VN Editing App क्या है? इसे फ्री मे डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तों जिस तरह से हमने पिछले कुछ पोस्ट मे विडिओ एडिटिंग ऐप के बारे मे बताया है, उसी तरह आज की इस पोस्ट मे हम आपको VN Editing App क्या है? इसके बारे मे बता रहे है।

विडिओ के युग मे यह भी एक ट्रेंडिंग ऐप है, जिससे इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट विडिओ या फेसबूक शॉर्ट विडिओ के यूजर ज्यादा उपयोग करते है, क्युकी शॉर्ट विडिओ को एडिट करने के लिए VN एक जबरदस्ती ऐप है।

इसके अंदर विडिओ के काफी सारे प्री सेट टेम्पलेट दिए गए है, जिससे विडिओ को एक टैप मे एडिट किया जा सकता है, इसके अलावा विडिओ मे अनेक प्रकार के प्रभाव को भी आसानी से जोड़ा जा सकता है, इस ऐप की फूल फॉर्म विडिओ नेटवर्क है।

- Advertisement -

अथवा इस ऐप को वियतनाम की कंपनी स्टिकमो ने डेवलप किया है, इसके डेवलपर स्टिकमो होल्डिंग्स है, दोस्तों अगर आप आप VN Editing ऐप से विडिओ को शानदार बनाना चाहते है, तो यह पोस्ट केवल आपके लिए इसको पूरा जरूर पढ़े।

VN Editing App क्या है?

VN Editing एप iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। यह एक यूजर फ्रेंडली वीडियो एडिटर ऐप है जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो को आकर्षक बना सकते हैं।

इस ऐप में वीडियो को ट्रिम, मर्ज, क्रॉप, रोटेट करने जैसे बेसिक एडिटिंग टूल्स मिलते हैं। आप इसमें ऑडियो, स्टिकर, टेक्स्ट, फ़िल्टर भी ऐड कर सकते हैं।

- Advertisement -

इसके साथ ही आपको तैयार वीडियो टेम्पलेट भी मिलते हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप आसानी से क्रिएटिव वीडियो बना सकते हैं।

VN Editing ऐप को डाउनलोड कैसे करे?

VN Editing को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है, अथवा इस ऐप की सबसे अच्छी खासियत ये है, यह कोई पैड सुविधा नहीं चलाता है, इसमे सभी फीचर विडिओ एडिटिंग करने के लिए एकदम फ्री दिए गए है।

इसके अलावा इस ऐप से विडिओ को एडिट करने के बाद बिना वोर्टमर्क के ही अपने डिवाइस मे सेव कर सकते है, बहुत सारे ऐप ऐसे है, जो विडिओ एडिट होने के बाद अपना वोर्टमर्क को विडिओ के कॉर्नर मे दिखते है, लेकिन Vn Editing ऐप ऐसे सुविधा को नहीं देता।

अगर आप इस ऐप को एंड्रॉयड या iOS डिवाइस मे उपयोग कर रहे है, तो सबसे जरूरी जानना है, इसको iOS डिवाइस मे कैसे इंस्टॉल किया जाता है, क्युकी आईफोन मे इस ऐप की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, और इसका सबसे प्रयोग भी उसी डिवाइस मे होता है, तो चलिए बताते है।

- Advertisement -
  • अपने मोबाईल डिवाइस के स्टोर पर जाएंगे, उसके सर्च बार मे VN Editing ऐप लिख कर सर्च करेंगे।
  • अब उसके बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे ऐप आ जाएंगे, उसमे से आपको केवल Vn ऐप को ही चुनना है, उस पर टैप करेंगे।
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको Get का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करेंगे, आईफोन मे आपके एप्पल आइडी के पासवर्ड को मांगेगा, उसको टैप करेंगे।
  • अब आपको विडिओ एडिटिंग ऐप डाउनलोड होने के लिए शुरू हो जाएगा, आपके इंटरनेट की गति की वजह से टाइम लग सकता है, लेकिन ये खुद इंस्टॉल हो जाएगा।

अब आप इस ऐप को उपयोग कर सकते है, वैसे एंड्रॉयड डिवाइस मे यही प्रीक्रिया को करना होता है, लेकिन उसमे आपको अपने आइडी का पासवर्ड को देना नहीं होता।

VN Editing ऐप के फीचर

Vn एडिटिंग ऐप के फीचर भी काफी ज्यादा शानदार दिए गए है, जिससे विडिओ शानदार ही बनाई जा सकती है, विडिओ मे एक से बढ़कर ट्रैन्ज़िशन लगा सकते है, इंस्टाग्राम के बड़े विडिओ क्रीऐटर भी इसी ऐप के फीचर का उपयोग करके काफी ज्यादा फेमस हुए है, तो चलिए बताते है, इसके फीचर को।

- Advertisement -
  • विडिओ मे शानदार प्री सेट टेम्पलेट दिए गए है, जिसमे विडिओ का बैकग्राउंड ऑटोमैटिक चेंज हो जाता है, जिसका आप अपनी विडिओ मे प्रयोग कर सकते है।
  • विडिओ मे ट्रिम, कट मर्ज करके विडिओ के अलग अलग भाग कर सकते हो, या फिर बेसिक एडिटिंग टूल का उपयोग कर सकते हो।
  • विडिओ मे चेहरा को स्वेप कर सकते हो, या फिर ग्रीन विडिओ शूट करके अपनी इच्छानुसार बैकग्राउंड को लगा सकते हो।
  • वीडियो में टेक्स्ट, स्टिकर, इमोजी, फिल्टर और विजुअल इफेक्ट ऐड करने की सुविधा, अथवा इमेज पर भी टेक्स्ट को जोड़ सकते हो।
  • औडियो एडिटिंग मे विडिओ के सॉन्ग Mp3 मे कम्प्रेस कर सकते हो, इसके अलावा उसको कस्टमाइज़ कर सकते हो।
  • विडिओ के कलर को जोड़ सकते हो, अथवा विडिओ एडिटिंग के अधिक प्रभाव और फ़िल्टर की सुविधा भी दी गई है।
  • एडिट हुई विडिओ को उच्च क्वालिटी मे सेव कर सकते हो, या फिर हाई Fps मे भी विडिओ को सेव किया जा सकता है।

VN Editing ऐप का इस्तेमाल कैसे करे?

