विडिओ मे कोई भी गाना लगाने के लिए म्यूजिक विकल्प पर क्लिक करेंगे, जिसमे आप जाकर विडिओ गाने को भी औडियो मे बदल कर लगा सकते है अन्यथा औडियो तो लगा ही सकते है।
- Step 6:- अब विडिओ इफेक्ट या ट्रैन्ज़िशन इफेक्ट लगाने के लिए नीचे दिए इफेक्ट पर क्लिक करेंगे उसके बाद विडिओ की स्पीड कंट्रोल करने के लिए उसमे स्लो मोशन को डालेंगे।
- Step 7:- अब विडिओ मे कलर डालने के लिए Video Adjustment पर जाएंगे वहाँ आप उसमे कलर ग्रेडिंग कर सकते है, अथवा विडिओ को Blur भी आसानी से कर सकते है।
- Step 8:- एक अच्छी विडिओ को एडिट करने के लिए इतने टूल्स का उपयोग करना बहुत है, अब आप विडिओ के सेव ऑप्शन पर जाएंगे वहाँ विडिओ को गॅलरी मे Save करने के लिए क्वालिटी को सिलेक्ट करेंगे, जिसके बाद विडिओ सेव आसानी से हो जाएगी।
दोस्तों आईफोन मे विडिओ एडिट करने के लिए इतने फीचर काफी हो सकते है, अथवा आईफोन और इस ऐप की यह खासियत होती है इसमे विडिओ क्वालिटी काफी ज्यादा हाई होती है, जिससे विडिओ मे दिखने मे काफी ज्यादा आकर्षक लगती है।
FAQs
मोबाईल के लिए सबसे अच्छा विडिओ ऐप कौन सा है?
मोबाईल के लिए सभी अच्छे विडिओ ऐप है, लेकिन एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे आजकल जो ट्रेंड पर है वह KineMaster और Vn एडिटिंग ऐप है।
फ्री मे वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे?
फ्री मे विडिओ एडिटिंग सीखने के लिए आप हमारी पोस्ट का सहारा ले सकते है, अन्यथा आप यूट्यूब पर कोई भी विडिओ को देख कर विडिओ एडिटिंग सीख सकते है।
क्या मोबाइल से अच्छी वीडियो एडिटिंग किया जा सकता है?
जी हाँ दोस्तों आप मोबाईल एक अच्छी विडिओ एडिट कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपकी विडिओ अच्छी क्वालिटी मे शूट होनी चाहिए, उसके अलावा विडिओ एडिट करने के लिए एक अच्छे ऐप का इस्तेमाल आपको करना आना चाहिए।
Conclusion
उम्मीद है, दोस्तों आपको Video Editing Kaise Kare का पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने इस लेख के माध्यम से मोबाईल विडिओ एडिटिंग किस तरह से किया जाता है अथवा किस मोबाईल से आप विडिओ को एडिट कर सकते वह बताया है।
अगर आपके पास विडिओ एडिटिंग करने के लिए अच्छी स्किल नहीं है, तो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपनी स्किल सुधार कर सकते है, यदि आप शुरुआती है, तो समय लग सकते है, जिसके बाद एक पेशेवर मोबाईल विडिओ एडिटर बन जाएंगे।
अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमारी वेबसाईट EditingOkay.com पर और भी ऐप मे विडिओ एडिटिंग करना सीख सकते है, जिसके अंदर हमने अलग अलग सभी ऐप मे विडिओ एडिटिंग करना सिखाया है, अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।
Arasakumar
Super
V.good
Super