Youcut App क्या है? बहुत से लोग विडिओ एडिटिंग मे ज्यादा रुचि रखते है, मगर जबसे सोशल मीडिया पर शॉर्ट विडिओ का ट्रेंड चला है, तबसे विडिओ एडिटिंग का क्रैज़ ज्यादा बढ़ गया है, इसी वजह से लोग तरह तरह की विडिओ एडिट करके इंस्टाग्राम, फेसबूक और यूट्यूब पर पोस्ट करते है।
मगर जिन लोगों को विडिओ एडिटिंग नहीं आती वो अपने दोस्त या फिर किसी भी एडिटर से पैसे देकर अपनी विडिओ को एडिट करवा लेते है, बार बार पैसे देने की वजह से आप लोग भी ज्यादा परेशान हो चुके है, अन्यथा खुद एडिट करने की कोशिश करते है, तो बेकार विडिओ एडिट हो जाती है।
अगर आप भी बिना सीखे विडिओ को एडिट करना चाहते है, तो Youcut एक ऐसा ऐप है, जिसमे कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से विडिओ को एडिट कर सकता है, इसके अंदर सभी टूल और फीचर शानदार दिए गए है, अथवा इसका इंटरफेस भी काफी ज्यादा सरल दिया गया है।
अगर आप भी इस ऐप से विडिओ एडिट करने के लिए सोच रहे है, तो आपका इस पोस्ट पर स्वागत है, हम आज इस लेख मे Youcut ऐप के फीचर और इससे होने वाली विडिओ एडिटिंग के बारे मे बता रहे है, उसके लिए आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Youcut App क्या है?
Youcut एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह एक बहुत ही आसान और उपयोगी वीडियो एडिटर ऐप है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को ट्रिम, कट, रोटेट और मर्ज आदि कर सकते हैं।
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिल्कुल फ्री है और इसमें कोई परचेज या सब्सक्रिप्शन नहीं है। आप इसे डाउनलोड करके तुरंत उपयोग मे ला सकते है, यह ऐप काफी लाइटवेट और आसान इंटरफेस वाला है।
Youcut की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक पावरफुल वीडियो एडिटर है लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसमें उन्नत वीडियो एडिटिंग टूल्स भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते है।
कुल मिलाकर Youcut एक बेहतरीन वीडियो एडिटर ऐप है जो नए यूज़र्स के लिए भी आसान है और प्रो यूज़र्स को भी अपनी ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ करने का विकल्प देता है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग करनी है तो Youcut ज़रूर ट्राई करे।
Youcut App को डाउनलोड कैसे करे?
दोस्तों इस ऐप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है, अथवा इस ऐप का उपयोग किसी भी डिवाइस मे निश्चित रूप से किया जा सकता है, इसकी खासियत यह भी है, इसमे कोई भी विडिओ एडिट होने के बाद इसमे वोर्टमर्क शो नहीं होता।
इसके अलावा इस ऐप की अपनी कोई भी प्रीमियम सुविधा नहीं है, यानि के आप इसको बिना खरीदे ही, इसके सभी फीचर को इस्तेमाल कर सकते है, अथवा इसको एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे किस तरह से डाउनलोड करते है चलिए जानते है।
एंड्रॉयड मे इंस्टॉल करे:
- सबसे पहले अपने मोबाईल का प्ले स्टोर को ओपन करे, उसके सर्च बार मे जाकर Youcut App लिखे।
- अब आप की स्क्रीन पर काफी विडिओ एडिटिंग ऐप के ऑप्शन दिखेंगे, जिसमे एक यह भी ऐप होगा।
- आपको उसके आइकन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद अब आप इसके रिव्यू वाले ऑप्शन पर पहुच जाएंगे।
- एंड्रॉयड डिवाइस मे इसकी रेटिंग और यूजर की संख्या भी दी होती है, जो इसके यूजर 10 करोड़ से अधिक लोग है आप देख सकते है।
- अब आपको वहाँ Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद यह ऐप डाउनलोड होने लगेगा कुछ ही सेकंड मे इंस्टॉल भी हो जाएगा।