दोस्तों सबसे पहले हम आपको बता दे, की VN Editing ही एक ऐसा ऐप है, जिसका हमने खुद उपयोग किया है, उपयोग करने के बाद हमने जाना है, की इससे ज्यादा आसान विडिओ एडिट करने वाला ऐप कोई हो नहीं सकता।

इसका इतना सरल यूजर इंटरफेस दिया गया है, की आप इस ऐप से मिनटों मे एक जबरदस्त विडिओ को एडिट कर सकते है, तो चलिए बताते है, इसको किस तरह से इस्तेमाल करते है।

उपयोग कैसे करे:

  • अगर अपने ये ऐप को अपने मोबाईल इंस्टॉल किया हुआ है, तो आप इसको ओपन करेंगे।
  • इसके बाद आप इसमे लॉगिन या साइन अप भी कर सकते है, या फिर उसको स्किप करके आगे बढ़ेंगे।
  • अब आप इसके होम बार पर आ जाएंगे वहाँ आपको New Project पर क्लिक करना होगा, जिसमे आपकी सभी विडिओ और फोटो की Permission का ऑप्शन होगा जिसे आपको Allow करना है।
  • अब उसके बाद अपनी पसंद की विडिओ को चुनेंगे, उसको सिलेक्ट करते ही आप विडिओ एडिटिंग ऑप्शन पर आ जाएंगे।
  • अब आप सबसे पहले अपनी विडिओ के अरिजनल साउन्ड को बंद करेंगे, म्यूजिक ऑप्शन मे जाकर नए म्यूजिक की पुष्टि करेंगे।
  • अब विडिओ की गति को कंट्रोल करना है, स्पीड के ऑप्शन पर आएंगे और अपनी विडिओ को स्लो मोशन करने के लिए उसको कस्टमाइज़ करेंगे।
  • अब विडिओ मे कोई जबरदस्त इफेक्ट लगाना है, तो इफेक्ट के ऑप्शन पर आना है, और म्यूजिक के हिसाब से ही इफेक्ट को चुनना है, और उसको किस सेकंड पर लगाना है वो भी सेट कर सकते है।
  • इसके अलावा विडिओ मे चेहरे को ज़ूम इन या ज़ूम आउट वाली एडिटिंग करने के लिए आप विडिओ पर एक बर टाइप करके Key Frame का उपयोग करे, जहां जहां आपको ज़ूम इन ज़ूम आउट करना है, उसी जगह टैप करके इस टूल का उपयोग कर सकते है।
  • अगर ट्रैन्ज़िशन विडिओ आपको बनानी है, तो विडिओ कट करेंगे और सही जगह से जोड़ेंगे, फिर खराब पार्ट को डिलीट करेंगे, उसके बाद इफेक्ट के साथ जोड़ देंगे इस तरह ट्रैन्ज़िशन विडिओ भी बन जाएगी।

अब विडिओ एडिट होने के बाद उसको सेव करना है, कौने मे डाउनलोड ऑप्शन पर जाएंगे, Resolution Fps या Average Mbps को अपने हिसाब से सेट करेंगे, इस तरह से विडिओ भी आपके डिवाइस मे सेव हो जाएगी।

FAQs About VN Editing App

सबसे अच्छा विडिओ एडिटिंग ऐप कौन सा है?

वैसे तो इंटरनेट पर काफी सारे ऐप विडिओ एडिटिंग के लिए मशहूर है, लेकिन आज कल शॉर्ट विडिओ एडिट करने के लिए VN Editing ऐप और CapCut ऐप को ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।

क्या वीएन एडिटिंग ऐप फ्री है?

जी हाँ दोस्तों वीएन एक फ्री विडिओ एडिटिंग ऐप है, इस ऐप से एडिट हुई विडिओ मे वोर्टमर्क भी शो नहीं होता, इसके अलावा इसकी कोई अभी प्रीमियम सुविधा भी नहीं दी गई है।

क्या वीएन ऐप सुरक्षित है?

अगर आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसपर साइनअप करके उपयोग करते है, तो आप इस ऐप मे सभी डाटा को सुरक्षित रख सकते है।

उम्मीद है दोस्तों आपको VN Editing ऐप क्या है? पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, हमने इस लेख के माध्यम से इस ऐप की पूरी जानकारी आपको दी है, अथवा इस ऐप के पूरे विडिओ एडिटिंग ट्यूटोरियल को भी आपको बताया है।

इसके अलावा जिस तरह के इसमे फीचर दिए गए है, उससे मिलते जुलते हुए फीचर भी CapCut के अंदर है, लेकिन कैपकट सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप है।

अगर ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Gowtham

I have been interested in creative works since childhood. Taking this hobby forward, I have created a website called EditingOK.com. Here I write about various mobile tips, tricks and tools related to photo and video editing.

Leave a Comment