iOS मे इंस्टॉल करे:
- सबसे पहले अपने डिवाइस के स्टोर पर जाना है, वहाँ आपको Youcut App लिख कर सर्च करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर इस ऐप जैसे काफी सारे ऐप निकल कर आ जाएंगे, जहां आपको केवल Youcut ऐप को चुनना है।
- अब आपको इसके आइकन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप इसके रिव्यू और डाउनलोड के ऑप्शन पर आ जाएंगे।
- iOS डिवाइस इसका डाउनलोड फाइल साइज़ आपको 109 Mb का मिल जाएगा, अथवा इसकी यूजर की संख्या भी काफी अधिक है।
- अब आप Get के ऑप्शन पर क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल होने के लिए लगा सकते हो, इंटरनेट की स्पीड के हिसाब से Youcut ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
Youcut ऐप के फीचर
इस ऐप के अंदर काफी सारे फीचर दिए गए है, अगर आप इस ऐप से विडिओ एडिट करना चाहते है, तो आप इसके फीचर के बारे मे एक बर जरूर नजर डाल सकते है, अथवा हम इस ऐप के फीचर को निम्नलिखित रूप से नीचे बता रहे है।
- स्प्लिट करना: विडिओ को एक उससे अधिक भागों मे बाट सकते है
- ट्रिम करना: विडिओ के शुरू और आखिर का भाग काट सकते है, उसे बड़ा कर सकते है
- जोड़ना: दो या अधिक वीडियो क्लिप्स को मर्ज कर सकते है
- क्रॉप करना: वीडियो फ्रेम का साइज़ घटा या बढ़ा सकते है
- एडजस्ट स्पीड: स्लो मोशन और फास्ट मोशन एफेक्ट लगा सकते है
- रोटेट करना: वीडियो को 90, 180 या 270 डिग्री घुमा सकते है
- टेक्स्ट और स्टीकर: टाइटल, कैप्शन और स्टीकर ऐड कर सकते है
- ऑडियो एडजस्ट: बैकग्राउंड ऑडियो और वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते है
- फिल्टर्स और इफेक्ट्स: तस्वीर की क्वालिटी बढ़ाने के लिए फ़िल्टर जोड़ सकते है
Youcut App का इस्तेमाल कैसे करे?
अगर आप भी Youcut App का इस्तेमाल करना चाहते है, तो इसका उपयोग आसानी से कर सकते है, वैसे तो इस ऐप का इंटरफेस काफी ज्यादा सरल दिया गया है, आप बिना सीखे भी इस ऐप से विडिओ को एडिट कर सकते है, लेकिन फिर भी हम आपको बता रहे है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाईल डिवाइस इस ऐप को डाउनलोड करेंगे, उसके बाद अब आप इसको ओपन करेंगे।
- ओपन करने के बाद अब आप सभी विडिओ के एक्सेस को यस करेंगे, फिर अपनी कोई भी पसंदीदा विडिओ को चुनेंगे।
- अब आप वीडियो को ट्रिम करने के लिए टाइमलाइन पर कट आइकॉन पर क्लिक करें, अनवांछित हिस्से हटाएं।
- स्प्लिट आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को विभाजित करें, जोड़ने के लिए मर्ज आइकॉन पर क्लिक करें।
- रोटेट और क्रॉप टूल्स से वीडियो का साइज और ओरिएंटेशन एडजस्ट करे, अथवा विडिओ के कलर को भी सेट कर सकते है।
- फिल्टर, टेक्स्ट, स्टीकर जैसे इफेक्ट्स ऐड करे इसके अंदर काफी सारी वराइटी के स्टिकर और टेक्स्ट जोड़ने के लिए दिए गए है।
- एडिटिंग हो जाने पर एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करें और वीडियो सेव करे, अन्यथा विडिओ को शेयर भी कर सकते है।
Conclusion
उम्मीद है, दोस्तों आपको Youcut ऐप क्या है? पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से इस ऐप से की जाने वाली एडिटिंग के बारे मे बताया है, जिस तरह से Inshot आसानी से एडिट कर देता है, उसी तरह से यह भी कर सकता है।
अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करके उनको एक अच्छे ऐप के बारे मे जानकारी दे सकते हो, अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे।